Uttarakhand पिथौरागढ़ हार,श्रीनगर जीत के चर्चे! मयूख महर से जंग में फंसे माहरा, लखपत से हारे धन दा!
Вставка
- Опубліковано 9 лют 2025
- तेरी जीत से ज़्यादा मेरी हार के चर्चे हैं! पिथौरागढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस विधायक मयूख महर समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर की हार हुई है उसकी चर्चा प्रदेश भर से लेकर दिल्ली कांग्रेस आलाकमान तक है। ज़ाहिर है मयूख महर से सियासी घमासान करके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा अंजु लुंठी की ज़मानत ज़ब्त करा बैठे है। पिथौरागढ़ मेयर चुनाव मामला अदालत के दरवाजे भी पहुंच चुका है।
उधर श्रीनगर एक मात्र नगर निगम है जहाँ बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है और इस हार का ठीकरा फूटा है कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के सिर! आसानी से समझ सकते हैं मिशन 2027 धन दा के लिए लखपत सिंह भंडारी ने कितना कठिन बना दिया है!