स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 вер 2022
  • पूर्व मंत्री व डुमरियागंज से 5 बार विधायक रहे मलिक कमाल यूसुफ के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डुमरियागंज ब्लाक परिसर में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वाइस चांसलर मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर,हेड ऑफ डिपार्टमेंट इस्लामिक स्टडी जामिया इस्लामिया नई दिल्ली व पदम श्री से नवाजे गए प्रोफेसर अख्तरुल इस्लाम वासे व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, इटवा विधायक माता प्रसाद पांडे रहे। इस मौके पर अपने संबोधन में अख्तरुल इस्लाम वासे ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में आम जनता से जुड़कर कार्य किया। जनता के समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे।उनके पीछे कई ऐसे आंदोलन रहे जो सीधे समाजवाद से जुड़े हुए थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने स्थानीय तहसील क्षेत्र में कई स्कूल व कालेजों की स्थापना की जहां हजारों बच्चे आज शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस मौके पर अपने मुख्य अतिथि संबोधन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व इटवा के विधायक माता प्रसाद पांडे ने कहा कि उन्होंने एक संघर्षशील साथी को खो दिया है वह हमेशा समस्याओं को लेकर चर्चा करते रहे। उनका जीवन समाज सुधारक के रूप में बीता। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।आज आवश्यकता है कि हम उनके संघर्षों को आगे बढ़ाते हुए कार्य करें। कार्यक्रम को सपा नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव, कांग्रेस पार्टी के नेता सचिदानंद पांडेय, भाजपा नेता अजय पांडे, डॉक्टर अखलाक हुसैन प्राचार्य मौलाना आजाद महाविद्यालय बायताल, घिसियावन यादव, दिनेश पांडे,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अतीकउर रहमान, रामप्रकाश गौतम, इरशाद अहमद, सुफियान अख्तर,इरफान मलिक आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सलमान मलिक,ग्रापए जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव,पप्पू रिजवी, संजय त्रिपाठी,राजेश पांडे, रविंद्र गुप्ता,मनोज शुक्ला,अनिल द्विवेदी,राजीव अग्रहरि,इंतजार हैदर,अशोक अग्रहरि,अजीमोशान फारुकी,शाहरुख अहमद,काजी नियमतुल्लाह आदि व पूर्व मंत्री के परिवार के लोगों सहित स्थानीय लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अशफाक अहमद व कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया।

КОМЕНТАРІ • 3