Weather Update | यूपी के इन हिस्सों में येलो अलर्ट जारी | Heatwave | IMD Alert | गाँव TOP TRENDS

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 9 чер 2024
  • Weather Update | यूपी के इन हिस्सों में येलो अलर्ट जारी | Heatwave | IMD Alert | गाँव TOP TRENDS
    यूपी के इन हिस्सों में येलो अलर्ट जारी
    उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी अभी बनी रहेगी। जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के हिस्सों में भीषण लू चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यहाँ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पारे में भले ही कहीं-कहीं कुछ गिरावट आई है, लेकिन तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री तक अधिक है। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी बनी हुई है।
    वाराणसी और कानपुर में भी लू चलने के आसार
    मौसम विभाग ने यूपी के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में लू चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजा, मैनपुरी, इटावा, औरैया व आसपास के इलाकों में भी लू चलने के आसार हैं। इन शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
    इससे धान में नहीं लगेंगे रोग
    कृषि वैज्ञानिकों ने धान की फसल में लगने वाले रोगों के लिए किसान भाइयों को सावधान किया है। इनमें सफेद रोग, विषाणु झुलसा, शीथ झुलसा, भूरा धब्बा, जीवाणु धारी, झोका और खैरा रोग आम है। इनसे बचने के लिए गर्मी की जुताई और मेडों की छंटाई जरूर करें। समय पर रोग प्रतिरोधी मानक बीजों की बुवाई करनी चाहिए। बीज शोधन करके ही नर्सरी में बीज की बुवाई करनी चाहिए। 3 ग्राम थीरम प्रति किलोग्राम बीज को उपचारित करके बुवाई करनी चाहिए। धान के बीज को 1.50 ग्राम के साथ 1.50 ग्राम कार्बेन्डाजिम से प्रति किलोग्राम बीज को उपचारित करना चाहिए।
    इस नंबर पर किसान भाई कर सकते हैं शिकायत
    महाराष्ट्र कृषि विभाग ने फर्जी बीजों और बीज खरीदने पर दुकानदारों द्वारा ज्यादा पैसा लिए जाने की शिकायतों को देखते हुए 'कृषि शिकायत व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर' जारी किया है। किसान भाई कृषि विभाग ने व्हाट्सएप नंबर 9822446655 पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं। इस पहल से राज्य में नकली बीजों, नकली उर्वरकों और फर्जी कीटनाशकों पर रोक लगेगी, जिससे किसानों को फायदा होगा।
    लीची की खेती के लिए ले सकते हैं 50 प्रतिशत तक सब्सिडी
    यूपी के किसान लीची के नए बाग लगाने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता ले सकते हैं। लीची का नया बाग 10x10 मीटर पर लगाया जाता है। जिसकी इकाई लागत रु 28000 पर 50% अनुदान यानी रु 14000 तीन वर्षों में मिलता है। पहले साल रु 8400, दूसरे साल रु 2800 और तीसरे साल रु 2800 निवेश के रूप में किसानों को उपलब्ध कराया जाता है।
    सरकारी नौकरी में होने जा रही है बंपर भर्ती
    उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अगले कुछ महीनों में 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटेगा। इसमें 7 हजार से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद परीक्षा की तारीखें तय होनी हैं। वहीं, 4 हजार से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो 28 जून को खत्म होगी। इसके अलावा पहले से चली आ रही भर्तियों की परीक्षा की तारीख जल्द जारी होगी।
    आप भी बना सकते हैं मछली से बनी खाद
    ऐसी मछलियां जिनका कोई इस्तेमाल नहीं हो पाता है, उन्हें आप बगीचे के लिए पोषक तत्वों में बदलकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उर्वरक में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो पौधों की जड़ों को फायदा पहुंचाते हैं। मछली से बनी खाद न सिर्फ आपके पौधों को बढ़ाती है बल्कि यह आपकी मिट्टी को भी मदद करती है। इस खाद में मौजूद कार्बनिक पदार्थ मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाता है, जिससे यह पानी को बेहतर तरीके से रोक सकती है और आसानी से सांस ले सकती है।
    गन्ना किसानों के लिए एडवाइजरी
    कृषि एक्सपर्ट बेमौसम बारिश को गन्ना के लिए ठीक नहीं मान रहे हैं। उनके मुताबिक पानी की कमी के कारण गन्ने का उत्पादन घट जाता है और उसकी लंबाई और मोटाई भी कम हो जाती है। तापमान अधिक होने से सुक्रोज पौधे में जमा नहीं हो पाता, जिससे चीनी परता, गन्ने के रस की मिठास और गुणवत्ता में कमी आ जाती है। गन्ने के विकास की अलग अलग अवस्थाओं के लिए मौसम का तापमान 20-35 डिग्री सेंटीग्रेड तक एक समान बना रहना अच्छा होता है।
    यूपी में इन पदों पर होने वाली है भर्ती
    उत्तर प्रदेश में जिन विभाग और पदों पर भर्ती होने वाली है उनमें - आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1,002 पद , सहायक स्टोर कीपर के 200 पद, सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के लिए 1,828 पद, कनिष्ठ विश्लेषक(खाद्य) 417 पद, कनिष्ठ विश्लेषक(औषधि) के लिए 361 पद, मंडी परिषद सचिव श्रेणी 3 के लिए 134 पद , प्राविधिक सहायक के 3,446 पद और जेई (सिविल) -के लिए 4,016 पदों पर भर्ती होगी।
    बारहवीं के बाद घर बैठे पढ़ाई के लिए दाखिला शुरू
    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई-2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा की है। विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन कार्यक्रम यानी 10+2 के बाद कई बैचलर डिग्री के अलावा योग्य उम्मीदवारों के लिए मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम स्तर के कार्यक्रम भी हैं। दाखिले के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in... से फॉर्म ले सकते हैं।
    #weathernews #weatherupdate #imd #imdalert #heavyrainfall #rainfall #rainfallalert #heatwave #heatwavealert #heatwavealert #heatwave2024 #climatechange #globalwarming #globalwarmingeffects #gaonconnection
    खबरों के लिए देखिये हमारी वेबसाइट : www.gaonconnection.com
    Like us on Facebook: / gaonconnection
    Follow us on Twitter: / gaonconnection
    Follow us on Instagram: bit.ly/2mzwO6d

КОМЕНТАРІ •