इस दिव्यात्मा के लिऐ मेरे पास कोई शब्द नहीं है धन्य है आप जिसने हमें सही मायने में भारत की भूमि को विश्व गुरू के रूप में परिचय कराया । प्रणाम आपके दिव्यातमा को 🙏🙏🙏
🙏🙏 निशब्द करने वाले इस भाषण को सुनने के बाद जितना गर्व अपनी संस्कृति पर हो रहा है उतनी ही पीड़ा हृदय को व्याकुल कर रही है कि आज हमारा समाज क्या हो गया। राजीव जी आप आज हमारे बीच भले ही ना हो लेकिन आपका तय किया गया लक्ष्य आज की युवा पीढ़ी को सबसे बड़ा दायित्व है।। और में आजीवन इस लक्ष्य को सार्थक बनाने के लिये जो प्रयास कर सकूंगा अवश्य करूंगा।।🙏🙏🙏
"सत्यमेव जयते" भारत के महान वीर राजीव दीक्षित, पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ, योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी, अमित शाह,,आदि,,,, सशक्त योद्धा है, जो भारतीय संस्कृति की सत्यता को उजागर कर, विदेशी लोगों के धोखेबाजी, काला सच,, जनता को बतला रहे हैं।। धन्य है ऐसे महान ज्ञानियो को मेरा सादर प्रणाम 🙏 " हमें भी मिलकर इन महावीरों का साथ देना है,, " ✔️जय भारत 🙏✨ जय हिन्द 🌹 जय भारत वंदे मातरम् ✨🌹 वंदे मातरम् ✨🌹 वंदे मातरम् ✨🥰🌹 वंदे मातरम् ✨🌹🙏 हर-हर महादेव ॐ 🙏 ॐ
महान आत्मा को नमन करता हूँ 👏👏 इस सत्य को तथ्यों के साथ अधिक से अधिक प्रसारित किया जाय, 👍🌹 इसे छोटे छोटे एपिसोड में प्रसारित किया जाय ताकि अधिक अधिक लोगों तक शेयर कर सकैं 👍
इस चैनल में 13 लाख लोग हैं सभी यह संकल्प करें कि हम अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में नही पढ़ाएंगे यही असली श्रद्धांजलि होगी राजीव दीक्षित जी के लिए जय हिंद जय भारत
सर, कौन कैहता है, की आप इस धरती पे नही हो, आप आपके विचारों से हमेशा हमारे अंतःकरणमें रहेते हो।सरजी आपको शतशः प्रणाम।आपके विचार,आपके संस्कार से ही मै आचरण करूंगी।
आदरणीय राजीव दीक्षित जी में आप को शत शत नमन करता हूं जो आप ने बताया हम उसका पूर्ण रूप से अपने जीवन में उतारेंगे और अपना पुराना भारत बनायेगे जय श्री राम
@@chudamanichandrakar123 ये जो आपने कहा न कि, "मै बनाऊंगा " ये दर्शाता है कि आप भारत माता के शेर पुत्र हो बरना आज के दौर मे तो लोगो के लिये फिल्मी कीचड़, और क्रिकेट कीचड़ से निकलना ही मुश्किल है l एक bat याद रखना दोस्त मैंने भी बचपन(13 साल ) से यही सपना देखा है पर आज तक ज्यादा कुछ कर नहीं पाया हु इसलिए जम के मेहनत karo. भविष्य में सारे राष्ट्र निर्माता से मुझे मिला है, हम एक मंच राष्ट्रीय बनाएंगे फिर काम करेंगे,
इस चैनल में 13,00,000 लोग हैं सभी यह संकल्प करें कि हम अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में नही पढ़ाएंगे यही असली श्रद्धांजलि होगी राजीव दीक्षित जी के लिए जय हिंद जय भारत
हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाने के लिए हिन्दी में हो रहे षड्यंत्र और घुसपैठ बंद करवाइए :-- इंडियन स्कूल निज़वा सल्तनत ऑफ़ ओमान में पिछले पाँच सालों से सपत्नीक हिन्दी शिक्षण में व्यस्त हूँ - स्कूल सीबीएसई नई दिल्ली से संबंधित भारतीय कम्युनिटी द्वारा संचालित प्राइवेट है -- हिन्दी विरोधी अधिकारी अच्छे योग्यता - अनुभव - प्रोफार्मेंस के बावजूद हमारे साथ लगातार अन्याय कर रहे हैं अब तो नौकरी से भी निकालकर अन्य विषय वालों से जिन्हें हिन्दी की कोई जानकारी नहीं है ( यहाँ अनुभवी हिन्दी टीचर्स की बहुत कमी है ) उनसे हिन्दी पढ़वाकर हिन्दी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ करना चाह रहे हैं ( पैरेंट्स - टीचर्स की लिखित व मौखिक शिकायतों पर भी भारतीय अम्बेसडर चुप हैं )--- यहाँ हो रही समस्याओं पर आपसे सहायता की उम्मीद है --- अयोग्य और अनुभवहीन प्रिंसिपल जॉन डोमनिक की ISN में तानाशाही चल रही है -- उनका हिन्दी विरोध का ये आलम है कि - ISN में तो kG और मैथ - साइंस टीचर्स से हिन्दी पढ़वाई जा रही है ? इसीलिए पैरेंट्स और अन्य 53 टीचर्स हम सभी अनुभवी टीचर्स को कान्टीन्यु कराने के लिए निवेदन करते आ रहे हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं :--- 2015 में मेरे ज्वाइन करने के बाद 7 हिन्दी शिक्षक - शिक्षिकाएँ थीं -- डॉक्टर अशोक कुमार तिवारी हिन्दी विभागाध्यक्ष, सुनंदा तिवारी , शोभा मैम , हिना आलम, प्रियदर्शिनी मैम, प्रमोद तिवारी , रूना फातिमा ( रूना फातिमा के अतिरिक्त सभी गैर मलयाली थे -- आज केवल रूना फातिमा एकमात्र हिन्दी शिक्षिका ISN में बंच रही हैं -- बाकी सभी को षड्यंत्र करके हटा दिए हैं --) स्कूल के 53 टीचर्स तथा हिन्दी पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स के लिखित निवेदन पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है । विस्तृत विवरण के लिए वाट्स अप नंबर पर संपर्क कीजिए :-- ±919428075674
What a great, clear cut explanation. I wonder what would our Civilization be, if we coud really understand the simple thing he is exposing...love from Nepal ❤️
maine apni poori siksha english medium se grahad ki hai aur m kaafi kuch angrezi sabhyta ka istemaal karata hoon lekim m aaj se apni sansnkriti poori tarah se apna raha hoon.
आप ज्ञान के भंडार थे, विशुद्ध भारतीयता से ओत प्रोत थे, आप पूज्य हैं, आपको मै लगातार फालो करता हूँ. हर व्याख्यान सुनता हूँ. काश आज आप होते तो आज देश की महँगी शिक्षा और शिक्षा के बाजार ,दुकानदारी को देखते और ये भी देखते कि कैसे देश के बहुसंख्य वर्ग को शिक्षा से दूर रखने की साजिश सरकारी स्तर पर की जा रही है.
@@cricketloversabhi236 bhai aap bohot kuch kar sakte hai aap hamare chote baccho ko we school main jaa kar sabhi chaatro ko ye samjha sakte hai ki we angreji sabhyata ko kese chhod sakte hai we usse na hi apnaae to accha hai aap iske baare main gyaan lekar baccho bado ko jaagruk kar sakte hai main bhi yahi kar raha hu taki hamara bhawishya andhkaar main na hokar vikas ki taraf we apni sanskriti ki taraf ho
Make a telegram on name of राजीव दीक्षित , And share link of that telegram in every comment section of rajiv dixit video or new vivek vindra videos or khan sir or any...
Sanskrit rashtra bhasha hai.... Hindi nahin.... Ye keval uttar bharat mein kaha jata hai... Sampoorna bharat mein nahin.... Jo mul bahasa hai wo sanskrit hi hai... Jis se sari bharat ki bhasha ka nirman hua hai....
Make a telegram on name of राजीव दीक्षित , And share link of that telegram in every comment section of rajiv dixit video or new vivek vindra videos or khan sir or any...
मैले टी. वी मैकॉले के चंगुल से और उसके द्वारा दी गयी तथाकथित शिक्षा द्वारा दिये गए टुच्चे संस्कारों से भारतवर्ष के सब बच्चों को बाहर निकलना अत्यंत जरूरी है l बस प्रयास सामूहिक होना चाहिए l
आज हमें सनातन धर्म और पुरानी शिक्षा को अपनाने की जरूरत है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है कुछ नौकरियां है और कुछ विद्यार्थियों को अपने हाथ के हुनर हमें सिखाने की बहुत जरूरत है जो विद्यालय से ही सीकर निकले और पढ़ाई करने के बाद नौकरी ना मिलने के बाद अपने ही कार्य कुशल से अपनी रोजगार की शुरुआत करें राजीव जी के दिशा निर्देशों का और हमारे संस्कृति सर्वोत्तम रोजगार देने वाली संस्कृति इसीलिए अंग्रेजों को हमने हमारे देश से हजारों की संख्या में डॉक्टरों को दिया है यह परम सत्य है आज में जागने की जरूरत है हमारा समाज सोया हुआ है जिसकी आंखों के आगे भ्रम की पट्टी लगी हुई है हमें हटा कर उज्जवल भविष्य की ओर निरंतर बढ़ने की जरूरत है फिर हमें कोई नहीं कह सकेगा कि हमारा ₹1 कमजोर हैबराबर $1 से
Education before British none for 95% public. Only braman can educate. Before British no any authority to shuddar, they only for service. Which history u r saying.
देर हो चुकी है लेकिन अभी हम सब भारतीयता को और हमारे ज्ञान आधरित गुरुकुलों को फिर से खड़ा करने के लिए सम्पूर्णता से प्रयास करना ही पड़ेगा क्योँकि यदि देर हो गयी तो तबतक हम बुरी तरह से फँस चुके होंगे l
भाई राजीव जी को कोटी कोटी प्रणाम.मुझे ये शिक्षा के बारे जब सुनने को मीला तब मेरी आत्मा ये जानकर खूब रोई .कि हमे कहां से कहां पहूचाया गया है हमारे बचों को सच्ची भारतीय विद्या और शिक्षा मिलनी चाहिए अगर हर भारतीय ने ये चाहा तो , ईश्वर स्वयं हमे सहायक होंगे.
गर्व होता हे आज की इतने सालो बाद कोई ऐसा प्रधानमत्री तो आया की जो विस्व के सामने भारतीयता को झुकने नही देने वाला । मोदीजी चाहे कैसे भी हो लेकिन मनमोहन की तुलना में हजार गुना बहतर हे ये तो सब को मानना ही होगा । जय हिन्द
@@arvindkumar-rt5yz स्कुलों को कइ सालों से अनुदान कम कर दिया ! प्रिन्सिपाल अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं और कुछ दान पर मुश्किल से स्कुल टिकी हुई है ! रिटायर्ड हौने पर बंध होने की कगार पर पहुंच चुकी है !
अरविंद जी तो क्या हुआ वो पीएम ओ, हटा सकते हैं, नेताओ को कम कर सकते हैं तो ़यह क्यों नहीं! हम तो ये भी कहना चाहते हैं कि मुंबई के उन बड़े लोगों की स्कूल की शिक्षा और झारखंड के एक सरकारी स्कूल की पढ़ाई में इतना अंतर क्यों? और एक जरूरी बात! एक शिक्षण संस्थान को शुरू और बंद करने से पहले जरूरी है उसकी सही परिभाषा व मूल ज्ञान जानना!
Sehi kaha bhai aap ne.......Rajiv bhai jese logo ki sakt jarurat thi bharat ko.....wo khud hi ek Itihas kitab they.....lekin koi nehi unka videos to he ...hamm pura karengey mill ke unka sapna..
आप की इस बेखैयन हमे बहुत प्रभावित किया । हमे बहुत गाम हुआ हैं ए सुनकर की हाम आपनी सभाव्यत्य से कितना बिछार गया हूं।हमे बिसवास है की आप फिर इस पुण्या भारत में आ गए है। आप बनाकर रहेंगे स्वदेशी भारत।
@@KySeekhoge आज कल यह स्वाभाविक हैं! किसी भाषा के विरुद्ध नहीं हैं परंतु हिंदी भाषा को सीखना अनिवार्य कहा हैं इसीलिए जो सिख चुका हैं उसे यह कह के प्रताड़ित न करके उसे समझाओ की हिंदी का प्रयोग करे।
हम संकल्प लेते हैं कि जब तक जीवन है तब तक अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए तथा उसके चरम उत्कर्ष के लिए सदैव तत्पर रहेंगे ।और हमसे जो कुछ भी हो सकता है उसे करते रहेंगे । आज राजीव भाई जी के इस संसार से जाने का बहुत ही शोक है। ईश्वर हमें हमेशा उनका आशीष प्रदान करे। 🙏🙏
इस दिव्यात्मा के लिऐ मेरे पास कोई शब्द नहीं है धन्य है आप जिसने हमें सही मायने में भारत की भूमि को विश्व गुरू के रूप में परिचय कराया ।
प्रणाम आपके दिव्यातमा को 🙏🙏🙏
ज्ञान एवम राष्ट्र भक्ति की पराकाष्ठा से परिपूर्ण व्यक्तिमत्व श्री राजीव दीक्षित जी को दंडवत प्रणाम सह विनम्र श्रद्धांजलि। वंदे मातरम्
🙏🙏 निशब्द करने वाले इस भाषण को सुनने के बाद जितना गर्व अपनी संस्कृति पर हो रहा है उतनी ही पीड़ा हृदय को व्याकुल कर रही है कि आज हमारा समाज क्या हो गया।
राजीव जी आप आज हमारे बीच भले ही ना हो लेकिन आपका तय किया गया लक्ष्य आज की युवा पीढ़ी को सबसे बड़ा दायित्व है।।
और में आजीवन इस लक्ष्य को सार्थक बनाने के लिये जो प्रयास कर सकूंगा अवश्य करूंगा।।🙏🙏🙏
वाह! येसे ही दृढ़ संकल्पित लोगों पर भारत माँ गर्व करती है .
भारत माँ के सुपुत्रों लक्ष्य की ओर बढ़े चलो कीर्ति तुम्हारी चरण चुमेगी.जय श्री राम.
🙏🙏🙏🙏🙏
P
आप आत्मिक रूप से हमेशा हमारे साथ हैं
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपका मार्गदर्शन हमें हमेशा प्राप्त होता रहें।
🙏
बहुत अच्छी जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यावाद राजीव भाई
गुरुकुल की परम्परा फिर से शुरू हो सहमत हूँ 👍👍👍
🙏
Z 1:16:27
@amitsaga 1:17:10 1:17:10 r9335
आज समझ आया कि हमारे भारत में किस तरह स्कूलों कि शुरुआत हुई
धन्य हैं राजीव दीक्षित जी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपको सुनने समझ्ने में हुए बिलंब का पूरे जीवन अफसोस रहेगा आपके अलख को जलाये रखने का हर पहल आपके प्रति आभार एबं सलाम है आप महान है
सुन्दर
राजीव जी भारत के लिए अनमोल थे, भारत रत्न थे इन्हें भारत रत्न मिलना ही चाहिए
आप जाने के बाद भी हमारे दिलों में जिंदा है गुरूजी
"सत्यमेव जयते"
भारत के महान वीर राजीव दीक्षित, पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ, योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी, अमित शाह,,आदि,,,, सशक्त योद्धा है, जो भारतीय संस्कृति की सत्यता को उजागर कर,
विदेशी लोगों के धोखेबाजी, काला सच,,
जनता को बतला रहे हैं।।
धन्य है ऐसे महान ज्ञानियो को मेरा सादर प्रणाम 🙏
" हमें भी मिलकर इन महावीरों का साथ देना है,, "
✔️जय भारत 🙏✨
जय हिन्द 🌹 जय भारत
वंदे मातरम् ✨🌹
वंदे मातरम् ✨🌹
वंदे मातरम् ✨🥰🌹
वंदे मातरम् ✨🌹🙏
हर-हर महादेव ॐ 🙏 ॐ
मैं आपके सभी तथ्यों से सहमत हूं। राजीव दीक्षित जी को भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏🏻🙏🏻🙏💐💐💐💐💐
ऐसे महान पवित्र आत्मा को सादर प्रणाम करता हूं 👏👏❤️❤️ आप की बातें हम ध्यान मैं रखेंगे और इसे अपने देश मैं लागू करने की मांग करेंगे।।।
काश आपके वक्तव्य हमारे युवा पीढ़ी गहराई से सोचकर अपना प्राचीन यूनिवर्सिटी वापस लाये,
जरूरत है आपका आशीर्वाद ।
आप अमर रहें
महान आत्मा को नमन करता हूँ 👏👏
इस सत्य को तथ्यों के साथ अधिक से अधिक प्रसारित किया जाय, 👍🌹
इसे छोटे छोटे एपिसोड में प्रसारित किया जाय ताकि अधिक अधिक लोगों तक शेयर कर सकैं 👍
इस चैनल में 13 लाख लोग हैं सभी यह संकल्प करें कि हम अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में नही पढ़ाएंगे यही असली श्रद्धांजलि होगी राजीव दीक्षित जी के लिए
जय हिंद जय भारत
जय हिन्द
Jay Hind
हम आपके साथ है ✔️🥰
जय भारत
हर-हर महादेव ॐ 🙏 ॐ
Hm apke sath hai
Yes sir
ज्ञान के भंडार श्री राजीव दीक्षित जी को मेरा शत-शत।
🙏🙏🙏
माननीय राजीव जी , आजाद भारत के बाद अगर एक बार भी शिक्षा मंत्री बन जाते तो शायद हमारे देश की शिक्षा व्य्वस्था बहुत अच्छी हो जाती 🙏
Best regards you jankari
Jai ho
Sir ab nhi rhe😓😓😓
🙏
Yes
महान आत्मा ज्ञान के महासागर भारत रत्न के असली हकदार भाई राजीव दीक्षित जी को शत शत नमन
🙏
राजीव दीक्षित जी के सपनों को हमें साकार करना होगा और इन्हें "भारत रत्न "मिलना चाहिए---जय हिंद--वंदे मातरम्
Right
Ha
हां इन्हें जितना भी जल्दी हो सके भारत रत्न मिलना चाहिए यह भारत रत्न पाने का सबसे असली हकदार है
Yes
Gurukul kha h ...main jaunga woha Vidhya lenai
हम आपको सत सत नमन करते हैं और अब मेरे जीवन का लक्ष्य, भारतीय संस्कृति को वापस लाना है 🙏
काश आज आप जिंदा होते😭😭
रात के 2 बज गए देखते देखते।
आप जैसे महान देशभक्त शायद एक भी नहीं बचे।
प्रणाम गुरु जी🙏🙏
चिंता मत कर भाई ये आग लगा गए एक शाशक जन्म ले चुका है जो फिर से भारत को पुरानी व्यवस्था पर ला खड़ा करेगा।
😭😭
Aise hi kaise chale gaye, janch parhtal kijiye !!
जो कार्य स्व श्री राजीव भाई नहीँ कर पाए हमें आपको करना हैँ " 👍👍🇮🇳🇮🇳
Search for the gems of the nation please
सर, कौन कैहता है, की आप इस धरती पे नही हो, आप आपके विचारों से हमेशा हमारे अंतःकरणमें रहेते हो।सरजी आपको शतशः प्रणाम।आपके विचार,आपके संस्कार से ही मै आचरण करूंगी।
भाई साहब, आप को कोटि-कोटि नमन।
हम आपकी योग्यता के कायल हैं।
महेंद्र श्रीवास्तव सेवानिवृत्त अध्यापक जिला ललितपुर
मैं आज से संकल्प करता हुँ।।कि जीवन भर अपने देश सेवा में समर्पित रहुँगा..।।जय हिंद...
Bhul mat jaaiyega
आप क्या करते हो ?
Jai Hind
Jaisa kaha hai aap vaise ban ke dikhana. Jai Hind
Jaisa kaha hai aap vaise ban ke dikhana. Jai Hind
भारत की सभी समस्या का समाधान----- राजीव दीक्षित
आदरणीय राजीव दीक्षित जी में आप को शत शत नमन करता हूं जो आप ने बताया हम उसका पूर्ण रूप से अपने जीवन में उतारेंगे और अपना पुराना भारत बनायेगे जय श्री राम
मेरा भारत महान था...
उसे वापस महान बनने की जिम्मेदारी हमारी है....
Ha mai banaunga.
@@chudamanichandrakar123 हम आपके साथ है. विवेकानंद के सपनो का भारत बनाने के लिए न जाने कितना मूल्य देना होगा. पर हम तैयार hai
@@chudamanichandrakar123 ये जो आपने कहा न कि, "मै बनाऊंगा " ये दर्शाता है कि आप भारत माता के शेर पुत्र हो बरना आज के दौर मे तो लोगो के लिये फिल्मी कीचड़, और क्रिकेट कीचड़ से निकलना ही मुश्किल है l एक bat याद रखना दोस्त मैंने भी बचपन(13 साल ) से यही सपना देखा है
पर आज तक ज्यादा कुछ कर नहीं पाया हु इसलिए जम के मेहनत karo. भविष्य में सारे राष्ट्र निर्माता से मुझे मिला है, हम एक मंच राष्ट्रीय बनाएंगे फिर काम करेंगे,
Lekin kese
Vedic ganit sabse best hain.
इस चैनल में 13,00,000 लोग हैं सभी यह संकल्प करें कि हम अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में नही पढ़ाएंगे यही असली श्रद्धांजलि होगी राजीव दीक्षित जी के लिए
जय हिंद जय भारत
हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाने के लिए हिन्दी में हो रहे षड्यंत्र और घुसपैठ बंद करवाइए :--
इंडियन स्कूल निज़वा सल्तनत ऑफ़ ओमान में पिछले पाँच सालों से सपत्नीक हिन्दी शिक्षण में व्यस्त हूँ - स्कूल सीबीएसई नई दिल्ली से संबंधित भारतीय कम्युनिटी द्वारा संचालित प्राइवेट है -- हिन्दी विरोधी अधिकारी अच्छे योग्यता - अनुभव - प्रोफार्मेंस के बावजूद हमारे साथ लगातार अन्याय कर रहे हैं अब तो नौकरी से भी निकालकर अन्य विषय वालों से जिन्हें हिन्दी की कोई जानकारी नहीं है ( यहाँ अनुभवी हिन्दी टीचर्स की बहुत कमी है ) उनसे हिन्दी पढ़वाकर हिन्दी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ करना चाह रहे हैं ( पैरेंट्स - टीचर्स की लिखित व मौखिक शिकायतों पर भी भारतीय अम्बेसडर चुप हैं )--- यहाँ हो रही समस्याओं पर आपसे सहायता की उम्मीद है ---
अयोग्य और अनुभवहीन प्रिंसिपल जॉन डोमनिक की ISN में तानाशाही चल रही है -- उनका हिन्दी विरोध का ये आलम है कि - ISN में तो kG और मैथ - साइंस टीचर्स से हिन्दी पढ़वाई जा रही है ? इसीलिए पैरेंट्स और अन्य 53 टीचर्स हम सभी अनुभवी टीचर्स को कान्टीन्यु कराने के लिए निवेदन करते आ रहे हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं :---
2015 में मेरे ज्वाइन करने के बाद 7 हिन्दी शिक्षक - शिक्षिकाएँ थीं -- डॉक्टर अशोक कुमार तिवारी हिन्दी विभागाध्यक्ष, सुनंदा तिवारी , शोभा मैम , हिना आलम, प्रियदर्शिनी मैम, प्रमोद तिवारी , रूना फातिमा ( रूना फातिमा के अतिरिक्त सभी गैर मलयाली थे -- आज केवल रूना फातिमा एकमात्र हिन्दी शिक्षिका ISN में बंच रही हैं -- बाकी सभी को षड्यंत्र करके हटा दिए हैं --) स्कूल के 53 टीचर्स तथा हिन्दी पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स के लिखित निवेदन पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है । विस्तृत विवरण के लिए वाट्स अप नंबर पर संपर्क कीजिए :-- ±919428075674
जो लोग अंग्रेजी का विरोध करते है उन्ही लोग अपने अपने बच्चो को पश्चात्य देशो की भाषा ,भेष , रहन सहन अपना ते है ।
NETA BOLE HINDI
APNA BETA KO BHEJE ENGLAND
Kahna aasan hai par karna sambhav nhi hai.kyunki English humare culture me ghuspaith kar chuka hai.
@@tiwariabhishek4912 sab kuch sambhav hai bas krna suru kr do
What a great, clear cut explanation. I wonder what would our Civilization be, if we coud really understand the simple thing he is exposing...love from Nepal ❤️
Jab speech hindi mai suna hai to cmnt bhi hindi mai he likho na...lekin angrejo ka susu jo pina hai tum jaise murkho ko
आप धन्य हैं ।
हमारे दिल और दिमाग में हमेशा रहेगे
maine apni poori siksha english medium se grahad ki hai aur m kaafi kuch angrezi sabhyta ka istemaal karata hoon lekim m aaj se apni sansnkriti poori tarah se apna raha hoon.
Nice 😊
आप जैसे लोगो की बहुत जरुरत है हमारे देश को काश आप आज होते😓
इतिहास दोहराने का समय आ गया है। फिर से भारतीय बन जाओ। देश को विश्व गुरु बना दो।
Bhai kab Suru hoga
Vishva guru banna shuru ho gaya hai from gujarat
Gurukulam Gujrat मे
@@sarvaiyamehul5050 yes
hindi poore bharat ki bhasa nhi hai , bharat ki asli bhasa
sanskrit hai
राजीव दीक्षित जी आप अमर हैं 😘😘😘। इतना सुन्दर और महत्वपूर्ण विषय आपने समझाया वो भी इतनी निपुणता से आपको कोटि कोटि नमन है। 💙💙💙
आज मेरे आंख आंसु निकल रहे है और मेरे पास कहने के लिए कुछ शब्द नहीं है 🙏🙏
Bhaiya sach bola aap ne aankhe nam huve bina nhi rhe ske
आप ज्ञान के भंडार थे, विशुद्ध भारतीयता से ओत प्रोत थे, आप पूज्य हैं, आपको मै लगातार फालो करता हूँ. हर व्याख्यान सुनता हूँ. काश आज आप होते तो आज देश की महँगी शिक्षा और शिक्षा के बाजार ,दुकानदारी को देखते और ये भी देखते कि कैसे देश के बहुसंख्य वर्ग को शिक्षा से दूर रखने की साजिश सरकारी स्तर पर की जा रही है.
ट
Are bhai aisi siksha se accha to anpadh hi rahe
Every Indian who loves his Nation and aspires for a glorious future in Education of India must watch this.
🙏
Hme dobara gurukul suru karne chahiye 18 subject ke sath
Jai hind jai rajiv dixit ji
Rajiv dixit amar rhe
राजीव भाई आपका और महात्मा गांधी का सपना हम जरूर पूरा करेंगे भले ही आप दोनों इस दुनिया में नहीं है लेकिन आप लोग हमेशा अमर रहोगे और हमारे दिल में रहोगे
Uday Singh Kushawaha
Parnam Rajiv Dixit
Very good
Good but कैसे
यह सब अभी भी पढ़ाने की आवश्यकता है, भारत का गौरव संसार को मिलेगा।
जहाँ परम ज्ञान मिल जाये तो कमेंटर को ऐसे ही संकल्पित होना चाहिए.ईश्वर आपके मार्ग प्रशस्त करें.
हम भारतीयों को राजीव भाई के सपनों को साकार करने के लिये संकल्पित होना चाहिये। जय हिंद।
Ham kya kr sakte hai o sabh karna chahiye
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
@@cricketloversabhi236 bhai aap bohot kuch kar sakte hai aap hamare chote baccho ko we school main jaa kar sabhi chaatro ko ye samjha sakte hai ki we angreji sabhyata ko kese chhod sakte hai we usse na hi apnaae to accha hai aap iske baare main gyaan lekar baccho bado ko jaagruk kar sakte hai main bhi yahi kar raha hu taki hamara bhawishya andhkaar main na hokar vikas ki taraf we apni sanskriti ki taraf ho
@Harsh katara I
Td
Sure
राजीव भाईकी आत्मा वैकुण्ठ मे वास हो🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏!!!
Shiv lok mai vass ho ❤
👍👌 10000000000% सत्य राजीव दीक्षित जी अमर रहे जय हिंद वन्दे मातरम्।
अद्वितीय बुद्धिमत्ता अजरामर
मैं आऐसे बुद्धिमान को सत् सत् नमन करता हूँ,
Make a telegram on name of राजीव दीक्षित ,
And share link of that telegram in every comment section of rajiv dixit video or new vivek vindra videos or khan sir or any...
🙏
❤ Rajiv Dikshit ji ke har program Acche Lagte Hain
भारत के संसद में आज तक हिन्दी को पूर्ण रूप से राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं दिया गया है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है
सबसे बड़ा बाधक तमिलनाडु है भाई
नई शिक्षा नीति में त्रिभाषा सूत्र लागू किया गया था लेकिन इनके विरोध के कारण हटा दिया
कुछ करो
Dixitji ko Naman Bharat ratn KE hakdaar chahe marnoparant hi kayo na ho
भाई 1947 के बाद भारत की बनने की इतिहास पढिए सच समझ आयेगी
Sanskrit rashtra bhasha hai....
Hindi nahin....
Ye keval uttar bharat mein kaha jata hai...
Sampoorna bharat mein nahin....
Jo mul bahasa hai wo sanskrit hi hai...
Jis se sari bharat ki bhasha ka nirman hua hai....
धन्यवाद आपका बहुत बहुत 🙏🙏🙏 इस अलौकिक ज्ञान के लिए परमात्मा आपको अपने चरणों में साथान दे
🙏
आपका भाषण बहुत अच्छा लगा हम सबको जागृति लेनी है धन्यवाद
🙏
आप अमर हैं, आगे भी हमारे रहेंगे, आपकी जय हो
I miss you Rajiv Dixit ji
Aap jaise log ka jarurat h
Bharat ko J 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
अक्षरसः पूर्ण सत्य आपको गंवाने का खेद सम्पूर्ण जीवन भर भारत को रहेगा ।
सत सत नमन
आप धन्य है राजीव जी. !
आप स्वामी विवेकानद जी के ही समान अवतारी थे !
आप को सत सत नमन ......
हम भारत वासिओ । अगर इस महान पुरुष के
कहे अनुसार नहीं चले तो हमे आत्मदाह कर लेना चाहिए.
स्वदेशी अपनाएँ देश को बचाने के लिए
जय भारत माँता की जय हो
वंदेमातरम्
जयहिंद
Yes
Make a telegram on name of राजीव दीक्षित ,
And share link of that telegram in every comment section of rajiv dixit video or new vivek vindra videos or khan sir or any...
अंग्रेजों द्वारा बनाये हुए सारे नियम कानून अभी भी हमारे देश में लागू हैं ,
Tabhi dikkat ho rahi hai.
Isiliye hum aaj bhi gulam he Hain....kyunki gulami hamari maansikta me hai
😢😭😢😭😢🤤🤤🤤🤤🤤🤤🤤🤤🤤😫😪😪🤐😪😢😢😖😢😖😢😞😢😞😤😞😟😞😤😞😤😞😢😞😢😞😭😞😢😢😭😢😭😢😢😭😢😭😭😢😢😭😭
हमें गर्व है राजीव भाई, आप जैसे और लोगों को हमारे भारत में जन्म लेना चाहिए।
Kya hum unke jaisa nahi ban sakte
मैले टी. वी मैकॉले के चंगुल से और उसके द्वारा दी गयी तथाकथित शिक्षा द्वारा दिये गए टुच्चे संस्कारों से भारतवर्ष के सब बच्चों को बाहर निकलना अत्यंत जरूरी है l बस प्रयास सामूहिक होना चाहिए l
Upendraa Kandwaal ham badlav layenge
महान आत्मा आप हो सर 🙏🏾
ये भाषण हमारे पूरे देशवासी को सुनाइए, आज के हालात में बहुत जरुरी है
वा राजीव भाई आप के बारे में कुछ कहना सूरज को दीपक दिखाने वाली बात है आप भारत माता के सच्चे पूत्र हो
आज हमें सनातन धर्म और पुरानी शिक्षा को अपनाने की जरूरत है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है कुछ नौकरियां है और कुछ विद्यार्थियों को अपने हाथ के हुनर हमें सिखाने की बहुत जरूरत है जो विद्यालय से ही सीकर निकले और पढ़ाई करने के बाद नौकरी ना मिलने के बाद अपने ही कार्य कुशल से अपनी रोजगार की शुरुआत करें राजीव जी के दिशा निर्देशों का और हमारे संस्कृति सर्वोत्तम रोजगार देने वाली संस्कृति इसीलिए अंग्रेजों को हमने हमारे देश से हजारों की संख्या में डॉक्टरों को दिया है यह परम सत्य है आज में जागने की जरूरत है हमारा समाज सोया हुआ है जिसकी आंखों के आगे भ्रम की पट्टी लगी हुई है हमें हटा कर उज्जवल भविष्य की ओर निरंतर बढ़ने की जरूरत है फिर हमें कोई नहीं कह सकेगा कि हमारा ₹1 कमजोर हैबराबर $1 से
पर तब भ्रामण ही पढ़ सकते थे ! अगर कोई पढ़ें तो कड़ी सजाएं दी जाती थी ! पर शिक्षा प्रणाली आसान थी !
सही है
@@jayananagar6325 लेकिन अब सभी पढ़ सकेंगे
दुर्भाग्य तो तब शुरू हुआ जब हमने हमारे मां बाप को सुनना बंद कर दिया।
बहुत धन्यवाद...कष्ट और गुस्सा आता है जिस हिसाब से भारत के साथ ये खेल खेला गया।
Education before British none for 95% public.
Only braman can educate.
Before British no any authority to shuddar, they only for service.
Which history u r saying.
@@falsfagurunanakdevji7278 अब अगर अंग्रेजी सीखने को शिक्षा कहते है, तब तो उद्धरण के तौर पर तक्षिला, नालंदा इत्यादि की महत्वता ही नहीं रही।
देर हो चुकी है लेकिन अभी हम सब भारतीयता को और हमारे ज्ञान आधरित गुरुकुलों को फिर से खड़ा करने के लिए सम्पूर्णता से प्रयास करना ही पड़ेगा क्योँकि यदि देर हो गयी तो तबतक हम बुरी तरह से फँस चुके होंगे l
Let us connected with each other and United to do some thing
मुझे रोना आता है अपने भारतवर्ष की वर्तमान स्थिती को देखकर 😢😢
😊nl l. 0l😊😊 l. 0lvlv 0mm l. L000. M0 m vb m. L. L 0mllnv m0l 0lm bpllvlnl lml.v 0l l. M mlm😊0. Pmmll lpm l 0l lm. 0mlmmvnm pp lm0m l😊l. Llvmlllll 0lb. MlL. Mv0 mllmmn0 😊0 mnlmmmll. Mv0 mllvn😊l lmmmv😊 0 l😊 ll 00m lmln 0 l v 0 😊0 m0 llblml0 bl0 0 0ml m. Lm ml. 0 mv0ml l 00b 0. Lmv ll
0l. Vl00mn 0?0m 0l. Vlv 😊 lvlvlm. Llll0 0 😊😊 vplll 00m. M 0ll l0lm😊 0m mm. M0. 0m. M m0 m. Lvmm0 0 0ll p l😊l mm l. M b😊 mml m😊0 l 😊0vl😊blm0 mll l l vm. 😊l m 0l. 0mlmm0 mlnmvbml l0 0?0m😊 0l0 0. 0bln 00m l lllmlmmll0 p blm0 l0 ll l0. Mmml lnl 0l l😊😊 mbllmlml l ll l mmvmlllbm 0mlbl. 0 L. Mmm pm0😊p m0 m 0b0l. M 😊 ml 0 bplmv 😊l0 llvmllmm😊m0ml mmm m vl 0 mllm ml 0ll ml l. M0 😊😊 m l😊0 lvnm 0lm 0 m v0mlb mlm😊p.0mmm lnll ml 0l. Mml0.0 0l m😊 ll l 0m. M😊😊😊😊 😊 l 😊 0l 0😊 0l 😊😊 l😊😊😊😊 0l l. L. L0 ll l m0?0p l 0 0l l 😊mlblvlv 0nmpm 0. L. M0l. Mlv0l😊😊 mln 😊😊 llmll😊 0 😊 plmmlll0vl. L 0lmlmpllbm lpmmv0l😊 pbl 0l0 lvp0l. L0ll😊l nbm0 lm😊0 😊mp ll😊 l. 0m ll?0m😊😊mmmlm😊😊😊 0lvlvmm 00ll m 0lml. 0😊mlll 0. 0lmmm0😊 0.l😊0bpmmlm0 l0 l0v😊😊? vl😊lv😊 0 0l0l nlmn l0 mnm 0m😊0 ll😊l0llml0l lmmm0. L. Ll 0 l m m 😊0 vl😊lmb bml l. Mv0 l 😊 mb l mml.0 l m😊😊😊l lml😊😊m l😊0 😊😊0. 0 l0ml 0 blm 0mllm .0 0lvlv 0 m😊😊0.l 0😊 lm m. 00lmp.0 lm0lmnlll0 ml😊 . L ml 0b 😊😊 😊 bm 0l m0ml ml 0 😊 0😊😊0 m m0. L😊 ll0 l 0m l😊 l0😊 0ml. 😊 0lm0. Mmmm ml0 0. L 0l😊 0lmmlj. M0. M l😊0vlm😊 00l v 0mm 0l😊lm. 😊00l 0lnv😊lm 0nll l0lmlplm😊 0😊0 0 0.0mmm0v😊p
Lbl0 😊mv😊pmm. LmLm00 l0 l l. 0. 0 m0 pblllm0 l0ml0. L0lm .0lb0nlml0. L l l llm😊l 0b😊😊 n0ml lll 0p 0?0l 😊 0llm😊0😊 0l 0😊😊l 0l 😊 lm0😊😊0l 0l. 😊 😊😊😊😊😊😊 0 l0mb 0l. 0 m 😊😊 😊 m 0m0 0 00 😊l.0 l😊😊😊0 l😊 m0 l 0 0nlv?0l😊lmllmllll0l0 0l p?0mvm lbl0lmml😊 0 0ml l0 lvm 0 m 0m 😊0. M0p0m l0l😊 😊0 lm0 😊nmmbpn0ml😊m 😊0 lm0😊 0 😊mlp😊😊0 nmj l😊😊😊😊 0. 0 b0?00l00😊 😊😊😊😊😊 l 0 0. 0m0l😊 l m. Bl0 m 0l0 p blb😊😊😊0 0. 000 0😊00 l ll0lm0 pml0. M mlb 😊0 p . 0m 0m😊😊 0😊m0. 0l😊l😊l 😊 lvml 0m00 lml. L😊ll😊 b00ln😊 0m?00v 0ml 0l😊 0 l😊😊0 0 😊lm. L0p0ll0 l0l😊 bm0. L lml 😊😊😊😊😊0lml😊l 0m 0b l mm 0mm 0 0 mllvl😊😊😊😊😊😊😊😊 0l😊pvlb😊m ml0😊 ll😊l😊 😊😊😊😊 lbml 0ll 0bm😊😊😊😊😊 0😊😊😊000 v😊😊l😊 0l0 ml 0mlbmll m. 0m😊😊😊😊00 ml0mlb😊llmb😊 0😊😊mllbl0m 0 0lm0. L l mvl😊lbb 😊 n😊m😊 0ml. 0. L0😊😊 😊 0l0 l. 0 😊0 0ll m0 0v 😊😊😊😊😊😊 0ll 00😊0.v0p bl 0mp0 l0ll😊l😊l0 pll l m 0lm 0. 00 0 l0 0ml😊 0lm0m l 0l😊m0lm😊0l😊b0 0 0 l 0 m😊 0lm ml😊ln😊m😊m😊😊😊😊😊😊😊😊😊 lm😊 0l😊 0ll0 0lm0l0nlllll lml0. 😊😊 l0 ll0 😊😊😊 ml0😊 m😊0. 0 l😊😊0 😊l😊l😊😊😊😊😊0 l. L😊 0ll0ml 0mpln 0l l 0vm l0mpl😊mml😊ml😊pll0l😊 0😊 0l0mbl0l00 😊0 😊0l😊mm0 mmm😊l 0l😊lm00 l
. Ll😊m😊😊😊😊😊😊0 ll😊pb😊b😊😊0 m ml😊😊😊😊😊l l00😊 m0 00l😊😊0lbpl😊 ml😊😊0vll?0mlm😊0. 0 😊l0l0pml00 l ll 0 😊😊.😊 0lll0l0 lm😊😊l 0 😊😊 0l0 0 😊m00m😊😊😊😊😊😊😊😊 0😊😊😊😊 0😊😊😊😊😊.😊😊0m m0 ll. 😊😊😊 0 ll0?0ll 😊😊 0😊😊😊00😊00😊 0? 0😊😊😊 0😊😊😊😊😊😊😊0😊😊😊
😊😊 l0 l😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊0 ll l0b 0 😊0 0m l0 0lmb😊plbn😊 m😊m0m l 0lm l😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊 0lll😊mpm😊😊l😊😊 0mb😊0b😊😊l 0 0😊 l😊mm😊 lb0 0l 😊 0lb?lnl😊lm😊lvl0😊 0b😊l0😊m lbl😊 0mb0 mll0lml😊0 0l 0l vm😊😊lp😊mbm😊l 0 nlmm😊lmb😊😊😊😊 0mbm0 00 lplmlb😊b😊l😊l 0b 0l0l lm pm 0m0 llb0 0. 0l 00l0m0 mlbl 0l 0m0😊😊😊l😊😊😊😊😊😊😊
Ij0olmlll😊0l0 l😊l😊lmbll😊0 lmm0 l0ll😊 pbl😊ml😊😊lm😊m 0l0 0l. 0😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊0 mm0b😊m0 mblml😊m😊😊 n😊0l😊0 m0?0l m. 0pl😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊0 00 😊
😊0 m00 😊b😊0 lblbnll0😊 pbml 0m. L0m😊 00 l. 0Lb0 m 😊😊0 l0?0l0m😊0 mblllb😊 😊0b😊😊 0l😊 0n0lbl 0 m😊 mll 0mb0😊 0 0ml😊lm😊m 0lll😊lm?0mbmmp?0lln😊 lp😊 l0m 0😊 0b😊b0p 😊😊00l m😊l😊 0😊 0l 00 😊lbl0l p😊 0 l0. 😊Lmvll0lblmml😊?0bllbl😊0llbl😊0l lm0b?0ll😊 0lm lm0m0 0 0pl0ml 0lbp. 0 00b b00. L. 00m. M 0ll 0ll.l0 l0.00l 0 0l m lblm0. L0ll0 m l0 ll 0 m 0l 0lm l0mlllmbmllp0 0lb. 0lbl0mn l0l 0. 0l 0lmmll0l. M00lm0l bll00. 0. L 0 00bl 0llbm 0m0l0 0 ll 0 p lp l0 m mbln0l 00 0 0 0 0l0 0 llmll l0. 0b0ml l0v mmblpb 0m 0lb 0 0lbb0mlbm0 p0 ll0lbm. 0 0l0pmlll0mp l0lmllnmlmlblbllb l0m b mlm 0 0plllm 0l 0bl0 lb0 mblb0 l0. L p. 0 l0 00 llbmb 0 0 llmlbll m 0l 0 m mp0m 0 0 lmlbl 00 l0 0lmmllb0.0 ln0 lb00lml0lmbb0 m0 m0bm0 0 0lbpmbl b0 0lllmll 0n 0 0vlblllblmll l00lm mmlb0lpml 0l m0bml 0bl l000l0 l0l0 .0m.0mbmblbmbp0l pl 00l0m 0l0l0 0 0ll0lm0 lvl 0. 0l0 lll0 pl0lbmllnlllb0m l0l lmlm0 l0. Llmlplm0nlmmlllblplblll0 b0l0l0 0 0l b0 l0llllbpplbmlb llbbmbplllmplmlblbb mllb blmlb0 0bb0llmbb. 0ll0 lm lxl l0 llmbplb0bllbbmllvlm0 mlm n0 0 mml 0 000. P 0l M0 b0b l0 ll0 bllllnblmvlmmmnlb0 b00 l0lmbl 0bllnlllbl l0l0l 0pml0 lbbbll0 0 0 pb0lllll0l 0b l0l 0 llnll0 ll0bnl 0mbl0l0. 0m 0ll0 p00l000? 0😊😊😊0 0😊😊😊😊0😊😊😊 0😊 😊😊😊😊 0😊😊😊 0😊😊😊😊😊😊😊9pllmbb0lb0l0lblml0nbl0bm 0blmbbmmbm0mll0 mbmbl0b mblllm0 blml0 mblll 00 p0 0l l0mb0llbl0 m 0lbblll0 pl0 0l 00l 0 0 l0m 0. L0m l0 0l 0ln ml l0m0blbl00lmpm 0l ll0. 0 l0m blb0lmmmlll0 lllb0n0blml 0mll0m0 lmml
😊😊 p😊l😊😊0 😊 😊😊😊0 pm😊l😊?0l😊.0m 0lblll 0l 0b😊b0l0 m😊 😊0.lm.0 0l😊😊 00😊0 😊0 0 l😊b😊0mbl😊 0llmblml😊😊l 0😊l 0m😊😊 0bll0l 0 0l😊😊?lb😊ml😊0 lb😊0 0😊 0b😊😊 0.p0l😊0b?0ml0 00 0 0😊00😊0😊 0 0bl😊😊 000 mmlm0p 0 l?0llm😊 b0l 0m l😊😊? 😊0bl😊0l😊 m lmbbl0 😊0p😊0b😊llv😊0 lb😊lb😊0 m0m l0😊 l0 0.l0p0 lbl000😊 m0 pl😊l😊l😊p l0 😊 l0nb0m 0 00 😊😊0.😊😊 0😊b😊😊?l 0😊😊?.😊😊 0
😅😊6😊😊😊😊😊😊😊 l0l 0l😊m😊l😊 l😊l 0p0blbl0 l0v mlmlb😊😊0 l0 . M0. 😊L l0😊0lpl0l😊😊0 0mblm😊 0😊😊?ln 0l😊0 0😊 0😊😊lb😊m0 0m0😊 0😊0bl😊l 0blb😊0l 😊00l😊 l0😊😊😊
राजीव दीक्षित जी आप को कोटि कोटि नमन🙏🏻
रात के 1.06 बज चुके हैं, किन्तु मैं पिछले 2 घण्टे से इस महान आत्मा को सुन रहा हूँ। आप धन्य हैं आप अमर हैं। 🙏🙏
Shi bat h mahan aatma the ye
Inki bate hai hi aaisi....Ki hume sunna hi padta hai🙏...... Maximum share kre inki sari vedio 🙏no one is like RAJIV DIXIT JII🙏
@@rupamroast6810 i
🔴
@@rupamroast6810 i
जीवन एकांगी नही है, विद्यार्थियों को ज्ञान सब विषय का होना चाहिए, और विशेषज्ञ किसी एक विषय में होना चाहिए । भारतीय संस्कृति🙏🔥
🙏
भाई राजीव जी को कोटी कोटी प्रणाम.मुझे ये शिक्षा के बारे जब सुनने को मीला तब मेरी आत्मा ये जानकर खूब रोई .कि हमे कहां से कहां पहूचाया गया है
हमारे बचों को सच्ची भारतीय विद्या और शिक्षा मिलनी चाहिए अगर हर भारतीय ने ये चाहा तो , ईश्वर स्वयं हमे सहायक होंगे.
गर्व होता हे आज की इतने सालो बाद कोई ऐसा प्रधानमत्री तो आया की जो विस्व के सामने भारतीयता को झुकने नही देने वाला । मोदीजी चाहे कैसे भी हो लेकिन मनमोहन की तुलना में हजार गुना बहतर हे ये तो सब को मानना ही होगा । जय हिन्द
तभी तो सभी यूनिवर्सिटी बन्द करा रहा है और शिक्षा को मंहगी कर रहा है झान्टू
Or sare videshi college la rahe h is desh me
@@arvindkumar-rt5yz स्कुलों को कइ सालों से अनुदान कम कर दिया ! प्रिन्सिपाल अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं और कुछ दान पर मुश्किल से स्कुल टिकी हुई है ! रिटायर्ड हौने पर बंध होने की कगार पर पहुंच चुकी है !
मोदी तो विदेशी कंपनियों को भारत में ला रहा है भारत पर तो विदेशी कर्ज बढता जा रहा है
अरविंद जी तो क्या हुआ वो पीएम ओ, हटा सकते हैं, नेताओ को कम कर सकते हैं तो ़यह क्यों नहीं!
हम तो ये भी कहना चाहते हैं कि मुंबई के उन बड़े लोगों की स्कूल की शिक्षा और झारखंड के एक सरकारी स्कूल की पढ़ाई में इतना अंतर क्यों?
और एक जरूरी बात!
एक शिक्षण संस्थान को शुरू और बंद करने से पहले जरूरी है उसकी सही परिभाषा व मूल ज्ञान जानना!
धन्यवाद!
Aajj meri aankhe khul gayi...🥺 ye video dekh kar...
राजीव दीक्षित जी आप को शत-शत नमन आपने जरूर हिंदुस्तानी संस्कृति को पुणे जागृत किया है
श्री स्वर्गीय राजीव दीक्षित आपकी आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें जय हिंद जय भारत
भगवान फिर से मेरे राजीव दीक्षित जी को जन्म दे ! जय हिंद
Ab hum sab ko mil kar unke sapno ko pura karna hoga
और कोई ब्राह्मण क्यु नहीं हुआ इनके जैसे इनके बाद प्रकाण्ड ज्ञानी??
जी हाँ
😭😭😭😭😭😭😭😭 kas Rajiv Dixit' abhi jinda hote to hamre desh ka ye hal na hota
hindustan zindabad tha
zindabad h
aur, zindabad rahega
love u sir rajeev dixit ji
सिर्फ पहला वाला सही है
I guess there should be a movie on this to educate people about the greatness of India and its education system
सर आप फिर वापिस आ जाइए..
भारत माँ को आपकी सख्त जरूरत है
Sehi kaha bhai aap ne.......Rajiv bhai jese logo ki sakt jarurat thi bharat ko.....wo khud hi ek Itihas kitab they.....lekin koi nehi unka videos to he ...hamm pura karengey mill ke unka sapna..
भाई तू सही कह रहा लेकिन वो नही ऑयेगे क्योंकि कि उन्होंने जिन पर भरोसा किया था उन्होने उनको धोखा दिया है
hm sb unke sapne ko pura krne ke liye koshish kr skte h uski har 1vedio ko har jagah share krke
Hamne rajeev dixit Gurukul ke sathapna ke hai.
Re
App hamesha humhare dil Mai rahenge jai Shree Ram
कॉन्वेंट स्कूलों को बंद करके सख्त पाबंदी लगाई जाए और वहां की शिक्षा प्रणाली भारतीय संस्कृति का आधार पर लिखी जाए
🙏
कितना अध्धयन किया है,!
क़रोनाकाल में अब भारत को भारत की ओर वापस ले जाने का प्रयास हम सभी करेंगे।
धन्य है आप और आप को जन्म देने वाले माता-पिता
Nice
Guruji ap ko sat sat Naman
Super
Jai bharat
We feel you are.still live and shall remain main live forever.
Aaj mera jiwan ka updesh mil gya Shree Rajiv Dixit ji ki anmol Vani sun sun kar.....🌱🌎🚩🙏
प्यारे मित्रो वीडियो को खूब शेयर करें
धन्यवाद
धन्यवाद राजीव भाई काश आप हिन्दुंस्तान के पृघानमत्तीृ होते हमे गवृं होता हम आपके माता पिता को चरण कमलो को छुकर दण्डवत् प्ननाम करता हुं जँय भारत माता
Dhanybad
👍 अब हमें राजीव जी के सपनो का भारत बनाने हेतु शंकल्पित होना होगा "
राजीव भाई आप की बात सुनकर मेरे आख में आसु नहीं रुक सका धन्यहो राजीव भाई
Ha😚
☝️आदरणीय श्री राजीव जी दीक्षित कि यह यूट्यूब को❗ कृपया इस वीडियो को ❗इस यूट्यूब को❗ अधिक से अधिक पोस्ट करें और सोए हुए भारतीय नागरिकों को जगाएं 🕉🔔🔔🔔
❣️These Type of people are born after thousands of year👏🙏🙏...Great man of India ever..🙏
कॉन्वेंट स्कूल में जो पढ़ाते हैं जो बिगड़े हुए हिंदू है
हम सभी हिन्दू भाइओ को हर हाल में अपना gurukul siksha में padhana चाहिए
पर इसका rule और system क्या है, पढ़ाने का तरीका कोई बताने वाले बुद्धिजीवी हैं, तो जरूर बताएं
मैं पूर्ण रूप से तैयार हूं।
Pranam Rajiv bhai, aap ke bhasan ne mera sara garb se ucha kardia, dhanyavaad rajiv bhai
Rajiv Bhai ek sachha bhartiya hai, sab soye hue bharatiyon ko jagane wala
आप की इस बेखैयन हमे बहुत प्रभावित किया । हमे बहुत गाम हुआ हैं ए सुनकर की हाम आपनी सभाव्यत्य से कितना बिछार गया हूं।हमे बिसवास है की आप फिर इस पुण्या भारत में आ गए है। आप बनाकर रहेंगे स्वदेशी भारत।
हर एक भारतीय को यह विडीयो अवश्य सुनना चाहिए।
Right
Sahi Kaha aap
1900से पहले गुरुजी का जन्म होता तो शिक्षा का राज कुछ और होता ❤❤❤❤❤
Rajiv Dixit is really deserving Padmashree Award, the great patriot of India having versatile knowledge of ancient Bharat
Super Historian -> He must be Our Educational Minister.
He has been murdered mysteriously by influence and help/support of Sharad Pawar and Ramdev baba respectively.
Haa abhi pura video suna ... phir bhi puri angrezi me comment kr rha hai...
@@KySeekhoge आज कल यह स्वाभाविक हैं! किसी भाषा के विरुद्ध नहीं हैं परंतु हिंदी भाषा को सीखना अनिवार्य कहा हैं इसीलिए जो सिख चुका हैं उसे यह कह के प्रताड़ित न करके उसे समझाओ की हिंदी का प्रयोग करे।
आपके मुखारबिंद से निकला हर शब्द महत्वपूर्ण है
हम संकल्प लेते हैं कि जब तक जीवन है तब तक अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए
तथा उसके चरम उत्कर्ष के लिए सदैव तत्पर रहेंगे ।और हमसे जो कुछ भी हो सकता है उसे करते रहेंगे ।
आज राजीव भाई जी के इस संसार से जाने का बहुत ही शोक है।
ईश्वर हमें हमेशा उनका आशीष प्रदान करे।
🙏🙏
😥😥😥 Rona bahot aata h ye jaan kar ke ki ab Rajiv Dixit Ji nahi hai
Lekin hum sankalp lete h unke sapno ko pura jarur karenge 💪💪💪jai hind jai bharat 👍👍👍
Rajiv Dixit sir Amar rhe 😎🇨🇮✍️🙏
अब एक ही ध्येय के साथ चलो , सारे भेदभाव भूलकर मिलकर सब बोलो " परम् वैभवम् नेतुमेव तत् स्वराष्ट्रम ।"
राजीव दीक्षित अगर भारत के शिक्षा मंत्री होते तो भारतीय शिक्षा प्रणाली बहुत मजबूत स्थिति मे होती
जिन्होंने आप की हत्या करवायी ईश्वर उन्हें बड़ी दर्दनाक मौत दे....
But even today in 2017 our education system is same. We r not told about our cultural/religious/historical heritage
@@JATIN_BALAR_ALL dhanya che mara bhai apde banne ne.mane pan navo prasna ubho thayo
ऐसा सब कुछ जान बुझ कर कर रहे हैं ! उन्हें पिछड़ा पन वाला सुवर्ण युग ही पसंद है, और वो ही अच्छा, सच्चा और फायदेमंद लगता है
आपके मागदर्शन की बहुत जरूरत थी , भारत देश को।🙏
I like your speech. Because your speech is inspiring for unity of insaan and for our nation. And unity of hindu musli.