Raam Aaenge dance | Aaj Gali Gali awadh sajaenge|महामना मालवीय मिशन का 46 वां स्थापना दिवस समारोह|
Вставка
- Опубліковано 25 лис 2024
- मालवीय स्मृति भवन का सभागार आज भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के प्रशंसकों से भरा था । सभी वक्ता देश के प्रति किए गए उनके योगदान को याद कर रहे थे । अवसर था महामना मालवीय मिशन का 46 वां स्थापना दिवस समारोह इस अवसर पर मालवीय मिशन के राष्ट्रीय समन्वयक इंजीनियर हरिशंकर सिंह और महामंत्री डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह सहित अनेक वक्ताओं ने मालवीय जी के कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आयोजित समारोह में नन्ही कलाकार वाहिनी कपूर ने भगवान श्री राम की आराधना में 'आज गली-गली अवध सजाएंगे ' गीत पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया । बहुमुखी प्रतिभा की धनी वाहिनी का डांस देखकर दर्शक हतप्रभ रह गए । इस अवसर पर उभरते गायक जस्न मेहरा ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया । मालवीय मिशन की दिल्ली एनसीआर इकाई की महामंत्री अर्चना गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम का संचालन बहुत ही खूबसूरती से किया । कार्य के प्रति उनका समर्पण का भाव देखते ही बनता है। वाकई इसके लिए वे बधाई की पात्र है।
Raam Aaenge dance
Raam Aenge song
Aaj Gali Gali awadh sajaenge
Raam Navmi dance
Raam navmi special
महामना मालवीय मिशन का 46 वां स्थापना दिवस समारोह
#aajgaligaliawadhsajaenge
#raamaaengedance
#raamaaengesong
#raamnavmi
#raamnavmidance
#raamnavmispecial
#raamnavmi2024