श्री राधा वल्लभ के दर्शन करने के उपरांत हमने वैष्णो देवी के भी दर्शन किए || Vlog || Blop Official ||
Вставка
- Опубліковано 9 лют 2025
- #premmandirvrindavan #mathura #mathuravrindavanश्री राधा वल्लभ के दर्शन करने के उपरांत हमने वैष्णो देवी के भी दर्शन किए || Vlog || Blop Official ||
hello guys,
Welcome to my UA-cam channel Blop Official.
guys, वृंदावन में हम सब लोग घूमने के लिए निकले |सबसे पहले हम लोग श्री राधाबल्लभ जी के मंदिर में जाकर उनके दर्शन किए |और उसके बाद हम सब लोग बांके बिहारी के दर्शन के लिए गए |वहां पर काफी भीड़ थी |और काफी लंबी लाइन लगी थी |पहुंचते पहुंचते करीब 12:30 बज चुके थे |और जैसे ही हम लोग अंदर पहुंचे| तब तक बांके बिहारी जी के कपाट बंद हो चुके थे| हम लोगों को बिना दर्शन हुए ही वापस लौटना पड़ा |और उसके बाद हम लोग अपने आश्रम को वापस हो गए जहां पर हम सभी लोग ठहरे हुए थे |उसके बाद हम लोग करीब 3:30 बजे के टाइम निकले और हम सभी लोग कांच मंदिर गए |यह कांच मंदिर पूरा ही कांच का बना हुआ है| और मंदिर के अंदर बहुत ही सुंदर लगता है| और बहुत ही मनमोहक लगता है|यहां दर्शन करने के बाद हम सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकल गए| यहां पर भी बड़ा अच्छा और सुंदर लगता है |ऐसा लगता है जैसे वैष्णो देवी धाम वृंदावन में आ गया हो |इस मंदिर को बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है |इसकी एक एक बारीकी को अच्छी तरह से तराशा गया है| मंदिर बहुत ही सुंदर और प्यारा लगता है साथ ही साथ मां देवी दुर्गा की जो विशाल मूर्ति बनी हुई है वह पूरे मंदिर को सबसे ज्यादा मनमोहक कर देती है |यहां पर देवी मां के दर्शन करने के बाद हम सभी लोग अपने आश्रय को वापस हो गए |
हम सभी लोगों ने वृंदावन में दर्शन करने के पश्चात बरसाना के लिए प्रस्थान कर दिया |
धन्यवाद 🙏
My another youtube channel:-
/ @blopentertainment