UPPCS प्री में 140 मार्क्स कैसे लाएं ? | SP MISHRA SIR | EDMAITREYA |
Вставка
- Опубліковано 15 гру 2024
- Join Our Telegram Channel For Latest Updates :- t.me/edMaitreya
मित्रों, UPPCS/ RO/BPSC जैसी परीक्षाओं में बहुत मेहनत करके भी प्रीलिम में कुछ मार्क्स से फेल हो जाना इस यात्रा की सबसे पीड़ादायक स्थिति है. पूरा साल बेकार हो जाता है, मेंस न दे पाने की वजह से हमारी प्रतिभा का एक्चुअल टेस्ट नहीं हो पाता है और हम मेंस में जरूरी सुधार नहीं कर पाते हैँ जिसकी वजह से हमारा फाइनल सिलेक्शन होना है.
छात्रों के इसी मेहनत के साथ मैं लॉजिकल /इंटेलिजेंट गेसिंग के माध्यम से वह स्किल, समझ डेवलप कराने वाला हूँ जिसकी मदद से कम से कम 20 मार्क्स बढ़ने वाले हैँ. सच पूछिए तो वीडिओ में आप देखिये लगभग 40+ प्रश्न यानि 50 मार्क्स तक इस स्किल से हासिल किये जा सकते हैँ.
यह गेसिंग प्रोग्राम कोरा तुक्का नहीं है बल्कि मेरे द्वारा IAS परीक्षा और फिर बाद में PCS परीक्षा हेतु कई सालों के पेपर्स का एनालिसिस करने के बाद विकसित किया गया थीमवाइज लॉजिक है. यह पूरी तरह तर्कपूर्ण तथा वैज्ञानिक है.
इस वीडिओ को देखने के बाद आप स्वयं तय करना इसका महत्व, वो कहावत है न -
"हाथ को कंगन आरसी क्या,
पढ़े लिखें को फारसी क्या "
इस सन्देश को UPPCS/BPSC/RO आदि परीक्षाओं के स्टूडेंट्स को शेयर कीजिये.