रसोई घर से ये तीन चीजें निकाल दो। सैंकड़ों बिमारियां यूं ही भाग जाएंगी। शर्त लगा सकता हूं।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 8 лют 2025
  • रसोई घर से ये तीन चीजें निकाल दो। सैंकड़ों बिमारियां यूं ही भाग जाएंगी। शर्त लगा सकता हूं।
    रविगिरी बाबा का सच।
    देखा देखी की अंधी दौड़ में हमने अपनी रसोई में बहुत सी ऐसी चीजें रख ली है जो हमारे शरीर के लिए जहर का काम करती है।
    आज जिधर देखो उधर बीमारियां ही बीमारियां फैलने के साधन हमने बना रखे हैं। हम जो हम खाते हैं उसमें फ़र्टिलाइज़र और पेस्टिसाइड से हमने हमारे अन्य को जहरीला बना दिया है और इस पोलूशन की वजह से हमारी हवा भी बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है यहां तक कि सांस लेना हमारे लिए दुर्भर हो चुका है।
    ऐसे में हमारी रसोई घर में भी हमने कुछ ऐसे प्रोडक्ट लाकर रख लिए हैं जिससे बीमारियां बहुत जल्दी फैलने लग गई है।
    इनमें से पहली चीज है डेयरी प्रोडक्ट्स।
    डेहरी से जो दूध हम लेते हैं वह सिंथेटिक दूध होता है उसमें से क्रीम निकाली हुई होती है और घी भी बिना विश्वास का घी होता है घी में मिलावट बहुत ज्यादा मात्रा में आ रही है।
    हम देरी से अगर पनीर भी खरीदते हैं तो वह भी ऐसे ही नकली दूध से बना हुआ पनीर होता है जो हमारे शरीर में बहुत ज्यादा बीमारियों का घर बना देता है और सबसे बड़ी बात कि इन सब चीजों से दूर है कि है पनीर है इनसे सबसे पहले रोग होता है वह होता है हार्ट रोग।
    डेरी प्रोडक्ट से हमें सबसे पहले हार्ड रोग होता है जिसमें ब्लड प्रेशर का ही होना, कोलेस्ट्रोल का बढ़ जाना और हॉट में ब्लॉकेज हो जाना।
    दूसरा हमने हमारी रसोई में बेकरी प्रोडक्ट्स लाकर रख दिए हैं जो कि हमारे शरीर में बहुत ही घातक परिणाम देते हैं।
    इन प्रोडक्ट्स में बिस्किट डबलरोटी नूडल्स पास्ता आदि बहुत ही गंभीर बीमारियों को जन्म देने वाले होते हैं।
    क्योंकि इनमें मैदा होता है, चीनी होती है नमक होता है और नकली घी होता है इन सबको खाने से हमारे पेट के रोग बढ़ जाते हैं।
    तीसरा हमने लोगों की देखा देखी मैं एनिमल फूड्स खाने शुरू कर दिए हैं हर घर में आपको अंडा, मीट, मटन आदि चीजें मिलेंगी।
    और इन सब चीजों में सबसे बड़ी बात कि हमारे कोलेस्ट्रोल जो बेड कोलेस्ट्रोल एलडीएल होता है उसको बहुत ज्यादा बढ़ा देती है यह चीजें दूसरी बात हमारे जो चमड़ी के रोग होते हैं चर्म रोग होते हैं जैसे खाज खुजली है फोड़े फुंसी है ऐसे रोगों को भी यह एनिमल फूड्स बढ़ावा देते हैं ।
    हमें अगर ऐसे खतरनाक रोगों से बचना है तो इन सब चीजों को हमारी रसोई से बाहर करना ही होगा

КОМЕНТАРІ • 571