T-20 World Cup Squat में हरभजन सिंह ने इन खिलाड़ियों की जरूरत महसूस की।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 22 тра 2024
  • T-20 World Cup Squat में हरभजन सिंह ने इन खिलाड़ियों की जरूरत महसूस की। #t20worldcup2024
    #harbhajansingh #indiacricketteam #t20worldcup
    टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन IPL के बाद होना है, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का चयन कर चुका है, इसमें चार स्पिनरो को शामिल किया गया है स्क्वॉड के इस चयन पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मनन किया और भारत के आगामी भविष्य को देखते हुए चिंत व्यक्त की। आइये हम जानते हैं कि भज्जी ने स्क्वॉड में ऐसी कौन सी कमियां महसूस की।
    हरभजन ने स्क्वॉड मे एक तेज गेंदबाज की कमी महसूस की
    हरभजन सिंह का मानन है कि वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में चार स्पिनरों को शामिल करने की कोई आवश्यक्ता नहीं थी और न ही इतने स्पिनरों की मुकाबले में जरूरत पड़ेगी। यहां भज्जी ने एक तेज गेंदबाज की कमी भी महसूस की।
    टीम में रिंकू सिंह की खल सकती है कमी
    हरभज सिंह ने टी20 के इस 15 सदस्यीय स्क्व़ॉड में युवा स्पिनर रिंकू सिंह की कमी को महसूस किया। उनका मानना है कि आगामी समय में ये कमी भारतीय टीम को भी महसूस होने वाली है और वैसे भी रिंकू सिंह को टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियो की सूची में रखा गया है, इसके बावजूद रिंकू को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं करना सिलेक्टरों को काफी महांगा पड़ सकता है। भज्जी के इन विचारों पर आप क्या सोचते हैं हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। आइए अब इनके उस बयान पर नजर डाल लेते हैं जो उन्होंने ANI से बातचीत के दौरान दिया।
    हरभजन सिंह का बड़ा बयान
    भज्जी ने ANI से बातचीत के दौरान कहा, ”विश्व कप टीम का चयन हो चुका है। बल्लेबाजी अच्छी है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक तेज गेंदबाज कम है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी जिसकी हमें कमी खलेगी वह है रिंकू सिंह, क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर हमारे लिए मैच जीत सकते हैं। वह 20 गेंदों में 60 रनों का पीछा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि चार स्पिनरों का चयन करना थोड़ा ज्यादा है। तीन काफी होते। मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं, उम्मीद है कि वे कप लेकर आएंगे।”
    T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
    रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
  • Спорт

КОМЕНТАРІ • 1