Radha swoami baba ji सच्चा मालिक और सच्ची दौलत,प्यार हो आप ❤Tq u so much babaji

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 15 чер 2024
  • Radha swoami baba ji सच्चा मालिक और सच्ची दौलत,प्यार हो आप ❤Tq u so much baba ji ❤🙏Dehradun🥰
    बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जिस राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख हैं, उसकी स्थापना सन 1891 में बाबा जयमल जी ने की थी। अमृतसर का राधा स्वामी सत्संग एक आध्यात्मिक केंद्र है। इसके पंजाब और हिमाचल नहीं, बल्कि देश और दुनिया में करोड़ों अनुयायी हैं। वर्तमान में दुनिया के 90 देशों तक डेरे का विस्तार है। पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल में भी राधा स्वामी सत्संग के अनुयायियों की कमी नहीं है।
    कहा जाता है कि हिमाचल प्रदेश में इस पंथ के अनुयायियों की संख्या 5 लाख से अधिक है और ये प्रदेश के हर जिले में हैं। ऐसे में पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी इनका खासा प्रभाव देखने को मिलता है।
    ब्यास डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का हमीरपुर जिले के भोटा में एक अस्पताल है। इसके अलावा शिमला समेत हर कोने में इसके सत्संग भवन भी मौजूद है। आजादी से पहले से यहाँ तब के डेरा प्रमुख बाबा सावन सिंह प्रचार के लिए पैदल आते थे। आजादी के बाद बाबा जगत सिंह, बाबा चरण सिंह और फिर गुरिंदर सिंह ढिल्लों यहाँ आते रहे हैं।
    बाबा गुरिंदर सिंह का जन्म पंजाब के मोगा जिले में 1954 में हुआ था। इनकी शुरुआती शिक्षा हिमाचल प्रदेश में हुई। उच्च शिक्षा के लिए वे पंजाब आए और पंजाब यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। बाबा गुरिंदर सिंह के 2 बेटे हैं- गुरुप्रीत सिंह ढिल्लों और गुरुकीरत सिंह ढिल्लों। बाबा का परिवार खेती-किसानी से जुड़ा रहा है।
    बाबा गरिंदर सिंह बाबा गुरिंदर सिंह राधा स्वामी ब्यास के 5वे प्रमुख हैं और पिछले 32 सालों से डेरा प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं। इनसे पहले बाबा जैमल सिंह (1891-1903), महाराज सावन सिंह (1903-1948), महाराज जगत सिंह (1948-1951), महाराज चरण सिंह (1951-1990) डेरा प्रमुख रहे हैं। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के बड़े लड़के गुरुप्रीत सिंह ढिल्लों रेलिगेयर हेल्थ ट्रस्ट के CEO हैं।
    आपकी आँखो में वो कशिश है ,मेरे सतगुरु जी
    जो दिल को छू जाती है...🌹
    आपकी बातो में वो,खुशी है,
    जो रूह में समा ,जाती है । 💞
    🙏राधास्वामी बाबा जी 🙏
    #radhaswami_shabad
    #beas
    #babaji
    #poojanegidehradun
    #minivlog
    #youtubeshorts
    #motivation
    #spirituality
    #positivevibes

КОМЕНТАРІ • 43