सरकारी शिक्षकों की छुट्टी कटौती करने में न ही भाजपा, राजद, जदयू या शिक्षा विभाग के अधिकारी के हाथ है इसमें सिर्फ और सिर्फ गांजा का हाथ है शिक्षकों की छुट्टी कटौती करने में
ब्रजवाशी सर आपका कथन एकदम सही है लेकिन हम शिक्षक नहीं सुधरेंगे क्योंकि चुनाव के समय हमलोग जातिवाद में उतर जाते हैं। उस समय अगड़ी जाति अगड़ी जाति को वोट देगा और पिछड़ी जाति पिछड़ी को देगा।
क्या पता चलेगा इन नेताओं को जब हम शिक्षक बटे हुए हैं जब समय आएगा वोटिंग काकोई यहां गिरा कोई वहां गिरा एकता ही में बल है ब्रजवासी जी को सैल्यूट करता हूं हमेशा बे बाकी से बातें करते हैं
जब परिवार के मुखिया संज्ञाशून्य हो जाता है, तो दुखड़ा सुनाने से क्या फायदा, शिक्षा मंत्री कभी पुलिस विभाग के अधिकारी थे आज शिक्षा मंत्री हैं और शिक्षकों की तुलना पुलिस से करते हैं, तो उम्मीद करना ही वेकार है।
बिहार का एक मजदूर भी अगर बाहर रहता है दिल्ली पंजाब में नौकरी करता है वह भी छठ पर्व को अपने घर आ जाता है लेकिन बिहार में रहने वाले शिक्षकों को अपने ही राज्य में छठ मनाने से वंचित कर दिया जा रहाहै
इसमें सबसे ज्यादा योगदान विद्यालय चलाने वाले प्रधानाध्यापक का भी है यकीन नहीं है तो आप देख लीजिएगा खरना के दिन भी बच्चों की उपस्थिति एमडीएम के पैसा खाने के चक्कर में 80% बना देंगे।
सरकारी शिक्षकों की छुट्टी कटौती करने में न ही भाजपा, राजद, जदयू या शिक्षा विभाग के अधिकारी के हाथ है इसमें सिर्फ और सिर्फ गांजा का हाथ है शिक्षकों की छुट्टी कटौती करने में
बिल्कुल सत्य 😂😂
Right
वाह।मेरे शेरेदिल शिक्षक नेता
ब्रजवाशी सर आपका कथन एकदम सही है लेकिन हम शिक्षक नहीं सुधरेंगे क्योंकि चुनाव के समय हमलोग जातिवाद में उतर जाते हैं। उस समय अगड़ी जाति अगड़ी जाति को वोट देगा और पिछड़ी जाति पिछड़ी को देगा।
नमन है आप जैसे बेवाक शिक्षक नेता है। बिहार के सभी संघ का विलय करके सिर्फ एक संघ बनना चाहिए और उसके अध्यक्ष ब्रजवाशी जी को बनना चाहिए।
बेवाक तरीके से अपनी बात रखने के लिए शिक्षकों के एकमात्र हितैषी आदरणीय बंशीधर ब्रजवासी जी को दिल से सलाम🙏🏻🙏🏻
बृज बासी भाई को दिल ❤से सलाम
बहुत सुन्दर बोल रहे सर जी
निरंकुश अत्याचारी सरकार l
अति का अंत जरूर होगा l
इंकलाब जिन्दाबाद ❤
, शिक्षक नेता जिन्दाबाद
जब तक शिक्षक जाति में एकता नही होगी तब तक ऐसे ही जुल्म होता रहेगा
गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने की तयारी है,।
सही बात बोल रहे है सर जी धन्यवाद
छुट्टी नहीं हमें 10 से 4 बजे तक विद्यालय चलना चाहिए। साथ ही साथ शनिवार को जैसे पूर्व में चलता आ रहा था उसी तरह चलता रहें सब ठीक है ।
हर शिक्षक को आपके जैसा बनना होगा तभी इज्जत और जीवन बच पायेगा.
TEACHER EKTA JINDABAD
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह जी अभी हिंदू स्वाभिमान यात्रा में व्यस्त हैं| बिहार बीजेपी के नेताओं को साँप सुँघ गया है|
क्या पता चलेगा इन नेताओं को जब हम शिक्षक बटे हुए हैं जब समय आएगा वोटिंग काकोई यहां गिरा कोई वहां गिरा एकता ही में बल है ब्रजवासी जी को सैल्यूट करता हूं हमेशा बे बाकी से बातें करते हैं
Bihar me sarkar hai hi nahi
बहुत बहुत सुंदर प्रस्तुति धन्यवाद
Ek dam sahi bat bol rhe bhai
सबसे पहले सभी शिक्षक संघ के नेताओं से वार्ता करे कि सभी मिलकर एक सूत्र में बंधकर हड़ताल की घोषणा करे।
Right bat kah rahe hai sir jee ❤❤
💯% truath Bhai Brajwasi Bhai, jo teacher ki awaaz uthate hain dhany hai sachchai bolne men pichhe murte nahin ❤❤❤❤
नेताओं के घर में लगता छठ पूजा होता ही नहीं है होता तो छुट्टी नहीं काटते।शर्म करे सरकार।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति सर
Very bold and courageous leader. Deserve to be nominated as MLC. Voices of Teacher. Salute U Sir.
हम लेडीज़ टीचर्स आज- कल कैसे काम कर स्कूल पहुंच रही हैँ हम ही समझ रही हैँ, भोजन तो कभी सुबह हो ही नहीं पा रहा... 10-4 स्कूल टाइम हो तो राहत मिले |
Bank मे लगी हो
स्कूल और बैंक में कोई तुलना ही नहीं हैँ, दिमाग़ हो तो लगा के देखो....
जब परिवार के मुखिया संज्ञाशून्य हो जाता है, तो दुखड़ा सुनाने से क्या फायदा, शिक्षा मंत्री कभी पुलिस विभाग के अधिकारी थे आज शिक्षा मंत्री हैं और शिक्षकों की तुलना पुलिस से करते हैं, तो उम्मीद करना ही वेकार है।
शिक्षक एकता जिन्दाबाद
बहुत बढ़िया सर
सर हम आपके हर बातों से सहमत रहते हैं
बहुत अच्छा बोले सर
100% right sir
You are real hero ,sir ji
बिल्कुल सही कहा है आपने
बेबाक बयान jiyo शेर
जय श्रीराम जी। Jay durga Maan। ❤🌞🌍🇮🇳🌙🙏🏻🙏🏻🙏🏻🐅
बेहतरीन सर
Thanks sir
बहुत खूब हम सहमत है
Hum Muslim hai lekin chhath aur Diwali manate hai
मैं खुद ही बैचलर बन के रह रहा हूं,कैसे जायेंगें सोच सोच के दिमाग सुन्न हो गया है
Bahut bahut sundar prastuti sir jee
10 se 4 karva dijiye
बिहार का एक मजदूर भी अगर बाहर रहता है दिल्ली पंजाब में नौकरी करता है वह भी छठ पर्व को अपने घर आ जाता है लेकिन बिहार में रहने वाले शिक्षकों को अपने ही राज्य में छठ मनाने से वंचित कर दिया जा रहाहै
Sahi kaha aapne bhai
Sahi bat hai sir ji
गजब
चुनाव में खुलकर विरोध होगा
Wah sher Barajwasi sir
गाजा फुकने से फुर्सत नहीं
Heart se Bhai Brajwasi ko dhanywaad ❤❤❤❤❤
Aap ke jalbe ko salam. Aap ke sath tan man se hu
Thik bol rahe hai
सभी का दिमागी हालत खराब है रांची पागलपन में भर्ती कराया जय
हीरा बाबू 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉 जियो राजा 😂😂😂😂😂😂❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
Bilkul sahi
लोककल्याणकारी सरकार नहीं रही बिहार में
तख्त बदल दो ताज बदल दो बेध्रमी सरकार बदल दो
बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा
2025 में इस सरकार का अंत होना है
Barjwashi super hero
True
Pranam sar
Kitna julm sahna prega teacher ko
दुर्गा पूजा किए ही हैं खरना भी स्कूल में ही कर लेंगे
बहुत ही शानदार बोले हैं सर
👌👌
Jay Hind
सही
Education department ko barbad kar Raha hai
नितिश सरकार शिक्षकों को प्रतारित कर रही है
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
शिक्षक और कर्मचारी दीपावली और छठ पर्व कैसे मनाएंगे सरकार को दिखाई नहीं देता है
🙏
I proud of you sir
बहुत अहम बात है
Bahut badhiya
शिक्षक इसी लायक है शिक्षक ने संघ से गद्दारी किया है संघ का बात नहीं माना अपने स्वार्थ में आगे आगे देखते जाइए शिक्षकों के क्या क्या होता है
कुछ होने वाला नहीं है सरकार को जो करना है कर रही है अब समय बहुत आगे जा चुका है।
सरकार शिक्षकों को बांट दिया है। नियोजित, विशिष्ट, बीपीएससी में बांट कर एकता खराब कर दिया है। शिक्षको को जागना चाहिए
🙏🙏🙏🙏🙏
नौकरी अब मज़बूरी हो गई हैँ....
Waah ekdam sahi 🙏
ब्रजवासी सर
किसको समझा रहे हैँ आप, बिहार के शिक्षकों का जमीर मर गया हैँ,
आप की बात माने रहते तो आज ये दुर्दशा न होती 😢
Sab sikshak jimmedar hai
😂😂😂😂😂🎉🎉🎉🎉🎉🎉😂😂❤❤❤❤❤❤❤❤❤😂🎉🎉🎉🎉😮😮😮😮😮😮😮😮 बहुत खूब
SIR
AAP HAMARI AAN BAN AUR SHAN HAI
बिहार में बहार है
Brajwashi aap sher ho.
हीरा
Jio sher
बिहार को बर्बाद कर दिए यहां ने नेता अधिकारी 😢😢
नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति सही नहीं है उनसे उम्मीद करना बेकार है
Up ही नहीं बिहार वाले भी दूर हैं 😢
इसमें सबसे ज्यादा योगदान विद्यालय चलाने वाले प्रधानाध्यापक का भी है यकीन नहीं है तो आप देख लीजिएगा खरना के दिन भी बच्चों की उपस्थिति एमडीएम के पैसा खाने के चक्कर में 80% बना देंगे।
एक भी छात्र नहीं आएगा
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
जिनके लिए स्कूल खोल रहे है वही बच्चे स्कूल नहीं आते है