यह है असली संगीत दिल को सुकून देने वाला। मैं आश्चर्यचकित नही हूं की इस गीत पर व्यूज कम हैं क्योंकि आजकल सबको शोर शराबा पसंद है। श्रद्धा जी और संकल्प जी आप बधाई के पात्र हैं इतना सुंदर संगीत देने के लिए। मैं इसे लूप में सुन रहा हूं इतना सुरीला है सच में। कृपया ऐसा संगीत बनाते रहें।
हां जी भैजी आपने सही बोला बल्कि मैं कहुंगा कि असली गढ़वाली गीतों में से यह भी एक है। नहीं तो आजकल के गीतकार बस उल्टे उल्टे गाने बना रहे हैं। पर सही मायने में गढ़वाली सॉन्ग क्या होता है वह ये गीत बताता हैं। ❤❤
गीत के हिसाब से आपकी सोच आपकी प्रतिक्रिया बहुत बड़िया भेजी शानदार लेखनी जितने सुन्दर शब्दो से इस गीत को गाया गया उतने ही सुन्दर शब्दो से आपकी प्रतिक्रिया
बहुत ही soft music, वैसे ही मधुर आवाज।पहली ही बार में गीत सुनते ही मन को आनंद की प्राप्ति हो गयी, ऐसा लगा कि मेरा मन इसी गीत का इंतजार कर रहा था।। अच्छे गीत/म्यूजिक की पहचान रखने वाले इस गीत को जरूर सुनेंगे और इसे अपने पसंदीदा गीतों की प्लेलिस्ट में अवश्य शामिल करेंगे। मैने तो कर दिया❤❤❤❤।। श्रद्धा जी की आवाज पहली बार पांडवाज की प्रस्तुति धुंयाल में सुंनी थी, तब से उनकी आवाज को आंख बंद करके पहचान लेता हूँ।। जथो नाम, तथो गुण। ❤❤❤
बेहतरीन गीत लाजवाब आवाज संकल्प खेतवाल जी की आवाज मधुर है जानदार है, लेकिन गायिका की आवाज मेने पहली बार सुनी है, क्या मधुर आवाज है, मुझे ऐसा लगा जैसे सुषमा श्रेठ( पूर्णिमा) जी गा रही हैं , बहुत सुंदर आवाज, अभिनय भी लाजवाब पूरी टीम को बहुत बधाई।❤❤❤❤❤❤
सच्चे और शुद्ध प्रेम और स्नेह की सुगंध आ रही है इस गीत में संगीत में जिसने भी जीवन मे कभी भी सच्चे हृदय किसी से प्रेम किया होगा उसके हृदय की गहराइयों को ये गीत अवश्य छुएगा बहुत बहुत आभार संकल्प भाई और श्रद्धा
बहुत अच्छा गाया है आप दोनो ने ❤ मैं श्रद्धा जी के दो गाने सौं खैकी बोल और धुयाल नियमित कई बार सुनती हूं ❤❤❤❤❤ आप खूब तरक्की करें और अच्छा संगीत सुनाते रहे 😊😊😊😊❤❤❤❤❤
वाह....ये है अपना वास्तविक संगीत, शोरशराबा से बिल्कुल अलग, एक एक शब्द दिल को छू लेने वाला..... आखिर कोई तो है जो नरेंद्र सिंह नेगी की विरासत को आगे ले जाने लायक दिख रहा है..... वरना गढ़वालियों को तो दूर दूर तक किसी से उम्मीद नही दिख रही हैं, एक झलक नवीन सेमवाल में दिखने लगी थी लेकिन वो भी अल्पायु में सबको छोड़कर चले गए..
मधुर लोकसंगीत मिक्स धुन, भावनात्मक लिरिक, गायिका श्रद्धा पांडे की सुमधुर, ठहराव युक्त गायिकी एवम संकल्प का साथ ने गीत को नया मुकाम दिला दिया। श्रद्धा का गढ़वाली बोली शब्दो का सुंदर उच्चारण ने गीत को और सुंदरता प्रदान कर दी। गीत के सभी पक्षों के शानदार तरीके से निभाने में सभी कलाकारों का साधुवाद कृपया ये प्रयास जारी रखे।
बहुत सुन्दर गीत 🙏सुकून जिसे बोलते है वो है ये गीत 🙏बहुत सुन्दर आवाज मैम और सर 🙏ऐसे ही गाने uk को बहुत आगे ले जायेंगे 🙏🙏🙏♥️♥️❤️🌹🌹🌹🌹🌹🌹♥️♥️♥️♥️♥️🌹🌹❤️❤️🌹love you 🙏
Love❤ u garhwal beautiful song. nice sankalp khetwal teru bakbaat song in Indian idol ❤ & beautiful voice shraddha kuhupriya mam love u apni sanskriti ko banaye rakho bhai.
बहुत सुंदर।रोमांटिक गीत में जो गहराई, सुर ताल हैं दिल के तारों को झंकृत कर गयी....एक नयी ताजगी और नयी उम्मीद ।अदाकारी में बहुत ही सादगी..... जो ऐसे गीतों में वास्तव में होना चाहिए ।मन को छू गयी।मनमोहक दृश्य एवं चित्रण के लिए बधाई। आप सभी कलाकारों और सहयोगी टीम के साथियों के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। जय उत्तराखंड।Keep it Up.....always.
संकल्प तो गाते ही है लेकीन आपकी खूबसुरत आवाज और गीत मे चार चाँद लगा रही है निसन्देह बहुत दिनो के बाद इतनी मीठी संगीत रचना सुनी एक साफ आवाज़ है आपकी संकल्प और श्रध्दा को इस सुन्दर गायकी के लिए बधाई मगल मय शुभ कामनाएं
बहुत सुंदर आवाज और रचना। गाने को सुनकर बहुत सुकून मिला. ये गाना सुन कर ये पता चला की हमारी भाषा को गाने वाले इतने अच्छे सिंगर भी है उत्तराखंड मैं। बहुत बहुत शुभकामनाएं
बहुत ही सुंदर आवाज श्रद्धा बिल्कुल अपनी मां और नाना की रुचि अभिरुचि की तरह खूब आगे तक जाओगी मां का सपना पूरा कर रही हो नृत्य भी करती होगी मेरी एक योग्य छात्रा बहुत स्नेही तब से आज भी फेवरेट जोड़ी इनकी पिंकी आंखो के आगे आ रही मेरे सदन की शान लंबी मोटी नाग सी चोटी पीछे से आगे लटकी हुई । अनुपम अद्वितीय ऐसा समय जो बीता इनके साथ भूला नहीं जा सकता दुर्गी सांची पिंकी नालंदा सदन हमेशा विजयी हार देखी ही नही तुम ऊंचाई छू लोगी जरूर और सबका मान बढ़ाओगी ये विश्वास आशीर्वाद खुश रहो
One of the rare songs which is so soothing and heart touching I have ever listened to. Beautiful voices coupled with beautiful scenes has mesmerised me. Great song ❤❤❤
100 bar se jyada tho Maine he suna hai lekin itna sukun bhara hamar pahadi song ko hamare log nhi sunte aaj ki generation ko tadk badak wale pasand hai galat hai ye Mere kuch words samj Mai nhi aaye kunki Mai kumonu se hu muje ye song bahut pasand hai ❤
"सौं ख़ैकि बोल" में 300K + Views होने पर पूरी टीम को ढेर सारी बधाइयाँ, साथ ही सभी Viewers का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूँ, जिन्होंने मेरी रचना को इतना प्यार व इतना सम्मान दिया, मैं संतोष खेतवाल जी का भी तहे-दिल से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने गाने की दिलकश Composing की। गायक संकल्प खेतवाल और श्रद्धा कुहूपरिया की कर्णप्रिय आवाज से गाने के बोल जुबान पर चढ़ गये, संगीतकार हैदर अली का संगीत दिल को छू गया, मैं पूरी टीम के बेहतर भविष्य व सफलता के लिए ईश्वर से कामना करता हूँ 💐💐
बहुत सुंदर गाना है दिल को छूने वाला है भगवान केदारनाथ आप पर अपनी कृपा बनाए रखे। आप खूब सफलता पाओ और भी अच्छे अच्छे गाने गाओ और हमारी गड़वाली बोली को खूब आगे पहुचाओ 🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐
बहुत ही सुंदर गाना है शारदा जी और संकल्प जी आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं उम्मीद है आगे भी आप एक से एक अच्छा गाना लेकर आएंगे इस गाने में शब्दों का पूरा मतलब है🎉🎉
वाह क्या आवाज है और फिर से आपका नया सॉन्ग सुनने को मिल गया दिल को सुकून मिल गया, पांडवास में पहली बार आपका सॉन्ग सुना था। तब से आपके सॉन्ग ढूंढ रहा था,,, बाबा बदरीकेदार आपकी हर मनोकामनाएं पूर्ण करें
Negi G k baad aaj kisi or k gana sun ne ko mila
Thanku🎉❤❤❤❤❤❤❤
Bhut sari bdhaeiyan aise hi gate rho jinke Hr ek ka kux mtlb ho
Bhut khoob❤❤❤❤❤❤❤
Bahut bahut shukriya 🙏
🎉😂🎉🎉🎉🎉🎉🎉😂🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉😂🎉m@@SongsThatStirTheSoul
Sahe kaha apne
❤❤❤❤❤😂😂😂😂😂😂😂
Wahhh . I havnt words...the great
Its a soul touching song,almost listened 20 times in last three days.Need many more such creation with this duad combination ❤❤❤❤
यह है असली संगीत दिल को सुकून देने वाला। मैं आश्चर्यचकित नही हूं की इस गीत पर व्यूज कम हैं क्योंकि आजकल सबको शोर शराबा पसंद है। श्रद्धा जी और संकल्प जी आप बधाई के पात्र हैं इतना सुंदर संगीत देने के लिए। मैं इसे लूप में सुन रहा हूं इतना सुरीला है सच में। कृपया ऐसा संगीत बनाते रहें।
Hriday se dhanyawaad 🙏
हां जी भैजी आपने सही बोला बल्कि मैं कहुंगा कि असली गढ़वाली गीतों में से यह भी एक है।
नहीं तो आजकल के गीतकार बस उल्टे उल्टे गाने बना रहे हैं। पर सही मायने में गढ़वाली सॉन्ग क्या होता है वह ये गीत बताता हैं।
❤❤
गीत के हिसाब से आपकी सोच आपकी प्रतिक्रिया बहुत बड़िया भेजी शानदार लेखनी जितने सुन्दर शब्दो से इस गीत को गाया गया उतने ही सुन्दर शब्दो से आपकी प्रतिक्रिया
@@kamalnegi398,🙏🙏
starmaker par upload kare pls❤
मुझे भी नेगी के बाद कोई गीत पसंद आया तो वो ये गीत है ढेरों शुभकामनाएं
सों खेकी बोलणु छौं ,,,, भौत ही प्यारु गीत च... शानदार गीत संगीत.... आनंद ऐगी गीत सुणी की... 🙂😀
👍👍
मैंने 10 बार सुन लिया ये song लेकिन मन नहीं भरा अभी 50 बार और सुनूंगा
बहुत ही soft music, वैसे ही मधुर आवाज।पहली ही बार में गीत सुनते ही मन को आनंद की प्राप्ति हो गयी, ऐसा लगा कि मेरा मन इसी गीत का इंतजार कर रहा था।।
अच्छे गीत/म्यूजिक की पहचान रखने वाले इस गीत को जरूर सुनेंगे और इसे अपने पसंदीदा गीतों की प्लेलिस्ट में अवश्य शामिल करेंगे। मैने तो कर दिया❤❤❤❤।।
श्रद्धा जी की आवाज पहली बार पांडवाज की प्रस्तुति धुंयाल में सुंनी थी, तब से उनकी आवाज को आंख बंद करके पहचान लेता हूँ।।
जथो नाम, तथो गुण। ❤❤❤
Hriday se aapka dhanyawaad 🙏💐 , Apna sneha aur ashirwad banaye rakhein 🌺
Super hit song❤❤❤❤❤
Bilkul sahi boli aapne mai Instagram se lekr yhaan tak pahuch gyaa ❤❤❤🤟🤟
Phli baar dhuyaal mai suna tha apko... Uttrakhand ki jhalak dikhti hai.. Aap mai... Aap the khaa aaj tak... Best wishes fr future❤
Mi v ❤❤
santosh ji , bahut shaandaar composition banai hai ... aur shraddha ji aur sankalp ji ne bahut hi khoobsoorati se pesh kiya hai .
शानदार गायकी, लाजबाब गीत सुनकर मजा आ गया! भविष्य के गानो के लिए दूण भरी की शुभकामनाएं!
गजब ❤सौंग
भाई मै एक कान में ईरफ़ोन लगा के रिल्स देख रहा था तब ये रील देखी तुरंत मैने दोनो ईरफ़ोन लगा लिए सुकून मिला ये गाना सुन के।
सभी गायको का धन्यवाद
बेहतरीन गीत लाजवाब आवाज
संकल्प खेतवाल जी की आवाज मधुर है जानदार है,
लेकिन गायिका की आवाज मेने पहली बार सुनी है, क्या मधुर आवाज है, मुझे ऐसा लगा जैसे सुषमा श्रेठ( पूर्णिमा) जी गा रही हैं , बहुत सुंदर आवाज,
अभिनय भी लाजवाब
पूरी टीम को बहुत बधाई।❤❤❤❤❤❤
सच्चे और शुद्ध प्रेम और स्नेह की सुगंध आ रही है इस गीत में संगीत में
जिसने भी जीवन मे कभी भी सच्चे हृदय किसी से प्रेम किया होगा उसके हृदय की गहराइयों को ये गीत अवश्य छुएगा
बहुत बहुत आभार संकल्प भाई और श्रद्धा
kya bat
nice song & music also
बहुत अच्छा गाया है आप दोनो ने ❤ मैं श्रद्धा जी के दो गाने सौं खैकी बोल और धुयाल नियमित कई बार सुनती हूं ❤❤❤❤❤ आप खूब तरक्की करें और अच्छा संगीत सुनाते रहे 😊😊😊😊❤❤❤❤❤
वाह....ये है अपना वास्तविक संगीत, शोरशराबा से बिल्कुल अलग, एक एक शब्द दिल को छू लेने वाला..... आखिर कोई तो है जो नरेंद्र सिंह नेगी की विरासत को आगे ले जाने लायक दिख रहा है..... वरना गढ़वालियों को तो दूर दूर तक किसी से उम्मीद नही दिख रही हैं, एक झलक नवीन सेमवाल में दिखने लगी थी लेकिन वो भी अल्पायु में सबको छोड़कर चले गए..
Gaaan new hai par har bat ka matlb hai bahut pyar hai❤
बहुत सुंदर मार्मिक रचना
ऐसे गाने और रचना कोई नहीं रचता, ये सॉन्ग मन को शान्ति प्रदान करता है । म्यूजिक देने वाले भाई बहनों को दिल से बहुत बहुत आभार।
Bahut sundar awaaj or abhinay ...❤❤❤❤ ...god bless both of you.....#TAMAN RATUDI sir ....jai hind
Thanks
उत्तराखंड को आप जैसे मधुर कंठ के और दिल को छु जाने वालों गानों की जरूरत है ।। जिन गानों का अर्थ हो उन गानों की बात ही कुछ और हैं ❤
Dil se shukriya ☺️
Right
Nice song bhut Sundar
Really awesome...theth pahadi lay ..... words expression.....pahadi naula khula muhlla गाड़ गड़नियों कु पाणी आपकी वाणी
म बुगनू होलु.. देखिंदु...tq दुईं थें।
@@Naturalpeac bahut bahut dhanyawaad 🙏 💐🌹
सच में इस संगीत 🎉अदभुत
अलग ही लेवल का हैं
नेगी जी क़े बाद गढ़वाल के सुंदर गीतकार
सुंदर
🙏🙏🙏
माया पिरेम मा जति शांत शालीनता जरोरत होंदी, वातिगा शालीनता, शांति देणू वलु साज बाज अर आवाज
साधुवाद
बहुत सुंदर गायन श्रद्धा, मां सरस्वती का वास है तुम्हारी आवाज में।बहुत-बहुत बधाइयाँ व शुभकामनाएं।God bless you.💐💐💐💐
Bahut bahut shukriya
Rongte khde krdeti h ye awaj jb feel krke suno to bahut hi shandaar🙏
बहुत सुंदर गीत है यही इस बात का साक्ष्य भी है कि उत्तराखंड संगीत की दुनियां में उन्नति कर रहा है🎉🎉
अच्छे शब्द, अच्छा संगीत व सलीके की शब्दावली प्रस्तुतिकरण❤
बहुत ही भोली मधुर आवाज 💗😍
नमन है उत्तराखण्ड के इन खूबसूरत कलाकारों को 🙏❤️✨
Very beautiful and touching song.
मधुर लोकसंगीत मिक्स धुन, भावनात्मक लिरिक, गायिका श्रद्धा पांडे की सुमधुर, ठहराव युक्त गायिकी एवम संकल्प का साथ ने गीत को नया मुकाम दिला दिया। श्रद्धा का गढ़वाली बोली शब्दो का सुंदर उच्चारण ने गीत को और सुंदरता प्रदान कर दी। गीत के सभी पक्षों के शानदार तरीके से निभाने में सभी कलाकारों का साधुवाद कृपया ये प्रयास जारी रखे।
Bahut bahut dhanyawad, aapka ye feedback bahut ahmiyat rakhta hai 🙏💐 apna ashirwad banaye rakhein 🙏
मन गदगद हो गया गीत सुन के सुंदर आवाज दोनों सिंगरों की बहुत बहुत शुभकामनाएं
खूबसूरत गीत,उतनी ही बेहतरीन आवाज,दिल को छूने वाली।।।।
बहुत सुन्दर गीत 🙏सुकून जिसे बोलते है वो है ये गीत 🙏बहुत सुन्दर आवाज मैम और सर 🙏ऐसे ही गाने uk को बहुत आगे ले जायेंगे 🙏🙏🙏♥️♥️❤️🌹🌹🌹🌹🌹🌹♥️♥️♥️♥️♥️🌹🌹❤️❤️🌹love you 🙏
मन को छू लेने वाला बहुत ही सुंदर गीत❤
सुन्दर रचना, सुमधुर संगीत व गायन
मेरी पसंदीदा लोकेशन में फिल्मांकन..
बधाई सभी को...❤
Bahut bahut shukriya
Really beautiful song ❤
कसम से पहला गीत है जिसने दिल को छू लिया , I really feel ❣️❣️ baba kedar bless both 👍
Bahut sundar kamaal h... 🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
Sukun bhari Gaiki Hamesha ki tarah God bless beta 🙌 Congratulations 🎉
Bahut bahut shukriya
बहुत सुन्दर गाना 👌👌👌👌
आपको मेरी तरफ से शुभकामनायें & बधाई 💐💐💐❤️
ये गीत धीरे धीरे ही रंग लायेगा
Beautiful song
Bahut hi khubsurat ❤
मधुरम मधुरम जी🌹 भांजी को मामा बट्वै नौटियाल मगनेश्वर की हार्दिक बधाई🎂🎁🎉
Bahut bahut dhanyvad 🙏💐
Love❤ u garhwal beautiful song. nice sankalp khetwal teru bakbaat song in Indian idol ❤ & beautiful voice shraddha kuhupriya mam love u apni sanskriti ko banaye rakho bhai.
Thanks a lot for your encouraging words ❤
बहुत खूब श्रद्धा। बधाइयां मामा ❤
Bahut acha song hai❤❤
बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति बेटा ❤ बहुत बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं हमें तुम पर गर्व है बेटा 🥰😘😘🙌💐🎉
Bahut bahut dhanyvad 🙏💐
आवाज 👌,संगीत 👌, अभिनय 👌 =जबरदस्त ❤️❤️❤️❤️
Bahut pyaari awaj .really dil ko chun lene wali prastuti.
बहुत ही सुन्दर गीत एवं रचना
बहुत सुंदर गीत मन को छू गया
मधुर आवाज
बहुत सुंदर संगीत....👍 सों खांदू मि बी विन्का
Manmohak........ Bahut mushkil se sunne ko milte hain ye geet
बहुत hu मधुर आवाज़, खूबसूरत प्रस्तुति ❤️🙏
Is tarah ki creation dekhke hum proudly keh sakte hai we are uttarakhandi and we belongs to strong culture and traditions.
बहुत सुंदर।रोमांटिक गीत में जो गहराई, सुर ताल हैं दिल के तारों को झंकृत कर गयी....एक नयी ताजगी और नयी उम्मीद ।अदाकारी में बहुत ही सादगी..... जो ऐसे गीतों में वास्तव में होना चाहिए ।मन को छू गयी।मनमोहक दृश्य एवं चित्रण के लिए बधाई। आप सभी कलाकारों और सहयोगी टीम के साथियों के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। जय उत्तराखंड।Keep it Up.....always.
संकल्प तो गाते ही है लेकीन आपकी खूबसुरत आवाज और गीत मे चार चाँद लगा रही है निसन्देह बहुत दिनो के बाद इतनी मीठी संगीत रचना सुनी एक साफ आवाज़ है आपकी संकल्प और श्रध्दा को इस सुन्दर गायकी के लिए बधाई मगल मय शुभ कामनाएं
वाह शानदार गायिकी। बहुत सुन्दर रचना। बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं 🙏
Thanks 🙏, regards
बहुत सुन्दर
Sahriday dhanyvad ☺️
बहुत सुन्दर मैडम आपकी आवाज़ बहुत सुवणी छे 💐💐🙏
Koyal Se Bhi Meetha gaya hai aapane. (Allah aap ke dil ki sari Murad Puri Karen
बहुत सुंदर आवाज और रचना। गाने को सुनकर बहुत सुकून मिला. ये गाना सुन कर ये पता चला की हमारी भाषा को गाने वाले इतने अच्छे सिंगर भी है उत्तराखंड मैं। बहुत बहुत शुभकामनाएं
Sahriday dhanyawaad 🙏 😊
बहुत ही सुंदर आवाज श्रद्धा बिल्कुल अपनी मां और नाना की रुचि अभिरुचि की तरह खूब आगे तक जाओगी मां का सपना पूरा कर रही हो नृत्य भी करती होगी मेरी एक योग्य छात्रा बहुत स्नेही तब से आज भी फेवरेट जोड़ी इनकी पिंकी आंखो के आगे आ रही मेरे सदन की शान लंबी मोटी नाग सी चोटी पीछे से आगे लटकी हुई । अनुपम अद्वितीय ऐसा समय जो बीता इनके साथ भूला नहीं जा सकता दुर्गी सांची पिंकी नालंदा सदन हमेशा विजयी हार देखी ही नही तुम ऊंचाई छू लोगी जरूर और सबका मान बढ़ाओगी ये विश्वास आशीर्वाद खुश रहो
Hriday se aapka dhanyvad karti hun , apna pyar aur ashirwad banaye rakhein 🙏🌺💐
Beautiful song.congratulations 🙏💐
🙏 उत्तराखंड की जय, देवभूमि की जय! 🙏
Dindyali की तरफ से आपकी पूरी टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति ,के लिए बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं,💐😍
बहुत सुन्दर गीत, और बख़ूबी गाया है
One of the rare songs which is so soothing and heart touching I have ever listened to. Beautiful voices coupled with beautiful scenes has mesmerised me. Great song ❤❤❤
Thanks 🙏
Really beautiful song ❤
Aise geet bhi Uttarakhand me chalne chahiye ❤ this is called quality project ❤
Thanks a lot ❤
दिल छू लिया आप दोनों की आवाज ने 💘❤️🙏 बहुत बहुत बधाई
Thanks a ton ❤️❤️
भौत सुन्दर
जय घंड्याल देवता 🙏
बढ़िया गीत और बढ़िया तरह से गया गया I आवाज भी बढ़िया और संगीत भी बढ़िया l अति सुन्दर l🎉🎉🎉🎉🎉
So lovely song 👍
Adbhut geet...Sukoon milta hai ekdum...behtareen gaayki, Cinematography, Music...everything is so beautiful.... Best wishes
Thanks a lot dear ❤️
Bahut sunder geet❤
बहुत सुन्दर गायन,शब्द संयोजन एवं फिल्मांकन
Fir se Iss sangeet aur aawaaz mein doooob gaye hum
Bahut sundar garhwal boli ko hamesha badawa dene ke liye
Is geet ko sunte sunte bhi man nahi bharta. Lagta hai bas sunta hi rahoon. Thanx
Wow.. ❤️❤️❤️🎉🎉
Bahut sundar.dil ko chu gaya.marvolous.wordless.........❤❤❤❤❤❤
@@jayveernegi5823 bahut bahut dhanyvad 🙏💐
Bahut hi Pyara song .Dil chuu liya .❤
100 bar se jyada tho Maine he suna hai lekin itna sukun bhara hamar pahadi song ko hamare log nhi sunte aaj ki generation ko tadk badak wale pasand hai galat hai ye Mere kuch words samj Mai nhi aaye kunki Mai kumonu se hu muje ye song bahut pasand hai ❤
@@jmsuttrakhand5336 bahut bahut dhanyawaad 🙏
"सौं ख़ैकि बोल" में 300K + Views होने पर पूरी टीम को ढेर सारी बधाइयाँ, साथ ही सभी Viewers का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूँ, जिन्होंने मेरी रचना को इतना प्यार व इतना सम्मान दिया, मैं संतोष खेतवाल जी का भी तहे-दिल से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने गाने की दिलकश Composing की। गायक संकल्प खेतवाल और श्रद्धा कुहूपरिया की कर्णप्रिय आवाज से गाने के बोल जुबान पर चढ़ गये, संगीतकार हैदर अली का संगीत दिल को छू गया, मैं पूरी टीम के बेहतर भविष्य व सफलता के लिए ईश्वर से कामना करता हूँ 💐💐
Superb work❤❤
Superbb❤
Superb video ❤
Bahut hi bdiya app logon ke wajah se phadi songs ko new pahchan milegi. Proud of you .mja hi a gya sunke
मैंने कम सें कम 30 40 बार सुन लिया 😢😢
अति सुंदर प्रोग्राम बहुत ही अच्छी जगह पर जय हो कृष्णा❤
बहुत सुंदर गाना है दिल को छूने वाला है भगवान केदारनाथ आप पर अपनी कृपा बनाए रखे। आप खूब सफलता पाओ और भी अच्छे अच्छे गाने गाओ और हमारी गड़वाली बोली को खूब आगे पहुचाओ 🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐
Wow....bahut achha geet aur Sangeet.......
Manmohak.....
सौ खैकी बुलदु तेरी
मन हर्षएई मेरु
आवाज तेरी ......
Dhanyvad ❤
लाजवाब बहुत ही शानदार गाना असली संगीत तो यही है
Bahut sunder gana hai sar bahut bahut badhi
Thanks 🙏
सॉफ्ट म्यूजिक,,, संकल्प और श्रद्धा जी को धन्यवाद इतना प्यारी आवाज में इतना बढ़िया गाना❤
Bahut Sundar Geet V Sangeet ....SAU Khaik Bol Meri ❤❤❤❤
Chubku yaara or v acha song hai mja aa gya❤
बहुत ही सुंदर गाना है शारदा जी और संकल्प जी आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं उम्मीद है आगे भी आप एक से एक अच्छा गाना लेकर आएंगे इस गाने में शब्दों का पूरा मतलब है🎉🎉
आहा क्या संगीत क्या म्यूजिक है । सुरीली आवाज love this song❤❤❤
50 बार सुन लिया ये गीत बहुत ही अच्छा लगा क्या आवाज है आप दोनों की
वाह क्या आवाज है और फिर से आपका नया सॉन्ग सुनने को मिल गया दिल को सुकून मिल गया, पांडवास में पहली बार आपका सॉन्ग सुना था। तब से आपके सॉन्ग ढूंढ रहा था,,, बाबा बदरीकेदार आपकी हर मनोकामनाएं पूर्ण करें
3+ lakh views hone per bahut bahut badhai...behtareen geet..Kitni baar suno itna kam
@@AshishBoraLIVE thanks 🤩 bhai