मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती। सलाम हैं राजस्थान पुलिस के महान जवान को। "कहते कि वो जवानी ही क्या जिसकी कोई कहानी ना हो" और किसी जवानी की इतनी नेक कहानी हो तो क्या बात हैं। फिर से सलाम हैं👏🇮🇳
मैं mppsc का छात्र हूं मैने लोक प्रशासन के विषय में प्रशासन से संबंधित बहुत सारी चीजे पड़ी , जिनमे से मैने ये जाना की पुलिस में सबसे बड़ा पद DGP का होता है और सबसे छोटा contable का। परंतु मुझे आज पता चला की ये क्रम केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं और कार्यों के लिए बना है । सबसे बड़ा पद तो मानवता होती है । भगवान आपको और आपके इन बच्चों को हमेशा तरक्की प्रदान करे ❤❤❤
धन्य है ऐसी मां को जिसने धर्मवीर जैसे हिरे को जन्म दिया धर्मवीर जी ने मानव जीवन को सार्थक किया है एक छोटे से सिपाही ने जो कार्य किया है वो राजनेता नही कर रहे है धर्मवीर जी का यह समाज और देश सदैव ऋणि रहेगा किसी अनाथ गरीब के एक बच्चे के जीवन मे शिक्षा रूपी प्रकाश जलाना एक बहुत बड़ा कार्य होता है तो इन्होंने तो ऐसे सैकड़ो बच्चो का जीवन अंधकार दलदल अपराध व नशाखोरी से बाहर निकाल कर उनके जीवन मे प्रकाश किया इन्होंने एक बहुत बड़ी संस्था खड़ी कर दी समाज के इस रत्न को मैं बार बार सलाम करता हूं मै आपके चैनल ललन टाप को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस हिरे को रोशन किया बाडमेर के पत्रकार अशोक शेरा भी ऐसे ही मानव सेवा का कार्य कर रहे है उनको भी सलाम मै बाडमेर से
इतनी शानदार और जानदार रिपोर्टिंग के लिए साधुवाद। अभिनव पाण्डेय का यह अभिनव प्रयोग न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि अनुकरणीय भी। सिपाही धर्मवीर ने अपने इस पुनीत कार्य से सिपाही की एक नयी परिभाषा गढ़कर कीर्तिमान स्थापित किया है। ऐसे सच्चे सिपाही को सलाम।
बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं धर्मवीर जी २०१६ से आप पढ़ा रहे है और सरकार के कान पर जूं भी नही रेंगी क्या बात है ऐसे सुसासन की जिसकी तारीफ करते गोदी मीडिया थकता नहीं है लानत है ऐसी सरकार पर और धरमवीर जी की जितनी प्रसंसा की जाए कम है धर्मवीर जी को मदद मिलनी चाहिए यही सच्ची मानवता है
में राजसमंद जिले से आता हूं पिछले छः साल से धर्मवीर जी को देख रहा हूं लेकिन कोई मिडिया वाले नहीं आए आप लल्लन टोप न्यूज चैनल का बहुत बहुत धन्यवाद है धर्मवीर जी को बहुत बहुत धन्यवाद आप की लम्बी उम्र हो यही हमारी दूआ है
@@bhagwansahaygata to fir buddh bhi ek businessman the. Tumahare hisab se. 🤣🤣 Tum ek unpad vyakti lag rhe ho. Kya tumne kabhi Gita, ya Buddhism ko pda hai. Agar nhi to tumko ye bat bolne ka adhikar nhi Because you are ignorant.
@@prashantsharma4747 तुम ज्यादा पढ़े लिखे हो इसीलिए धंधे और चंदे पर चलते हो इसीलिए तुम जैसे लोग भी बुद्ध के नाम पर भी धंधाकर लेते हैं आप एक इंसान हो और आपका धर्म इंसानियत है और आप धर्म में जातियां जातीय ढूंढते हो क्योंकि आप अगर इंसानियत होगी तो ना ही किसी एग्रीमेंट की जरूरत होगी नहीं किसी ताले की और अगर लोगों को धर्म में बैठकर जातियों में बात दोगे तो उसे बड़ा छोटा बताकर उन पर राज किया जा सकता है जिस प्रकार 5% लोगों के पास सबसे ज्यादा धन है और 95% लोगों के पास 5% लोगों के बराबर धनहै इस प्रकार 5% लोगों के पास थोड़ा कम दिमाग है बाकी 95% के पास ज्यादा और धर्म का धंधा करनेवाले लोगों को पता है वो 95% लोगों को मूर्ख बना सकते हैं क्योंकि अगर उन्हें मुर्ख नहीं बनाया जा सकता तो वह भी 5% लोगों की गिनती में शामिल होजाएंगे
धर्मवीर जाखड़ कोहिनूर है। सच्ची समाज सेवा के इच्छुक लोगों के लिए इनका कार्य एक श्रेष्ठ विकल्प है। ये सही मायने में पुलिसिंग कर रहे हैं अपराधियों का जन्म से पूर्व उन्मूलन कर रहे हैं। उस वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं जिनका शोषण सुनिश्चित है और अपराध की अपार संभावनाएं हैं। सैल्यूट धर्मवीर जी जाखड़।
सही मायने में सच्चा देशभक्त यह भाई है जो बड़े-बड़े धन्ना सेट नहीं कर पाए, सरकार को करना चाहिए नहीं कर पाए, हमारे बहादुर सिपाही ने करके रख दिया, मेरा आपको सलाम सलूट
धर्मवीर जी जैसे व्यक्ति समाज के लिए प्रकाशपुंज के समान हैं तथा ऐसे उत्कृष्ट कार्य कर समाज को एक नई दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनके प्रयास भविष्य में इन बच्चो के सपने साकार करेंगे और समाज व देश के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएंगे। साथ ही आप समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेंगे। दिल से शुक्रिया इस माटी के सच्चे सिपाही को 👍
जाखड़ सर बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं असलियत में भारतरत्न समान के हकदार हैं राजस्थान पुलिस में सेवा देने के साथ ही इस नेक काम को बहुत ही शानदार तरीके से निभा रहे हैं जय हिन्द सर
शेक्सपियर की एक poem है जिसका शीर्षक है Not marble non gilded monument.इसमे यह बताया गया है कि इतिहास में व्यक्ति अपने महान कार्यों से ही अमर होता है। धर्मवीर जी आप तो कलयुग के अवतार हैं। आपके मानवतावादी दृष्टिकोण और सेवा के जज्बे को दिल की गहराइयों से सलाम। आपकी उम्र हजारों साल हो और ऐसे ही नेक काम करते रहें। सदियों तक आपको महापुरुष के रूप में याद किया जाएगा। बहुत बहुत धन्यवाद एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। आपके माता-पिता भी धन्य हो गए जिनके घर आप जैसे बेटे ने जन्म लिया।
मेरे आस पास ऐसे बच्चे हैं जो 5 साल से इंटरनेशनल स्कूल में जा रहे हैं लेकिन कोई सामान्य आदमी उनके सामने कोई आसान सवाल पूछ लेना तो वह सही जवाब नहींदे पाते इनबच्चों को देखो कितना संतुष्ट जवाब दे रहे हैं लाजवाब सर
🎉🎉 धर्मवीर जाखड़ जी आपके नेक प्रयास को शत् शत् नमन व आपके माता-पिता व पूरे परिवार को भी चरण-स्पर्श। इन भारतीय गरीब बच्चों के लिए भगवान आपको खूब हिम्मत,साहस प्रदान करें।LN जी को भी इस नेक कार्य को हम तक पहुंचाने के लिए शत् शत् नमन के साथ धन्यवाद जी। Ashok Kumar,Maths Master,PM SHRI GMSSS,Dhanas Chandigarh U.T
बहुत ही शानदार शख्सियत है धर्मबीर जी आपका इंटरव्यू छोटा है अबकी बार कम से कम 1 घंटे का होना ही चाहिए सर यहां के अलावा चूरू शहर से भी लोगो से पूछना सर ताकि धर्मबीर जी प्रेरणा लेकर देश के अन्य हिस्सों मे भी ऐसे स्कूल संचालित हो सकें। धन्य हैं धर्मबीर जी अभिनव जी सौरभ द्विवेदी जी के बाद आप ललनटॉप मे दूसरे बेहतरीन पत्रकार हो
धन्यवाद पांडे जी आप लोगो की वजह से हमारे सर का हौसला और बुलंद होगा अगर आप लोग ये सब नहीं दिखाते तो ये सब इतना उजागर नहीं हो पाता और धर्मवीर जी का हौसला आप लोगो की वजह से दुगुना होगा और आशा करता हु की सरकार भी ये सब देखकर बच्चो के भविष्य के प्रति अच्छा कदम उठाए और हमारे धर्मवीर जी जैसे सर को शिक्षा और पदोन्नति के क्षेत्र में उच्चतम औधा प्रदान करे ,जय जवान जय किसान, भारत माता की जय
मैंने भी उन बच्चों की बातों को सुना और सुनकर मन जो है विचलित होने लगा लेकिन खुशी की बात यह है कि बच्चों ने पढ़ाई शुरू कर दिया और उस पुलिस वाले ने बहुत ही बढ़िया काम किया उसके लिए उन्हें धन्यवाद देश और बच्चों प्रति ऐसी ही सेवा भाव बनाए रखें हमेशा और उन बच्चों के प्रति जो भी अपनी अपनी सेवा दे रहे है उन सभी को राम राम भाई
ऐसे कहानियां सिर्फ ललनटॉप पर मिलते है धन्यवाद राजस्थान के शूरवीरों की कहानियां पूरी दुनियां को दिखाने के लिए। ये राजस्थान है प्रधान यहां शूरवीर पैदा होता रहेंगे
आपणी पाठशाला हमारे जिले में है धर्मवीर जी जाखड बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं में भी आपणी पाठशाला से जुड़ा हुआ हु। एक बार आपणी पाठशाला में जरुर पधारे चुरू राजस्थान
भाई धरमवीर जाखड़ जी सच्चे मायनों में आप भारत मां के सच्चे सपूत हो..आपको सलाम हैं साहब... आपने समाज के उस तबके के उत्थान का काम किया है जिसको कोई भी सहारा नहीं देता आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।🙏🙏 Lallantop का भी बहुत बहुत धन्यवाद इस कर्मवीर की कहानी को सबके समक्ष लाए..🙏🙏
धर्मवीर जी इन बच्चों का पूरा जीवन ही बदल कर रख दिया जाखड़ साहब पूरे प्रदेश के प्रेरणा स्रोत के रूप में उबरे हैं इस वीडियो में इनकी बातों को सुनकर आंखों में पानी आ गया उस मां को भी सलाम जिसने ऐसे सपूत का जन्म दिया
ऐसे देश भक्त लोगो के पास जा के लल्लन टॉप ने बहुत अच्छा किया । आगे भी ऐसे लोगो की ऐसी बड़ी सोच को दुनिया देश के सामने लाते रहे । जिससे की और लोगो को भी प्रेरणा मिले । इनका फोन पे हो तो बताना इन बच्चों के लिए मदद जरूरी है थोड़े थोड़े पैसे से ही मदद कर दे जिससे इन लोगो के स्कूल को बेहतर और पक्का बनाया जा सके । सैल्यूट दिस पुलिस मन । जय हिन्द जय भारत जय जवान जय किसान
सच्ची सेवा को ही सच्ची भक्ति कहते हैं छोटे पद पर हैं लेकिन काम बहुत बड़ा कर रहे हैं भारत को अच्छी शिक्षा और अच्छी चिकित्सा की जरूरत है देश के प्रधानमंत्री और हर राज्य के मुख्यमंत्री को करना चाहिए जैसे यह नौजवान भाई कर रहा है राजस्थान सरकार को यहां अच्छा विद्यालय बनाना चाहिए गरीब लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने चाहिए इस भाई इसके परिवार के लिए भगवान से उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं सदा खुश रहे तंदुरुस्त रहे तरक्की करें। बाबा रांझादास कालीकमली वाले
आपणी पाठशाला (चुरू राजस्थान) संचालक धर्मवीर जाखड़ देश का सिपाही होते भी एक खास वर्ग का सिपाही भि है वैसे वर्ग के बच्चों को शिक्षा की रोशनी से अवगत करा रहे हैं जिसको लोग कहीं न कहीं हिच निग़ाह से देखते हैं,सलाम है दिल की गहराई से रेत के सिपाही जी और सलाम ऐसी पत्रकारिता को। वाकई में हम जैसे युवा वर्ग के लिए प्रेरणादायक है। 🤲👌👍🖖
मैं भी राजस्थान के चुरू जिले से हूं धर्मवीर जाखड़ जी के वीडियो बहुत देखता हूं, उसने जो बच्चे पढ़ने के काम किया है उसको मे शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं धर्मवीर जी जाखड़ जो सकारात्मक सोच के साथ जो काम कर रहे हैं वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है भगवान आपको हमेशा खुश रखे स्वास्थ्य अच्छा राखे आपकी लंबी उम्र हो ।😊❤😊🎉🎉🎉🎉🎉
वा! क्या गज़ब की मेहनत और सकारात्मक ऊर्जा उक्त सोच है। कितने नादान बच्चे स्पष्ट और बिना हिचकिचाट से जवाब दे रहे हैं। यही तो है शिक्षक की पहचान जो बिना झिझक के बच्चों को बोलना सीखा दे। धर्मवीर जी जाखड़ भाई को हृदय की अतल गहराइयों से सैल्यूट ✍️🙏🙏🇮🇳🇮🇳👏👏👏
इंडिया में नाम मात्र धर्मवीर सर जैसे 1 लाख सिपाही हो जाएंगे जिस दिन पूरा इंडिया खुशी मनाएगी कोई भूखा नहीं सोएगा सब लोग शिक्षा ग्रहण करके इस रस बनेंगे और इस देश का भविष्य रोशन करेंगे मुझे आशा है उम्मीद है कि आप जैसे महान विद्वान को सादर प्रणाम जननी जने तो ऐसा जाने के दाता के सर मत नई जो बंद तो मत ना गांव जिओ न्यूज़❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉 मौका मिला तो अपनी पाठशालामें जल्द कुछ नया इतिहास लिखकर जाऊंगा विश्वास दिला रहा हूं धर्मवीर कर जल्द आपके पास आऊंगा🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
धर्मवीर जाखड़ एवं उनकी समस्त टीम कोइस शैक्षिक उत्थान कार्य के लिए बहुत बहुत आभार ! एक सच्चे भारतीय नागरिक के रूप में आप जागरूकता का बेहतरीन कार्य कर रहे हैं ईश्वर हमेशा आपको बहुत बहुत खुशियां दे मैं यह आशा करता हूं कि यह तमाम बच्चे भविष्य में आगे बढ़कर इसी तरह के नैतिक कार्यों में भागीदार बनेंगे और मानव धर्म को मजबूत करने का कार्यकरेंगे। किसी के साथ में लल्लनटॉप का भी बहुत बहुत आभार व्यक्त करना चाहूंगा जो हमेशा उन मुद्दों को उठाते हैं जिनके बारे में लोग कभी जिक्र तक नहींकर पाते आप वास्तव में भारतीय लोकतंत्र का एक मजबूत चौथा स्तंभ है परिस्थितियों को देश के सामने लाने का प्रयास कर रहेहैं आपका भी बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत ही सराहनीय कार्य है जब शिक्षा समाज के हर नागरिक तक पहुंच जाएगी तब कोई किसी भी चीज से वंचित नहीं रह पाएगा आज आपने बाबा साहेब अम्बेडकर जी कि याद वापस दिला दी आप बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं आपको सेल्युट है सर ❤ में सीकर से हु आपणी पाठशाला में जरूर पधारेंगे सा❤
Lallantop team को दिल से धन्यवाद.. जो हमारे real हीरो धर्मवीर जी जाखड़ की पहल को देश की जनता को दिखाने का काम किया..... हमारा गर्व हमारे धर्मवीर जी सर... 🙏🏻
अपनी पाठशाला के समस्त बच्चों को वह धर्मवीर जी पुलिस कर्मी को बहुत बहुत आभार धन्यवाद; लल्लन टॉप को ऐसे ऐसे कर्मचारी जो राजस्थान पुलिस में रहकर के गरीब अनाथ बच्चों को पढ़ाई का तोहफा दिया, यह वास्तव में जुनून ही है, तो मैं यह शिक्षक होना चाहते थे,-- पर पुलिस में चले गए तो भी अपने जुनून को छोड़ नहीं भारत के प्रधानमंत्री और आप लल्लनटॉप जैसे मीडिया घराना भी यहां तक पहुंच गया निश्चित है धर्मवीर जीने मांगने वाले बच्चों को शिक्षा की ओर मोड़ दिया, बच्चों से बात करने पर पता चला, मैं जज बनना चाहता हूं मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं
ताकत निश्चित ही कुछ करने का मौका देती है परंतु ताकत से दूसरी दिशा भी मिल सकती है जिससे समाज शक्ति को बुरा कहने पर मजबूर हो जाता है लेकिन अगर खुद के परिश्रम से जीवन में कुछ पाया हो और उसमे हौसले और ताकत का मिलन हो जाए तो एक नई और कालजई कहानी लिखी जा सकती है जैसे इस भाई ने अपने नाम को अमरत्व प्रदान किया है बकाई समाज में ऐसे लोगो से हजारों लोगों का जीवन प्रत्यक्ष रूप से और असंख्य लोगो का जीवन अप्रत्यक्ष रूप से सबरता है और नए रोशनियों का उदय होता है सलाम है ऐसे वीर को जिसने जो पाया उसका लाख गुना वापस भी समाज को दिया 💪👏👏👍
धर्मवीर जी देश और समाज के उन चंद लोगों में से है जो समाज को संतुलित रखने का प्रयास कर रहे है। धोरों के सिपाही होते ही रेतीले है। रेत में खेलते कूदते बड़े होते है और उसी रेत से मोती चुनते है और उन्हें तराशते है। सलाम है धर्मवीर जी को। Lallantop और उसके जाबांज पत्रकारों को भी सलाम जो नेक काम को दिखाने और बताने में आगे रहते है।
धर्मवीर सर भले ही आप पुलिस में है ,लेकिन आपमें एक शिक्षक के सभी गुण मौजूद है।आप और आपकी टीम बहुत ही सराहनीय और महानतम कार्य कर रहे हैं । LT टीम को पुनः देश के एक और महान नायक के बारे में बताने के लिए धन्यवाद।
जब देश में सभी मुद्दों पर बात होती है शिक्षा को छोड़कर तब धर्मवीर जी जैसे सच्चे सिपाही ही सिस्टम में बैठे लोगों को बता देते हैं कि अगर करने का जज्बा हो तो किसी भी काम को कर सकते हैं आसन नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं है ❤🎉
मैं भी सर की तरह ही प्रयास कर रहा हुं की शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दे सकू, मेरी उम्र 20 साल है, अलवर, राजस्थान से हूं, लेकीन समस्या यह है की मैं अभी बेरोजगार हूं, लेकिन हार नहीं मानूंगा, मै करके रहूंगा जय मां सरस्वती 🙏🙏 ( रामफूल गुर्जर)
वास्तव में दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं धर्मवीर जी सर् को जिन्होंने इन बच्चों अपने बच्चों जैसा प्यार, संस्कार और शिक्षा दी, वास्तव में बच्चों का अनुशासन और व्यवहार देखकर मैं गदगद हो गया,काश इस तरह का प्रयास हर सरकारी शिक्षक और सरकार के द्वारा देखने को मिलता। पुनः आभार पूजनीय गुरु जी ❤ आभार पत्रकार महोदय जी, आपने ऐसे गुरुजन को आगे लाकर बहुत ही नेक काम किया है 🙏
कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं ऐसे महापुरुष धर्मवीर जी को।काश पुलिस प्रशासन हर थाने में एक ऐसा महापुरुष मिल जाएं तो देश की हालत सुधरने मैं ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। बहुत-बहुत धन्यवाद जी 🙏🙏
ललनटॉप की आजतक की सबसे शानदार प्रस्तुति..... ... धर्मवीर sir... के बारे मे.. क्या बोले... कोई शब्द ही नहीं ह.... .... .... किसी के जीवन को संवारा.... दुनिया का सबसे महान काम ह.... 🙏🙏🙏
अपने अपने चैनल पर धर्मवीर जी की सोच को दिखाने का एक भरसक प्रयास किया है हो सकता है इससे समाज में और भी धर्मवीर जी जैसे अन्य लोग सामने आए सच में आपके चैनल की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है Thank you team lallantop
धर्मवीर जाखड़ जी बधाई के पात्र हैं। इन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। समाज के सबसे पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित कर उनमें उज्जवल भविष्य की आशा का संचार किया है। बहुत प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलना चाहिए।जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्।।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में संचालित M-2 प्रयास निः शुल्क शिक्षण अभियान की इसके जैसी ही एक खुबसूरत सी कहानी है जहा 2013 मे 3 बच्चों से हुई है और वर्तमान में 2000 बच्चों से भी अधिक बच्चे आज यहा निः शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है और 350 + बच्चे नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयनित है और 70 + बच्चे सैनिक स्कूल में चयनित है और विगत वर्ष से ही अग्नीवर की तैयारी शुरू की जिसमें 6 बच्चे अग्नीवर में चयनित है @m-2 prayas
मैं सीकर से हूं और जाखड़ सर को अच्छे से जानता हूं।। राजस्थान क्या देश में भी इनकी सोच की कोई बराबरी नहीं कर सकता ना PM ना CM सलाम सच्चे सिपाही को ✌️👍
Mera bhi nanka churu se hai. Inki financial help kaise ki jaa sakti hai
@@unknowninamerica aap direct aapni pathsala churu (Raj)aa skte ho ya fir fb page se inke NGO par online fund de skte ho
आपनी पाठशाला के नाम से चैनल है उस में नंबर ह पाठशाला के नाम से@@unknowninamerica
@@unknowninamericajaise hi aap Churu west rural ki trf aaoge to inki padsala h
Jandwa Meghsar road
M-2 prayas ke baare me dekhna
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती। सलाम हैं राजस्थान पुलिस के महान जवान को। "कहते कि वो जवानी ही क्या जिसकी कोई कहानी ना हो" और किसी जवानी की इतनी नेक कहानी हो तो क्या बात हैं। फिर से सलाम हैं👏🇮🇳
बहुत खूब फरमाया
पाठशाला 🏫 में ऐसे हज़ारों वंचित घुमंतू झोंपड़ियों में रहने वाले बच्चों के भले के लिए आपके प्रयास को धन्यवाद सा
Bhot khub 💯
Bahut Sundar hai aap ka karaya
मैं mppsc का छात्र हूं मैने लोक प्रशासन के विषय में प्रशासन से संबंधित बहुत सारी चीजे पड़ी , जिनमे से मैने ये जाना की पुलिस में सबसे बड़ा पद DGP का होता है और सबसे छोटा contable का।
परंतु मुझे आज पता चला की ये क्रम केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं और कार्यों के लिए बना है । सबसे बड़ा पद तो मानवता होती है ।
भगवान आपको और आपके इन बच्चों को हमेशा तरक्की प्रदान करे ❤❤❤
धन्य है ऐसी मां को जिसने धर्मवीर जैसे हिरे को जन्म दिया धर्मवीर जी ने मानव जीवन को सार्थक किया है एक छोटे से सिपाही ने जो कार्य किया है वो राजनेता नही कर रहे है धर्मवीर जी का यह समाज और देश सदैव ऋणि रहेगा किसी अनाथ गरीब के एक बच्चे के जीवन मे शिक्षा रूपी प्रकाश जलाना एक बहुत बड़ा कार्य होता है तो इन्होंने तो ऐसे सैकड़ो बच्चो का जीवन अंधकार दलदल अपराध व नशाखोरी से बाहर निकाल कर उनके जीवन मे प्रकाश किया इन्होंने एक बहुत बड़ी संस्था खड़ी कर दी समाज के इस रत्न को मैं बार बार सलाम करता हूं मै आपके चैनल ललन टाप को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस हिरे को रोशन किया बाडमेर के पत्रकार अशोक शेरा भी ऐसे ही मानव सेवा का कार्य कर रहे है उनको भी सलाम मै बाडमेर से
म चूरू से ही हूँ... बहुत शानदार कार्य किया हैं इन्होने मैंने खुद ने भी जाकर देखा हैं... अतुलनीय साहस और उत्तम विचारों के धनी हैं ये...... 😊
Thanks
Well done 👍✅
👌👌👌👌ग्रेट
लाजवाब ।
बहुत हिम्मतवाला और नेक इंसान है, 'मेरा भारत महान' धन्यवाद धरमवीर जी एवं लल्लनटोप
जाखड़ जी सच्चे सिपाही हैं समाज के....
इनकी स्टोरी दिखाकर LT ने भी अपना सरोकार निभाया है....
We salute both of you ....
G
इतनी शानदार और जानदार रिपोर्टिंग के लिए साधुवाद। अभिनव पाण्डेय का यह अभिनव प्रयोग न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि अनुकरणीय भी। सिपाही धर्मवीर ने अपने इस पुनीत कार्य से सिपाही की एक नयी परिभाषा गढ़कर कीर्तिमान स्थापित किया है। ऐसे सच्चे सिपाही को सलाम।
बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं धर्मवीर जी २०१६ से आप पढ़ा रहे है और सरकार के कान पर जूं भी नही रेंगी क्या बात है ऐसे सुसासन की जिसकी तारीफ करते गोदी मीडिया थकता नहीं है लानत है ऐसी सरकार पर और धरमवीर जी की जितनी प्रसंसा की जाए कम है धर्मवीर जी को मदद मिलनी चाहिए यही सच्ची मानवता है
नाम बस के धर्मवीर नहीं, कर्म से भी धर्मवीर हैं। आपके साहस को कोटी कोटी नमन। लल्लन टॉप को भी बहुत बहुत धन्यवाद।
में राजसमंद जिले से आता हूं पिछले छः साल से धर्मवीर जी को देख रहा हूं लेकिन कोई मिडिया वाले नहीं आए आप लल्लन टोप न्यूज चैनल का बहुत बहुत धन्यवाद है धर्मवीर जी को बहुत बहुत धन्यवाद आप की लम्बी उम्र हो यही हमारी दूआ है
Mein bhi rajsamand se hu😊
"लोग गालियां देते थे मांगने जाते तब " रोंगटे खड़े हो गए 🥺❤️
Fir bhi log mandiron mein hi dhan karenge
@@bhagwansahaygata agye tum jahilpna dikhane.
Mandiro ke prasad se lakho logo ke pet bharte hai.
Pehle jao kisi pde temple me aur dekho.
@@prashantsharma4747 धर्म तो एक धंधा है मानव आजभी अंधा है
@@bhagwansahaygata to fir buddh bhi ek businessman the. Tumahare hisab se. 🤣🤣
Tum ek unpad vyakti lag rhe ho.
Kya tumne kabhi Gita, ya Buddhism ko pda hai. Agar nhi to tumko ye bat bolne ka adhikar nhi
Because you are ignorant.
@@prashantsharma4747 तुम ज्यादा पढ़े लिखे हो इसीलिए धंधे और चंदे पर चलते हो
इसीलिए तुम जैसे लोग भी बुद्ध के नाम पर भी धंधाकर लेते हैं आप एक इंसान हो और आपका धर्म इंसानियत है और आप धर्म में जातियां जातीय ढूंढते हो क्योंकि आप अगर इंसानियत होगी तो ना ही किसी एग्रीमेंट की जरूरत होगी नहीं किसी ताले की और अगर लोगों को धर्म में बैठकर जातियों में बात दोगे तो उसे बड़ा छोटा बताकर उन पर राज किया जा सकता है जिस प्रकार 5% लोगों के पास सबसे ज्यादा धन है और 95% लोगों के पास 5% लोगों के बराबर धनहै इस प्रकार 5% लोगों के पास थोड़ा कम दिमाग है बाकी 95% के पास ज्यादा और धर्म का धंधा करनेवाले लोगों को पता है वो 95% लोगों को मूर्ख बना सकते हैं क्योंकि अगर उन्हें मुर्ख नहीं बनाया जा सकता तो वह भी 5% लोगों की गिनती में शामिल होजाएंगे
ये है सच्ची देश भक्ति और देश को विकास की ओर ले जाने का प्रयास हजारो हजारो सलाम दिल से❤ मन्जू गौतम कल्याणपुर,कानपुर(ऊ0प्र0)
धर्मवीर जाखड़ कोहिनूर है।
सच्ची समाज सेवा के इच्छुक लोगों के लिए इनका कार्य एक श्रेष्ठ विकल्प है। ये सही मायने में पुलिसिंग कर रहे हैं अपराधियों का जन्म से पूर्व उन्मूलन कर रहे हैं। उस वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं जिनका शोषण सुनिश्चित है और अपराध की अपार संभावनाएं हैं। सैल्यूट धर्मवीर जी जाखड़।
❤
जैसा इन्टरव्यू इन बच्चों ने दिया ह कैमरे पर ऐसा इंटरव्यू तो बड़े school के बच्चे भी नही देते ह सैल्यूट ह धर्मवीर सर को ❤❤❤
सही मायने में सच्चा देशभक्त यह भाई है जो बड़े-बड़े धन्ना सेट नहीं कर पाए, सरकार को करना चाहिए नहीं कर पाए, हमारे बहादुर सिपाही ने करके रख दिया, मेरा आपको सलाम सलूट
धर्मवीर जी जैसे व्यक्ति समाज के लिए प्रकाशपुंज के समान हैं तथा ऐसे उत्कृष्ट कार्य कर समाज को एक नई दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनके प्रयास भविष्य में इन बच्चो के सपने साकार करेंगे और समाज व देश के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएंगे। साथ ही आप समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेंगे। दिल से शुक्रिया इस माटी के सच्चे सिपाही को 👍
Thanks
जाखड़ सर बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं
असलियत में भारतरत्न समान के हकदार हैं
राजस्थान पुलिस में सेवा देने के साथ ही इस नेक काम को बहुत ही शानदार तरीके से निभा रहे हैं
जय हिन्द सर
Bilkul sahi kaha aapne
Aese police wale ko dekh kar khushi se Aankhen bhar aaee
Mujhe Garv hai aise police ke
Imandar jawan hamare desh me hai jai Hind sir ❤
G नमस्ते
शेक्सपियर की एक poem है जिसका शीर्षक है Not marble non gilded monument.इसमे यह बताया गया है कि इतिहास में व्यक्ति अपने महान कार्यों से ही अमर होता है। धर्मवीर जी आप तो कलयुग के अवतार हैं। आपके मानवतावादी दृष्टिकोण और सेवा के जज्बे को दिल की गहराइयों से सलाम। आपकी उम्र हजारों साल हो और ऐसे ही नेक काम करते रहें। सदियों तक आपको महापुरुष के रूप में याद किया जाएगा। बहुत बहुत धन्यवाद एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। आपके माता-पिता भी धन्य हो गए जिनके घर आप जैसे बेटे ने जन्म लिया।
मेरे आस पास ऐसे बच्चे हैं जो 5 साल से इंटरनेशनल स्कूल में जा रहे हैं लेकिन कोई सामान्य आदमी उनके सामने कोई आसान सवाल पूछ लेना तो वह सही जवाब नहींदे पाते इनबच्चों को देखो कितना संतुष्ट जवाब दे रहे हैं लाजवाब सर
मैं lallantop से निवेदन करता हूं कि ऐसे लोगों को आप जरूर दिखाया करें जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती रहेगी
🎉🎉 धर्मवीर जाखड़ जी आपके नेक प्रयास को शत् शत् नमन व आपके माता-पिता व पूरे परिवार को भी चरण-स्पर्श। इन भारतीय गरीब बच्चों के लिए भगवान आपको खूब हिम्मत,साहस प्रदान करें।LN जी को भी इस नेक कार्य को हम तक पहुंचाने के लिए शत् शत् नमन के साथ धन्यवाद जी।
Ashok Kumar,Maths Master,PM SHRI GMSSS,Dhanas Chandigarh U.T
इन बच्चो की बातो में कितना लहज़ा और कितनी समझदारी है ❤❤❤❤❤
सैल्यूट धर्म सर 🎉🎉🎉🎉🎉🎉
बच्चों के जवाब देने से लग रहा है सिपाई ने दिल से काम किया है ऐसे लोगों कि जरूरत हैं भारत को। सेल्यूट
बहुत ही शानदार शख्सियत है धर्मबीर जी
आपका इंटरव्यू छोटा है अबकी बार कम से कम 1 घंटे का होना ही चाहिए सर
यहां के अलावा चूरू शहर से भी लोगो से पूछना सर
ताकि धर्मबीर जी प्रेरणा लेकर देश के अन्य हिस्सों मे भी ऐसे स्कूल संचालित हो सकें।
धन्य हैं धर्मबीर जी
अभिनव जी सौरभ द्विवेदी जी के बाद आप ललनटॉप मे दूसरे बेहतरीन पत्रकार हो
धन्यवाद पांडे जी आप लोगो की वजह से हमारे सर का हौसला और बुलंद होगा अगर आप लोग ये सब नहीं दिखाते तो ये सब इतना उजागर नहीं हो पाता और धर्मवीर जी का हौसला आप लोगो की वजह से दुगुना होगा और आशा करता हु की सरकार भी ये सब देखकर बच्चो के भविष्य के प्रति अच्छा कदम उठाए और हमारे धर्मवीर जी जैसे सर को शिक्षा और पदोन्नति के क्षेत्र में उच्चतम औधा प्रदान करे ,जय जवान जय किसान, भारत माता की जय
G
बच्चों का बोलने का जो तरीका वो कितना शानदार हैं। सच में सुनकर दिल गार्डन गार्डन हो गया।
❤
मेरी तो आंखें नम हो गई उनके कार्यों और जज्बे को देखकर यह प्रेरणा के स्रोत है राष्ट्र के राजनेता इनसे सबक ले जय हिंद
इन बच्चों में शिक्षित होने के साथ ही अनुशासन व संस्कार भी है।
ये बच्चे बहुत आगे जाएंगे।
ऐसा गुरु हर बच्चे को मिलें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
G
में बाड़मेर से आपका बच्चोँ से ईन्टरव्यू देखकर मेरे आखों में आसू आ गये मैं धन्यवाद देता हूं आप और धर्मवीर सर को❤
मैंने भी उन बच्चों की बातों को सुना और सुनकर मन जो है विचलित होने लगा लेकिन खुशी की बात यह है कि बच्चों ने पढ़ाई शुरू कर दिया और उस पुलिस वाले ने बहुत ही बढ़िया काम किया उसके लिए उन्हें धन्यवाद देश और बच्चों प्रति ऐसी ही सेवा भाव बनाए रखें हमेशा और उन बच्चों के प्रति जो भी अपनी अपनी सेवा दे रहे है उन सभी को राम राम भाई
ऐसे कहानियां सिर्फ ललनटॉप पर मिलते है धन्यवाद राजस्थान के शूरवीरों की कहानियां पूरी दुनियां को दिखाने के लिए। ये राजस्थान है प्रधान यहां शूरवीर पैदा होता रहेंगे
आपणी पाठशाला हमारे जिले में है धर्मवीर जी जाखड बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं में भी आपणी पाठशाला से जुड़ा हुआ हु।
एक बार आपणी पाठशाला में जरुर पधारे
चुरू राजस्थान
सहयोग से ही व्यवस्था चलती है भाई जी नेताओं के भरोसे कुछ नहीं है आज की टाइम है इंसान इंसान के काम आए वही जीवन सार्थक है
agar ho sake to aap bhi contribution karo agar aap inke pas rahte ho to
@@tilokmoga1402सही कहा आपने
G
Sir muje pdhane ka moka milega kya...
ऐसे सच्चे सिपाही को दिल से सलाम जय हिंद जय भारत वंदे मातरम
जब में ये वीडियो देखा रहा था तब मेरे रोंगटे खड़े हो गए और आँखों में आंसू आ गए
मेरे पास शब्द नहीं कुछ कहने के लिए....
सैल्यूट है सर को ❤🎉
Right ji
भाई धरमवीर जाखड़ जी सच्चे मायनों में आप भारत मां के सच्चे सपूत हो..आपको सलाम हैं साहब... आपने समाज के उस तबके के उत्थान का काम किया है जिसको कोई भी सहारा नहीं देता आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।🙏🙏
Lallantop का भी बहुत बहुत धन्यवाद इस कर्मवीर की कहानी को सबके समक्ष लाए..🙏🙏
इस तरह का सिपाही देश का सच्चा हीरो है ऐसे सिपाही को दिल से सैल्यूट ❤❤❤❤ मैं आपका सच्चा बाला फैन बन गया हूं सिर
देस के सच्चे सिपाही को दिल की गहराइयों से सलाम,, जिन्होंने इन बच्चों की तकदीर बदल दी
शिक्षा वह शेरनी का दुध जो पियेगा वह दहाड़ सलाम ऐसे भारत के सिपाही को
G
दुनिया में इससे अच्छा और कोई काम नहीं। हेड कांस्टेबल साहब को बहुत साधुवाद सादर जय श्रीकृष्ण राधे-राधे
Constable ❎ Bharat Bhagya vidhata ✅😊😊❤
❤
इस दृश्य को देखकर मेरे आखों में आशु आ गए और मेरे पास कुछ शब्द नहीं है। जो में बोल पाऊं। सलाम है सिर जी को ।अभिनव भैया जी
❤
Sir ko Bharat Ratan Dena chahey
बहुत ही नेक, सराहनीय, हिम्मतवाला और राजस्थान को गौरवान्वित करने वाला कार्य | देश के सच्चे सिपाही धर्मवीर जी को सलाम 🙏
धर्मवीर जी इन बच्चों का पूरा जीवन ही बदल कर रख दिया जाखड़ साहब पूरे प्रदेश के प्रेरणा स्रोत के रूप में उबरे हैं इस वीडियो में इनकी बातों को सुनकर आंखों में पानी आ गया
उस मां को भी सलाम जिसने ऐसे सपूत का जन्म दिया
ऐसे देश भक्त लोगो के पास जा के लल्लन टॉप ने बहुत अच्छा किया । आगे भी ऐसे लोगो की ऐसी बड़ी सोच को दुनिया देश के सामने लाते रहे । जिससे की और लोगो को भी प्रेरणा मिले । इनका फोन पे हो तो बताना इन बच्चों के लिए मदद जरूरी है थोड़े थोड़े पैसे से ही मदद कर दे जिससे इन लोगो के स्कूल को बेहतर और पक्का बनाया जा सके । सैल्यूट दिस पुलिस मन । जय हिन्द जय भारत जय जवान जय किसान
आप न विचार बहुत ही प्रेरणा
दायक है आप apni patshala search कर सकते है जिस से उनका चैनल मिल जाएगा ओरिजिनल चैनल जांच करके हे योगदान करना धन्यवाद
youtube.com/@aapnipathshalachuru?si=y5nhUINkyrDT_tQV
सच्ची सेवा को ही सच्ची भक्ति कहते हैं
छोटे पद पर हैं लेकिन काम बहुत बड़ा कर रहे हैं भारत को अच्छी शिक्षा और अच्छी चिकित्सा की जरूरत है देश के प्रधानमंत्री और हर राज्य के मुख्यमंत्री को करना चाहिए जैसे यह नौजवान भाई कर रहा है राजस्थान सरकार को यहां अच्छा विद्यालय बनाना चाहिए गरीब लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने चाहिए इस भाई इसके परिवार के लिए भगवान से उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं सदा खुश रहे तंदुरुस्त रहे तरक्की करें।
बाबा रांझादास कालीकमली वाले
आपणी पाठशाला (चुरू राजस्थान)
संचालक धर्मवीर जाखड़ देश का सिपाही होते भी एक खास वर्ग का सिपाही भि है वैसे वर्ग के बच्चों को शिक्षा की रोशनी से अवगत करा रहे हैं जिसको लोग कहीं न कहीं हिच निग़ाह से देखते हैं,सलाम है दिल की गहराई से रेत के सिपाही जी और सलाम ऐसी पत्रकारिता
को। वाकई में हम जैसे युवा वर्ग के लिए प्रेरणादायक है। 🤲👌👍🖖
❤
धर्मवीर भाई आप सच्चे सिपाही है ।मानवता की मिशाल है।
❤
मैं भी राजस्थान के चुरू जिले से हूं धर्मवीर जाखड़ जी के वीडियो बहुत देखता हूं, उसने जो बच्चे पढ़ने के काम किया है उसको मे शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं धर्मवीर जी जाखड़ जो सकारात्मक सोच के साथ जो काम कर रहे हैं वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है
भगवान आपको हमेशा खुश रखे स्वास्थ्य अच्छा राखे आपकी लंबी उम्र हो ।😊❤😊🎉🎉🎉🎉🎉
भाईसाब धर्मवीर जी की तारीफ करने हेतु शब्द नहीं हैं।
Great 👍🎉
Cute line😊 गालियां देते थे लोग जब मांगने जाते थे बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे ह देश का एक सच्चा सिपाही 🙏🙏
वा! क्या गज़ब की मेहनत और सकारात्मक ऊर्जा उक्त सोच है।
कितने नादान बच्चे स्पष्ट और बिना हिचकिचाट से जवाब दे रहे हैं।
यही तो है शिक्षक की पहचान जो बिना झिझक के बच्चों को बोलना सीखा दे।
धर्मवीर जी जाखड़ भाई को हृदय की अतल गहराइयों से सैल्यूट ✍️🙏🙏🇮🇳🇮🇳👏👏👏
बहुत प्रेरणादायक स्टोरी है सर ,
आप जैसे लोगो को सक्त जरूरत है इस देश को, जो बच्चे यहाँ से निकल के कुछ बनेंगे वो देश के उन्नति में बहुत योगदान देंगे 🙏
❤
वाह भाई धर्मवीर धन्य हो आपके जैसे यदि सिपाही हो तो देश में कोई समस्या ही नही होगी वास्तव में एक सच्चा सिपाही हो आप सलूट है आपको
पाण्डेय जी ये स्टोरी तो वायरल जानी फिक्स है। 👍👍🙏 द लल्लनटॉप का शुक्रिया
इंडिया में नाम मात्र धर्मवीर सर जैसे 1 लाख सिपाही हो जाएंगे जिस दिन पूरा इंडिया खुशी मनाएगी कोई भूखा नहीं सोएगा सब लोग शिक्षा ग्रहण करके इस रस बनेंगे और इस देश का भविष्य रोशन करेंगे मुझे आशा है उम्मीद है कि आप जैसे महान विद्वान को सादर प्रणाम जननी जने तो ऐसा जाने के दाता के सर मत नई जो बंद तो मत ना गांव जिओ न्यूज़❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉 मौका मिला तो अपनी पाठशालामें जल्द कुछ नया इतिहास लिखकर जाऊंगा विश्वास दिला रहा हूं धर्मवीर कर जल्द आपके पास आऊंगा🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
❤
धर्मबिरजी सद्गुणों की खान है जो एक सच्चे सिपाही सपूत बन कर हमारे बीच मौजूद है।
ऐसे समाज रत्न को मेरा सलाम
धर्मवीर जाखड़ एवं उनकी समस्त टीम कोइस शैक्षिक उत्थान कार्य के लिए बहुत बहुत आभार ! एक सच्चे भारतीय नागरिक के रूप में आप जागरूकता का बेहतरीन कार्य कर रहे हैं ईश्वर हमेशा आपको बहुत बहुत खुशियां दे मैं यह आशा करता हूं कि यह तमाम बच्चे भविष्य में आगे बढ़कर इसी तरह के नैतिक कार्यों में भागीदार बनेंगे और मानव धर्म को मजबूत करने का कार्यकरेंगे।
किसी के साथ में लल्लनटॉप का भी बहुत बहुत आभार व्यक्त करना चाहूंगा जो हमेशा उन मुद्दों को उठाते हैं जिनके बारे में लोग कभी जिक्र तक नहींकर पाते आप वास्तव में भारतीय लोकतंत्र का एक मजबूत चौथा स्तंभ है परिस्थितियों को देश के सामने लाने का प्रयास कर रहेहैं आपका भी बहुत बहुत धन्यवाद
मेरे राजस्थान की बात ही कुछ और है, सलाम है ऐसे पुलिसवालो को।
G
सच्चे देशभक्त यही हैं जो god gifted हैं❤
सलाम है ऐसे देशभक्त को
यह सबसे बड़ा नेक कार्य है, पूरी पीढ़ी को सुधारने का काम है । जितनी सराहना करो उतनी ही कम है।❤
इस आदमी ने बहुत संघर्ष किया है बच्चों का साक्षातकार देखकर
आभार जाखड़ सर 🙏
आपकी इस कहानी को सुनकर हमे भी समाज के प्रति अच्छे काम करने की प्रेरणा मिली है। आपको कोटि कोटि नमन ❤
हमारे चुरू ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान की शान है धर्मवीर sir सैल्यूट ह इनको
ऐसे इंसान को भारत रत्न क्यों नहीं मिलता यह है असली हकदार जय हिन्द वंदे मातरम्
Lallantop ki najar aakhir is pr gyi ❤❤ paise to nahi mange lallantop walo ne 😢😢 khi, apni pathshala धर्मवीर sir❤❤❤ big salute ❤❤❤
बहुत ही सराहनीय कार्य है जब शिक्षा समाज के हर नागरिक तक पहुंच जाएगी तब कोई किसी भी चीज से वंचित नहीं रह पाएगा आज आपने बाबा साहेब अम्बेडकर जी कि याद वापस दिला दी आप बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं आपको सेल्युट है सर ❤
में सीकर से हु आपणी पाठशाला में जरूर पधारेंगे सा❤
देखा जमाना, देखा दानवीर देखा ना तुजसा
देखे ज्ञानी, देखे पंडित पर देखा नही कोई धर्मवीर सा ❤❤सर आप ने क्या अद्भुत काम की शुरुआत की 🙏🙏
G
Thanks Bhai dharamvir Singh Jakhar Ji namaskar Ji God bless you and your family Ji Balwan Singh siwach gurugram Haryana
आज किसी पुलिसवाला को दिल से सलाम ठोकने का मन किया है आज से पहले तो ज्यादातर पुलिसवालों को रिश्वतखोर समझते थे ❤❤❤❤👍👍👍👍🙏🙏🙏
पाठशाला 🏫 में ऐसे हज़ारों वंचित घुमंतू झोंपड़ियों में रहने वाले बच्चों के भले के लिए आपके प्रयास को धन्यवाद सा
कास आपकी भावना सरकार समझ सके और इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके 🙏
आपकी सोच सहरानीय है सर 🙏
Lallantop team को दिल से धन्यवाद.. जो हमारे real हीरो धर्मवीर जी जाखड़ की पहल को देश की जनता को दिखाने का काम किया..... हमारा गर्व हमारे धर्मवीर जी सर... 🙏🏻
धर्मवीर जी आज महापुरुष के समान है , तारीफ करने के लिए शब्द नहीं ❤🎉
अपनी पाठशाला के समस्त बच्चों को वह धर्मवीर जी पुलिस कर्मी को बहुत बहुत आभार धन्यवाद; लल्लन टॉप को ऐसे ऐसे कर्मचारी जो राजस्थान पुलिस में रहकर के गरीब अनाथ बच्चों को पढ़ाई का तोहफा दिया, यह वास्तव में जुनून ही है, तो मैं यह शिक्षक होना चाहते थे,-- पर पुलिस में चले गए तो भी अपने जुनून को छोड़ नहीं भारत के प्रधानमंत्री और आप लल्लनटॉप जैसे मीडिया घराना भी यहां तक पहुंच गया निश्चित है धर्मवीर जीने मांगने वाले बच्चों को शिक्षा की ओर मोड़ दिया, बच्चों से बात करने पर पता चला, मैं जज बनना चाहता हूं मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं
ताकत निश्चित ही कुछ करने का मौका देती है परंतु ताकत से दूसरी दिशा भी मिल सकती है जिससे समाज शक्ति को बुरा कहने पर मजबूर हो जाता है लेकिन अगर खुद के परिश्रम से जीवन में कुछ पाया हो और उसमे हौसले और ताकत का मिलन हो जाए तो एक नई और कालजई कहानी लिखी जा सकती है जैसे इस भाई ने अपने नाम को अमरत्व प्रदान किया है बकाई समाज में ऐसे लोगो से हजारों लोगों का जीवन प्रत्यक्ष रूप से और असंख्य लोगो का जीवन अप्रत्यक्ष रूप से सबरता है और नए रोशनियों का उदय होता है सलाम है ऐसे वीर को जिसने जो पाया उसका लाख गुना वापस भी समाज को दिया 💪👏👏👍
ये सब कितना मुश्किल है बता नहीं सकते है, हम सबको धर्मवीर जी का शुक्रिया अदा करना चाहिए ❤❤❤❤
आपका स्कूल देखकर बहुत खुशी हुई आप एक महान पुलिस वाले
धर्मवीर जी देश और समाज के उन चंद लोगों में से है जो समाज को संतुलित रखने का प्रयास कर रहे है। धोरों के सिपाही होते ही रेतीले है। रेत में खेलते कूदते बड़े होते है और उसी रेत से मोती चुनते है और उन्हें तराशते है। सलाम है धर्मवीर जी को।
Lallantop और उसके जाबांज पत्रकारों को भी सलाम जो नेक काम को दिखाने और बताने में आगे रहते है।
M-2 prayas ke baare me dekhna
M-2 prayas ke baare me bhi dekhna
Sure
धर्मवीर सर भले ही आप पुलिस में है ,लेकिन आपमें एक शिक्षक के सभी गुण मौजूद है।आप और आपकी टीम बहुत ही सराहनीय और महानतम कार्य कर रहे हैं । LT टीम को पुनः देश के एक और महान नायक के बारे में बताने के लिए धन्यवाद।
Thanks
एसे पुलिस भाई के विचार जैसे भगवान करोड़ों भाई को जन्म दे ताकि इसे बच्चे को कभी भटकना नहीं पड़े
काश हर जिले मे सर जैसा एक इंशान हो, तभी कुछ हो पाएगा
Kyo na vo inshan ham hi bne apne vhan aap bno mere vhan me bnta hun
Kyo sir ho teyar..?
apne jile me tum ban jao/.. ?? dusre k liye hi kash kyu likh rhe ho ??
BHAI SIR JAISA HAME KHUD KO BANNA PADEGA
जब देश में सभी मुद्दों पर बात होती है शिक्षा को छोड़कर तब धर्मवीर जी जैसे सच्चे सिपाही ही सिस्टम में बैठे लोगों को बता देते हैं कि अगर करने का जज्बा हो तो किसी भी काम को कर सकते हैं
आसन नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं है
❤🎉
वाह क्या बात है भाई साहब पुलिस में भी डयूटी देना गरिब बच्चों को भी पढाना बहुत ही अच्छा काम शुरू किया है वाह मै 💜❤ दिल से शलुट करता हूँ हर हर महादेव की
ये बच्चे धन्य हे जो धर्मवीर जी जैसे महापुरुष इनको बचपन मे मिल गए और इनको कटोरे वाले हाथ में कलम और किताब पकड़ा दी ! Love you धर्म भाई 🥲🥲
मैं भी सर की तरह ही प्रयास कर रहा हुं
की शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दे सकू, मेरी उम्र 20 साल है, अलवर, राजस्थान से हूं, लेकीन समस्या यह है की मैं अभी बेरोजगार हूं, लेकिन हार नहीं मानूंगा, मै करके रहूंगा जय मां सरस्वती 🙏🙏 ( रामफूल गुर्जर)
मेहनत पर wiswas रख कर खूब मेहनत कर
भाई हमारी दुआ h तू पक्का सफल होगा
बस किसी की मदद करने की ये सोच na मरने dena❤
@@datarampoonia2098 Welcom bhai 🌹 ji thanks 🙏
Bhai aap ko salam
Sir aap jesi soch meri.. Dharm ji sir parbhaawit h.. Pr berojgari ki vhj se kuch nhi kr pate h. PRYAAS JARI..
Aap alwar se kha se h
ऐसे पुलिस वालों को दिल से शुक्रिया आम जनता को ऐसे पुलिस वालों की जरूरत है सर आपने बहुत ही अच्छा काम किया धन्यवाद सर 🎉🎉
वास्तव में दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं धर्मवीर जी सर् को जिन्होंने इन बच्चों अपने बच्चों जैसा प्यार, संस्कार और शिक्षा दी, वास्तव में बच्चों का अनुशासन और व्यवहार देखकर मैं गदगद हो गया,काश इस तरह का प्रयास हर सरकारी शिक्षक और सरकार के द्वारा देखने को मिलता।
पुनः आभार पूजनीय गुरु जी ❤
आभार पत्रकार महोदय जी, आपने ऐसे गुरुजन को आगे लाकर बहुत ही नेक काम किया है 🙏
इस पर शोर्ट फ़िल्म बननी चाहिए ❤
❤
Usse kya hoga?
@@Anishgoel_Live और उससे जो आमदनी होगी इनसे इन बच्चो के लिए स्कूल और पाठ्यपुस्तक सामग्री खरीद जाए ।
🙏🙏
धर्मवीर सर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.. सर जी सर्वधनप्रधान शिक्षा के लिए जो कार्य कर रहें हैं ये बहुत ही सराहनीय कार्य हैं...जय हिन्द सर🇮🇳🙏
ऐसी ही पत्रकारिता की जरूरत है देश को.. गरीबों को शिक्षा दे दो ...वो सब कुछ हासिल कर लेंगे... देश के सच्चे सिपाही को 🙏🙏
धर्मवीर जी आपके इस नेक कार्य की जितनी भी कोई तारीफ करे वो कम ही पड़ेगी।आप एक नया इतिहास बना रहे।
Jaj hind sir , aapne police department ka maan badhaya, aapko koti koti naman
कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं ऐसे महापुरुष धर्मवीर जी को।काश पुलिस प्रशासन हर थाने में एक ऐसा महापुरुष मिल जाएं तो देश की हालत सुधरने मैं ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। बहुत-बहुत धन्यवाद जी 🙏🙏
ललनटॉप की आजतक की सबसे शानदार प्रस्तुति.....
...
धर्मवीर sir... के बारे मे.. क्या बोले... कोई शब्द ही नहीं ह....
....
....
किसी के जीवन को संवारा.... दुनिया का सबसे महान काम ह....
🙏🙏🙏
धर्म वीर जी बहुत बहुत धन्यवाद इन बच्चो का उज्जवल भविष्य संवारने के लिए 🇮🇳📚📚📚📚 एजुकेशन फॉर वैल्यू
अपने अपने चैनल पर धर्मवीर जी की सोच को दिखाने का एक भरसक प्रयास किया है हो सकता है इससे समाज में और भी धर्मवीर जी जैसे अन्य लोग सामने आए सच में आपके चैनल की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है
Thank you team lallantop
दिल सै एक ही बात निकलती हे सेल्युट धर्मवीर जी जैसा नाम वैसा काम , कहावत सच हुई❤
धर्मवीर जाखड़ जी बधाई के पात्र हैं। इन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। समाज के सबसे पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित कर उनमें उज्जवल भविष्य की आशा का संचार किया है। बहुत प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलना चाहिए।जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्।।
Country need more people like Dharamveer
Jhakhar
Salute sir
Really inspiring
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में संचालित M-2 प्रयास निः शुल्क शिक्षण अभियान की इसके जैसी ही एक खुबसूरत सी कहानी है जहा 2013 मे 3 बच्चों से हुई है और वर्तमान में 2000 बच्चों से भी अधिक बच्चे आज यहा निः शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है और 350 + बच्चे नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयनित है और 70 + बच्चे सैनिक स्कूल में चयनित है और विगत वर्ष से ही अग्नीवर की तैयारी शुरू की जिसमें 6 बच्चे अग्नीवर में चयनित है @m-2 prayas
असली भारत रत्न हैं ये धर्मवीर जी❤