मेडिकल स्टोर 10 दिन के लिए निलंबित के पश्चात भी दबंगई से खोले कर काउंटर चालू अधिकारी की मिलीभगत

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 2 жов 2024
  • जिला गरियाबंद
    कार्यालय उप-संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन आदेश // (औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं नियमावली 1945 के नियम (१) के अंतर्गत पारित) 2 स्टोर्स तिरंगा चौक, मरियाबंद, जिला-गरियावतिष्णा) को औषधि अनुज्ञप्ति खान है। 20-30745, 21-30746 वैधता दिनांक 05/08/2028 स्वीकृत रियाबंद (प्रोप्राईटर- मो० उस्मान
    फर्म का निरीक्षण दिनांक 19/01/2024 को श्री धर्मवीर सिंह ध्रुव, औषधि निरीक्षक, जिला- गरियाबंद (७०ग०) द्वारा किया गया।
    निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार फर्म मेसर्स गरियाबंद मेडिकल जिला-गरियाबंद (छ०१०) में औषधि एवं स्टोर्स, प्रसाधन सामग्री अधिनियम, नियम 65(2), 65(3) (1) (h), 65(3), 65(4), 65(6) एवं 65(16) का उल्ल 1940 जाने के कारण फर्म को तिरंगा चौक गरियाबंद, कार्यालयीन पत्र क्रमांक/SCN/औषधि/2024/99 गरियाबंद, दिनांक 15/02/2024 द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र किया गया था। नियमावली 1945 के
    फर्म द्वारा दिनांक 28/03/2024 को कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब कार्यालय में प्रस्तुत किगा गया। श्री धर्मवीर सिंह ध्रुव, औषधि निरीक्षक, जिला-गरियाबंद (घवान द्वारा प्रस्तुत जवाब का अवलोकन कर अभिमत-सह-प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया
    गया। प्रस्तुत जवाब / अभिमत का अवलोकन किया गया, जिसके अनुसार (1) फर्म में कार्यरत पंजीकृत फार्मासिस्ट नजीम खान (पंजी० क्रमांक-4946) अनुपस्थित पाये गये
    एवं उनकी अनुपस्थिति में फर्म का संचालन/औषधियों का विक्रय श्री जितेन्द्र यादव द्वारा करना पाये जाने के संबंध में प्रस्तुत जवाब- फर्म में कार्यरत पंजी० फार्मासिस्ट नाजिम खान बीमार होने के कारण रायपुर गया था, अतः निरीक्षण के दौरान फर्म में उपस्थित नही था तथा दुकान में काम करने वाले थे परंतु विक्रय आदि नहीं कर रहे थे। दुकान की साफ सफाई के कारण दुकान खोले हुये थे, का उल्लेख किया गया है।
    करने पर बिल क्रमांक 7198 दिनांक 19/01/2024 से 7200 दिनांक 19/01/2024 तक जारी होना पाया गया। अतः अमान्य किया जाता है।
    फर्म में औषधियों के क्रय अभिलेख का संधारण करना नही पाये जाने के संबंध में प्रस्तुत जवाब नोटिस की कंडिका क्र. 2, 3, 4 एवं 5 में वांछित रिकार्ड एवं दस्तावेज निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत नहीं किया गया जबकि समस्त दस्तावेज उपलब्ध है और अनावेदक के रायपुर जाने के कारण प्रस्तुत नहीं कर सका, क्योंकि समस्त दस्तावेज अनावेदक अपने पास दुकान में ही सुरक्षित रखता है इस कारण काम करने वाले नही दिखा सके। चूंकि उक्त दस्तावेज प्रकरण के निराकरण के लिए आवश्यक दस्तावे है इसलिए उसे प्रस्तुत किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। अतः उक्त दस्तावेज को प्रस्तुत कर रहा हूँ, का उल्लेख किया गया है। यद्यपि निरीक्षण के दौरान मौके पर उक्त अभिलेखों का संधारण करना नही पाया गया
    था एवं फर्म द्वारा प्रस्तुत जवाब के साथ संलग्न विक्रय बिल की प्रति का अवलोकन करने पर कारण बताओ सूचना पत्र की कंडिका क्रमांक 03 में उलत औषधियों व विक्रय वि प्रस्तुत प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रस्तुत जवा संतोषप्रद ना अतः अमा किया जाता है

КОМЕНТАРІ • 5

  • @UmeshBareth-w7f
    @UmeshBareth-w7f 3 місяці тому +2

    Aur ...aur injection bhi lagya ja rah hai

  • @madanlalnag4035
    @madanlalnag4035 3 місяці тому +1

    आपका यह प्रयास सराहनीय है । good reporting

  • @UmeshBareth-w7f
    @UmeshBareth-w7f 3 місяці тому +1

    Mam mere gaon me Bina degree wale medical store khole hai

    • @dharoharsandesh
      @dharoharsandesh  3 місяці тому +1

      Yah nambar me bataye kaon sa Gao hai 7000236919