आदरणीय DM साहब को सादर अभिनंदन ❤👏 आपने धीरज धर्य और इंसानियत की लड़ाई में जीत हासिल की है ।🎉🎉🎉 आज़म खान जैसे बद इंसान को आज आपने उसके कुकर्मो की सजा दिला के हम सभी के दिलों में ठंडक दिला दी आपके इस सत्य प्रयास को हम बारम्बार salute करते हैं आज आपके जैसे अधिकारियों की बहुत आवश्यकता है हमारे देश और प्रदेशों को भी 👍🌷🎉👏 आपकी मधुर शैली को जनता का प्यार आशीर्वाद मिलता रहे आप एक प्रशासनिक अधिकारी हैं जिले में प्रदेश में बहुत किस्म के राजनीतिज्ञ लोगों का सामना करना पड़ता है लेकिन आपकी सूझ बुझ ईमानदारी वफा दारी और जनता के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने की कोशिश पूर्ण रूप से सफल रही है हमारी शुभ कामनाएँ आपके साथ हैं भगवान आपको इसी प्रकार सत्य औऱ ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करने की हिम्मत दें। सादर अभिनंदन!❤👏
डीएम साहब को सलाम करता हूं । आप नेताओं की बात का मत ख्याल करें। क्यूंकि सत्य है की नेता कोई भी हो या मंत्री पद पर होते हैं तो अपने आप को बहुत बड़ा समझने लगते हैं । आजम ही नही सभी की बात है । आप बहुत ही अच्छे हैं । मेरे लिए बहुत अच्छा अधिकारी समझता हूं । जो गरीबों की सही सेवा करता और गरीबों के बारे में सोचता है उनकी की बात को गंभीरता से लेता है देश को दशा और दिशा दे वह बहुत अच्छा अधिकारी है धन्यवाद सर जयहिंद सर
CM is superb but without such loyal officers it’s difficult to be as good CM or PM.. Anjanay sir is brave, loyal to country and his post at the same time humble too. High respect for him.
अंजनेय जी आपने अपने स्वाभिमान की रक्षा की आप प्रशंसनीय हैं, साथ ही आपने अपने कर्तव्य को निभाया,यही एक योग्य और कर्तव्य निष्ठ अधिकारी से अपेक्षित होता है।
One of the best IAS officer in our country. I m from Fatehpur and its true Anjaneya Kumar singh will be memorised forever in Fatehpur ❤❤❤❤❤ love and salute from a Soldier
आदरणीय आंजनेय जी की बहुत बड़ी शक्ति उनकी बात व विचार की सहजता में है ।उनकी सामान्य पृष्ठभूमि जिसमें हमारे समय के ग्रामीण समाज का हर व्यक्ति साझेदार है और उनकी उद्देश्य के प्रति स्पष्टता व व्यवहारिक लगन उन्हें विशेष बनाती है ।प्रभु उनका पथ आलोकित व प्रशस्त करें।🙏🙏🌷🌷
मै एक रिटायर्ड रेल अधिकारी हूँ सही कहा आपने अपने काम को एन्जॉय करना सीख लेने से जीवन बहुत बढ़िया गुजर जाता है जो भविष्य के डर से हिचकता है वह अधिकारी कुछ भी कार्य नही कर सकता है
पूरा साक्षात्कार बढ़िया प्रश्नों और उतने ही संतुलित उत्तरों से भरा है।जो इस साक्षात्कार की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक है हैं। वैसे भी मैं कमिश्नर साहब के बारे में दूर-नजदीक से कमों वेश जानता भी हूं। आज भी इन्होंने अनुभव जन्य कुछ बढ़िया बात की उसमें से दो- एक का उल्लेख करना चाहूंगा कि "राजनीति" कठिन कार्य है। दूसरी बात कि हम अपनी बोली भोजपुरी में ही बात करते हैं। यह सही भी है और उल्लेखनीय बात यह कि 'ईश्वर ने इन्हें इस कार्य हेतु चुना है'। यह बात कई बार मुझे भी महसूस होती है कि ईश्वर द्वारा ही कार्यों का बंटवारा किया जाता है सबको सब काम नहीं मिल सकता और अन्त में साक्षात्कार, बढ़िया विषय और प्रासंगिक समय एवं संदर्भ को ध्यान में रख कर लिया गया। धन्यवाद!
Aise Adhikari hi desh ko aage lejayange isme koi shak nahi Aap sach me Hira hai aur maa ko gali dena wala kya hai pata chal raha hai Iswar sada aapke saath hai date rahe aur barte raho g
यदि हमारे देश के सभी नेता चाहे वह किसी पार्टी के हो और हमारे देश के सभी आईएएस पीसीएस आईपीएस अधिकारी ईमानदार हो जाए और अपने कर्तव्य को सत्य निष्ठा ईमानदारी से निभाएं तो हमारा देश सोने की चिड़िया बन जाता परंतु दुर्भाग्य से ऐसा नहीं होता है
सर आपकी बातों से पूरा हिदुस्तान को प्रेरणा लेनी चाहिए जितनी भी तारीफ कम है कोई फर्क नहीं पड़ता अफसर हिदू हो या मुसलमान होना चाहिए पक्का ईमान तभी बना रहेगा मेरा हिंदुस्तान
जहाँ आप गए वहाँ DM का मतलब और पावर समझा दिया कुछ powerful लोग अपने आप को उपरवाले से ऊपर समझते हैं salute है आप जैसे निष्पक्ष अधिकारियों को देश के साथ हम फतेहपुर वासियों के दिलों में आपका नाम सदैव अमर रहेगा
आंजनेय सर का पूरा वास्ता सुनने के बाद मैं बहुत संतुष्ट महसूस कर रहा हूं। अब मै अनंत देव तिवारी एसपी जो कानपुर विकरू कांड से संबंधित है,उनको सुनना चाहूंगा।
❤ good news ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree krishna ❤ Jai Jai shree krishna ❤ Jai Jai shree krishna ❤ Jai Jai shree krishna ❤ Jai Jai shree krishna ❤
आञ्जनेय जी आप के संस्कार में स्वाभिमान की झलक इस साक्षात्कार के माध्यम से परिलक्षित हुई गृह जनपद एक होने के कारण थोड़ा गर्व भी हुआ । वास्तव में आई ए एस जनता की सेवा के लिए ही होता है लेकिन जनता का प्रतिनिधि उसे अपना सेवक मान लेने की भूल कर बैठता है इस भूल को आप ने होने नहीं दिया इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं बहत बहुत बधाई आप को।
आन्जनेय सिंह जैसे I A S Officer की देश को उन्नतिशील देश बनाने के लिए आवश्यक है,इन्हे मेरा अन्तर्मन हार्दिक नमन है। ईश्वरीय उत्कृष्ट कृपा सपरिवार साथ रहे। जय। हिन्द जय भारत वन्देमातरम्।
आंजनेय अपने नाम के अनुरूप ही हैं। उन्होंने पूरी विनम्रता और सज्जनता के साथ लंका दहन का कार्य किया। इन्टरव्यू में प्रश्न और उत्तर सरलता,सजगता , और गरिमापूर्ण रहे। आप दोनों महानुभावों का बहुत बहुत आभार
मैं रामपुर का निवासी हूँ। हमारे तत्कालीन जिलाधिकारी एवं वर्तमान कमिश्नर साहब को मैंने बहुत करीब से जाना है , बड़े ही सुलझे हुए सहज व्यक्तित्व के धनी हैं। मैंने एक बार साहब को मैसेज किया था आप द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुझे उन तमाम समूहों में जुड़वा दिया जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आ रही तकनीकी समस्या एवं जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा की जा रही गड़वड़ियों से निपटने में मदद मिली। अपने कार्यकाल में सर जी छोटी से छोटी बातों का बेहद ध्यान रखते थे , आज भी रखते हैं। जिस मां ने जन्म दिया उस मां को शाष्टांग प्रणाम।
अंजनेय कुमार साहेब को राम राम🙏🙏 चिड़ियाओं की मधुर ध्वनि के साथ सुंदर भवन,दर्शनीय है!!! भारत की सारी समस्याओ की जड़ है,अधूरा विभाजन।किंतु इसपर कोई भी बात नही करता,,,,,कुछ अंतराल बाद डेमोक्रेसी जिहाद सफल होते ही क्या हालत होगी,यह सोचनीय होना चाहिए!!! और हां!!!यह साक्षात्कार नही अपितु 2 भाइयों की भेंट लगी👍
सर मैं फतेहपुर का रहने वाला हूं, और आप जैसा जिला अधिकारी पाकर आज भी हम सभी जिलावासी गौरव की अनुभूति करते हैं। शायद ही कभी ऐसा हो कि किसी जिला अधिकारी (IAS) की बात हो और आप का चेहरा मेरे सामने ना आ जाएं। फतेहपुर जिले के इतिहास में आज तक आप जैसा जिला अधिकारी नही आया है। सर आप जहां भी रहे ईश्वर आपकी रक्षा करें। सर जब मेरी पहली सर्विस लगी थी तब आपसे आपके कार्यालय में हमे आप से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, तब आपने कहा था कि नौकरी पैसा कमाने और अमीर बनने का साधन नही है बल्कि अपनी जीविका चलाते हुए समाज सेवा करने का अवसर मात्र है। इसी सेवा भावना के साथ आज हम सभी समाज सेवा कर रहे हैं। एक बार पुनः आपको बहुत - बहुत धन्यवाद सर।
बहुत प्रभावी, बहुत सुंदर, एक ऐसे व्यक्तित्व से इस साक्षात्कार के माध्यम द्वारा परिचय हुवा, जो सामाजिक होने के साथ साथ महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर विराजमान भी हैं। ऐसे परिपक्व प्रशासनिक अधिकारी होना अपने देश और समाज के लिए भी गर्व की बात है। साक्षात्कार लेनेवाले बंधु के लिए अनेकानेक साधुवाद!!!
बहुत अच्छा साक्षात्कार है कमिश्नर साहब आप मेरे जिले फतेहपुर में सड़क चौड़ीकरण सुलभ बनाने के लिए सदैव याद रखा जाएगा ,आपने बीच हाईवे पर बने अतिक्रमण को हटाया जो फतेहपुर के पूर्व जिला प्रयागराज मार्ग में है, जिससे प्रतिदिन 8 से 10 जान बचती है|
आज़म खान उन सभी के लिए उदहारण है,जो पद पर होते हुए ,अपनी सीमाओं को भूल जाते है जबकि आप जब ज़िमेदारी वाले पद पर होते है तब आपका व्यवहार बहुत अच्छा होना चाहिए
आपका साक्षात्कार देखकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि अधिकारी की अपनी सीमाएं होती है आपने जो भी किया विधिसंम्मत ही किया। पत्रकार महोदय का कार्य भी सरहानीय है जिनके द्वारा ऐसे निडर अधिकारी के बिषय में ज्ञात हुआ आप दोनों को एक बड़ा सैलूट।
Young civil services aspirants must watch this interview. Highly logical & motivational. If any aspirant can mould himself with such logical thinking & thought process, he is surely going to make to selection. We are proud of such IAS officers of our country
I saw the interview today and found that everyone should be proud to have such an bold honest, straightforward, officer, I personally salute to Mr Anjanaya Kumar Singh ,ji Almighty Bless you with all happiness prosperity and success in your life, 🙏🙏🙏🙏 from B R Dhawan Adv Moradabad
अंजनये कुमार जी को ग्रेंट सैल्यूट बहुत ही सुलझे हुए जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं ,सरकारी नौकरी की सर्वोच्च पद पर बैठने पर भी असाधारण होते हुए भी साधारण व्यक्तित्व के धनी हैं ,,,,,, ऐसा महसूस हुआ की हर कोई उनसे मिलकर अपनी बात रख सकता है अपनी परेशानी रख सकता है,,,, योगी जी के साथ ऐसे ही ऑफिसर्स होने चाहिए जिस से योगी जी अपने काम को बेहतर तरीके से कर पाए 🙏🙏
फतेहपुर के लोगों के दिलों में आज भी बसे हुए हैं महोदय आँजनेय कुमार जी, खास कर फतेहपुर की सड़कों से अधिक याद किए जाते हैं। शहर , कस्बो की एक एक गलियों को चौडीकरण किया गया था। जो आज लोगों को उसका लाभ मिल रहा है। बहुत ही अच्छे अधिकारी रहे हैं। ऐसे अधिकारी सभी जगह होना चाहिए
Aaj bhi kai ofisar bahut ache hai parntu kuchh ese bhi hain jochaploosi karte hai jaise unko apne adhikar or power ko bhool jate hai jai hind jai bharat
अति सुन्दर है बात जय हो
आपके पूरे वीडियो को देखकर यह जरूर एहसास हुआ कि इस अंजनैया सिंह जी एक बहुत ही अच्छे और समझे व्यक्ति हैं
आंजनेय जी को salute
मेने कई U ट्यूब एपिसोड पर आपके लिए कमेंट किये हैं पहले भी।
सबक सिखाना जरूरी था sir। well done
आदरणीय DM साहब को सादर अभिनंदन ❤👏
आपने धीरज धर्य और इंसानियत की लड़ाई में जीत हासिल की है ।🎉🎉🎉
आज़म खान जैसे बद इंसान को आज आपने उसके कुकर्मो की सजा दिला के हम सभी के दिलों में ठंडक दिला दी
आपके इस सत्य प्रयास को हम बारम्बार salute करते हैं
आज आपके जैसे अधिकारियों की बहुत आवश्यकता है हमारे देश और प्रदेशों को भी 👍🌷🎉👏
आपकी मधुर शैली को जनता का प्यार आशीर्वाद मिलता रहे
आप एक प्रशासनिक अधिकारी हैं जिले में प्रदेश में बहुत किस्म के राजनीतिज्ञ लोगों का सामना करना पड़ता है
लेकिन आपकी सूझ बुझ ईमानदारी वफा दारी और जनता के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने की कोशिश पूर्ण रूप से सफल रही है
हमारी शुभ कामनाएँ आपके साथ हैं
भगवान आपको इसी प्रकार सत्य औऱ ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करने की हिम्मत दें।
सादर अभिनंदन!❤👏
पहली बार TV19 के माध्यम से दर्शन हुए आपके साथ साथ कमिश्नर साहब जी के कोटि कोटि नमन उस मां को जिस मां की कोख में आप आये
डीएम साहब को सलाम करता हूं । आप नेताओं की बात का मत ख्याल करें। क्यूंकि सत्य है की नेता कोई भी हो या मंत्री पद पर होते हैं तो अपने आप को बहुत बड़ा समझने लगते हैं । आजम ही नही सभी की बात है । आप बहुत ही अच्छे हैं । मेरे लिए बहुत अच्छा अधिकारी समझता हूं । जो गरीबों की सही सेवा करता और गरीबों के बारे में सोचता है उनकी की बात को गंभीरता से लेता है देश को दशा और दिशा दे वह बहुत अच्छा अधिकारी है धन्यवाद सर जयहिंद सर
Qqqq
😅😮😮😮
पूरा इंटरव्यू देख लिये न चाहते हुए भी,,,,,,,
अंजनेई सिंह की भाषा शैली शांत और सजग है।
धन्यवाद इस प्रकार के इंटरव्यू के लिए।।
👍🙏
Very nice 👍👍
❤nu 2:45 @@rohitkumarsingh6364
झूठी बकवास हैं यह आज़म खान के सामने बिल्ली बने हुए थे
योगी न होते तो DM कोई भी होता आजम खान को छू नहीं पाता CM की वजह से हुआ है योगी आदित्यनाथ अलग है 🇮🇳
Right
Bilkul sahi baat hai
Tumhe sayad ias ips ki power ka andaja nhi hai 1 example deta hu yha tum cm ki bat kar rahe ho or Kiran Bedi ne pm Tak ko nhi chorha tha
CM is superb but without such loyal officers it’s difficult to be as good CM or PM.. Anjanay sir is brave, loyal to country and his post at the same time humble too. High respect for him.
Are dongi baba ke dalal
अंजनेय जी आपने अपने स्वाभिमान की रक्षा की आप प्रशंसनीय हैं, साथ ही आपने अपने कर्तव्य को निभाया,यही एक योग्य और कर्तव्य निष्ठ अधिकारी से अपेक्षित होता है।
You are great person Sirji
Aise hi kartavyanist prasasnik adhikari aaj ke hindustan ki jarurat
Kartavyanist insan ko bhagwan khada hokar madad karte hai
Judge ne bhi apne kartavya ka palan kiye or faisla sunaye
н ву❤@@vijaykumarpandey7180
One of the best IAS officer in our country. I m from Fatehpur and its true Anjaneya Kumar singh will be memorised forever in Fatehpur ❤❤❤❤❤ love and salute from a Soldier
श्री आञ्जनेय कुमार सिंह, एक संतुलित एवं गंभीर व्यक्तित्व।
आंजनेय कुमार सिंह जी की एक एक बात में सच्चाई है जो वाकई दिल पर असर रखती है।
हकीकत बात
😅😅😅😅❤❤❤
सैल्यूट सर आपको
2:07
आदरणीय आंजनेय जी की बहुत बड़ी शक्ति उनकी बात व विचार की सहजता में है ।उनकी सामान्य पृष्ठभूमि जिसमें हमारे समय के ग्रामीण समाज का हर व्यक्ति साझेदार है और उनकी उद्देश्य के प्रति स्पष्टता व व्यवहारिक लगन उन्हें विशेष बनाती है ।प्रभु उनका पथ आलोकित व प्रशस्त करें।🙏🙏🌷🌷
मै एक रिटायर्ड रेल अधिकारी हूँ सही कहा आपने अपने काम को एन्जॉय करना सीख लेने से जीवन बहुत बढ़िया गुजर जाता है जो भविष्य के डर से हिचकता है वह अधिकारी कुछ भी कार्य नही कर सकता है
Good 👍
सर आपने बहुत सही बात कही है... मैं भी एक रेलवे ऑफीसर हूं
@@yogendrakumarchourasiaआ योर्टटी😢❤❤सा
Abe @@MrRs4559
@@MrRs4559😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
ऐसा ही नहीं विश्वास भी हो गया है कि अंजनेय कुमार डी एम साहब अच्छी छवि के व्यक्तित्व हैं।❤❤❤
Aise hii collecors ki desh men hone chahie.
पूरा साक्षात्कार बढ़िया प्रश्नों और उतने ही संतुलित उत्तरों से भरा है।जो इस साक्षात्कार की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक है हैं। वैसे भी मैं कमिश्नर साहब के बारे में दूर-नजदीक से कमों वेश जानता भी हूं। आज भी इन्होंने अनुभव जन्य कुछ बढ़िया बात की उसमें से दो- एक का उल्लेख करना चाहूंगा कि "राजनीति" कठिन कार्य है। दूसरी बात कि हम अपनी बोली भोजपुरी में ही बात करते हैं। यह सही भी है और उल्लेखनीय बात यह कि 'ईश्वर ने इन्हें इस कार्य हेतु चुना है'। यह बात कई बार मुझे भी महसूस होती है कि ईश्वर द्वारा ही कार्यों का बंटवारा किया जाता है सबको सब काम नहीं मिल सकता और अन्त में साक्षात्कार, बढ़िया विषय और प्रासंगिक समय एवं संदर्भ को ध्यान में रख कर लिया गया। धन्यवाद!
Aise Adhikari hi desh ko aage lejayange isme koi shak nahi Aap sach me Hira hai aur maa ko gali dena wala kya hai pata chal raha hai Iswar sada aapke saath hai date rahe aur barte raho g
एक आदर्श, संतुलित, सभ्य, मृदुभाषी, जुझारू व्यक्तित्व 1
सादर नमन
17:43
DM सा ० ने दिल जीत लिया, सच्चे देशभक्त है , कर्तव्य पथ पर निडर होकर फैसला लिया,
Ese hi logo ki jarurat hai..
Andh_Bhakto ke jo saporter hai kuchh nalle.. Unka bhi ila karo sir
@@vahidkhan4184❤❤9
aisey adhikariyon ko sunker bahut achha laga kaash aisa hum apne jeevan mey kuchh desh ki janata ke liye kuchh ker patey
Jn
@@vahidkhan4184111111111111111111111111111111111
Excellent characteristic guy is Anjankey ji. India needs such honest and hard working IAS officers
यदि हमारे देश के सभी नेता चाहे वह किसी पार्टी के हो और हमारे देश के सभी आईएएस पीसीएस आईपीएस अधिकारी ईमानदार हो जाए और अपने कर्तव्य को सत्य निष्ठा ईमानदारी से निभाएं तो हमारा देश सोने की चिड़िया बन जाता परंतु दुर्भाग्य से ऐसा नहीं होता है
Ek bat bole imandari janta ko hii pasand hii nhi hai me tumhe example v de skta hun
Akhilesh ke karan hei to ye jo azam kiya.. Lalu yadav ke support se sahabuddin ne kiya..
Very capable, patriotic, law abiding, District Magistrate. Thank you and best wishes
मानव जाति के लिए मानवता धर्म निभाना चाहिए ।इस धर्म के बिना मानव अधूरा ।बहुत अच्छा लगा बात चित,नमस्कार
सर आपकी बातों से पूरा हिदुस्तान को प्रेरणा लेनी चाहिए जितनी भी तारीफ कम है कोई फर्क नहीं पड़ता अफसर हिदू हो या मुसलमान होना चाहिए पक्का ईमान तभी बना रहेगा मेरा हिंदुस्तान
जहाँ आप गए वहाँ DM का मतलब और पावर समझा दिया कुछ powerful लोग अपने आप को उपरवाले से ऊपर समझते हैं salute है आप जैसे निष्पक्ष अधिकारियों को देश के साथ हम फतेहपुर वासियों के दिलों में आपका नाम सदैव अमर रहेगा
आंजनेय जी बड़े जीवट वाले शख्स हैं। गजब हिम्मत वाले हैं।जय हो।
आंजनेय सर का पूरा वास्ता सुनने के बाद मैं बहुत संतुष्ट महसूस कर रहा हूं।
अब मै अनंत देव तिवारी एसपी जो कानपुर विकरू कांड से संबंधित है,उनको सुनना चाहूंगा।
आप जैसे धैर्यवान अफसर ऐसे लोगों को को कानून का पाठ पढ़ा सकते हैं और दूसरे लोग तो मैनेज हो जाते हैं आप को हृदय से नमन।
जय हिंद
श्री अमिताभ ठाकुर से वार्ता कृपया दिखाने का कष्ट करें जिन्हें मुलायम सिंह ने फोन पर धमकी दी थी ।
Sir, God bless you. And always stand with truth
Sir hats off to you.keep going on to clear the rusted chain.
I have meet sir he is so humble and down to earth , great personality
अंजनी जी का इंटरव्यू बहुत अच्छा लगा बहुत आदर्श व्यक्ति हैं
Kuchh jyada nahi kah diya aapne😂
Camera ke saamne Aisa lag raha kya pata individual se baat karne me kis tearah treat karte hain
डीएम साहब को सुनकर मन पुलकित हो गया ऐसी चर्चा हमेसा दिखाते रहियेगा धन्यबाद🙏🙏
❤ good news ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree Ram ❤ Jai Jai shree krishna ❤ Jai Jai shree krishna ❤ Jai Jai shree krishna ❤ Jai Jai shree krishna ❤ Jai Jai shree krishna ❤
आंजनेय कुमार सिंह जैसे अफसरों की इस देश को ज़रूरत है हर बेलगाम नेता या बदमाश को उन्हें हैंडल करना आता है।
Right
बोलते हुए मानव को वाणी पर संयम रखना चाहिए, संयम न रखने वाले को सजा भुगतनी पड़ती है।
आञ्जनेय जी आप के संस्कार में स्वाभिमान की झलक इस साक्षात्कार के माध्यम से परिलक्षित हुई गृह जनपद एक होने के कारण थोड़ा गर्व भी हुआ । वास्तव में आई ए एस जनता की सेवा के लिए ही होता है लेकिन जनता का प्रतिनिधि उसे अपना सेवक मान लेने की भूल कर बैठता है इस भूल को आप ने होने नहीं दिया इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं बहत बहुत बधाई आप को।
ऐसे सभी honest and hard working officers को कोटि कोटि नमन
घमंड तो रावण का नहीं टिक पाया जिसकी सोने की लंका थी तो बाकियों की क्या बिसात है। सेर के ऊपर हमेशा सवा सेर रहता है याद रखना चाहिए।
1994 के बाद पहली बार... आपको सुना है...... मन प्रसन्न हो गयान
आंजनेय कुमार सर जी मेरे आदर्श हैं।
Nj kg
@@Nikhilkumar-ef9ef 😊😊
@@Nikhilkumar-ef9ef😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
ऐसे अधिकारी सारे हो जाए तो देश सुधर जाएगा, जय श्री कृष्ण
ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ और प्रगति के पथ पर अग्रसर करतें रहें।
सर् आपको प्रणाम
आन्जनेय सिंह जैसे I A S Officer की देश को उन्नतिशील देश बनाने के लिए आवश्यक है,इन्हे मेरा अन्तर्मन हार्दिक नमन है।
ईश्वरीय उत्कृष्ट कृपा सपरिवार साथ रहे।
जय। हिन्द जय भारत वन्देमातरम्।
एक बहुत सुन्दर वार्ता । बहुत ही सुंदर विचार ।सिंह साहब एवं उनके परिवार जनों के मंगलमय एवं उन्नत जीवन की शुभकामनायें । डॉ 0 जयसिंह 'सरोज '
उत्तम कार्य आज ऐसे कार्य की ज़रूरत है जब जन मानस में भ्रांति है कि ज़्यादातर आईएएस भ्रष्ट हो गाएँ है
आंजनेय और आप दोनों को नमन
बेहतरीन इंटरव्यू
बहुत शानदार मुलाखात!आय.ए.एस्.अधिकारी श्री.अंजाने सींगजीने भी सरलतासे,संयमतासे सवालोंका जबाब देते गए |👌👌
I admire to Mr. Singh as he set precedence!
आंजनेय अपने नाम के अनुरूप ही हैं। उन्होंने
पूरी विनम्रता और सज्जनता के साथ लंका दहन
का कार्य किया।
इन्टरव्यू में प्रश्न और उत्तर सरलता,सजगता ,
और गरिमापूर्ण रहे।
आप दोनों महानुभावों का बहुत बहुत आभार
आजम खान को कठोर कारावास की सजा मिले ।
This type of officers like you, May reform the whole country removing the corruption .God bleseth you ,Sir .
THE GREAT OFFICER ANJAYNEY SINGH
जय सनातन - जय मोदी योगी अमित शाह ❤❤
अंजनेय कुमार सिंह जी डी एम एक सच्चे इंसान और आदर्श अधिकारी हैं। सभी को इनके जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
Þ
@liyaqatullakhan
@liyaqatullakhan
चाहे आप कितने भी बड़े गुंडे या पैसे वाले लेकिन ईमानदार अधिकारी से हमेशा डरना
🙏🙏🙏🙏🙏ईमानदार तो आदम खां है,ये तो सत्यनिष्ठ हैं
@tv9 धन्यवाद
मै भी आंजनेय sir को काफ़ी भयबक़ रूप में देखता था ।लेकिन इंटरव्यू देख कर लगा की काफी सरल व्यक्ति है ।
-मुरादाबाद
अपनी संस्कृति से जुड़े रहना बहुत अच्छा लगा देखकर।
मैं रामपुर का निवासी हूँ।
हमारे तत्कालीन जिलाधिकारी एवं वर्तमान कमिश्नर साहब को मैंने बहुत करीब से जाना है , बड़े ही सुलझे हुए सहज व्यक्तित्व के धनी हैं। मैंने एक बार साहब को मैसेज किया था आप द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुझे उन तमाम समूहों में जुड़वा दिया जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आ रही तकनीकी समस्या एवं जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा की जा रही गड़वड़ियों से निपटने में मदद मिली।
अपने कार्यकाल में सर जी छोटी से छोटी बातों का बेहद ध्यान रखते थे , आज भी रखते हैं।
जिस मां ने जन्म दिया उस मां को शाष्टांग प्रणाम।
अंजनेय कुमार साहेब को राम राम🙏🙏
चिड़ियाओं की मधुर ध्वनि के साथ सुंदर भवन,दर्शनीय है!!!
भारत की सारी समस्याओ की जड़ है,अधूरा विभाजन।किंतु इसपर कोई भी बात नही करता,,,,,कुछ अंतराल बाद डेमोक्रेसी जिहाद सफल होते ही क्या हालत होगी,यह सोचनीय होना चाहिए!!!
और हां!!!यह साक्षात्कार नही अपितु 2 भाइयों की भेंट लगी👍
very true, open and patriotic man.......heads of you sir.....proud of you!
सर के संस्कार बहुत अच्छे से है।
पहली बार किसी का इंटरव्यू इतनी देर तक सुना मजा आ गया
वाह अंजेनेयजी!! बहोत बढिया लगा आप को सूनके.
कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं
किसी भी व्यवस्था में ऐसी स्थिति होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Loyal IAS to the country.
देश को गर्व है अंजनी जी आप देश के सच्चे सिपाही हैं ईमानदार कर्तव्य निष्ठ स्वाभिमानी आईएएस अधिकारी अंजनैया सिंह जी को मेरा सलाम
नमस्कार के साथ साधुवाद आजंकेयजी और टीवी ९ इंटरव्यू लैने वाले को भी, बहुत ही सराहनीय, तटस्थ इंटरव्यू के लिए 🙏
सर मैं फतेहपुर का रहने वाला हूं, और आप जैसा जिला अधिकारी पाकर आज भी हम सभी जिलावासी गौरव की अनुभूति करते हैं।
शायद ही कभी ऐसा हो कि किसी जिला अधिकारी (IAS) की बात हो और आप का चेहरा मेरे सामने ना आ जाएं।
फतेहपुर जिले के इतिहास में आज तक आप जैसा जिला अधिकारी नही आया है।
सर आप जहां भी रहे ईश्वर आपकी रक्षा करें।
सर जब मेरी पहली सर्विस लगी थी तब आपसे आपके कार्यालय में हमे आप से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, तब आपने कहा था कि नौकरी पैसा कमाने और अमीर बनने का साधन नही है बल्कि अपनी जीविका चलाते हुए समाज सेवा करने का अवसर मात्र है।
इसी सेवा भावना के साथ आज हम सभी समाज सेवा कर रहे हैं।
एक बार पुनः आपको बहुत - बहुत धन्यवाद सर।
Supreme Respect for Adarniya Anjaneya Singh Ji.
J okk vulboloi uh ii o oo oo ujm nn na n mm
NJ nnn
अंजनेय कुमार सिन्ह जी यह सछातकर सुना बहुत ही सरल सहज और आत्म बिस्वास से परिपूर्ण लगा आपको नमन करता हूँ
Very nice
बहुत प्रभावी, बहुत सुंदर, एक ऐसे व्यक्तित्व से इस साक्षात्कार के माध्यम द्वारा परिचय हुवा, जो सामाजिक होने के साथ साथ महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर विराजमान भी हैं।
ऐसे परिपक्व प्रशासनिक अधिकारी होना अपने देश और समाज के लिए भी गर्व की बात है।
साक्षात्कार लेनेवाले बंधु के लिए अनेकानेक साधुवाद!!!
बहुत अच्छा साक्षात्कार है कमिश्नर साहब आप मेरे जिले फतेहपुर में सड़क चौड़ीकरण सुलभ बनाने के लिए सदैव याद रखा जाएगा ,आपने बीच हाईवे पर बने अतिक्रमण को हटाया जो फतेहपुर के पूर्व जिला प्रयागराज मार्ग में है, जिससे प्रतिदिन 8 से 10 जान बचती है|
मै एक भारतीय सेना का अवकाश प्राप्त सैनिक हूँ और सिंह जी की कही बहुत सारी बातो से सहमत हूँ ।
सरकारी अधिकारी कर्मचारी यदि गलत करते हैं तब भी गाली व अपमान नही करना चाहिए खासकर जिलाधीश महोदय जो जिले के प्रथम नागरिक होता है
District ka first person district panchayat president hota h
Waah क्या शानदार तरीके से Interview Conduct किया, And wat a dignified officer.
Congratulations for doing the RIGHT thing. I wish we had more officers like you.
ऐसे अधिकारी हमारे देश की शान है कृपया उनके इंटरव्यू देशवासियों को अवश्य सुनने चाहिए। सबको सीखना चाहिए कि देश की सेवा कैसे की जाती है।
आज़म खान उन सभी के लिए उदहारण है,जो पद पर होते हुए ,अपनी सीमाओं को भूल जाते है जबकि आप जब ज़िमेदारी वाले पद पर होते है तब आपका व्यवहार बहुत अच्छा होना चाहिए
आपका साक्षात्कार देखकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि अधिकारी की अपनी सीमाएं होती है आपने जो भी किया विधिसंम्मत ही किया। पत्रकार महोदय का कार्य भी सरहानीय है जिनके द्वारा ऐसे निडर अधिकारी के बिषय में ज्ञात हुआ आप दोनों को एक बड़ा सैलूट।
very interesting interview and DM sb is very intelligent.
Well done sir, people like you can only fight against corruption and these types of local politian 🎉
अगर आईएएस अधिकारी सच्ची पड़ाई से अधिकारी बना हो तो भारत माता की जय🎉
अधिकारी का वयक्त्व इसी तरह होना चाहिए।
Fatehpur district me kafi vikas ka kaam karaya hai DM sahab ne👍👍
Klyug ke ram dm sahd hai
धन्य है आपको प्रणाम है साथ ही आपके माता-पिता जी को सादर प्रणाम है जिन्होंने संस्कार साहस न्याय प्रियता और कर्तव्य परायणता के संस्कार आपको दिये।
Aap pr movie banni chahiye...real hero of our society. 👏
IAS baap hai sbka... Feel proud on being a CSE Aspirant...🇮🇳
ऐसे अधिकारी की जरूरत है
बहुत सराहनीय कार्य किया है। बधाई के पात्र हैं।
अद्भुत।
DM साहब को बहुत अच्छे संस्कार मिले है देखकर बहुत अच्छा लगा उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाऐ
Aise imaandar adhikari aur insaaf karne wale adhikari nhi milenge 🙏
Anjanye sir ❤️🙏
अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार अधिकारी को भी राजनीति का शिकार होना पड़ता है। दुखद है।
मानसिक और शारीरिक यातनाएं तोड़ देती है।
Young civil services aspirants must watch this interview. Highly logical & motivational.
If any aspirant can mould himself with such logical thinking & thought process, he is surely going to make to selection.
We are proud of such IAS officers of our country
I saw the interview today and found that everyone should be proud to have such an bold honest, straightforward, officer, I personally salute to Mr Anjanaya Kumar Singh ,ji Almighty Bless you with all happiness prosperity and success in your life, 🙏🙏🙏🙏 from B R Dhawan Adv Moradabad
बहुत अच्छा
अच्छे विचार है सर के बेहतरीन प्रोग्राम बनाया है 🔥🔥🔥
ऐसे अधिकारी पूरे भारत में होने चाहिए 👏
अंजनये कुमार जी को ग्रेंट सैल्यूट बहुत ही सुलझे हुए जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं ,सरकारी नौकरी की सर्वोच्च पद पर बैठने पर भी असाधारण होते हुए भी साधारण व्यक्तित्व के धनी हैं ,,,,,, ऐसा महसूस हुआ की हर कोई उनसे मिलकर अपनी बात रख सकता है अपनी परेशानी रख सकता है,,,, योगी जी के साथ ऐसे ही ऑफिसर्स होने चाहिए जिस से योगी जी अपने काम को बेहतर तरीके से कर पाए 🙏🙏
पढ़ने से ज्यादा बच्चों को लड़ना सिखाना चाहिए। यह एक वाक्य इनकी जीवन की वास्तविक समझ को दर्शाता है।
हृदय से अभिवादन।
फतेहपुर के लोगों के दिलों में आज भी बसे हुए हैं महोदय आँजनेय कुमार जी, खास कर फतेहपुर की सड़कों से अधिक याद किए जाते हैं। शहर , कस्बो की एक एक गलियों को चौडीकरण किया गया था। जो आज लोगों को उसका लाभ मिल रहा है। बहुत ही अच्छे अधिकारी रहे हैं। ऐसे अधिकारी सभी जगह होना चाहिए
Aaj bhi kai ofisar bahut ache hai parntu kuchh ese bhi hain jochaploosi karte hai jaise unko apne adhikar or power ko bhool jate hai jai hind jai bharat
Salute to a brave, honest and interesting officer.
Bahut achha karykram rha sr
Interview bahut sahajta bhara tha ❤
फतेहपुर की सडकों से गुजरते हुए, आज भी सहसा आन्जनेय कुमार सिंह याद आ जाते हैं.. सैल्यूट ..🙏🙏🙏
😢y
P