A very happy and safe Diwali from all of us at Times Music. Listen to shlokas, aartis, stotras, mantras and much more by renowned singers, only on Times Music Spiritual. Like, share and subscribe to this channel ! bit.ly/35s8skN
You are a true devotee of God.🙏 Shiva will definitely take care of you and guide you in your life because you have really understood him and believe in him. You are definitely going to score with good marks at NEET exams. Best of luck. 👍 Afterall what matters is your devotion and level of consciousness of yourself as a soul. 🕉️🥀💖 This will definitely improve your concentration and memory for NEET preparations. 👍👌🙏
ज्येष्ठ सिद्ध योगी थिरुमुलर ने उनके ' थिरूमंदिर ' नामक ग्रंथ में सिद्ध योगियों को प्राप्त सिद्धियों का वर्णन इस प्रकार किया हुआ है : 1 ) अणिमा : इच्छाशक्ति के बल से अणु जितना सूक्ष्म , छोटा बनने की शक्ति या सिद्धि 2 ) महिमा : अमर्यादित विस्तृत या विराट बनने की , आकार से बड़े बनने की शक्ति या सिद्धि 3 ) करिमा : इच्छा के अनुसार शरीर का वजन बढ़ाने की कला 4 ) लहिमा : इच्छा के अनुसार शरीर का वजन घटाने की कला 5 ) प्रापथी : भूत , भविष्य और वर्तमान की सभी घटनाओं का ज्ञान होना । मन चाही जगह पर पहुंच जाना । कहीं भी पहुचनें की क्षमता जैसे के ग्रहों और तारों पर भी पहुंचने की क्षमता 6 ) प्रहमियम : सर्व प्रकार की इच्छाएं या मनोरथ पूरा होना । बुद्धि , मन और इंद्रियों का सम्पूर्ण तालमेल और बुद्धिमत्ता तथा अमर्यादित शक्ति 7 ) इशाथुवम : सम्पूर्ण विश्व के सजीव और निर्जीव वस्तुओं पर नियंत्रण या ताबा 8 ) वसिथुवम : सर्व संकल्पों पर और विचारों पर नियंत्रण और प्रभुत्व सिद्ध योगियों की सबसे बड़ी शक्ति है ' सौरभ समाधी ' । इसे अमर जीवन कहा जाता है । रोमा ऋषि ने सौरभ समाधी का वर्णन ' चिरंजीव , अविनाशी देह जिसे अग्नि का तेज प्राप्त होता है ' इस प्रकार से किया है । वह कहते हैं कि सौरभ समाधी में देह अमर और तेजस्वी बन जाता है तथा मानव की आयुमर्यादा उसके श्वासो पर निर्भर होती है और इस भूलोक पर देह को अमर संपूर्णता प्राप्त हो जाती है । ऐसे योगियों को यह पता होता है कि वैश्विक अनंतता का प्रवेश देह में किस प्रकार से होता है और सर्वश्रेष्ठ अनंतता से किस प्रकार से एकरूपता सिद्ध हो सकती है । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
सत्त्व , रज , तम यह तीन गुण , जीव के शरीर में सदा सर्वदा कार्यरत रहते हैं । जीव इन तीन गुणों के अधीन रहता है । रज गुण सृष्टि कर्ता ब्रह्मा है । तम गुण नाश कर्ता महेश है । सत्त्व गुण विष्णु है । वहीं विष्णु स्थिति अर्थात् पालन कर्ता है । रजोभाव स्थितो ब्रह्मा सत्त्वभाव स्थितो हरी । क्रोधभाव स्थितो रुद्र स्त्रयो देवा त्रयो गुणा ।। ( ज्ञान संकलिनी तंत्र : 80 ) यह तीन गुण जिस प्रकार से जीव के शरीर में क्रीड़ा करते रहते हैं , उसी प्रकार से वे विश्व प्रकृति के भीतर भी क्रीड़ा करते हैं । जीव के शरीर में नाभी के नीचे तमो गुण , नाभी से लेकर कंठ तक रजो गुण और कंठ से लेकर आज्ञा चक्र तक सत्त्व गुण है । आज्ञा चक्र के ऊपर गुणातीत अर्थात् निर्गुण की स्थिति है । इसलिए भगवान श्रीकृष्ण , गीता के 14 वे अध्याय के 18 वे श्लोक में कहते हैं , जो , जिस समय , जिस गुण के अधीन रहता है , उसी समय उसका मन , उस स्थान पर रहकर , उस गुण के वर्चस्व में रहता है । इस प्रकार से, तम से सत्त्व की ओर और फिर सत्त्व से तम की ओर , जैसे की एक बार उर्ध्व गति और एक बार निम्न गति निरंतर कार्यरत होती रहती है । गुणातीत स्थिति में मन कभी भी ठहर नहीं पाता । साधना से , उस गुणातीत स्थिति को प्राप्त की हुई अवस्था ' ब्रह्म ' है । वहां ब्रह्मा , विष्णु , महेश , काली इनमें से कोई नहीं । हिन्दू संस्कृति में , इन तीन गुणों को , तीन देवताओं के रूप में मान्यता प्राप्त है । अन्य धर्मीय लोग इन तीन देवताओं को नहीं मानते । उसके बावजूद सब लोग इन तीन गुणों के अधीन रहते हैं । क्योंकी वे तीन गुण सदा सर्वदा सब के शरीर में कार्यरत रहते हैं । क्रियायोग साधना से योगी का मन स्थिर होकर , उस निर्गुण अवस्था में एक ऐसी स्थिति में जोड़ दिया जाता है , जहां योगी सदैव स्थित रहने में सक्षम हो जाते हैं । अर्थात , जितना प्राण कर्म या प्राणायाम करोगे , उतना फायदा होगा । अर्थात , उतनी स्थिरता आ जाएगी और उतना ही आत्म दर्शन होगा । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
ॐ कार का स्वरूप : आत्मा ब्रह्म स्वरूप है और मांडुक्योपनिषद के अनुसार आत्मा को चार पाद हैं । यह चार पाद इस प्रकार हैं : 1 ) वैश्वानर ( जागृत अवस्था में ) 2 ) तैजस ( स्वप्न अवस्था में ) 3 ) प्राज्ञ ( गहरी निद्रा बिना स्वप्न , सुषुप्त अवस्था में ) 4 ) तुरिय ( गहरा ध्यान , तुरीय अवस्था में ) यह चारों अवस्थाएं , आत्मा की अवस्थाएं हैं । मांडूक्य उपनिषद कहता है कि ॐ यह ब्रह्म का ही प्रतीक है । उसे ' अक्षर ' यह संज्ञा दी गई है । अक्षर याने जिसका क्षर ( नाश ) नहीं होता । ॐ का दूसरा अर्थ है कि ॐ एक वर्ण भी है ( जैसे क , घ , ग वर्ण हैं ) । भगवद्गीता में दिया है कि ॐ यह एकाक्षर ब्रह्म है , याने ॐ यह ब्रह्म का ही एकाक्षरी स्वरूप है । वह अविनाशी है । जैसे ब्रह्म सर्वव्यापी है , वैसे ही ॐ भी सर्वव्यापी है । जो कुछ भी भूत , वर्तमान और भविष्य इन तीनों कालों में मौजूद है वह सब ॐ कार स्वरूप ही है । यह अपरिवर्तनीय है । याने वह चिरकालिन , शाश्वत ( सनातन ) , स्थिर है । तुरिय अवस्था ब्रह्म या ब्रह्म स्वरूप ही होती है क्योंकि वह पूर्ण , आत्मज्ञान की अवस्था है । ॐ इस एकाक्षर से तुरिय अवस्था का निर्देश होता है । ॐ को प्रणव भी कहते हैं , जिसमें अ , उ , म यह 3 अक्षर समाविष्ट हैं । इन्हें मात्राएं कहते हैं । इसमें ' अ ' यह वैश्वानर का , ' उ ' यह तैजस का और ' म ' यह प्राज्ञ अवस्था का प्रतीक है । ॐ कार की मात्राएं ही आत्मा के पाद हैं । चौथी अवस्था तुरिय अवस्था है । यह अवस्था अमात्र है याने जिसमें कोई मात्रा ( अक्षर ) नहीं होता । यह अवस्था व्यवहार की कक्षा में नहीं है , क्योंकि उससे प्रपंच का अंत होता है । तुरिय अवस्था प्राप्त करना , यही हर साधक का अंतिम लक्ष्य होता है । इस अवस्था से ही आत्मा , ब्रह्म स्वरूप में विलीन हो सकती है । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
'राम' नाम और 'ॐ' की ध्वनि दोनों एक ही है --- कुछ संतों ने संस्कृत व्याकरण और आध्यात्मिक साधना दोनों से ही सिद्ध किया है कि तारक ब्रह्म 'राम' और 'ॐ' की ध्वनि दोनों एक ही हैं| संस्कृत व्याकरण की दृष्टी से ----- राम = र् + आ + म् + अ | = र् + अ + अ + म् + अ || हरेक स्वर वर्ण पुल्लिंग होता है अतएव पूरा स्वतंत्र होता है| इसी तरह हर व्यंजन वर्ण स्त्रीलिंग है अतः वह परतंत्र है| 'आद्यन्त विपर्यश्च' पाणिनि व्याकरण के इस सूत्र के अनुसार विश्लेषण किये गए 'राम' शब्द का 'अ' सामने आता है| इससे सूत्र बना --- अ + र् + अ + अ + म् | व्याकरण का यह नियम है कि अगर किसी शब्द के 'र' वर्ण के सामने, तथा वर्ण के पीछे अगर 'अ' बैठते हों, तो उसका 'र' वर्ग 'उ' वर्ण में बदल जाता है| इसी कारण राम शब्द के अंत में आने वाले र् + अ = उ में बदल जाते हैं| इसलिए अ + र् + अ = उ अर्थात उ + अ = ओ हुआ| ओ + म् = ओम् या ॐ बन गए| . इसी तरह 'राम' शब्द के भीतर ही 'ॐ' मन्त्र निहित है| राम शब्द का ध्यान करते करते राम शब्द 'ॐ' में बदल जाता है| जिस प्रकार से ॐकार मोक्ष दिलाता है, उसी तरह से 'राम' नाम भी मोक्ष प्रदान करता है| इसी कारण से 'राम' मन्त्र को तारकब्रह्म कहते हैं| जो साधक ओंकार साधना करते हैं और जिन्हें ध्यान में ओंकार की ध्वनी सुनती है वे एक प्रयोग कर सकते हैं| ध्यान में ओंकार की ध्वनी खोपड़ी के पिछले भाग में मेरु-शीर्ष (Medulla Oblongata) के ठीक ऊपर सुनाई देती है| यह प्रणव नाद मेरु-शीर्ष से सहस्त्रार और फिर समस्त ब्रह्माण्ड में फ़ैल जाता है| आप शांत स्थान में कमर सीधी रखकर आज्ञा चक्र पर दृष्टी रखिये और मेरुशीर्ष के ठीक ऊपर राम राम राम राम राम शब्द का खूब देर तक मानसिक जाप कीजिये| आप को ॐकर की ध्वनी सुननी प्रारम्भ हो जायेगी और राम नाम ॐकार में बदल जाएगा| कुछ समय के लिए कानों को अंगूठे से बंद कर सकते हैं| धन्यवाद| जय श्रीराम । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
You have two choices : Either to control your mind , or to let your mind control you . First choice can improve your concentration and eventually lead you towards salvation . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva you can read my comment on descriptive meaning of first stanza of that mantra and importance of sacred sound AUM in it's main comment section.🙏
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva you can read my comment on Importance of sacred sound AUM ( ॐ ) in it's main comment section . 🙏
ua-cam.com/video/Usi1qTqwPgU/v-deo.html This link is of Mahamrityunjay Mantra in it's original form in 3 verses as per given in Upanishadas . It has to be chanted exactly as per given in this link for better results. 🙏
पूज्य आत्मा पवित्रता आत्मा को पूज्य बनाती है । पूज्य वहीं बनते हैं जो मन , बुद्धि से श्रेष्ठ कर्म करते हैं । लेकिन पवित्रता का अर्थ सिर्फ ब्रह्मचर्य ऐसा नहीं है । मनसा संकल्प में भी किसी के प्रति नेगेटिव संकल्प उत्पन्न ना हो , बोल भी यथार्थ हो , संबंध संपर्क में तनाव ना हो , मनसा , वाचा , कर्मणा में भी पवित्रता खंडित ना हो , तब कहेंगे पूज्य आत्मा । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
प्रश्न : परमेश्वर कैसा है ? उत्तर : ज्ञातृ = ज्ञाता = जानने वाला . ज्ञेय = जानने के लिए योग्य वस्तू , ज्ञान वस्तू . वास्तविक स्वरूप में यह दोनों एक ही परब्रह्म है । जिस समय दृष्ट और द्रष्टा दोनों एक होते हैं , उस समय देखने का कार्य नहीं होता । भोग और भोक्ता दोनों अगर एक ही हो जाते हैं , तो भोगने का कार्य नहीं होता । ज्ञाता और ज्ञेय जब एक हो जाते हैं , तब ज्ञान लेने की क्रिया भी नहीं होती । जिस जगह ज्ञान लेने की क्रिया नहीं , उस जगह ज्ञाता और ज्ञान यह भेद ही नहीं रहता । इसलिए ज्ञातृ ज्ञेया विहीन ऐसा कहा जाता है । लेकिन परमेश्वर का असली स्वरूप ज्ञान है ऐसा कहा गया है । वह केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि ज्ञानरूप है । वह कार्य नहीं और कारण भी नहीं । वह एक नहीं और दो भी नहीं । जो सिर्फ खुद ही आत्मस्वरूप होता है और वह इस संसार वृक्ष का मूल होता है । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
It is not always possible to move people's hearts with words especially when they are not ready to hear what we have to say . However , the power of our calm presence alone can melt their icy hearts . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
प्रश्न : अध्यात्मिक दृष्टिकोण से जीव की उत्पत्ति कैसे होती है ? उत्तर : जब परमात्मा ने संकल्प से सृष्टि की रचना की तब उन्होंने खुद के शुद्ध स्वरूप ( परब्रह्म ) से अशुद्ध स्वरूप ( शबल ब्रह्म ) का निर्माण किया । शबल ब्रह्म से पुरुष ( consciousness , चेतना ) और प्रकृति ( cosmic energy ) का निर्माण हुआ । प्रकृति से त्रिगुणात्मक महत्तत्त्व ( सत्त्व , रज , तम ) की निर्मिती हुई । उसमें से अहंकार का जन्म हुआ । अहंकार से पंच तन्मात्राओं का ( गंध , रस , रूप , स्पर्श , शब्द ) का जन्म हुआ । उसमें से अन्तःकरण के 3 घटक मनस् तत्त्व ( बुद्धि , मन , चित्त ) का जन्म हुआ । उनमें से पंच प्राण और फिर पंच महाभूत अस्तित्व में आए । उनमें से पंच ज्ञानेन्द्रिया और पंच कर्मेंद्रियों का निर्माण हुआ । फिर उसमें पुरुष ( चेतना , consciousness ) कारण शरीर के साथ अधिष्ठित हो गई । पांच चक्रों के पांच देवता ( गणेश , दुर्गा , सूर्य , विष्णू , शिव ) उन चक्रों में और अन्य देवता , ज्ञानेन्द्रिया और कर्मेंद्रियों में अधिष्ठित हुए और उस जीव की अंतर्गत क्रियाएं चलाने लगे । इस प्रकार से अध्यात्मिक दृष्टिकोण से जीव की उत्पत्ति हुई । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🥀
प्रश्न : ईश्वर प्राप्ती के लिए वासनाओं का समाप्त होना क्यों आवश्यक है ? उत्तर : संसार दो प्रकार का होता है , एक वासनात्मक संसार और दूसरा स्थूल संसार । वासनात्मक संसार उसे कहते हैं जो प्रत्येक जीव के अन्तःकरण में , अनादि कालीन संस्कारों के द्वारा , स्थूल संसार के पदार्थो की वासना के रूप में रहता है । स्थूल संसार उसे कहते हैं जो उस वासनात्मक जगत का विषय स्वरूप है । इन दोनो में सूक्ष्म वासनात्मक जगत बलवान है , क्योंकि यदि स्थूल संसार के पदार्थ नहीं भी होते तो भी यह वासनावाला जगत चिंतन द्वारा अपना कार्य करता ही रहता । मान लीजिए , एक पति परायणा स्त्री का पति इंग्लैंड में है , फिर भी वह दिन रात उसके वियोग की ज्वाला में जलती रहती है । किन्तु यदि स्थूल जगत भी होता है तब तो सूक्ष्म वासना जगत और भी बलवान हो जाता है । ऐसा भी होता है कि स्थूल पदार्थ का साक्षात्कार होते ही सूक्ष्म संसार वासना रूप में स्वयं प्रकट हो जाता है । इसका प्रमुख विज्ञान यह है कि अंतरंग वासना नित्य अन्तःकरण में रहती है । कभी तो वासना बिना स्थूल पदार्थ के ही बलवान होकर अशांत कर देती है एवं कभी कभी अंतरंग वासना का भान न होते हुए भी स्थूल पदार्थ के दर्शनादि से वासना प्रकट हो जाती है । फिर भी यह तो अनुभव सिद्ध बात है कि अंतरंग की वासना बाह्य स्थूल पदार्थ के अभाव में भी बलवान होकर दुःखी किया करती है । किन्तु यदि अंतरंग वासना किसी भी प्रकार से समाप्त कर दी जाय तो बाह्य स्थूल पदार्थ हमें किंचित भी अशांत नहीं कर सकते । अशांति पदार्थों से तब तक होती है जब तक उन पदार्थो की वासना अन्तःकरण में विद्यमान रहती है । अतः एव विकारों की निर्मिती में प्रथम स्थान वासना को ही दिया गया है । यदि वासना का भीतर से अन्त हो जाए तो बाह्य जगत के पदार्थ होते हुए भी न होने के बराबर रहेंगे । इतना अवश्य है कि यदि बुद्धि में यह निश्चय हो जाय कि बाह्य जगत के पदार्थों से अपना परमानंद प्राप्ति का प्रयोजन हल न होगा तो अंतरंग वासना स्वयमेव समाप्त हो जाएगी । अतएव सर्व प्रथम बुद्धि के द्वारा यह विचार एवं निश्चय जमाना है कि संसार में किंचित भी आनंद नहीं है और शाश्वत आनंद सिर्फ परमात्म प्राप्ति में ही है । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
I belong to Sikh family but Everytime I hear this song whenever I hear I feel relax and engertic I have fully faith in Mahadev because Mahadev is everything of me
Please expose Quora. This forum allows insult to Hindu Gods and goddesses and regularly BANS Desh Bhakts and remove their answers from their forums. This forum is Anti Hindu. Google Repeated BLASPHEMY against Hindu gods committed by RACIST ADAM D ANGELO , CEO OF QUORA, punishable by Indian law with long term IMPRISONMENT - Capt Ajit Vadakayil Ramjanambhoomi Movement 1990 Rs 55,000 crore air India scam Rs 60,00,000 crore thorium scam
The soul is bound to the body by a chain of desires , temptations , troubles , worries and it is trying to free itself . If you keep on breaking that chain which is holding you to mortal consciousness , some day an invisible Divine Hand will intervene and snap it apart and you will be free . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
God is approachable . Talking of Him ( God ) and listening to His words in scriptures , thinking of Him , feeling His presence during meditation or in real life activities , you would see that gradually the Unreal becomes Real , and this world which you think is real becomes unreal . This realisation is the highest and there is no joy better than this . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
He who perceives Me ( God ) everywhere and beholds everything in Me , Never remains unseen by Me nor do I remain unseen by him . ( Bhagvad Gita 6 : 30 ) Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Speak to the people in such a pleasant way that if they died the next day , you would be satisfied with the last thing you said to them . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Those living in every world , from highest to lowest , are subject to rebirth . Only on entering into My ( God's ) consciousness they can gain release from the karmic bondage . ( Bhagvad Gita 8 : 16 ) Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
God is the flame of life in the bodies of all living creatures . It is I ( God alone ) who manifests as prana and apana , and digest their food . ( Bhagvad Gita 15 : 14 ) Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
भगवान शिव द्वारा कर्म के 6 नियम : ( 6 laws of Karma by Lord Shiva ) 1 ) सत्य ही जीवन जीने का योग्य मार्ग है । ( Truth is the best and ultimate way of living ) . 2 ) अध्यात्मिक ज्ञान और उसकी धारणा ही ईश्वर है । ( Spiritual knowledge is God ) . 3 ) सबकुछ एक भ्रम है । ( Everything is an illusion ) . 4 ) खुद के परे जाओ और सुख से भी परे जाकर देखो । ( Go beyond yourself ) . 5 ) निराकार बनो ( मन, बुद्धि से ) । ( Be formless by mind and intellect ) . 6 ) इंद्रियों को संतुलित रखो । ( Synchronize and balance your senses ) . ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺 Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
When you like a flower , you just pluck it . But when you love a flower , you water it daily . One who understands this , understands the life . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
The Shiva Tandava Stotram was written by Ravana, the asura King and devotee of Shiva. Here, I have copy-pasted the translated Sanskrit lyrics into English for everyone who are unable to understand it. I hope this helps. Jatatavigalajjala pravahapavitasthale Galeavalambya lambitam bhujangatungamalikam Damad damad damaddama ninadavadamarvayam Chakara chandtandavam tanotu nah shivah shivam With his neck consecrated by the flow of water that flows from his hair, And on his neck a snake, which is hung like a garland, And the Damaru drum that emits the sound "Damat Damat Damat Damat", Lord Shiva did the auspicious dance of Tandava. May he give prosperity to all of us. Jata kata hasambhrama bhramanilimpanirjhari Vilolavichivalarai virajamanamurdhani Dhagadhagadhagajjva lalalata pattapavake Kishora chandrashekhare ratih pratikshanam mama I have a deep interest in Shiva Whose head is glorified by the rows of moving waves of the celestial Ganga river, Which stir in the deep well of his hair in tangled locks. Who has the brilliant fire burning on the surface of his forehead, And who has the crescent moon as a jewel on his head. Dharadharendrana ndinivilasabandhubandhura Sphuradigantasantati pramodamanamanase Krupakatakshadhorani nirudhadurdharapadi Kvachidigambare manovinodametuvastuni May my mind seek happiness in Lord Shiva, In whose mind all the living beings of the glorious universe exist, Who is the companion of Parvati (daughter of the mountain king), Who controls unsurpassed adversity with his compassionate gaze, Which is all-pervading And who wears the Heavens as his raiment. Jata bhujan gapingala sphuratphanamaniprabha Kadambakunkuma dravapralipta digvadhumukhe Madandha sindhu rasphuratvagutariyamedure Mano vinodamadbhutam bibhartu bhutabhartari May I find wonderful pleasure in Lord Shiva, who is the advocate of all life, With his creeping snake with its reddish brown hood and the shine of its gem on it Spreading variegated colors on the beautiful faces of the Goddesses of the Directions, Which is covered by a shimmering shawl made from the skin of a huge, inebriated elephant. Sahasra lochana prabhritya sheshalekhashekhara Prasuna dhulidhorani vidhusaranghripithabhuh Bhujangaraja malaya nibaddhajatajutaka Shriyai chiraya jayatam chakora bandhushekharah May Lord Shiva give us prosperity, Who has the Moon as a crown, Whose hair is bound by the red snake-garland, Whose footrest is darkened by the flow of dust from flowers Which fall from the heads of all the gods - Indra, Vishnu and others. Lalata chatvarajvaladhanajnjayasphulingabha nipitapajnchasayakam namannilimpanayakam Sudha mayukha lekhaya virajamanashekharam Maha kapali sampade shirojatalamastunah May we obtain the riches of the Siddhis from the tangled strands Shiva’s hair, Who devoured the God of Love with the sparks of the fire that burns on his forehead, Which is revered by all the heavenly leaders, Which is beautiful with a crescent moon. Karala bhala pattikadhagaddhagaddhagajjvala Ddhanajnjaya hutikruta prachandapajnchasayake Dharadharendra nandini kuchagrachitrapatraka Prakalpanaikashilpini trilochane ratirmama My interest is in Lord Shiva, who has three eyes, Who offered the powerful God of Love to fire. The terrible surface of his forehead burns with the sound "Dhagad, Dhagad ..." He is the only artist expert in tracing decorative lines on the tips of the breasts of Parvati, the daughter of the mountain king. navina megha mandali niruddhadurdharasphurat Kuhu nishithinitamah prabandhabaddhakandharah nilimpanirjhari dharastanotu krutti sindhurah Kalanidhanabandhurah shriyam jagaddhurandharah May Lord Shiva give us prosperity, The one who bears the weight of this universe, Who is enchanting with the moon, Who has the celestial river Ganga Whose neck is dark as midnight on a new moon night, covered in layers of clouds. Praphulla nila pankaja prapajnchakalimchatha Vdambi kanthakandali raruchi prabaddhakandharam Smarachchidam purachchhidam bhavachchidam makhachchidam Gajachchidandhakachidam tamamtakachchidam bhaje I pray to Lord Shiva, whose neck is bound with the brightness of the temples hanging with the glory of fully bloomed blue lotus flowers, Which look like the blackness of the universe. Who is the slayer of Manmatha, who destroyed the Tripura, Who destroyed the bonds of worldly life, who destroyed the sacrifice, Who destroyed the demon Andhaka, who is the destroyer of the elephants, And who has overwhelmed the God of death, Yama. Akharvagarvasarvamangala kalakadambamajnjari Rasapravaha madhuri vijrumbhana madhuvratam Smarantakam purantakam bhavantakam makhantakam Gajantakandhakantakam tamantakantakam bhaje I pray to Lord Siva, who has bees flying all around because of the sweet Scent of honey coming from the beautiful bouquet of auspicious Kadamba flowers, Who is the slayer of Manmatha, who destroyed the Tripura, Who destroyed the bonds of worldly life, who destroyed the sacrifice, Who destroyed the demon Andhaka, who is the destroyer of the elephants, And who has overwhelmed the God of death, Yama. Jayatvadabhravibhrama bhramadbhujangamasafur Dhigdhigdhi nirgamatkarala bhaal havyavat Dhimiddhimiddhimidhva nanmrudangatungamangala Dhvanikramapravartita prachanda tandavah shivah Shiva, whose dance of Tandava is in tune with the series of loud sounds of drum making the sound “Dhimid Dhimid”, Who has fire on his great forehead, the fire that is spreading out because of the breath of the snake, wandering in whirling motions in the glorious sky. Drushadvichitratalpayor bhujanga mauktikasrajor Garishtharatnaloshthayoh suhrudvipakshapakshayoh Trushnaravindachakshushoh prajamahimahendrayoh Sama pravartayanmanah kada sadashivam bhaje When will I be able to worship Lord Sadashiva, the eternally auspicious God, With equanimous vision towards people or emperors, Towards a blade of grass and a lotus, towards friends and enemies, Towards the most precious gem and a lump of dirt, Toward a snake or a garland and towards the varied forms of the world? Kada nilimpanirjhari nikujnjakotare vasanh Vimuktadurmatih sada shirah sthamajnjalim vahanh Vimuktalolalochano lalamabhalalagnakah Shiveti mantramuchcharan sada sukhi bhavamyaham When I can be happy, living in a cave near the celestial river Ganga, Bringing my hands clasped on my head all the time, With my impure thoughts washed away, uttering the mantra of Shiva, Devoted to the God with a glorious forehead and with vibrant eyes? Imam hi nityameva muktamuttamottamam stavam Pathansmaran bruvannaro vishuddhimeti santatam Hare gurau subhaktimashu yati nanyatha gatim Vimohanam hi dehinam sushankarasya chintanam Anyone who reads, remembers and recites this stotra as stated here Is purified forever and obtains devotion in the great Guru Shiva. For this devotion, there is no other way or refuge. Just the mere thought of Shiva removes the delusion.
हमेशा दूसरों से ज्यादा स्वयं से उम्मीद रखें , क्योंकि दूसरों से उम्मीदें बहुत दुःख देती हैं , जब कि स्वयं से उम्मीद बहुत कुछ प्रेरित करती है । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
Mantra chanting , Pranayama and deep meditation give us such a wonderous perception and realisation such an understanding of life . Then despite the hard times and dark times - and the little happy times that come and flit away too fast - in that sanctuary of divine love and wisdom we gain an understanding that makes the vessel of our life always feel full and complete . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Do not think that a little joy in silence is enough . Joy is more than that . For instance , suppose you are going to be punished by not being allowed to go to sleep when you are desperately in need of rest , and suddenly someone says : " All right , you may go to sleep now " . Think of the joy you feel just before falling asleep . Multiply that one million times !! Still it would not describe the joy felt in communion with God . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Why do you take Sikhism as a different religion from Hinduism? It was originated from Hinduism only just like Budhism and Jainism. We all are Hindus. You are no different from us.
शिव कल्याणकारी है । शिव सत्य है । शिव सत् चित् आनंद है । शिव शून्य है और अनंत भी है । शिव सूक्ष्म है और विराट भी है । शिव अनादि है । शिव आदि और अंत भी है । शिव अजन्मा है । शिव अयोनी है । शिव स्वयंभू है । शिव अभोक्ता है । शिव सर्वज्ञ है । शिव निराकारी , निर्विकारी , निरअहंकारी है । शिव ब्रह्म और ब्रह्मांड है । शिव ओंकार है । शिव सब में है और सब शिव से बना है । शिव सब का बीज है । शिव ज्योति स्वरूप है । शिव काल और महाकाल भी है । इसलिए शिव मृत्युंजय है , सदाशिव है और महादेव भी है । शिव निराकारी स्वरूप में कण कण में , आकारी स्वरूप में शिवलोक में और साकारी स्वरूप में कैलाश पर्वत पर विराजमान हैं । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
हर घड़ी मुझे तेरे होने का एहसास हुआ हैं महादेव....अब वो क्षण दूर नहीं हैं मुझसे....जब मैं तुझे स्पर्श करूंगा.... यहीं प्रार्थना करता हूं कि तब मेरे मन में किसी भी प्रकार का भय प्रकट ना हो....। 🙏🔱🌺🌼हरी ॐ नमः शिवाय🌼🌺🔱🙏
@@technicalindia1928 bhai like karne isliye bola kyuki jab koi like karta hai to notification aata hai to usse mai page pe revisit karke phirse sunta hu . Samjha bhai 😌😇
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva , you can read my comment on Importance of sacred sound AUM ( ॐ ) in it's main comment section. 🙏
जय दुर्गा माता हर हर महादेव मेरे प्यारे दोस्त हमने हमारे धर्म , संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रणय लिया है और इस सफर में हमे आप का सहयोग चाहिए, हम आप लोगो तक देश में स्थित हमारे सभी देवी देवताओ के स्थलों का दर्शन करायेंगें जिससे आने वाली पीढ़ी और भटकी हुई युवा पीढ़ी अपने हिन्दू धर्म की नींव बने रहे है और उसे मज़बूती प्रदान करते रहे| हमे थोड़ा समय चाहिए और यकीन मानिये हम अपने हिन्दू धर्म और आप को निराश नहीं करेंगे तब तक आप अपने परिवार जनों और मित्रो को अपने साथ हमारे चैनल के साथ जोड़े जय भवानी, हर हर महादेव
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva you can read my comment on Importance of sacred sound AUM ( ॐ ) in it's main comment section. 🙏
ua-cam.com/video/lrfzz4ornuY/v-deo.html This link is of Vishnu Sahasranama Stotram ( 1000 names of Bhagwan Vishnu ) narrated by Bhishma to Yudhishthira in presence of lord Shrikrishna after completion of Mahabharata war . If you listen to it 3 times every day , you would progress spiritually upto a greater extent and overcome all problems in your life. 🙏
ua-cam.com/video/xaKaZvgkKm8/v-deo.html This link is of very powerful Shiva Mahimna stotram composed by great devotee Pushpadanta which directly connects a Soul to Supreme Soul. 🙏
@@varshanayak7501 yes bro....he told that one of his biggest mistake was ma Sita haran....otherwise he also a great devotee of mahadev........................
I heard this song daily 4-5times when I was pregnant n now my baby boy cant sleep without this song.. Daily night at last 2-3times he is listening 😍😍 N only Om Namha Shivay full time while playing with his cars😅😅 He is now 2.5yrs old, we r so happy.... He love this song but most importantly singer voice n music also..
If you watch Namaskartha Mantra ( by Plastyne ) of Lord Shiva , you can read my comment on Importance of scared sound AUM ( ॐ ) in it's main comment section . 🙏
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva , you can read my comment on Importance of sacred sound AUM in it's main comment section . 🙏
When my dad met with accident, i used to listen to this and downloaded and played to him with headphones while he was unconscious ( music therapy ). He’s fine and getting better now. Thank you Lord Shiva. Love you
प्रश्न : परमात्म तत्त्व कण कण में व्याप्त है । लेकिन क्या सांसारिक विकारों में भी परमात्म स्वरूप की उपस्थिति संभव है ? उत्तर : परमेश्वरी तत्त्व कण कण में व्याप्त होने के बावजूद किसी भी विकार में परमात्म तत्त्व नहीं होता । सात्विक , राजस , तामस यह गुण ईश्वर से उत्पन्न हुए हैं लेकिन विकारित रूप परमात्मा का नहीं है । जैसे संतति प्राप्ती के लिए काम यह परमेश्वरी तत्व है लेकिन वासनातृप्ती के लिए काम यह परमेश्वरी तत्त्व नहीं है । वैसे ही परमेश्वर का स्वरूप सत चित आनंद रूप है लेकिन परमेश्वर आनंदी नहीं है क्योंकि परमेश्वर त्रिगुणातीत है और इसलिए आनंदी होना यह भी विकार है । जैसे शक्कर मीठी होने के बावजूद वह खुद मीठापन महसूस नहीं करती लेकिन उसका मीठापन हम महसूस करते हैं । परमेश्वर से ही सारे विकारित रूप उत्पन्न हुए हैं लेकिन उनमें परमेश्वर का स्वरूप विकारित नहीं होता । उसका शुद्ध स्वरूप विकारों में भी कायम रहता है क्योंकि जिस अधिष्ठान के ऊपर यह सारी प्रक्रियाएं घटित होती हैं , वह अधिष्ठान एक ही है और वह अविकारी है , कायम है , शुद्ध है और वही परमेश्वरी तत्त्व है । यह तत्त्व इतना सूक्ष्म और गूढ़ है कि जानने से , विचार करने से , विवेक से या तर्क से उस तत्त्व तक पहुंच पाना नामुमकिन है । अगर उस तत्त्व की अनुभूति पाया हुआ कोई सदगुरु मिल जाता है , तभी हमें उस तत्त्व की अनुभूति प्राप्त हो सकती है वरना असंभव है । सारे प्राणीमात्र योगमाया के आवरण की वजह से अंधे होने के कारण वे सिर्फ बाह्य स्थूल स्वरूप ही देख पाते हैं जो विकारित स्वरूप है । उन्हें उसमें से सूक्ष्म , अविकारी , परमेश्वरी तत्त्व नहीं दिखता । परमात्मा का अस्तित्व नहीं ऐसी एक भी चीज संसार में मौजूद नहीं । यह सारा विश्व परमात्मा के अस्तित्व की वजह से ही अस्तित्व में आया है । इस विश्व का आधार सिर्फ परमेश्वरी तत्त्व ही है और कुछ भी नहीं । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
प्रश्न : अध्यात्मिक दृष्टिकोण से जीव की उत्पत्ति कैसे होती है ? उत्तर : जब परमात्मा ने संकल्प से सृष्टि की रचना की तब उन्होंने खुद के शुद्ध स्वरूप ( परब्रह्म ) से अशुद्ध स्वरूप ( शबल ब्रह्म ) का निर्माण किया । शबल ब्रह्म से पुरुष ( consciousness , चेतना ) और प्रकृति ( cosmic energy ) का निर्माण हुआ । प्रकृति से त्रिगुणात्मक महत्तत्त्व ( सत्त्व , रज , तम ) की निर्मिती हुई । उसमें से अहंकार का जन्म हुआ । अहंकार से पंच तन्मात्राओं का ( गंध , रस , रूप , स्पर्श , शब्द ) का जन्म हुआ । उसमें से अन्तःकरण के 3 घटक मनस् तत्त्व ( बुद्धि , मन , चित्त ) का जन्म हुआ । उनमें से पंच प्राण और फिर पंच महाभूत अस्तित्व में आए । उनमें से पंच ज्ञानेन्द्रिया और पंच कर्मेंद्रियों का निर्माण हुआ । फिर उसमें पुरुष ( चेतना , consciousness ) कारण शरीर के साथ अधिष्ठित हो गई । पांच चक्रों के पांच देवता ( गणेश , दुर्गा , सूर्य , विष्णू , शिव ) उन चक्रों में और अन्य देवता , ज्ञानेन्द्रिया और कर्मेंद्रियों में अधिष्ठित हुए और उस जीव की अंतर्गत क्रियाएं चलाने लगे । इस प्रकार से अध्यात्मिक दृष्टिकोण से जीव की उत्पत्ति हुई । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌹
प्रश्न : क्या सुख और दुःख शरीर भोगता है या आत्मा भोगती है ? उत्तर : सुख और दुःख शरीर भोगता है , आत्मा नहीं भोगती । आत्मा पर 3 शरीरों का आवरण होता है , जो हैं कारण शरीर , सूक्ष्म शरीर और स्थूल शरीर । आत्मा तो सिर्फ चैतन्य रूप से इन 3 शरीरों को शक्ति प्रदान करती है और उनकी क्रियाएं चलाती है । हम कहते हैं ' आत्मा संतुष्ट हो गई ' , लेकिन यह विधान गलत है । सुख , दुःख तो स्थूल शरीर तथा सूक्ष्म शरीर के हिस्से जो मन और चित्त हैं , उन्हें भोगना पड़ता है और उससे बने हुए संस्कार , कर्मों के हिसाब किताब तो कारण शरीर में संचित हो जाते हैं , जिन्हें मृत्यु के समय आत्मा अपने साथ ले जाती है । इसलिए उसका आत्मा को बंधन नहीं है , लेकिन आत्मा इन 2 शरीरों के साथ ( सूक्ष्म शरीर और कारण शरीर ) पुनर्जन्म के चक्कर में आ जाती है । असल में सिर्फ आत्मा को देखा जाए तो वह सुख , दुःख के चक्कर से मुक्त रहती है , इसलिए हम देह के सुखों के लिए ही कर्म करते रहते हैं । अगर हम मिसाल की तौर पर देखे तो जब इन्सान comma में रहता है या unconscious रहता है या उसका सिर्फ heart ही चलता है और brain tumour की वजह से दिमाग और मन काम करना बंद कर देता है तब उसकी आत्मा शरीर में होने के बावजूद भोग नहीं भोगती , इसलिए यह भोग सिर्फ स्थूल देह और मन भोगता है , आत्मा नहीं भोगती । देह और आत्मा का संबंध उतना ही भिन्न है जितना कि अग्नि और धागा या पूरब और पश्चिम या आकाश और पाषाण या अंधेरा और उजाला में भिन्नता है । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
जिस प्रकार से कछुआ अपने अंगों को संकुचित करके शरीर के भीतर खींच लेता है , उसी प्रकार से जो मनुष्य अपने इन्द्रियों को इन्द्रियों के विषयों से संकुचित करके भीतर खींचकर इंद्रियों से अलग होकर अंतर्मुखी हो जाता है , वह मनुष्य उसकी आत्मा की पूर्ण चेतना में दृढ़ता पूर्वक स्थिर हो जाता है । ( भगवद्गीता 2 : 58 ) ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
God is the flame of life in the bodies of all living creatures . It is I ( God alone ) who manifests as prana and apana , and digest their food . ( Bhagvad Gita 15 : 14 ) Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Never regret a day in your life . Good days give you happiness . Bad days give you experience . Worst days give you lessons . And best days give you memories. Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
i am neet 2025 aspirant i listen shiv tandav daily and really my all stres and negativy remove 💫💫 iss baar doctor banne ke rahna hai mmy and papa ji ko khush karuga ❤ har har mahadev ❤🙏 om namah shivya ❤❤🙏🙏( pray for me become a doctor in neet 2025 )
As a 3rd mbbs student I hope u get your dream come true....just doesn't fall in pray of cheating or NTA Scam....this will keep happening.....just do your pure hardwork...... believe me it will pay you ...I believe u ..All the Best 👍
मैं शिव हूँ... न खोने का डर और न पाने की ख़ुशी, जग-कल्याण के लिए विष भी पी लिया, न आग, न हवा, न जल, न धरा, न सूर्य और न आकाश मैं तो कण कण में समाहित हूँ, जन्म से पूर्व और मृत्यु के बाद भी तुझमें हूँ... जब तू भी डरना छोड़ेगा तो मुझे खुद में पायेगा
Whenever i hear this Shiv Tandav Stotram my heart suddenly starts respecting Ravana's bhakti for Mahadev 🙏🏻🧡 this one is really unbelievable and Shankar sir you are really my Insp 🙏🏻 OM NAMAH SHIVAY🧡🙏🏻
If you watch Namaskartha Mantra ( By Music Temple ) of Lord Shiva you can read my comment on descriptive meaning of first stanza of that mantra and importance of sacred sound AUM in it's main comment section. 🙏
In his previous birth Ravana was Dwaarpaal of Vishnu. His name was Jay. He was cursed by Sanakaadi Rishis that in his next 3 births Ravana would be born as Rakshas and would be killed by hands of incarnations of Vishnu. So in his next 3 births Ravana was born as Hiranyakashyap, Ravana and Shishupaal and was killed by hands of Narsimha, Rama and Krishna respectively all incarnations of Vishnu. After that soul of Ravana returned back to Vaikuntha and stayed with Vishnu. 🙏
Ravan used the hardest and rare sanskrit words which were not used as normal dialects at that time for his stotram, thats the reason lord shiva was pleased by his stotram.
You can not imagine how brilliant Ravan was . Even a classical singer like Shankar Mahadevan couldn't keep with correct wording of real tandav strotam even after a lot days practice.
ua-cam.com/video/dbQRea07FRA/v-deo.html This link is of very powerful Shiva Mahimna Stotram composed by great devotee Pushpadanta . A soul gets fully charged if you listen to it regularly . 🙏
प्रश्न : कर्म और भाग्य में श्रेष्ठ क्या है ? उत्तर : कर्म , भाग्य के ऊपर निर्भर करता है और भाग्य , कर्म के ऊपर निर्भर करता है इसलिए दोनों एक दूसरे को पूरक साबित होते हैं । फिर भी गीता में भगवान कहते हैं कि कर्म ही सबसे श्रेष्ठ है । जब भगवान कर्मयोग और कर्म संन्यास की तुलना करते हैं , तब वे कहते हैं कि असली कर्मसंन्यास तभी हो सकता है जब इंद्रिय और मन दोनों से कर्म करना हम बंद कर दे । लेकिन यह तो आम इन्सान के लिए असंभव है क्योंकि अगर वह इन्द्रियों से भी कर्म करना बंद कर दे तो भी मन से विचार करना बंद नहीं कर सकता क्योंकि मन भी एक इंद्रिय है जिस पर काबू पाना मुश्किल है । इसलिए मन से किये हुए विचार भी कर्म और कर्मबंधन का कारण बनते हैं । इसलिए सिर्फ भाग्य पर निर्भर रहकर कर्म संन्यास करना आम इंसान के लिए नामुमकिन है । इसलिए भगवान कर्मयोग को प्राधान्य देते हैं जिसमें भगवान की याद में किया हुआ कर्म ही अकर्म बन जाता है और इसलिए वहीं श्रेष्ठ है । भूत , वर्तमान और भविष्य की घटनाएं पूर्व नियोजित याने विधिलिखित होती हैं और उसमें परमात्मा भी हस्तक्षेप नहीं कर सकते । इसका कारण यह घटनाएं परमात्मा ने सुनियोजित की हुई नहीं होती बल्कि हम खुद अपने पूर्व कर्मों के हिसाब किताब से उनका नियोजन करते हैं । इसका मिसाल हम देखें तो महाभारत युद्ध में जब अर्जुन युद्ध करने के लिए राजी नहीं होता तब भगवान उसे कहते हैं कि तुम्हारे युद्ध करने या ना करने से कोई फरक नहीं पड़नेवाला क्योंकि कौरवों की मृत्यू विधिलिखित है और तुम युद्ध ना भी करो तो उनका मरना निश्चित है क्योंकि वह उनके भाग्य में है । मगर कर्म करना तुम्हारे लिए इसलिए आवश्यक है कि अगर तुम्हारी मृत्यू युद्धभूमि पर हो जाती है तो तुम्हें स्वर्ग का रास्ता खुल जाएगा और अगर तुम्हारी जीत होती है तो तुम मृत्युलोक पर ऐश्वर्य भोगोगे । इसलिए कर्म करना तुम्हारे भाग्य के लिए आवश्यक है , कौरवों को मारने के लिए नहीं । इस उदाहरण से हम समझ सकते हैं कि भूत , वर्तमान , भविष्य की सारी घटनाएं पूर्वनियोजित हैं क्योंकि भूतकाल में हम जो बीज बोते हैं वैसे हमारे संस्कार और कर्म के हिसाब किताब बन जाते हैं जिनका कर्म फल हम वर्तमान में भोगते हैं । उन बोये हुए बीजों के हिसाब से ही वर्तमान परिस्थितियां आती हैं जिनका सामना करने के लिए हम पूर्व कर्मों के हिसाब से बने हुए संस्कारों का ही इस्तेमाल करते हैं जो हमारे भविष्य के कर्मों के लिए वर्तमान में बीज बोये जाते हैं जिनका फल हम भविष्य में भोगते हैं । इसलिए यह एक रंगमंच और ड्रामा बन जाता है जो विधिलिखित होता है जिसका पूर्व नियोजन हम खुद करते हैं , इसलिए सारी घटनाएं विधिलिखित बन जाती हैं । भविष्य , वर्तमान और भूत की सारी पूर्व नियोजित घटनाएं महावतार बाबाजी या शंकराचार्य जैसे महापुरुष देख सकते हैं क्योंकि उनका तीसरा नेत्र जागृत होता है और इसलिए वे भविष्य की घटनाएं बिना देरी किये हुए accurate बता सकते हैं । भविष्य की घटनाएं हम नहीं देख पाते या visualise नहीं कर पाते क्योंकि हमारा तीसरा नेत्र जागृत नहीं होता और इसलिए हमें भविष्य की घटनाओं का रिजल्ट पता नहीं होता । इसी कारण की वजह से हमें कर्म करना आवश्यक बन जाता है क्योंकि हमारी visualisation पॉवर कम होने की वजह से हम हमारा भाग्य नहीं देख पाते । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️
Fix your mind inwardly between the eyebrows ( as in meditation ) on the shoreless lake of peace . Watch the eternal circle of rippling peace around you . The more you watch intently , the more you will feel the wavelets of peace spreading from the eyebrows to the forehead , from the forehead to the heart , and on to every cell in your body . Now the waters of peace are overflowing the banks of your body and inundating the vast territory of your mind . The flood of peace flows over the boundaries of your mind and moves on in infinite directions . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
आप जब तक ध्यान एवं ज्ञान की अग्नि में पूर्व कर्मों के बीजों को जला नहीं देते , तब तक आप मुक्त नहीं हो सकते । इसीलिए कूटस्थ में आज्ञा चक्र पर निर्गुण या परमात्मा का ध्यान कीजिए , नाम जाप कीजिए और सद्गति पा लीजिए । ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🙏
@LIFEAFTER GAMING 😆😆😆😆😂 muslim dharm 1400 sal pehle aya. Usse pehle ya to log hindu the ya to Christian. To muhammd ne convert karwaya logo ko kuch log nasamaj the usi ki tarah to kuch forcefully convert kiye gye. Mohammad ne to apne ek sathi ke baap ko uske bete se hi marwa diya tha kyunki usne alha ko mane se inkar kiya tha
Meaning of the lyric:- Jatatavigalajjala pravahapavitasthale Galeavalambya lambitam bhujangatungamalikam Damad damad damaddama ninadavadamarvayam Chakara chandtandavam tanotu nah shivah shivam With his neck consecrated by the flow of water that flows from his hair, And on his neck a snake, which is hung like a garland, And the Damaru drum that emits the sound “Damat Damat Damat Damat”, Lord Shiva did the auspicious dance of Tandava. May he give prosperity to all of us. Jata kata hasambhrama bhramanilimpanirjhari Vilolavichivalarai virajamanamurdhani Dhagadhagadhagajjva lalalata pattapavake Kishora chandrashekhare ratih pratikshanam mama I have a deep interest in Shiva Whose head is glorified by the rows of moving waves of the celestial Ganga river, Which stir in the deep well of his hair in tangled locks. Who has the brilliant fire burning on the surface of his forehead, And who has the crescent moon as a jewel on his head. Dharadharendrana ndinivilasabandhubandhura Sphuradigantasantati pramodamanamanase Krupakatakshadhorani nirudhadurdharapadi Kvachidigambare manovinodametuvastuni May my mind seek happiness in Lord Shiva, In whose mind all the living beings of the glorious universe exist, Who is the companion of Parvati (daughter of the mountain king), Who controls unsurpassed adversity with his compassionate gaze, Which is all-pervading And who wears the Heavens as his raiment. Jata bhujan gapingala sphuratphanamaniprabha Kadambakunkuma dravapralipta digvadhumukhe Madandha sindhu rasphuratvagutariyamedure Mano vinodamadbhutam bibhartu bhutabhartari May I find wonderful pleasure in Lord Shiva, who is the advocate of all life, With his creeping snake with its reddish brown hood and the shine of its gem on it Spreading variegated colors on the beautiful faces of the Goddesses of the Directions, Which is covered by a shimmering shawl made from the skin of a huge, inebriated elephant. Sahasra lochana prabhritya sheshalekhashekhara Prasuna dhulidhorani vidhusaranghripithabhuh Bhujangaraja malaya nibaddhajatajutaka Shriyai chiraya jayatam chakora bandhushekharah May Lord Shiva give us prosperity, Who has the Moon as a crown, Whose hair is bound by the red snake-garland, Whose footrest is darkened by the flow of dust from flowers Which fall from the heads of all the gods - Indra, Vishnu and others. Lalata chatvarajvaladhanajnjayasphulingabha nipitapajnchasayakam namannilimpanayakam Sudha mayukha lekhaya virajamanashekharam Maha kapali sampade shirojatalamastunah May we obtain the riches of the Siddhis from the tangled strands Shiva’s hair, Who devoured the God of Love with the sparks of the fire that burns on his forehead, Which is revered by all the heavenly leaders, Which is beautiful with a crescent moon . Karala bhala pattikadhagaddhagaddhagajjvala Ddhanajnjaya hutikruta prachandapajnchasayake Dharadharendra nandini kuchagrachitrapatraka Prakalpanaikashilpini trilochane ratirmama My interest is in Lord Shiva, who has three eyes, Who offered the powerful God of Love to fire. The terrible surface of his forehead burns with the sound “Dhagad, Dhagad …” He is the only artist expert in tracing decorative lines on the tips of the breasts of Parvati, the daughter of the mountain king. navina megha mandali niruddhadurdharasphurat Kuhu nishithinitamah prabandhabaddhakandharah nilimpanirjhari dharastanotu krutti sindhurah Kalanidhanabandhurah shriyam jagaddhurandharah May Lord Shiva give us prosperity, The one who bears the weight of this universe, Who is enchanting with the moon, Who has the celestial river Ganga Whose neck is dark as midnight on a new moon night, covered in layers of clouds. Praphulla nila pankaja prapajnchakalimchatha Vdambi kanthakandali raruchi prabaddhakandharam Smarachchidam purachchhidam bhavachchidam makhachchidam Gajachchidandhakachidam tamamtakachchidam bhaje I pray to Lord Shiva, whose neck is bound with the brightness of the temples hanging with the glory of fully bloomed blue lotus flowers, Which look like the blackness of the universe. Who is the slayer of Manmatha, who destroyed the Tripura, Who destroyed the bonds of worldly life, who destroyed the sacrifice, Who destroyed the demon Andhaka, who is the destroyer of the elephants, And who has overwhelmed the God of death, Yama. Akharvagarvasarvamangala kalakadambamajnjari Rasapravaha madhuri vijrumbhana madhuvratam Smarantakam purantakam bhavantakam makhantakam Gajantakandhakantakam tamantakantakam bhaje I pray to Lord Siva, who has bees flying all around because of the sweet Scent of honey coming from the beautiful bouquet of auspicious Kadamba flowers, Who is the slayer of Manmatha, who destroyed the Tripura, Who destroyed the bonds of worldly life, who destroyed the sacrifice, Who destroyed the demon Andhaka, who is the destroyer of the elephants, And who has overwhelmed the God of death, Yama. Jayatvadabhravibhrama bhramadbhujangamasafur Dhigdhigdhi nirgamatkarala bhaal havyavat Dhimiddhimiddhimidhva nanmrudangatungamangala Dhvanikramapravartita prachanda tandavah shivah Shiva, whose dance of Tandava is in tune with the series of loud sounds of drum making the sound “Dhimid Dhimid”, Who has fire on his great forehead, the fire that is spreading out because of the breath of the snake, wandering in whirling motions in the glorious sky. Drushadvichitratalpayor bhujanga mauktikasrajor Garishtharatnaloshthayoh suhrudvipakshapakshayoh Trushnaravindachakshushoh prajamahimahendrayoh Sama pravartayanmanah kada sadashivam bhaje When will I be able to worship Lord Sadashiva, the eternally auspicious God, With equanimous vision towards people or emperors, Towards a blade of grass and a lotus, towards friends and enemies, Towards the most precious gem and a lump of dirt, Toward a snake or a garland and towards the varied forms of the world? Kada nilimpanirjhari nikujnjakotare vasanh Vimuktadurmatih sada shirah sthamajnjalim vahanh Vimuktalolalochano lalamabhalalagnakah Shiveti mantramuchcharan sada sukhi bhavamyaham When I can be happy, living in a cave near the celestial river Ganga, Bringing my hands clasped on my head all the time, With my impure thoughts washed away, uttering the mantra of Shiva, Devoted to the God with a glorious forehead and with vibrant eyes? Imam hi nityameva muktamuttamottamam stavam Pathansmaran bruvannaro vishuddhimeti santatam Hare gurau subhaktimashu yati nanyatha gatim Vimohanam hi dehinam sushankarasya chintanam Anyone who reads, remembers and recites this stotra as stated here Is purified forever and obtains devotion in the great Guru Shiva. For this devotion, there is no other way or refuge. Just the mere thought of Shiva removes the delusion.
Thanks for posting in writing so we all can read while reading this ,extremely thankful to you ,let lord shivas blessings be on you in this life and later life also.jai mahakaal and jai shiv shankar.om namah shivaye. Really very helpful for shiv bhakts to read and to hear
Everyone is praising Shiva and Ravna. I am going to praise Mahadevan sir. Such a difficult pronounciation he did with so fluency.. believe me my Sanskrit sor who has Sanskrit as his second language once told me that he can't even pronounce all this words correctly 😱ad respect sir🙏🙏
Spiritual Significance of Diwali : God is a big light that arrives during the darkest hour of humanity to lit up the light that I am. The earthen lamp symbolizes the earth( body) + me ( the soul). God cleans the soot on the wick by giving us divine knowledge that works as the oil which reignites the soul. ...the most divine knowledge that God imparts on his arrival is that we all are 💫 Souls( indestructible energy) and that all our problems are a result of a misplaced identity that I am a body ! Wish you a Happy Diwali💫💫💥💥💥 Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
I just read few comments and tried to find the missing verse 14&15, tried to recite.... U can listen that on my channel Jai shree Krishna Rashmi Rohit Kotawala.... Under the name of missing 14&15श्लोक.... I just tried🙏
I am 2025 neet aspirant. Shiva tandav stotram give me lot of energy during neet preparetion. He Shiva he bholenath sabkuch lut gaya hai is baar please 🥺😔😢😢 kuchh kripa kar do bhagwan beti hu aapki sharan me aai hu aapki 😒.mai mehnat karungi jee jaan lagakar aage ke faisala aapke hatho me saupati hu agar mujhe is layak samjhana to please bhagwan please 🥺 next time rona n pade 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लिंग शब्द का संस्कृत भाषा में अर्थ होता है चिन्ह या प्रतिक ( symbol , जैसे स्त्रीलिंग या पुल्लिंग , स्त्री या पुरुष का चिन्ह दर्शाता है )। शिवलिंग शब्द का मतलब है , शिव जी का चिन्ह या शिव जी का प्रतीक ( symbol of Shiva ) । शिवलिंग ब्रह्मांड ( universe ) का आकार दर्शाता है । शिवलिंग शिव की चेतना ( supreme consciousness , परम पुरुष ) और शिव की शक्ति ( cosmic energy , प्रकृति ) को निराकारी स्वरूप में एकत्रित दर्शाता है । इसलिए जहां जागृत शिवलिंग होता है , वहां magnetic और cosmic energy बहुत ज्यादा होती है और उर्ध्व मुखी होती है । इसलिए जब आप किसी भी बारह ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग का दर्शन करते हो तब आप के चक्रों के भीतर की प्राण ऊर्जा naturally उर्ध्व मुखी हो जाती है और आप आत्मस्वरुप में लीन हो जाते हो ।
ua-cam.com/video/lrfzz4ornuY/v-deo.html This link is of Vishnu Sahasranama Stotram ( 1000 names of Bhagwan Vishnu ) narrated by Bhishma to Yudhishthira in presence of lord Shrikrishna after completion of Mahabharata war . If you listen to it regularly , you can progress spiritually upto a greater extent . 🙏
The self controlled soul , who moves amongst the sense objects , free from either attachment or repulsion , achieves the eternal peace . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
The Yogi , who has completely calmed his mind , whose passions ( rajoguna ) are at rest , who is freed from every impurity , truly attains oneness with the Spirit and supreme blessedness . ( Bhagavad Gita 6 : 27 ) Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
I'M from Colombia living in Spain, by chance I stayed in a indian shop to buy something ans the salesman was listening to this song. And I loved it. It is so nice and has a very lively rhythm. I'm Christian, believe in Jesus. But it doesn't matter to enjoy this kind of music.
I also love Jesus...& Jesus said "Praise The Lord" this is how a great demon RAVANA praised the God with the Perfect formation of words & he became enlightened.
ॐ नमः शिवाय बोलो हर हर महादेव जय शिव शंकर माता पार्वती यही तो सनातन धर्म की खुशबू है गर्व से कहते हैं कि हम सनातनी हिन्दू है भगवान अपने सभी भक्तों पर कृपा करे
I am in abroad living apart from my husband who is my everything and now this COVID pandemic had brought anxiety because of the closed border but whenever I listen to shiv tantab stotram it helps me to reduce my anxiety feel more confident. Thank you lord shiva for always being with me
Your thoughts reach to soul of your husband with fastest Speed. This has been proved scientifically. So don't worry . Thoughts ( संकल्प ) are the vibrations created by mind. These waves reach his soul very fast. Only the catching power of these waves differ from soul to soul.
ना आदि,ना अंत उसका वो सबका,ना इनका - उनका ! वही शुन्य है,वही इकाय जिस के भीतर बसा शिवाय ! आँख मूंद कर देख रहा है साथ समय के खेल रहा है ! महादेव महा एकाकी जिसके लिए जगत है झांकी ! राम भी उसका,रावण उसका जीवन उसका मरण भी उसका! तांडव है और ध्यान भी वो है अज्ञानी का ज्ञान भी वो है! इसको काँटा,लगे न कंकर रण मे रूद्र,घरो में शंकर! अंत यही सारे विघ्नों का इस भोले का पार भयंकर ! आग बहा तेरी रग में है तुझसा कहाँ कोई जग में है वक्त का तू ही तो पहला पहर तू आँख जो खोले तो ढहाये कहर। "जो शिव को चाहे उसे शिव चाहे वही शून्य है वही एकाय ओम् नमः शिवाय!" हर हर महादेव ? 😊😊😊😊😊😊😊
शिव भगत like ज़रूर करे ताकि सभी को पता चल जाये कि शिव के भगत आज भी है जय हो। ॐ नमः शिवाय शिव ाय नमः। जय कैलाशपति महादेव जी की हर हर महादेव। बोलो शंकर भगवान की जय
@@ranjitsinha7330 Jisne sabko banaya hai uske hi hogaye hai hum Jai mahakal Tum angrezo ke ghulam rahe the hum shiv ke ghulam hai or rahenge He who is supreme is Lord Shiva.
Please keep your causal body ( कारण शरीर ) full of happiness and bliss. Because if causal body gets spoilt it affects subtle body ( सूक्ष्म शरीर ) which in turn affects physical body. ( जैसा मन वैसा तन ) So always be happy, blissful, peaceful with positive thoughts and positive emotions even if anything goes wrong. 🙏❤️🌺
Stress is the gap between expectations and reality . More the gap , more is the stress . So expect nothing and accept everything . Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
ua-cam.com/video/xaKaZvgkKm8/v-deo.html यह लिंक भक्त गंधर्व राज पुष्पदंत लिखित शिव महिम्न स्तोत्र की है जो बहुत पॉवरफुल है और शिव जी से direct connect कर देता है । 🙏
A very happy and safe Diwali from all of us at Times Music. Listen to shlokas, aartis, stotras, mantras and much more by renowned singers, only on Times Music Spiritual. Like, share and subscribe to this channel !
bit.ly/35s8skN
Sorry...om namah Shivay...
🙏 Aap ki bhi 🙏🙏
Aapko bhi bahut sari shubhkamnayen.
Same to you bro❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Aap ko bhi gadpati bapa maurya🙏🙏
जटाटवी गलज्जल प्रवाह पावित स्थले - गलेऽव
लम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम् ।
डमड् डमड् डमड् डमन्नि नाद वड् डमर्व्वयं -
चकार चण्ड ताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम्
॥१॥जटा कटाह सम्भ्रम भ्रमन्नि लिम्प निर्झरी -
विलोल वीचि वल्लरी विराजमान मूर्द्धनि ।
धगद् धगद् धगज्ज्वलल्ललाट पट्ट पावके -
किशोर चन्द्र शेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम ॥२॥धरा धरेन्द्र नन्दिनी विलास बन्धु बन्धुर -
स्फुरत् दृगन्त सन्तति प्रमोद मान मानसे ।
कृपा कटाक्ष धोरणी निरुद्ध दुर्धरापदि -
क्वचित् दिगम्बरे मनो विनोदमेतु वस्तुनि ॥३॥जटा भुजङ्ग पिङ्गल स्फुरत् फणा मणिप्रभा -
कदम्ब कुङ्कुम द्रव प्रलिप्त दिग्व धूमुखे ।
मदान्ध सिन्धुर स्फुरत्त्व गुत्तरी यमेदुरे - मनो
विनोदम् अद्भुतं बिभर्त्तु भूत भर्तृरि ॥४॥सहस्त्र लोचन प्रभृत्य शेष लेख शेखर -
प्रसून धूलि धोरणी विधू सराङ्घ्रि पीठभूः ।
भुजङ्ग राजमालया निबद्ध जटाजूटकः - श्रिये
चिराय जायताम् चकोर बन्धु शेखरः ॥५॥ललाट चत्वर ज्वल धनञ्जय स्फुलिङ्गभा -
निपीत पञ्च सायकं नमन्नि लिम्प नायकम् ।
सुधा मयूख लेखया विराजमान शेखरं - महा
कपालि सम्पदे शिरो जटाल मस्तु नः ॥६॥
कराल भाल पट्टिका धगद् धगद् धगज्ज्वल -
धनञ्जय आहुती कृत प्रचण्ड पञ्च सायके ।
धरा धरेन्द्र नन्दिनी कुचाग्र चित्र पत्रक -
प्रकल्प नैक शिल्पिनि त्रिलोचने रतिर्मम ॥७॥ नवीन मेघ मण्डली निरुद्ध दुर्धर स्फुरत् -
कुहू निशीथि नीतमः प्रबन्ध बद्ध कंधरः ।
निलिम्प निर्झरी धर स्तनोतु कृत्ति सिन्धुरः -
कलानिधान बंधुरः श्रियं जगत् धुरन्धरः ॥८॥प्रफुल्ल नील पङ्कज प्रपंच कालिम प्रभा -
वलम्बि कण्ठ कन्दली रुचि प्रबद्ध कन्धरम्।
स्मरच्छिदं पुरच्छिदं भवच्छिदं
मखच्छिदं - गजच्छिदांध कच्छिदं
तमंत कच्छिदं भजे ॥९॥अखर्व सर्व मंगला कला कदम्ब मञ्जरी -
रस प्रवाह माधुरी विजृम्भणा मधुव्रतम् ।
स्मरान्तकं पुरान्तकं भवान्तकं मखान्तकं -
गजान्त कान्ध कान्तकं तमन्त कान्तकं भजे
॥१०॥जयत्वद भ्रवि भ्रम भ्रमद् भुजङ्गम श्वस -
द्विनिर्गमत् क्रम स्फुरत् कराल भाल हव्य वाट् ।
धिमिं धिमिं धिमिं ध्वनं मृदङ्ग तुङ्ग मङ्गल -
ध्वनि क्रम प्रवर्त्तित प्रचण्ड ताण्डवः शिवः
॥११॥दृषद् विचित्र तल्पयोः भुजङ्ग मौक्तिक स्रजोः -
गरिष्ठ रत्न लोष्ठयोः सुहृ द्विपक्ष पक्षयोः ।
तृणार विन्द चक्षुषोः
प्रजा मही महेन्द्रयोः - समप्रवृत्तिकः कदा
सदाशिवं भजाम्यहम् ॥१२॥कदा निलिम्प निर्झरी निकुञ्ज कोटरे वसन् - विमुक्त
दुर्मतिः सदा शिरस्थमञ्जलिं वहन् ।
विलोल लोल लोचनो ललाम भाल लग्नकः शिवेति
मन्त्र मुच्चरन् सदा सुखी भवाम्यहम् ॥१३॥निलिम्प नाथ नागरी कदम्ब मौलि मल्लिका - निगुम्फ
निर्भरक्षरन्म धूष्णिका मनोहरः । तनोतु
नो मनो मुदं विनोदिनी महर्निशं - परश्रियः
परं पदं तदङ्ग जत्विषां चयः ॥१४॥प्रचण्ड वाडवानल प्रभा शुभ प्रचारिणी -
महाष्ट सिद्धि कामिनी जना वहूत जल्पना ।
विमुक्त वाम लोचना विवाह कालिक ध्वनिः - शिवेति
मन्त्र भूषणं जगज्जयाय जायताम् ॥१५॥इमं हि नित्यमेव मुक्त मुत्त मोत्तमं
स्तवं - पठन् स्मरन् ब्रुवन् नरो विशुद्धि मेति
सन्ततम्। हरे गुरौ सुभक्तिमाशु याति नान्यथा गतिं -
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिन्तनम्
॥१६॥पूजा अवसान समये दशवक्त्र गीतं -
यः शम्भु पूजन परं पठति प्रदोषे ।
तस्य स्थिरां रथ गजेन्द्र तुरङ्ग युक्तां -
लक्ष्मीं सदैव सुमुखीं प्रददाति शम्भुः ॥१७॥
OMM NAMAH SIVAYA
Om namah shivay
ॐ नमः शिवाय ❤
Om namah shivay
Om Namah Shivay 🙏🌸
I'm preparing for NEET and everyday before i start my studies i listen to this and chant also 2-3 times until i feel fully focused. ❤️❤️❤️
You are a true devotee of God.🙏 Shiva will definitely take care of you and guide you in your life because you have really understood him and believe in him. You are definitely going to score with good marks at NEET exams. Best of luck. 👍 Afterall what matters is your devotion and level of consciousness of yourself as a soul. 🕉️🥀💖 This will definitely improve your concentration and memory for NEET preparations. 👍👌🙏
ua-cam.com/video/zTY13rtKMAs/v-deo.html
thank you all sooo much.. for such motivating replies...
@@peelapotato 🙏👍🕉️
@@peelapotato same❤️😌
lets crack neet this year
om namah sivai
जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम्
ड-मड्ड-मड्ड-मड्ड-मन्निनाद वड्डमर्वयं
चकार चण्ड ताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम्
जटा कटाह सम्भ्र-मभ्र मन्नि-लिम्प निर्झरी
विलो-ल वीचि वल्लरी विराजमान मूर्धनि
धगद्-धगद्-धगद् ज्व-लल्ल-लाट-पट्ट पावके
किशोर चन्द्र शेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम:
धरा धरेन्द्र नंदिनी विलास बन्धु बन्धुरस्
फुरद्दी-गन्त सन्तति प्रमोद मानमानसे
कृपा कटाक्ष धोरणी निरुद्ध दुर्धरा-पदि
क्वचिद्-दि गम्बरे मनो विनोदमेतु वस्तुनि
जटा भुजङ्ग पिङ्गलस् - फुरत्फणा - मणिप्रभा
कदम्ब कुङ्कु मद्रव - रलिप्त - दिग्व धू-मुखे
मदान्ध सिन्धु - रस्फुरत्व - गुत्तरीय मे दुरे
मनो विनोद मद्भुतम् बिभर्तु भूतभर्तरि
ॐ नमः शिवायः
सदा शिवम् भजाम्यहम्
सदा शिवम् भजाम्यहम्
ॐ नमः शिवायः
सहस्र लोच-न-प्रभृत्य शेष-लेख-शेखर
प्रसून धूलिधोरणी विधूस राङ्घ्रि पीठभूः
भुजङ्ग राजमालया निबद्ध जाटजूटक
श्रियै चिराय जायतां चकोर बन्धुशेखरः
ललाट - चत्व - रज्वल धनञ्जय-स्फु लिङ्गभा
निपीत पञ्चसायकं नमन्नि-लिम्प नायकम्
सुधा मयू खले खया विराजमानशेखरं
महाकपालि सम्पदे शिरो जटालमस्तु नः
कराल भाल पट्टिका धगद् -धगद् -धगज्ज्वल,
धनञ्जया-हुती कृतक् प्रचण्ड-पञ्च सायके
धरा धरेन्द्र नन्दिनी कुचाग्र चित्रपत्रक
प्रकल्प-नैक शिल्पिनि त्रिलोचने रतिर्मम
नवीन मेघ मण्डली निरुद्-ध दु-ध रस्फुर
कुहू नि-शीथि नीतमः प्रबन्ध बद्ध कन्धरः
निलिम्प निर्झरी-धरस् तनोतु कृत्ति सिन्धुरः
कला निधान बन्धुरः श्रियं जगद् धुरंधरः
ॐ...
प्रफुल्ल नीलपङ्कज प्रपञ्च कालिम प्रभा
वलम्बि कण्ठकन्दली रुचिप्रबद्ध कन्धरम्
स्मरच्छिदं पुरच्छिदं भवच्छिदं मखच्छिदं
गजच्छि दांध कच्छिदं तमंत कच्छिदं भजे
अखर्व सर्व मङ्गला कला कदंब मञ्जरी
रस प्रवाह माधुरी विजृंभणा मधुव्रतम्
स्मरान्तकं पुरान्तकं भवान्तकं मखान्तकं
गजान्त कान्ध कान्त कं तमन्त कान्त कं भजे
ॐ...
जयत् वदभ्र वि-भ्रम भ्रमद् भु-जङ्ग मश्व-स
द्विनिर्ग मत्क्र मस्फुरत् कराल भाल हव्य-वाट्
धिमि-द्धिमि-द्धि-मिध्वन-मृदङ्ग तुङ्ग मङ्गल
ध्वनि-क्रम प्रवर्तित: प्रचण्ड-ताण्डवः शिवः
स्रु-षद्वि चित्र तल्पयो र्भुजङ्गमौक्ति कस्रजोर्
गरिष्ठ रत्न लोष्ठयोः सुहृद्वि पक्ष पक्षयोः
तृष्णा रविन्द चक्षुषोः प्रजा मही-महेन्द्रयोः
सम-प्रवृत्ति-कःकदा सदाशिवं भजाम्यहम्
कदा निलिम्प निर्झरी निकुञ्ज कोटरे वसन्
विमुक्त दुर्मतिः सदा शिरःस्थ-मञ्जलिम् वहन्
विमुक्त-लोल-लोचनो ललाम-भाल-लग्नकः
शिवेति मंत्र मुच्चरन् कदा सुखी भवाम्यहम्
इदम्-हि नित्य मेव मुक्त मुत्त मोत्तम-मस्तवम्
पठन्स्-मरन् ब्रु-वन्नरो विशुद्धि-मेति-संततम्
हरे गुरौ सु-भक्ति माशु याति-नान्यथा गतिं
वि-मोहनम्-हि देहि-नान् सुशङ्क-रस्य चिंतनम्
वि-मोहनम्-हि देहि-नाम् सुशङ्क-रस्य चिंतनम्
वि-मोहनम्-हि देहि-नाम् सुशङ्क-रस्य चिंतनम्
ॐ...
ॐ नमः शिवायः(नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः(नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः(नमः शिवायः)
Keshar Bhandari .........unbelievable...... om namo shivay
Khupch chan shiv shiv
Thank u keshar bhandari ji
नमन
Unbelievable
भगवान शिव के 108 नाम ♥️♥️ ----
१- ॐ भोलेनाथ नमः
२-ॐ कैलाश पति नमः
३-ॐ भूतनाथ नमः
४-ॐ नंदराज नमः
५-ॐ नन्दी की सवारी नमः
६-ॐ ज्योतिलिंग नमः
७-ॐ महाकाल नमः
८-ॐ रुद्रनाथ नमः
९-ॐ भीमशंकर नमः
१०-ॐ नटराज नमः
११-ॐ प्रलेयन्कार नमः
१२-ॐ चंद्रमोली नमः
१३-ॐ डमरूधारी नमः
१४-ॐ चंद्रधारी नमः
१५-ॐ मलिकार्जुन नमः
१६-ॐ भीमेश्वर नमः
१७-ॐ विषधारी नमः
१८-ॐ बम भोले नमः
१९-ॐ ओंकार स्वामी नमः
२०-ॐ ओंकारेश्वर नमः
२१-ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
२२-ॐ विश्वनाथ नमः
२३-ॐ अनादिदेव नमः
२४-ॐ उमापति नमः
२५-ॐ गोरापति नमः
२६-ॐ गणपिता नमः
२७-ॐ भोले बाबा नमः
२८-ॐ शिवजी नमः
२९-ॐ शम्भु नमः
३०-ॐ नीलकंठ नमः
३१-ॐ महाकालेश्वर नमः
३२-ॐ त्रिपुरारी नमः
३३-ॐ त्रिलोकनाथ नमः
३४-ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
३५-ॐ बर्फानी बाबा नमः
३६-ॐ जगतपिता नमः
३७-ॐ मृत्युन्जन नमः
३८-ॐ नागधारी नमः
३९- ॐ रामेश्वर नमः
४०-ॐ लंकेश्वर नमः
४१-ॐ अमरनाथ नमः
४२-ॐ केदारनाथ नमः
४३-ॐ मंगलेश्वर नमः
४४-ॐ अर्धनारीश्वर नमः
४५-ॐ नागार्जुन नमः
४६-ॐ जटाधारी नमः
४७-ॐ नीलेश्वर नमः
४८-ॐ गलसर्पमाला नमः
४९- ॐ दीनानाथ नमः
५०-ॐ सोमनाथ नमः
५१-ॐ जोगी नमः
५२-ॐ भंडारी बाबा नमः
५३-ॐ बमलेहरी नमः
५४-ॐ गोरीशंकर नमः
५५-ॐ शिवाकांत नमः
५६-ॐ महेश्वराए नमः
५७-ॐ महेश नमः
५८-ॐ ओलोकानाथ नमः
५४-ॐ आदिनाथ नमः
६०-ॐ देवदेवेश्वर नमः
६१-ॐ प्राणनाथ नमः
६२-ॐ शिवम् नमः
६३-ॐ महादानी नमः
६४-ॐ शिवदानी नमः
६५-ॐ संकटहारी नमः
६६-ॐ महेश्वर नमः
६७-ॐ रुंडमालाधारी नमः
६८-ॐ जगपालनकर्ता नमः
६९-ॐ पशुपति नमः
७०-ॐ संगमेश्वर नमः
७१-ॐ दक्षेश्वर नमः
७२-ॐ घ्रेनश्वर नमः
७३-ॐ मणिमहेश नमः
७४-ॐ अनादी नमः
७५-ॐ अमर नमः
७६-ॐ आशुतोष महाराज नमः
७७-ॐ विलवकेश्वर नमः
७८-ॐ अचलेश्वर नमः
७९-ॐ अभयंकर नमः
८०-ॐ पातालेश्वर नमः
८१-ॐ धूधेश्वर नमः
८२-ॐ सर्पधारी नमः
८३-ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
८४-ॐ हठ योगी नमः
८५-ॐ विश्लेश्वर नमः
८६- ॐ नागाधिराज नमः
८७- ॐ सर्वेश्वर नमः
८८-ॐ उमाकांत नमः
८९-ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
९०-ॐ त्रिकालदर्शी नमः
९१-ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
९२-ॐ महादेव नमः
९३-ॐ गढ़शंकर नमः
९४-ॐ मुक्तेश्वर नमः
९५-ॐ नटेषर नमः
९६-ॐ गिरजापति नमः
९७- ॐ भद्रेश्वर नमः
९८-ॐ त्रिपुनाशक नमः
९९-ॐ निर्जेश्वर नमः
१०० -ॐ किरातेश्वर नमः
१०१-ॐ जागेश्वर नमः
१०२-ॐ अबधूतपति नमः
१०३ -ॐ भीलपति नमः
१०४-ॐ जितनाथ नमः
१०५-ॐ वृषेश्वर नमः
१०६-ॐ भूतेश्वर नमः
१०७-ॐ बैजूनाथ नमः
१०८-ॐ नागेश्वर नमःv
यह भगवान के १०८ नाम 🌺🌺🌼🌼🙏🏻
ज्येष्ठ सिद्ध योगी थिरुमुलर ने उनके ' थिरूमंदिर ' नामक ग्रंथ में सिद्ध योगियों को प्राप्त सिद्धियों का वर्णन इस प्रकार किया हुआ है :
1 ) अणिमा : इच्छाशक्ति के बल से अणु जितना सूक्ष्म , छोटा बनने की शक्ति या सिद्धि
2 ) महिमा : अमर्यादित विस्तृत या विराट बनने की , आकार से बड़े बनने की शक्ति या सिद्धि
3 ) करिमा : इच्छा के अनुसार शरीर का वजन बढ़ाने की कला
4 ) लहिमा : इच्छा के अनुसार शरीर का वजन घटाने की कला
5 ) प्रापथी : भूत , भविष्य और वर्तमान की सभी घटनाओं का ज्ञान होना । मन चाही जगह पर पहुंच जाना । कहीं भी पहुचनें की क्षमता जैसे के ग्रहों और तारों पर भी पहुंचने की क्षमता
6 ) प्रहमियम : सर्व प्रकार की इच्छाएं या मनोरथ पूरा होना । बुद्धि , मन और इंद्रियों का सम्पूर्ण तालमेल और बुद्धिमत्ता तथा अमर्यादित शक्ति
7 ) इशाथुवम : सम्पूर्ण विश्व के सजीव और निर्जीव वस्तुओं पर नियंत्रण या ताबा
8 ) वसिथुवम : सर्व संकल्पों पर और विचारों पर नियंत्रण और प्रभुत्व
सिद्ध योगियों की सबसे बड़ी शक्ति है ' सौरभ समाधी ' । इसे अमर जीवन कहा जाता है । रोमा ऋषि ने सौरभ समाधी का वर्णन ' चिरंजीव , अविनाशी देह जिसे अग्नि का तेज प्राप्त होता है ' इस प्रकार से किया है । वह कहते हैं कि सौरभ समाधी में देह अमर और तेजस्वी बन जाता है तथा मानव की आयुमर्यादा उसके श्वासो पर निर्भर होती है और इस भूलोक पर देह को अमर संपूर्णता प्राप्त हो जाती है । ऐसे योगियों को यह पता होता है कि वैश्विक अनंतता का प्रवेश देह में किस प्रकार से होता है और सर्वश्रेष्ठ अनंतता से किस प्रकार से एकरूपता सिद्ध हो सकती है ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
Om namah shivay
Hats off to you sir
Jai Shree Mahankal
🙏🙏
🙏
2025 mai kon kon sunn rhe😊
Hum to roj hi sunte hai
Har har mahadev 🙏🙏
Me😢 har har mahadev 🙏
Me .....Om shri vardhanay namah
I have my anatomy viva exam i literally can't calm myself feeling stressed tensed pray for me so here I'm for calmness and shiv ji positive energy ❤
Me
भगवान शिव के 108 नाम ♥♥ ----
१- ॐ भोलेनाथ नमः
२-ॐ कैलाश पति नमः
३-ॐ भूतनाथ नमः
४-ॐ नंदराज नमः
५-ॐ नन्दी की सवारी नमः
६-ॐ ज्योतिलिंग नमः
७-ॐ महाकाल नमः
८-ॐ रुद्रनाथ नमः
९-ॐ भीमशंकर नमः
१०-ॐ नटराज नमः
११-ॐ प्रलेयन्कार नमः
१२-ॐ चंद्रमोली नमः
१३-ॐ डमरूधारी नमः
१४-ॐ चंद्रधारी नमः
१५-ॐ मलिकार्जुन नमः
१६-ॐ भीमेश्वर नमः
१७-ॐ विषधारी नमः
१८-ॐ बम भोले नमः
१९-ॐ ओंकार स्वामी नमः
२०-ॐ ओंकारेश्वर नमः
२१-ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
२२-ॐ विश्वनाथ नमः
२३-ॐ अनादिदेव नमः
२४-ॐ उमापति नमः
२५-ॐ गोरापति नमः
२६-ॐ गणपिता नमः
२७-ॐ भोले बाबा नमः
२८-ॐ शिवजी नमः
२९-ॐ शम्भु नमः
३०-ॐ नीलकंठ नमः
३१-ॐ महाकालेश्वर नमः
३२-ॐ त्रिपुरारी नमः
३३-ॐ त्रिलोकनाथ नमः
३४-ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
३५-ॐ बर्फानी बाबा नमः
३६-ॐ जगतपिता नमः
३७-ॐ मृत्युन्जन नमः
३८-ॐ नागधारी नमः
३९- ॐ रामेश्वर नमः
४०-ॐ लंकेश्वर नमः
४१-ॐ अमरनाथ नमः
४२-ॐ केदारनाथ नमः
४३-ॐ मंगलेश्वर नमः
४४-ॐ अर्धनारीश्वर नमः
४५-ॐ नागार्जुन नमः
४६-ॐ जटाधारी नमः
४७-ॐ नीलेश्वर नमः
४८-ॐ गलसर्पमाला नमः
४९- ॐ दीनानाथ नमः
५०-ॐ सोमनाथ नमः
५१-ॐ जोगी नमः
५२-ॐ भंडारी बाबा नमः
५३-ॐ बमलेहरी नमः
५४-ॐ गोरीशंकर नमः
५५-ॐ शिवाकांत नमः
५६-ॐ महेश्वराए नमः
५७-ॐ महेश नमः
५८-ॐ ओलोकानाथ नमः
५४-ॐ आदिनाथ नमः
६०-ॐ देवदेवेश्वर नमः
६१-ॐ प्राणनाथ नमः
६२-ॐ शिवम् नमः
६३-ॐ महादानी नमः
६४-ॐ शिवदानी नमः
६५-ॐ संकटहारी नमः
६६-ॐ महेश्वर नमः
६७-ॐ रुंडमालाधारी नमः
६८-ॐ जगपालनकर्ता नमः
६९-ॐ पशुपति नमः
७०-ॐ संगमेश्वर नमः
७१-ॐ दक्षेश्वर नमः
७२-ॐ घ्रेनश्वर नमः
७३-ॐ मणिमहेश नमः
७४-ॐ अनादी नमः
७५-ॐ अमर नमः
७६-ॐ आशुतोष महाराज नमः
७७-ॐ विलवकेश्वर नमः
७८-ॐ अचलेश्वर नमः
७९-ॐ अभयंकर नमः
८०-ॐ पातालेश्वर नमः
८१-ॐ धूधेश्वर नमः
८२-ॐ सर्पधारी नमः
८३-ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
८४-ॐ हठ योगी नमः
८५-ॐ विश्लेश्वर नमः
८६- ॐ नागाधिराज नमः
८७- ॐ सर्वेश्वर नमः
८८-ॐ उमाकांत नमः
८९-ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
९०-ॐ त्रिकालदर्शी नमः
९१-ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
९२-ॐ महादेव नमः
९३-ॐ गढ़शंकर नमः
९४-ॐ मुक्तेश्वर नमः
९५-ॐ नटेषर नमः
९६-ॐ गिरजापति नमः
९७- ॐ भद्रेश्वर नमः
९८-ॐ त्रिपुनाशक नमः
९९-ॐ निर्जेश्वर नमः
१०० -ॐ किरातेश्वर नमः
१०१-ॐ जागेश्वर नमः
१०२-ॐ अबधूतपति नमः
१०३ -ॐ भीलपति नमः
१०४-ॐ जितनाथ नमः
१०५-ॐ वृषेश्वर नमः
१०६-ॐ भूतेश्वर नमः
१०७-ॐ बैजूनाथ नमः
१०८-ॐ नागेश्वर नमःv
यह भगवान के १०८ नाम
🙏🙏
har har mahadev 🙏🪔
Har Har Mahadev 🙏🙏🙏🙏🙏
Har har shambhu
😊 thanks 🙏
जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम्
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं
चकार चण्डताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम्
जटा कटा हसंभ्रम भ्रमन्निलिम्प निर्झरी
विलो लवी चिवल्लरी विराजमान मूर्धनि
धगद् धगद् धगज्ज्वलल् ललाट पट्ट पावके
किशोर चन्द्र शेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम:
धरा धरेन्द्र नंदिनी विलास बन्धु बन्धुरस्
फुरद् दिगन्त सन्तति प्रमोद मानमानसे
कृपा कटाक्ष धोरणी निरुद्ध दुर्धरापदि
क्वचिद् दिगम्बरे मनो विनोदमेतु वस्तुनि
जटा भुजङ्ग पिङ्गलस् फुरत्फणा मणिप्रभा
कदम्ब कुङ्कुमद्रवप् रलिप्तदिग्व धूमुखे
मदान्ध सिन्धुरस् फुरत् त्वगुत्तरीयमे दुरे
मनो विनोद मद्भुतं बिभर्तु भूतभर्तरि
ॐ नमः शिवायः
सदा शिवम् भजाम्यहम्
सदा शिवम् भजाम्यहम्
ॐ नमः शिवायः
सहस्र लोचनप्रभृत्य शेष लेखशेखर
प्रसून धूलिधोरणी विधूस राङ्घ्रि पीठभूः
भुजङ्ग राजमालया निबद्ध जाटजूटक
श्रियै चिराय जायतां चकोर बन्धुशेखरः
ललाट चत्वरज्वलद् धनञ्जयस्फुलिङ्गभा
निपीत पञ्चसायकं नमन्निलिम्प नायकम्
सुधा मयूखले खया विराजमानशेखरं
महाकपालिसम्पदे शिरो जटालमस्तु नः
कराल भाल पट्टिका धगद् धगद् धगज्ज्वल
द्धनञ्जयाहुती कृतप्रचण्ड पञ्चसायके
धरा धरेन्द्र नन्दिनी कुचाग्र चित्रपत्रक
प्रकल्प नैक शिल्पिनि त्रिलोचने रतिर्मम
नवीन मेघ मण्डली निरुद् धदुर् धरस्फुरत्त
कुहू निशीथि नीतमः प्रबन्ध बद्ध कन्धरः
निलिम्प निर्झरी धरस् तनोतु कृत्ति सिन्धुरः
कला निधान बन्धुरः श्रियं जगद् धुरंधरः
ॐ...
प्रफुल्ल नीलपङ्कज प्रपञ्च कालिम प्रभा
वलम्बि कण्ठकन्दली रुचिप्रबद्ध कन्धरम्
स्मरच्छिदं पुरच्छिदं भवच्छिदं मखच्छिदं
गजच्छि दांध कच्छिदं तमंत कच्छिदं भजे
अखर्व सर्व मङ्गला कला कदंब मञ्जरी
रस प्रवाह माधुरी विजृंभणा मधुव्रतम्
स्मरान्तकं पुरान्तकं भवान्तकं मखान्तकं
गजान्त कान्ध कान्त कं तमन्त कान्त कं भजे
ॐ...
जयत् वदभ्र विभ्रम भ्रमद् भुजङ्ग मश्वस
द्विनिर्ग मत् क्रमस्फुरत् कराल भाल हव्यवाट्
धिमिद्धिमिद्धिमिध्वनन्मृदङ्गतुङ्गमङ्गल
ध्वनिक्रमप्रवर्तित प्रचण्डताण्डवः शिवः
स्पृषद्विचित्रतल्पयोर्भुजङ्गमौक्तिकस्रजोर्
गरिष्ठरत्नलोष्ठयोः सुहृद्विपक्षपक्षयोः
तृष्णारविन्दचक्षुषोः प्रजामहीमहेन्द्रयोः
समप्रवृत्तिकः कदा सदाशिवं भजाम्यहम्
कदा निलिम्पनिर्झरी निकुञ्जकोटरे वसन्
विमुक्तदुर्मतिः सदा शिरः स्थमञ्जलिं वहन्
विमुक्तलोललोचनो ललामभाललग्नकः
शिवेति मंत्रमुच्चरन् कदा सुखी भवाम्यहम्
इदम् हि नित्यमेवमुक्तमुत्तमोत्तमं स्तवं
पठन्स्मरन्ब्रुवन्नरो विशुद्धिमेतिसंततम्
हरे गुरौ सुभक्तिमाशु याति नान्यथा गतिं
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
ॐ...
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः (नमः शिवायः)
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ नमः शिवायः
ॐ...
🚩🚩🚩🚩🚩🚩👍👍👍👍🙏🙏🙏🙏
😮
Thank you so much 🙏🏻
Thank you so much❤❤
😮
मै जितनी बार शिव तांडव सुनता हु सच मे बहुत ही सुखद और एक नई ऊर्जा की अनुभूति होती है 🥰🥰 और भी किसी को ऐसा होता है क्या ?
हर हर महादेव
सत्त्व , रज , तम यह तीन गुण , जीव के शरीर में सदा सर्वदा कार्यरत रहते हैं । जीव इन तीन गुणों के अधीन रहता है ।
रज गुण सृष्टि कर्ता ब्रह्मा है । तम गुण नाश कर्ता महेश है । सत्त्व गुण विष्णु है । वहीं विष्णु स्थिति अर्थात् पालन कर्ता है ।
रजोभाव स्थितो ब्रह्मा
सत्त्वभाव स्थितो हरी ।
क्रोधभाव स्थितो रुद्र
स्त्रयो देवा त्रयो गुणा ।।
( ज्ञान संकलिनी तंत्र : 80 )
यह तीन गुण जिस प्रकार से जीव के शरीर में क्रीड़ा करते रहते हैं , उसी प्रकार से वे विश्व प्रकृति के भीतर भी क्रीड़ा करते हैं ।
जीव के शरीर में नाभी के नीचे तमो गुण , नाभी से लेकर कंठ तक रजो गुण और कंठ से लेकर आज्ञा चक्र तक सत्त्व गुण है । आज्ञा चक्र के ऊपर गुणातीत अर्थात् निर्गुण की स्थिति है ।
इसलिए भगवान श्रीकृष्ण , गीता के 14 वे अध्याय के 18 वे श्लोक में कहते हैं ,
जो , जिस समय , जिस गुण के अधीन रहता है , उसी समय उसका मन , उस स्थान पर रहकर , उस गुण के वर्चस्व में रहता है । इस प्रकार से, तम से सत्त्व की ओर और फिर सत्त्व से तम की ओर , जैसे की एक बार उर्ध्व गति और एक बार निम्न गति निरंतर कार्यरत होती रहती है । गुणातीत स्थिति में मन कभी भी ठहर नहीं पाता ।
साधना से , उस गुणातीत स्थिति को प्राप्त की हुई अवस्था ' ब्रह्म ' है । वहां ब्रह्मा , विष्णु , महेश , काली इनमें से कोई नहीं ।
हिन्दू संस्कृति में , इन तीन गुणों को , तीन देवताओं के रूप में मान्यता प्राप्त है । अन्य धर्मीय लोग इन तीन देवताओं को नहीं मानते । उसके बावजूद सब लोग इन तीन गुणों के अधीन रहते हैं । क्योंकी वे तीन गुण सदा सर्वदा सब के शरीर में कार्यरत रहते हैं ।
क्रियायोग साधना से योगी का मन स्थिर होकर , उस निर्गुण अवस्था में एक ऐसी स्थिति में जोड़ दिया जाता है , जहां योगी सदैव स्थित रहने में सक्षम हो जाते हैं ।
अर्थात , जितना प्राण कर्म या प्राणायाम करोगे , उतना फायदा होगा । अर्थात , उतनी स्थिरता आ जाएगी और उतना ही आत्म दर्शन होगा ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
ॐ कार का स्वरूप :
आत्मा ब्रह्म स्वरूप है और मांडुक्योपनिषद के अनुसार आत्मा को चार पाद हैं । यह चार पाद इस प्रकार हैं :
1 ) वैश्वानर ( जागृत अवस्था में )
2 ) तैजस ( स्वप्न अवस्था में )
3 ) प्राज्ञ ( गहरी निद्रा बिना स्वप्न , सुषुप्त अवस्था में )
4 ) तुरिय ( गहरा ध्यान , तुरीय अवस्था में )
यह चारों अवस्थाएं , आत्मा की अवस्थाएं हैं ।
मांडूक्य उपनिषद कहता है कि ॐ यह ब्रह्म का ही प्रतीक है । उसे ' अक्षर ' यह संज्ञा दी गई है । अक्षर याने जिसका क्षर ( नाश ) नहीं होता । ॐ का दूसरा अर्थ है कि ॐ एक वर्ण भी है ( जैसे क , घ , ग वर्ण हैं ) । भगवद्गीता में दिया है कि ॐ यह एकाक्षर ब्रह्म है , याने ॐ यह ब्रह्म का ही एकाक्षरी स्वरूप है । वह अविनाशी है । जैसे ब्रह्म सर्वव्यापी है , वैसे ही ॐ भी सर्वव्यापी है । जो कुछ भी भूत , वर्तमान और भविष्य इन तीनों कालों में मौजूद है वह सब ॐ कार स्वरूप ही है । यह अपरिवर्तनीय है । याने वह चिरकालिन , शाश्वत ( सनातन ) , स्थिर है ।
तुरिय अवस्था ब्रह्म या ब्रह्म स्वरूप ही होती है क्योंकि वह पूर्ण , आत्मज्ञान की अवस्था है । ॐ इस एकाक्षर से तुरिय अवस्था का निर्देश होता है । ॐ को प्रणव भी कहते हैं , जिसमें अ , उ , म यह 3 अक्षर समाविष्ट हैं । इन्हें मात्राएं कहते हैं । इसमें ' अ ' यह वैश्वानर का , ' उ ' यह तैजस का और ' म ' यह प्राज्ञ अवस्था का प्रतीक है । ॐ कार की मात्राएं ही आत्मा के पाद हैं ।
चौथी अवस्था तुरिय अवस्था है । यह अवस्था अमात्र है याने जिसमें कोई मात्रा ( अक्षर ) नहीं होता । यह अवस्था व्यवहार की कक्षा में नहीं है , क्योंकि उससे प्रपंच का अंत होता है ।
तुरिय अवस्था प्राप्त करना , यही हर साधक का अंतिम लक्ष्य होता है । इस अवस्था से ही आत्मा , ब्रह्म स्वरूप में विलीन हो सकती है ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
'राम' नाम और 'ॐ' की ध्वनि दोनों एक ही है ---
कुछ संतों ने संस्कृत व्याकरण और आध्यात्मिक साधना दोनों से ही सिद्ध किया है कि तारक ब्रह्म 'राम' और 'ॐ' की ध्वनि दोनों एक ही हैं|
संस्कृत व्याकरण की दृष्टी से -----
राम = र् + आ + म् + अ |
= र् + अ + अ + म् + अ ||
हरेक स्वर वर्ण पुल्लिंग होता है अतएव पूरा स्वतंत्र होता है| इसी तरह हर व्यंजन वर्ण स्त्रीलिंग है अतः वह परतंत्र है|
'आद्यन्त विपर्यश्च' पाणिनि व्याकरण के इस सूत्र के अनुसार विश्लेषण किये गए 'राम' शब्द का 'अ' सामने आता है| इससे सूत्र बना --- अ + र् + अ + अ + म् |
व्याकरण का यह नियम है कि अगर किसी शब्द के 'र' वर्ण के सामने, तथा वर्ण के पीछे अगर 'अ' बैठते हों, तो उसका 'र' वर्ग 'उ' वर्ण में बदल जाता है|
इसी कारण राम शब्द के अंत में आने वाले र् + अ = उ में बदल जाते हैं|
इसलिए अ + र् + अ = उ
अर्थात उ + अ = ओ हुआ|
ओ + म् = ओम् या ॐ बन गए|
.
इसी तरह 'राम' शब्द के भीतर ही 'ॐ' मन्त्र निहित है| राम शब्द का ध्यान करते करते राम शब्द 'ॐ' में बदल जाता है| जिस प्रकार से ॐकार मोक्ष दिलाता है, उसी तरह से 'राम' नाम भी मोक्ष प्रदान करता है| इसी कारण से 'राम' मन्त्र को तारकब्रह्म कहते हैं|
जो साधक ओंकार साधना करते हैं और जिन्हें ध्यान में ओंकार की ध्वनी सुनती है वे एक प्रयोग कर सकते हैं| ध्यान में ओंकार की ध्वनी खोपड़ी के पिछले भाग में मेरु-शीर्ष (Medulla Oblongata) के ठीक ऊपर सुनाई देती है| यह प्रणव नाद मेरु-शीर्ष से सहस्त्रार और फिर समस्त ब्रह्माण्ड में फ़ैल जाता है| आप शांत स्थान में कमर सीधी रखकर आज्ञा चक्र पर दृष्टी रखिये और मेरुशीर्ष के ठीक ऊपर राम राम राम राम राम शब्द का खूब देर तक मानसिक जाप कीजिये| आप को ॐकर की ध्वनी सुननी प्रारम्भ हो जायेगी और राम नाम ॐकार में बदल जाएगा| कुछ समय के लिए कानों को अंगूठे से बंद कर सकते हैं| धन्यवाद| जय श्रीराम ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
Haa
It happens to me
I'm a UPSC aspirant...
Always Listen it in morning which gives me full energetic confidence to study for the exam... Har Har Mahadev🙏🔱
You have two choices :
Either to control your mind ,
or to let your mind control you .
First choice can improve your concentration and eventually lead you towards salvation .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
What comes easy ,
Won't last .
What lasts ,
Won't come easy .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
The respect is like a mirror .
The more you show it to the other people ,
The more it will reflect back on to you .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
as alakh sir also said
May god succed u in ur life..
Lyrics :
जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम्
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं
चकार चण्डताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम्
जटा कटा हसंभ्रम भ्रमन्निलिम्प निर्झरी
विलो लवी चिवल्लरी विराजमान मूर्धनि
धगद् धगद् धगज्ज्वलल् ललाट पट्ट पावके
किशोर चन्द्र शेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम:
धरा धरेन्द्र नंदिनी विलास बन्धु बन्धुरस्
फुरद् दिगन्त सन्तति प्रमोद मानमानसे
कृपा कटाक्ष धोरणी निरुद्ध दुर्धरापदि
क्वचिद् दिगम्बरे मनो विनोदमेतु वस्तुनि
जटा भुजङ्ग पिङ्गलस् फुरत्फणा मणिप्रभा
कदम्ब कुङ्कुमद्रवप् रलिप्तदिग्व धूमुखे
मदान्ध सिन्धुरस् फुरत् त्वगुत्तरीयमे दुरे
मनो विनोद मद्भुतं बिभर्तु भूतभर्तरि
ॐ नमः शिवायः
सदा शिवम् भजाम्यहम्
सदा शिवम् भजाम्यहम्
ॐ नमः शिवायः
सहस्र लोचनप्रभृत्य शेष लेखशेखर
प्रसून धूलिधोरणी विधूस राङ्घ्रि पीठभूः
भुजङ्ग राजमालया निबद्ध जाटजूटक
श्रियै चिराय जायतां चकोर बन्धुशेखरः
ललाट चत्वरज्वलद् धनञ्जयस्फुलिङ्गभा
निपीत पञ्चसायकं नमन्निलिम्प नायकम्
सुधा मयूखले खया विराजमानशेखरं
महाकपालिसम्पदे शिरो जटालमस्तु नः
कराल भाल पट्टिका धगद् धगद् धगज्ज्वल, द्धनञ्जयाहुती कृतप्रचण्ड पञ्चसायके
धरा धरेन्द्र नन्दिनी कुचाग्र चित्रपत्रक
प्रकल्प नैक शिल्पिनि त्रिलोचने रतिर्मम
नवीन मेघ मण्डली निरुद् धदुर् धरस्फुरत्त
कुहू निशीथि नीतमः प्रबन्ध बद्ध कन्धरः
निलिम्प निर्झरी धरस् तनोतु कृत्ति सिन्धुरः
कला निधान बन्धुरः श्रियं जगद् धुरंधरः
ॐ...
प्रफुल्ल नीलपङ्कज प्रपञ्च कालिम प्रभा
वलम्बि कण्ठकन्दली रुचिप्रबद्ध कन्धरम्
स्मरच्छिदं पुरच्छिदं भवच्छिदं मखच्छिदं
गजच्छि दांध कच्छिदं तमंत कच्छिदं भजे
अखर्व सर्व मङ्गला कला कदंब मञ्जरी
रस प्रवाह माधुरी विजृंभणा मधुव्रतम्
स्मरान्तकं पुरान्तकं भवान्तकं मखान्तकं
गजान्त कान्ध कान्त कं तमन्त कान्त कं भजे
ॐ...
जयत् वदभ्र विभ्रम भ्रमद् भुजङ्ग मश्वस
द्विनिर्ग मत् क्रमस्फुरत् कराल भाल हव्यवाट्
धिमिद्धिमिद्धिमिध्वनन्मृदङ्गतुङ्गमङ्गल ध्वनिक्रमप्रवर्तित प्रचण्डताण्डवः शिवः
स्पृषद्विचित्रतल्पयोर्भुजङ्गमौक्तिकस्रजोर्
गरिष्ठरत्नलोष्ठयोः सुहृद्विपक्षपक्षयोः
तृष्णारविन्दचक्षुषोः प्रजामहीमहेन्द्रयोः
समप्रवृत्तिकः कदा सदाशिवं भजाम्यहम्
कदा निलिम्पनिर्झरी निकुञ्जकोटरे वसन्
विमुक्तदुर्मतिः सदा शिरः स्थमञ्जलिं वहन्
विमुक्तलोललोचनो ललामभाललग्नकः
शिवेति मंत्रमुच्चरन् कदा सुखी भवाम्यहम्
इदम् हि नित्यमेवमुक्तमुत्तमोत्तमं स्तवं
पठन्स्मरन्ब्रुवन्नरो विशुद्धिमेतिसंततम्
हरे गुरौ सुभक्तिमाशु याति नान्यथा गतिं
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
Bhai g aap ki h original comment aap ko dil se dhanyabad
@@tarunhindu6296 🙏🙏
Meaning
@@444lovepreetsingh7 bro this is the lyrics for the audio you listen in this video.
@@bhupeshmishra1052 bhai meaning smua sakte ho muje sanskrit nahi ati
Shiva doesn't belong to any specific religion he is for all
Tere man mai Shiva
Mere man main Shiva
Love from Afghanistan 🇦🇫
नमस्ते अस्तु भगवन् विश्वेश्वराय , महादेवाय , त्र्यंबकाय , त्रिपुरान्तकाय , त्रिकाग्नी कालाय , कालाग्नि रुद्राय , नीलकंठाय , मृत्युंजयाय , सर्वेश्वराय , सदाशिवाय , श्रीमन महादेवाय नमः ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
♥️♥️♥️
We all r human
He is creator and protector of all humans and especially his devotees.
Best❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Mind-blowing Voice! Rather than Uma Mohan's
ॐ नमः पार्वतीपतये 🙏🙏
अकाल मृत्यु मरता जो करता काम चांडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े भक्त जो महाकाल का।।
जय गुरु देव।।।
ॐ नमः शिवायः
🙏🙏
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva you can read my comment on descriptive meaning of first stanza of that mantra and importance of sacred sound AUM in it's main comment section.🙏
@@atulkekre3180 just read your comment there....You described very well....I am grateful to you.......ॐ नमः शिवायः🙏🙏🙂🙂
@@Sharma7107 Thank you very much 🙏👍❤️
जातस्य हि ध्रुवो मृत्यु ध्रुवम जन्म मृतस्य च ।
तस्मात परिहार्यर्ते न त्वं शोचि तुमरहसी ।।
( भगवद्गीता )
My daughter was 12 years old learned this stotram herself, as father l was very happy
Om namh shivaya
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva you can read my comment on Importance of sacred sound AUM ( ॐ ) in it's main comment section . 🙏
ua-cam.com/video/Usi1qTqwPgU/v-deo.html
This link is of Mahamrityunjay Mantra in it's original form in 3 verses as per given in Upanishadas . It has to be chanted exactly as per given in this link for better results. 🙏
Same here uncle ji I am also 12 years old and I have learnt this stotram from myself only 😀
@@yuvrajkaushal9268 Shivji ki krupa aap par ho..🕉️🕉️🍎🍎.Shivji ko don't leave in any circumstances beta🌸🌺..
Good
एक भी शब्द कही भी भूल नहीं हुआ...यह मंत्र पढ़ना कोई मामूली बात नही है। सत सत नमन आपको 🙏❣️
पूज्य आत्मा
पवित्रता आत्मा को पूज्य बनाती है । पूज्य वहीं बनते हैं जो मन , बुद्धि से श्रेष्ठ कर्म करते हैं । लेकिन पवित्रता का अर्थ सिर्फ ब्रह्मचर्य ऐसा नहीं है । मनसा संकल्प में भी किसी के प्रति नेगेटिव संकल्प उत्पन्न ना हो , बोल भी यथार्थ हो , संबंध संपर्क में तनाव ना हो , मनसा , वाचा , कर्मणा में भी पवित्रता खंडित ना हो , तब कहेंगे पूज्य आत्मा ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
प्रश्न : परमेश्वर कैसा है ?
उत्तर : ज्ञातृ = ज्ञाता = जानने वाला . ज्ञेय = जानने के लिए योग्य वस्तू , ज्ञान वस्तू . वास्तविक स्वरूप में यह दोनों एक ही परब्रह्म है । जिस समय दृष्ट और द्रष्टा दोनों एक होते हैं , उस समय देखने का कार्य नहीं होता । भोग और भोक्ता दोनों अगर एक ही हो जाते हैं , तो भोगने का कार्य नहीं होता । ज्ञाता और ज्ञेय जब एक हो जाते हैं , तब ज्ञान लेने की क्रिया भी नहीं होती । जिस जगह ज्ञान लेने की क्रिया नहीं , उस जगह ज्ञाता और ज्ञान यह भेद ही नहीं रहता । इसलिए ज्ञातृ ज्ञेया विहीन ऐसा कहा जाता है । लेकिन परमेश्वर का असली स्वरूप ज्ञान है ऐसा कहा गया है । वह केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि ज्ञानरूप है । वह कार्य नहीं और कारण भी नहीं । वह एक नहीं और दो भी नहीं । जो सिर्फ खुद ही आत्मस्वरूप होता है और वह इस संसार वृक्ष का मूल होता है ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
It is not always possible to move people's hearts with words especially when they are not ready to hear what we have to say .
However , the power of our calm presence alone can melt their icy hearts .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
प्रश्न : अध्यात्मिक दृष्टिकोण से जीव की उत्पत्ति कैसे होती है ?
उत्तर : जब परमात्मा ने संकल्प से सृष्टि की रचना की तब उन्होंने खुद के शुद्ध स्वरूप ( परब्रह्म ) से अशुद्ध स्वरूप ( शबल ब्रह्म ) का निर्माण किया । शबल ब्रह्म से पुरुष ( consciousness , चेतना ) और प्रकृति ( cosmic energy ) का निर्माण हुआ । प्रकृति से त्रिगुणात्मक महत्तत्त्व ( सत्त्व , रज , तम ) की निर्मिती हुई । उसमें से अहंकार का जन्म हुआ । अहंकार से पंच तन्मात्राओं का ( गंध , रस , रूप , स्पर्श , शब्द ) का जन्म हुआ । उसमें से अन्तःकरण के 3 घटक मनस् तत्त्व ( बुद्धि , मन , चित्त ) का जन्म हुआ । उनमें से पंच प्राण और फिर पंच महाभूत अस्तित्व में आए । उनमें से पंच ज्ञानेन्द्रिया और पंच कर्मेंद्रियों का निर्माण हुआ । फिर उसमें पुरुष ( चेतना , consciousness ) कारण शरीर के साथ अधिष्ठित हो गई । पांच चक्रों के पांच देवता ( गणेश , दुर्गा , सूर्य , विष्णू , शिव ) उन चक्रों में और अन्य देवता , ज्ञानेन्द्रिया और कर्मेंद्रियों में अधिष्ठित हुए और उस जीव की अंतर्गत क्रियाएं चलाने लगे । इस प्रकार से अध्यात्मिक दृष्टिकोण से जीव की उत्पत्ति हुई ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🥀
प्रश्न : ईश्वर प्राप्ती के लिए वासनाओं का समाप्त होना क्यों आवश्यक है ?
उत्तर : संसार दो प्रकार का होता है , एक वासनात्मक संसार और दूसरा स्थूल संसार । वासनात्मक संसार उसे कहते हैं जो प्रत्येक जीव के अन्तःकरण में , अनादि कालीन संस्कारों के द्वारा , स्थूल संसार के पदार्थो की वासना के रूप में रहता है । स्थूल संसार उसे कहते हैं जो उस वासनात्मक जगत का विषय स्वरूप है ।
इन दोनो में सूक्ष्म वासनात्मक जगत बलवान है , क्योंकि यदि स्थूल संसार के पदार्थ नहीं भी होते तो भी यह वासनावाला जगत चिंतन द्वारा अपना कार्य करता ही रहता ।
मान लीजिए , एक पति परायणा स्त्री का पति इंग्लैंड में है , फिर भी वह दिन रात उसके वियोग की ज्वाला में जलती रहती है । किन्तु यदि स्थूल जगत भी होता है तब तो सूक्ष्म वासना जगत और भी बलवान हो जाता है । ऐसा भी होता है कि स्थूल पदार्थ का साक्षात्कार होते ही सूक्ष्म संसार वासना रूप में स्वयं प्रकट हो जाता है ।
इसका प्रमुख विज्ञान यह है कि अंतरंग वासना नित्य अन्तःकरण में रहती है । कभी तो वासना बिना स्थूल पदार्थ के ही बलवान होकर अशांत कर देती है एवं कभी कभी अंतरंग वासना का भान न होते हुए भी स्थूल पदार्थ के दर्शनादि से वासना प्रकट हो जाती है ।
फिर भी यह तो अनुभव सिद्ध बात है कि अंतरंग की वासना बाह्य स्थूल पदार्थ के अभाव में भी बलवान होकर दुःखी किया करती है ।
किन्तु यदि अंतरंग वासना किसी भी प्रकार से समाप्त कर दी जाय तो बाह्य स्थूल पदार्थ हमें किंचित भी अशांत नहीं कर सकते । अशांति पदार्थों से तब तक होती है जब तक उन पदार्थो की वासना अन्तःकरण में विद्यमान रहती है । अतः एव विकारों की निर्मिती में प्रथम स्थान वासना को ही दिया गया है । यदि वासना का भीतर से अन्त हो जाए तो बाह्य जगत के पदार्थ होते हुए भी न होने के बराबर रहेंगे ।
इतना अवश्य है कि यदि बुद्धि में यह निश्चय हो जाय कि बाह्य जगत के पदार्थों से अपना परमानंद प्राप्ति का प्रयोजन हल न होगा तो अंतरंग वासना स्वयमेव समाप्त हो जाएगी । अतएव सर्व प्रथम बुद्धि के द्वारा यह विचार एवं निश्चय जमाना है कि संसार में किंचित भी आनंद नहीं है और शाश्वत आनंद सिर्फ परमात्म प्राप्ति में ही है ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
I belong to Sikh family but Everytime I hear this song whenever I hear I feel relax and engertic I have fully faith in Mahadev because Mahadev is everything of me
YOU BELONG TO THE FAMILY OF HUMANS FIRST!
Waheguru ji da khalsa waheguru di fateh 🙏
Bro ..In Guru Granth, I know there is Reference to Sri Ram several times, is Shiv Jo is too mentioned..please let me know if you know ...
Please expose Quora.
This forum allows insult to Hindu Gods and goddesses and regularly BANS Desh Bhakts and remove their answers from their forums.
This forum is Anti Hindu.
Google
Repeated BLASPHEMY against Hindu gods committed by RACIST ADAM D ANGELO , CEO OF QUORA, punishable by Indian law with long term IMPRISONMENT - Capt Ajit Vadakayil
Ramjanambhoomi Movement 1990
Rs 55,000 crore air India scam
Rs 60,00,000 crore thorium scam
@@secreteofthedream5505 .ll pm pop pplpplppppppp pm pool. Please Inkom plz. Please. Pplpplppppppp of ppppplppppplplppl pm plop LMK lol pm pm pm let omni loop pm pool pm pm please pm plpllplplp ink. Ppppplppppplplppl pm pplpplppppppp pm plpppm pm llpplplppppplplppllpmlppp pm lol IBM pp pm lpplppl pm plppll pm poppy pllplppl pm let plpppm plplpl pm llpplplppppplplppllpmlppp. Pm please. Pm please pm ppppplppppplplppl plop please. Plz pm loop pm km lp l pm plplppplplpl plonk ads plpppp LMK love pm please pm pm pm please. Lol pm ppppplppppplplppl plop open look pm llpplplppppplplppllpmlppp pm post pm MP please. Lol on purpose; pllppplpplp pm LMK pop pm plz pm please pm pm please pm pm lplplplp. Pm pm plop pm llpplplppppplplppllpmlppp pm pmplplp. Lpplpppllplpplpplplppplpmplp pm ppl pm plpppm please pm Lpplpppllplpplpplplppplpmplp pm please pm lpplppl pm please; please pm please pm poll pm let plpppm loop pm lpplppl pm pllppplpplp love LMK lppmllp pm pop plpppm lpplppl pm ppppplppppplplppl pm pplplpplpppml pm please. Look on lock. Lol pm pplpplppppppp pm lol pm pm pplpplppppppp pm plp. Lol OK please. Pm polls pm llpplpplplplpp pm please add pm pm plop pop. Pmlpp pm lpplppl. Pm please look pm plppmlpplp pm lpplppl pm love. Pm plpppm. Please pm please let Phil pm mop🌽🌽🍅🎛🎮my GM 😂pm MP. Lol please pm pplplpplpppml lol lovelllplpl km loop pm lLMK. Ll
Mere papa bahut hi kharab halat m the 😢 phir ye shiv tandav stotram har din sunna suru kiya mahakal ki krupa se abhi vo thik h har har mahadev 🙏🚩
The soul is bound to the body by a chain of desires , temptations , troubles , worries and it is trying to free itself .
If you keep on breaking that chain which is holding you to mortal consciousness , some day an invisible Divine Hand will intervene and snap it apart and you will be free .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
🙏🤩🙏
@@manudarpan9849 🚩🙏
God is approachable . Talking of Him ( God ) and listening to His words in scriptures , thinking of Him , feeling His presence during meditation or in real life activities , you would see that gradually the Unreal becomes Real , and this world which you think is real becomes unreal . This realisation is the highest and there is no joy better than this .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
🙏💐🚩हर हर महादेव🚩💐🙏
He is heaven
He is Hell
He is the Earth
He was the past
He is the present
He will be the present
He is everything.
Har har Mahadev sambhu❤❤
He is nothing also . 🙏
Exactly. Nothing and Everything. That is the true essence of the Adi Anant.@@atulkekre3180
Omnipresent Omniscient All powerful Almighty.
Har Har Mahadev... 🙏🙏🙏🙏🙏
he's nothing
गीता से ज्ञान मिल्या !! रामायण से राम !! भाग्य से हिन्दू धर्म मिल्या !! और किस्मत से हिंदुस्तान !! हर हर महादेव
He who perceives Me ( God ) everywhere and beholds everything in Me ,
Never remains unseen by Me nor do I remain unseen by him .
( Bhagvad Gita 6 : 30 )
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Speak to the people in such a pleasant way that if they died the next day , you would be satisfied with the last thing you said to them .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
If you have been hurt many times ,
And still you know how to smile ,
Trust that you have learnt to live a life .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Those living in every world , from highest to lowest , are subject to rebirth .
Only on entering into My ( God's ) consciousness they can gain release from the karmic bondage .
( Bhagvad Gita 8 : 16 )
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
God is the flame of life in the bodies of all living creatures . It is I ( God alone ) who manifests as prana and apana , and digest their food .
( Bhagvad Gita 15 : 14 )
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
I am a Sikh and when I listen to this I feel intense energy flowing around me ..... lord Shiva is a source of intense energy
भगवान शिव द्वारा कर्म के 6 नियम : ( 6 laws of Karma by Lord Shiva )
1 ) सत्य ही जीवन जीने का योग्य मार्ग है । ( Truth is the best and ultimate way of living ) .
2 ) अध्यात्मिक ज्ञान और उसकी धारणा ही ईश्वर है । ( Spiritual knowledge is God ) .
3 ) सबकुछ एक भ्रम है । ( Everything is an illusion ) .
4 ) खुद के परे जाओ और सुख से भी परे जाकर देखो । ( Go beyond yourself ) .
5 ) निराकार बनो ( मन, बुद्धि से ) । ( Be formless by mind and intellect ) .
6 ) इंद्रियों को संतुलित रखो । ( Synchronize and balance your senses ) .
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Omnamhshivay 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌻🌻🌻🌻🍎🍏🍊🍌🍇🍒🍋🍓🍫🍫🍫🍫
Mind is like water .
When it is terbulent , it is difficult to see and
When it is calm , everything becomes clearer .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
स्वयं को जानो :
तुम शरीर नहीं , एक अनंत आत्मा हो ।
इस वास्तविकता को प्रत्यक्ष अनुभव करने का नाम ही धर्म है ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
When you like a flower , you just pluck it .
But when you love a flower , you water it daily .
One who understands this , understands the life .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
The Shiva Tandava Stotram was written by Ravana, the asura King and devotee of Shiva.
Here, I have copy-pasted the translated Sanskrit lyrics into English for everyone who are unable to understand it. I hope this helps.
Jatatavigalajjala pravahapavitasthale
Galeavalambya lambitam bhujangatungamalikam
Damad damad damaddama ninadavadamarvayam
Chakara chandtandavam tanotu nah shivah shivam
With his neck consecrated by the flow of water that flows from his hair,
And on his neck a snake, which is hung like a garland,
And the Damaru drum that emits the sound "Damat Damat Damat Damat",
Lord Shiva did the auspicious dance of Tandava. May he give prosperity to all of us.
Jata kata hasambhrama bhramanilimpanirjhari
Vilolavichivalarai virajamanamurdhani
Dhagadhagadhagajjva lalalata pattapavake
Kishora chandrashekhare ratih pratikshanam mama
I have a deep interest in Shiva
Whose head is glorified by the rows of moving waves of the celestial Ganga river,
Which stir in the deep well of his hair in tangled locks.
Who has the brilliant fire burning on the surface of his forehead,
And who has the crescent moon as a jewel on his head.
Dharadharendrana ndinivilasabandhubandhura
Sphuradigantasantati pramodamanamanase
Krupakatakshadhorani nirudhadurdharapadi
Kvachidigambare manovinodametuvastuni
May my mind seek happiness in Lord Shiva,
In whose mind all the living beings of the glorious universe exist,
Who is the companion of Parvati (daughter of the mountain king),
Who controls unsurpassed adversity with his compassionate gaze, Which is all-pervading
And who wears the Heavens as his raiment.
Jata bhujan gapingala sphuratphanamaniprabha
Kadambakunkuma dravapralipta digvadhumukhe
Madandha sindhu rasphuratvagutariyamedure
Mano vinodamadbhutam bibhartu bhutabhartari
May I find wonderful pleasure in Lord Shiva, who is the advocate of all life,
With his creeping snake with its reddish brown hood and the shine of its gem on it
Spreading variegated colors on the beautiful faces of the Goddesses of the Directions,
Which is covered by a shimmering shawl made from the skin of a huge, inebriated elephant.
Sahasra lochana prabhritya sheshalekhashekhara
Prasuna dhulidhorani vidhusaranghripithabhuh
Bhujangaraja malaya nibaddhajatajutaka
Shriyai chiraya jayatam chakora bandhushekharah
May Lord Shiva give us prosperity,
Who has the Moon as a crown,
Whose hair is bound by the red snake-garland,
Whose footrest is darkened by the flow of dust from flowers
Which fall from the heads of all the gods - Indra, Vishnu and others.
Lalata chatvarajvaladhanajnjayasphulingabha
nipitapajnchasayakam namannilimpanayakam
Sudha mayukha lekhaya virajamanashekharam
Maha kapali sampade shirojatalamastunah
May we obtain the riches of the Siddhis from the tangled strands Shiva’s hair,
Who devoured the God of Love with the sparks of the fire that burns on his forehead,
Which is revered by all the heavenly leaders,
Which is beautiful with a crescent moon.
Karala bhala pattikadhagaddhagaddhagajjvala
Ddhanajnjaya hutikruta prachandapajnchasayake
Dharadharendra nandini kuchagrachitrapatraka
Prakalpanaikashilpini trilochane ratirmama
My interest is in Lord Shiva, who has three eyes,
Who offered the powerful God of Love to fire.
The terrible surface of his forehead burns with the sound "Dhagad, Dhagad ..."
He is the only artist expert in tracing decorative lines
on the tips of the breasts of Parvati, the daughter of the mountain king.
navina megha mandali niruddhadurdharasphurat
Kuhu nishithinitamah prabandhabaddhakandharah
nilimpanirjhari dharastanotu krutti sindhurah
Kalanidhanabandhurah shriyam jagaddhurandharah
May Lord Shiva give us prosperity,
The one who bears the weight of this universe,
Who is enchanting with the moon,
Who has the celestial river Ganga
Whose neck is dark as midnight on a new moon night, covered in layers of clouds.
Praphulla nila pankaja prapajnchakalimchatha
Vdambi kanthakandali raruchi prabaddhakandharam
Smarachchidam purachchhidam bhavachchidam makhachchidam
Gajachchidandhakachidam tamamtakachchidam bhaje
I pray to Lord Shiva, whose neck is bound with the brightness of the temples
hanging with the glory of fully bloomed blue lotus flowers,
Which look like the blackness of the universe.
Who is the slayer of Manmatha, who destroyed the Tripura,
Who destroyed the bonds of worldly life, who destroyed the sacrifice,
Who destroyed the demon Andhaka, who is the destroyer of the elephants,
And who has overwhelmed the God of death, Yama.
Akharvagarvasarvamangala kalakadambamajnjari
Rasapravaha madhuri vijrumbhana madhuvratam
Smarantakam purantakam bhavantakam makhantakam
Gajantakandhakantakam tamantakantakam bhaje
I pray to Lord Siva, who has bees flying all around because of the sweet
Scent of honey coming from the beautiful bouquet of auspicious Kadamba flowers,
Who is the slayer of Manmatha, who destroyed the Tripura,
Who destroyed the bonds of worldly life, who destroyed the sacrifice,
Who destroyed the demon Andhaka, who is the destroyer of the elephants,
And who has overwhelmed the God of death, Yama.
Jayatvadabhravibhrama bhramadbhujangamasafur
Dhigdhigdhi nirgamatkarala bhaal havyavat
Dhimiddhimiddhimidhva nanmrudangatungamangala
Dhvanikramapravartita prachanda tandavah shivah
Shiva, whose dance of Tandava is in tune with the series of loud
sounds of drum making the sound “Dhimid Dhimid”,
Who has fire on his great forehead, the fire that is spreading out because of the
breath of the snake, wandering in whirling motions in the glorious sky.
Drushadvichitratalpayor bhujanga mauktikasrajor
Garishtharatnaloshthayoh suhrudvipakshapakshayoh
Trushnaravindachakshushoh prajamahimahendrayoh
Sama pravartayanmanah kada sadashivam bhaje
When will I be able to worship Lord Sadashiva, the eternally auspicious God,
With equanimous vision towards people or emperors,
Towards a blade of grass and a lotus, towards friends and enemies,
Towards the most precious gem and a lump of dirt,
Toward a snake or a garland and towards the varied forms of the world?
Kada nilimpanirjhari nikujnjakotare vasanh
Vimuktadurmatih sada shirah sthamajnjalim vahanh
Vimuktalolalochano lalamabhalalagnakah
Shiveti mantramuchcharan sada sukhi bhavamyaham
When I can be happy, living in a cave near the celestial river Ganga,
Bringing my hands clasped on my head all the time,
With my impure thoughts washed away, uttering the mantra of Shiva,
Devoted to the God with a glorious forehead and with vibrant eyes?
Imam hi nityameva muktamuttamottamam stavam
Pathansmaran bruvannaro vishuddhimeti santatam
Hare gurau subhaktimashu yati nanyatha gatim
Vimohanam hi dehinam sushankarasya chintanam
Anyone who reads, remembers and recites this stotra as stated here
Is purified forever and obtains devotion in the great Guru Shiva.
For this devotion, there is no other way or refuge.
Just the mere thought of Shiva removes the delusion.
हमेशा दूसरों से ज्यादा स्वयं से उम्मीद रखें ,
क्योंकि दूसरों से उम्मीदें बहुत दुःख देती हैं ,
जब कि स्वयं से उम्मीद बहुत कुछ प्रेरित करती है ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
Mantra chanting , Pranayama and deep meditation give us such a wonderous perception and realisation such an understanding of life .
Then despite the hard times and dark times - and the little happy times that come and flit away too fast - in that sanctuary of divine love and wisdom we gain an understanding that makes the vessel of our life always feel full and complete .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Do not think that a little joy in silence is enough . Joy is more than that . For instance , suppose you are going to be punished by not being allowed to go to sleep when you are desperately in need of rest , and suddenly someone says : " All right , you may go to sleep now " . Think of the joy you feel just before falling asleep . Multiply that one million times !! Still it would not describe the joy felt in communion with God .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Thanks my brother❤
Million thanks🎉
Jai shivshakti 🥰 Her Her Mahadev 🥰
I'm preparing for NEET... Sometimes I feel low ...i listen shiv tandav stotram..i manifest to score 650 marks in NEET 2024..pray for me please 🙏❤
Today is the paper all the best my sister is also there
Good luck buddy ❤
Yes I am listening This stotram gives me tremendous strength to stand steadfast to survive in this world of dire politics My day starts with this 🎉
❤❤❤
Bhaii iss baar neet wale 650 pr bhi high rank aayi hai
Ravanan wrote this stotram for beloved shiva.. Om namah shivaya.. Bless the person reading this with health and wealth 🕉
ईश्वर सर्व भूतानाम् हृद्देशेर्जुन तिष्ठति ।
भ्रामयन सर्वभूतानि यंत्रारूढ़ानि मायया ।।
( भगवद्गीता )
त्वमेव शरणम् गच्छ सर्व भावेन भारत ।
तत्प्रसादात पराम शान्तिम स्थानम प्रापस्यसि शाश्वतम ।।
( भगवद्गीता )
Om namah shivay
Release ff
@@atulkekre3180A aaa@
I'm Sikh but I love shivji and shiv tandav jai bholenath
तुम्हारे सिख धर्मग्रंथों में भगवान शिव जी का कई बार उल्लेख किया गया है । आप ठीक तरह से पढ़ोगे तो समझ आ जायेगा ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
I am born into Islam but Shiv ji has a special place in my psyche and in my life.
As You Are A Perfect Inshan
So You Pick Up Gems Of Other Religions.
Wahe Guru
You Are A Perfect Insan
You Better Know-
Majhab Nahi Sikhata Apas Mein Bair Karna.
Why do you take Sikhism as a different religion from Hinduism? It was originated from Hinduism only just like Budhism and Jainism. We all are Hindus. You are no different from us.
सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में इससे आधिक शांति देने वाला कोई और स्रोत नहीं है दावा है मेरा ओम नमः शिवाय
Right
बहुत अच्छा लिखा हैं , very nice 👌👌👌👌👌👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍😜😜
Aur ise sunne se body me Energy v aata hai
Om namah Shivay 🙏🙏🙏🙏🙏
Ri
Shiva is endless
Shiva is infinity
Shiva is universe🌌
Jal maha kal🔥🔥🔥
Om nama shivay❤️❤️❤️🙏🏻🙏🏻
शिव कल्याणकारी है । शिव सत्य है । शिव सत् चित् आनंद है । शिव शून्य है और अनंत भी है । शिव सूक्ष्म है और विराट भी है । शिव अनादि है । शिव आदि और अंत भी है । शिव अजन्मा है । शिव अयोनी है । शिव स्वयंभू है । शिव अभोक्ता है । शिव सर्वज्ञ है । शिव निराकारी , निर्विकारी , निरअहंकारी है । शिव ब्रह्म और ब्रह्मांड है । शिव ओंकार है । शिव सब में है और सब शिव से बना है । शिव सब का बीज है । शिव ज्योति स्वरूप है । शिव काल और महाकाल भी है । इसलिए शिव मृत्युंजय है , सदाशिव है और महादेव भी है । शिव निराकारी स्वरूप में कण कण में , आकारी स्वरूप में शिवलोक में और साकारी स्वरूप में कैलाश पर्वत पर विराजमान हैं ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
Agree with u🙏🙏
Yes it's true
@@neeraj-rb8wz seriously it's true?
@@atulkekre3180 Я согласна с вами. Так и есть.
हर घड़ी मुझे तेरे होने का एहसास हुआ हैं महादेव....अब वो क्षण दूर नहीं हैं मुझसे....जब मैं तुझे स्पर्श करूंगा.... यहीं प्रार्थना करता हूं कि तब मेरे मन में किसी भी प्रकार का भय प्रकट ना हो....। 🙏🔱🌺🌼हरी ॐ नमः शिवाय🌼🌺🔱🙏
In easy language...!
जटा टवी गल ज्जल प्रवाह पावि त स्थले - गले ऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम् ।
डमड् डमड् डमड् डम न्नि नाद वड् डम र्व्वयं -
चकार चण्ड ताण्डवं तनो तु नः शिवः शिवम्
॥१॥
जटा कटा ह सम् भ्रम भ्रम न्नि लिम्प निर्झरी -
विलोल वीचि वल्लरी विराज मान मूर्द्धनि ।
धगद् धगद् धग ज्ज्वलल् ललाट पट्ट पावके -
किशोर चन्द्र शेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम
॥२॥
धरा धरेन्द्र नन्दिनी विलास बन्धु बन्धुर -
स्फुरत् दृगन्त सन्तति प्रमोद मान मानसे ।
कृपा कटाक्ष धोरणी निरुद्ध दुर्धरापदि -
क्वचित् दिगम्बरे मनो विनोदमेतु वस्तुनि
॥३॥
जटा भुजङ्ग पिङ्गल स्फुरत् फणा मणि प्रभा -
कदम्ब कुङ्कुम द्रव प्रलिप्त दिग्व धूमुखे ।
मदान्ध सिन्धुर स्फुरत्त्व गुत्तरी यमेदुरे - मनो
विनोदम् अद्भुतं बिभर्त्तु भूत भर्तृरि
॥४॥
सहस्त्र लोचन प्रभृत्य शेष लेख शेखर -
प्रसून धूलि धोरणी विधू सराङ्घ्रि पीठभूः ।
भुजङ्ग राज मालया निबद्ध जटा जूटकः - श्रिये
चिराय जायताम् चकोर बन्धु शेखरः
॥५॥
ललाट चत्वर ज्वल धनञ्जय स्फु लिङ्ग भा -
निपीत पञ्च सायकं नमन्नि लिम्प नायकम् ।
सुधा मयूख लेखया विराजमान शेखरं - महा कपालि सम्पदे शिरो जटाल मस्तु नः
॥६॥
कराल भाल पट्टिका धगद् धगद् धगज्ज्वल - धनञ्जय आहुती कृत प्रचण्ड पञ्च सायके । धरा धरेन्द्र नन्दिनी कुचाग्र चित्र पत्रक - प्रकल्प नैक शिल्पिनि त्रिलोचने रतिर्मम
॥७॥
नवीन मेघ मण्डली निरुद्ध दुर्धर स्फुरत् - कुहू निशी थि नीतमः प्रबन्ध बद्ध कंधरः । निलिम्प निर्झरी धर स्तनोतु कृत्ति सिन्धुरः - कलानिधान बंधुरः श्रियं जगत् धुरन्धरः
॥८॥ प्रफुल्ल नील पङ्कज प्रपंच कालिम प्रभा - वलम्बि कण्ठ कन्दली रुचि प्रबद्ध कन्ध रम्। स्मरच्छिदं पुरच्छिदं भवच्छिदं मखच्छिदं - गजच्छिदांध कच्छिदं तमंत कच्छिदं भजे
॥९॥ अखर्व सर्व मंगला कला कदम्ब मञ्जरी - रस प्रवाह माधुरी विजृम्भणा मधु व्रतम् । स्मरान्तकं पुरान्तकं भवान्तकं मखान्तकं - गजान्त कान्ध कान्तकं तमन्त कान्तकं भजे
॥१०॥ जयत्वद भ्रवि भ्रम भ्रमद् भुजङ्गम श्वस - द्विनिर्ग मत् क्रम स्फुरत् कराल भाल हव्य वाट् । धिमिं धिमिं धिमिं ध्वनं मृदङ्ग तुङ्ग मङ्गल - ध्वनि क्रम प्रवर्त्तित प्रचण्ड ताण्डवः शिवः
॥११॥
दृषद् विचित्र तल्पयोः भुजङ्ग मौक्तिक स्रजोः -
गरिष्ठ रत्न लोष्ठयोः सुहृ द्विपक्ष पक्षयोः ।
तृणार विन्द चक्षुषोः
प्रजा मही महेन्द्रयोः - समप्र वृत्तिकः कदा
सदा शिवं भजाम्यहम्
॥१२॥
कदा निलिम्प निर्झरी निकुञ्ज कोटरे वसन् - विमुक्त
दुर्मतिः सदा शिर स्थम ञ्जलिं वहन् ।
विलोल लोल लोचनो ललाम भाल लग्नकः शिवेति
मन्त्र मुच्चरन् सदा सुखी भवाम्यहम्
॥१३॥
निलिम्प नाथ नागरी कदम्ब मौलि मल्लिका - निगुम्फ
निर्भर क्षरन्म धूष्णि का मनोहरः । तनोतु
नो मनो मुदं विनोदिनी मह र्निशं - पर श्रियः
परं पदं तदङ्ग जत्विषां चयः
॥१४॥
प्रचण्ड वाड वानल प्रभा शुभ प्रचा रिणी -
महाष्ट सिद्धि कामिनी जना वहूत जल्पना ।
विमुक्त वाम लोचना विवाह कालिक ध्वनिः - शिवेति
मन्त्र भूषणं जगज्जयाय जाय ताम्
॥१५॥
इमं हि नित्य मेव मुक्त मुत्त मोत्तमं
स्तवं - पठन् स्मरन् ब्रुवन् नरो विशुद्धि मेति
सन्ततम्। हरे गुरौ सुभक्ति माशु याति नान्यथा गतिं -
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिन्तनम्
॥१६॥
पूजा अवसान समये दश वक्त्र गीतं -
यः शम्भु पूजन परं पठति प्रदोषे ।
तस्य स्थिरां रथ गजेन्द्र तुरङ्ग युक्तां -
लक्ष्मीं सदैव सुमुखीं प्रद दाति शम्भुः ॥१७॥
Ye pura hai vedio me 2 slok baki rakh diye
🕉️🙏
कहा से कॉपी पेस्ट किया है
How
Jay Mahakal
strotram........🌻🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम्
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं
चकार चण्डताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम्
जटा कटा हसंभ्रम भ्रमन्निलिम्प निर्झरी
विलो लवी चिवल्लरी विराजमान मूर्धनि
धगद् धगद् धगज्ज्वलल् ललाट पट्ट पावके
किशोर चन्द्र शेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम:
धरा धरेन्द्र नंदिनी विलास बन्धु बन्धुरस्
फुरद् दिगन्त सन्तति प्रमोद मानमानसे
कृपा कटाक्ष धोरणी निरुद्ध दुर्धरापदि,
क्वचिद् दिगम्बरे मनो विनोदमेतु वस्तुनि
जटा भुजङ्ग पिङ्गलस् फुरत्फणा मणिप्रभा
कदम्ब कुङ्कुमद्रवप् रलिप्तदिग्व धूमुखे
मदान्ध सिन्धुरस् फुरत् त्वगुत्तरीयमे दुरे
मनो विनोद मद्भुतं बिभर्तु भूतभर्तरि
ॐ नमः शिवायः
सदा शिवम् भजाम्यहम्
सदा शिवम् भजाम्यहम्
ॐ नमः शिवायः
सहस्र लोचनप्रभृत्य शेष लेखशेखर
प्रसून धूलिधोरणी विधूस राङ्घ्रि पीठभूः
भुजङ्ग राजमालया निबद्ध जाटजूटक
श्रियै चिराय जायतां चकोर बन्धुशेखरः
ललाट चत्वरज्वलद् धनञ्जयस्फुलिङ्गभा
निपीत पञ्चसायकं नमन्निलिम्प नायकम्
सुधा मयूखले खया विराजमानशेखरं
महाकपालिसम्पदे शिरो जटालमस्तु नः
कराल भाल पट्टिका धगद् धगद् धगज्ज्वल, द्धनञ्जयाहुती कृतप्रचण्ड पञ्चसायके
धरा धरेन्द्र नन्दिनी कुचाग्र चित्रपत्रक
प्रकल्प नैक शिल्पिनि त्रिलोचने रतिर्मम
नवीन मेघ मण्डली निरुद् धदुर् धरस्फुरत्त
कुहू निशीथि नीतमः प्रबन्ध बद्ध कन्धरः
निलिम्प निर्झरी धरस् तनोतु कृत्ति सिन्धुरः
कला निधान बन्धुरः श्रियं जगद् धुरंधरः
ॐ...
प्रफुल्ल नीलपङ्कज प्रपञ्च कालिम प्रभा
वलम्बि कण्ठकन्दली रुचिप्रबद्ध कन्धरम्
स्मरच्छिदं पुरच्छिदं भवच्छिदं मखच्छिदं
गजच्छि दांध कच्छिदं तमंत कच्छिदं भजे
अखर्व सर्व मङ्गला कला कदंब मञ्जरी
रस प्रवाह माधुरी विजृंभणा मधुव्रतम्
स्मरान्तकं पुरान्तकं भवान्तकं मखान्तकं
गजान्त कान्ध कान्त कं तमन्त कान्त कं भजे
ॐ...
जयत् वदभ्र विभ्रम भ्रमद् भुजङ्ग मश्वस
द्विनिर्ग मत् क्रमस्फुरत् कराल भाल हव्यवाट्
धिमिद्धिमिद्धिमिध्वनन्मृदङ्गतुङ्गमङ्गल ध्वनिक्रमप्रवर्तित प्रचण्डताण्डवः शिवः
स्पृषद्विचित्रतल्पयोर्भुजङ्गमौक्तिकस्रजोर्
गरिष्ठरत्नलोष्ठयोः सुहृद्विपक्षपक्षयोः
तृष्णारविन्दचक्षुषोः प्रजामहीमहेन्द्रयोः
समप्रवृत्तिकः कदा सदाशिवं भजाम्यहम्
कदा निलिम्पनिर्झरी निकुञ्जकोटरे वसन्
विमुक्तदुर्मतिः सदा शिरः स्थमञ्जलिं वहन्
विमुक्तलोललोचनो ललामभाललग्नकः
शिवेति मंत्रमुच्चरन् कदा सुखी भवाम्यहम्
इदम् हि नित्यमेवमुक्तमुत्तमोत्तमं स्तवं
पठन्स्मरन्ब्रुवन्नरो विशुद्धिमेतिसंततम्
हरे गुरौ सुभक्तिमाशु याति नान्यथा गतिं
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
ॐ...
Gopica soni jai mahakal
Hr hr mhadev
15th verse??
जय महाकाल
Har Har Mahadev🌹🌹🌹🌹🌹🌹
I'm muslim but I love shiv tandav..... It's
Give me mental relax n peace!!!!
Thanks brother
Good
Namah shivay
Hum sab bharatiya ek hey brother koi dharm jati nhi hey
Bro be devoted to him
Rakibul Islam thank you Bhai yes you are. Right
Jitne likes milenge utni baar sunne aaunga wapas
Like kardo sab har har mahadev 🕉️🕉️🕉️
Bhai apni bhakti ko likes se kyu jodte hai
@@technicalindia1928 bhai like karne isliye bola kyuki jab koi like karta hai to notification aata hai to usse mai page pe revisit karke phirse sunta hu .
Samjha bhai 😌😇
Kr diya like ab sunlo❤
@@juhichakraborty1906ji bilkul 😌❤️
🙏🙏🙏🙏🙏@@Nitian_Trader07
I'm Muslim allahamdullila..
I love this respect 🙏
Om namish shivam sukoon mil gaya rooh ko... ❤️
Om namah shivay bhai ❤
The oldest and greatest Hindu sanatan dharma ❤️🕉️🙏
God belongs to all mankind. Not to a specific religion. Some see Him as Shiva, some see Him as Allah and some see Him as Christ.
@@gt2978 Awesome BhaiJaan, Love and Respect for your vision !
❤❤
शिव तांडव सुनकर किस किस के मन को शांति की प्राप्ति होती है।।।
🙏🙏🙏🙏
।। ॐ नमः शिवाय ।।
🙏🙏🙏🙏
Rohit Kumar nat
Ja Bhola nahar🙏🙏🙏🙏🙏
Vikas
Mujhe to 100%
G77
it's sooooooooo energetic...😍😍
I jst lv SHIV TANDAV STROTAM...😍
goosebumps aa jate h😍😍
JAI MAHAKAL...👏😍
Yes you are right
wow its Amazing
अनन्याश्चिंतयंतो माम ये जना पर्यूपासते ।
तेषाम नित्याभियुक्तानाम योगक्षेमम वहाम्यहम ।।
( भगवद्गीता )
ua-cam.com/video/nSyt1U8j3Rs/v-deo.html 🙏🙏
Har Har Mahadev Lots of Love from Lahore A muslim guy♥♥ Thanks for this Stotram
❤️❤️❤️🙏
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva , you can read my comment on Importance of sacred sound AUM ( ॐ ) in it's main comment section. 🙏
❤️❤️❤️
Har har mahadev bhai ji🙏🏻🙏🏻
@@aartiprajapati945 hr hr mahadev 🙏🙏🙏
This boost up my energy...when I become un happy😔 and tired ☹️and Focused my mind 🤯and give positive energy☮️💪🏻..HARA HARA MAHADEV 🙏🏻🙏🏻
😍
Pppp pp
@@redmia9260 same here
same here
bri
शिव तांडव स्तोत्र के पाठ सुनने से बहुत ही आनंद तथा शान्ति मिलती है।
दिल करता है की सुनते ही रहूं। जय श्री बाबा भोलनाथ की।
Har har Mahadev Jai Bholenath Daya karo
Baba bhole nath pure sansar par apni kripa banaye rhake
lankapati ravan ne gaya tha
jai jai bhole nath
brijesh rai see
जो अनंत है वहीं - शिव है 📿
और जो शिव है - वहीं अनंत है 📿🙏
सत्य वचन
Ys ur right
Ooooommmmmmmmmmmmm
Jay mahakal
Jai bhole
Har Har Mahadev ❤
What a soulful voice, shankar mahadevanji gave his 1000% for this stotram....
जय दुर्गा माता
हर हर महादेव
मेरे प्यारे दोस्त हमने हमारे धर्म , संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रणय लिया है और इस सफर में हमे आप का सहयोग चाहिए,
हम आप लोगो तक देश में स्थित हमारे सभी देवी देवताओ के स्थलों का दर्शन करायेंगें जिससे आने वाली पीढ़ी और भटकी हुई युवा पीढ़ी अपने हिन्दू धर्म की नींव बने रहे है और उसे मज़बूती प्रदान करते रहे|
हमे थोड़ा समय चाहिए और यकीन मानिये हम अपने हिन्दू धर्म और आप को निराश नहीं करेंगे
तब तक आप अपने परिवार जनों और मित्रो को अपने साथ हमारे चैनल के साथ जोड़े
जय भवानी,
हर हर महादेव
His name is Shankar itself😃
100 percent reality
He is the legend Sir Shankar Mahadevan, please don't call singer he is a legend.
Jai Bholenath ❤️
He is a legend
न माम कर्मानि लिम्पन्ति न मे कर्मफल स्प्रुहा ।
इति माम यो भी जानंती तत्वई नात्यस्चवंती ते ।।
( भगवद्गीता )
Anyone listening this on MAHASHIVRATRI 2024❤❤. OM NAMAH SHIVAY
Happy Maha Shivratri Brother ❤️❤️
Jai MAHAKAAL ❤
Har har Mahadev 🙏🙏
Yes
Yes
I am a christian.but i really love the song.super.deeply felt my heart
O very nice yaar
Nice song
Epsy Sibina realy
Namah shivay
@@aparnasingh3101 uj
जो जो महादेव के भक्त है वोह like करे😊 om namah shivay
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva you can read my comment on Importance of sacred sound AUM ( ॐ ) in it's main comment section. 🙏
Like
Likes pane ke liye yeh bakchodi mat kiya kro
हर हर महादेव
Like
ALL SANATANIS!
STAND UP!
THIS IS OUR ANTHEM!
ua-cam.com/video/lrfzz4ornuY/v-deo.html
This link is of Vishnu Sahasranama Stotram ( 1000 names of Bhagwan Vishnu ) narrated by Bhishma to Yudhishthira in presence of lord Shrikrishna after completion of Mahabharata war . If you listen to it 3 times every day , you would progress spiritually upto a greater extent and overcome all problems in your life. 🙏
Yessss
@@atulkekre3180 thanks
deeply saddened by the temple destruction in tamil nadu 😔
@@sakshi5687 whare are you from
Any one from 2025 January ✋✋✋✋
Me
Me
2025 mai hazar baar sun liye honge ❤
Yes bro
Me
Fact : It was originally written and sung by ravana.
It shows how much knowledgeable ravana was and also the biggest devotee of LORD SHIVA🙏🙏
ua-cam.com/video/xaKaZvgkKm8/v-deo.html
This link is of very powerful Shiva Mahimna stotram composed by great devotee Pushpadanta which directly connects a Soul to Supreme Soul. 🙏
रावण ब्राह्मण था लेकिन उसकी सोच राक्षसका जैसा होनेके वजह से उसको इस दुनिया से जाना पडा रावण बहुत बिध्वान भि था और शिबका महाभक्त भि था ।
That's why I Love ravana
@@varshanayak7501 yes bro....he told that one of his biggest mistake was ma Sita haran....otherwise he also a great devotee of mahadev........................
Kehna kya chhate ho
I heard this song daily 4-5times when I was pregnant n now my baby boy cant sleep without this song.. Daily night at last 2-3times he is listening 😍😍
N only Om Namha Shivay full time while playing with his cars😅😅
He is now 2.5yrs old, we r so happy.... He love this song but most importantly singer voice n music also..
God bless you and your family 🙏
Har har mhadev om nmha shivay
Wooow❤️🙏
🙏Shivay namaha
This must have benefited him a lot!
मुझे लगता है लंकेश रावण का भी धन्यवाद करना चाहिए इस शिव तांडव की रचना करने के लिए ।
If you watch Namaskartha Mantra ( by Plastyne ) of Lord Shiva , you can read my comment on Importance of scared sound AUM ( ॐ ) in it's main comment section . 🙏
Himanshu singh exactlyyy🙏🏼🙏🏼
Well said
Obviously he is a great scholar...
🙏 You can read my comment on Importance of sacred sound AUM in main comment section.
Happy Shivratri !!
From Pasupatinath, Nepal !!
Jay Hindu !!
Jay Hinduism !!
🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵
Jai mahakal
Jai pashupatinath 🙏 Jai shambho
Jai mahakal
🇮🇳🇮🇳
Jai Mahakal
Shiva is everywhere you just need to close your eyes and you will find Shiva is inside you
Har Har mahadev !
If you watch Namaskartha Mantra ( By Plastyne ) of Lord Shiva , you can read my comment on Importance of sacred sound AUM in it's main comment section . 🙏
Shivoham shivoham
Absolutely true 😊💕 har har Mahadev 🙏❤️
Agreed.... You can feel his presence even with open eyes.. 🤗♥️❤️
ना आदि ना अंत है उसका।
वो सबका, न इनका उनका।
वही शून्य है, वही इकाई।
जिसके भीतर बसा शिवायः।
When my dad met with accident, i used to listen to this and downloaded and played to him with headphones while he was unconscious ( music therapy ). He’s fine and getting better now. Thank you Lord Shiva. Love you
Praying for his speedy recovery
हर हर महादेव
Prayers for your father
Hope he has recovered. Mahadev's blessings will be with you
HAR HAR MAHADEV
I'm preparing for neet nd before studying I always play this song to build concentration, I hope in 2025 I will clear neet!!
As a kattar hindu i sing this in 5:00 am everyday 🔥🔥🕉️🕉️
प्रश्न : परमात्म तत्त्व कण कण में व्याप्त है । लेकिन क्या सांसारिक विकारों में भी परमात्म स्वरूप की उपस्थिति संभव है ?
उत्तर : परमेश्वरी तत्त्व कण कण में व्याप्त होने के बावजूद किसी भी विकार में परमात्म तत्त्व नहीं होता ।
सात्विक , राजस , तामस यह गुण ईश्वर से उत्पन्न हुए हैं लेकिन विकारित रूप परमात्मा का नहीं है । जैसे संतति प्राप्ती के लिए काम यह परमेश्वरी तत्व है लेकिन वासनातृप्ती के लिए काम यह परमेश्वरी तत्त्व नहीं है ।
वैसे ही परमेश्वर का स्वरूप सत चित आनंद रूप है लेकिन परमेश्वर आनंदी नहीं है क्योंकि परमेश्वर त्रिगुणातीत है और इसलिए आनंदी होना यह भी विकार है । जैसे शक्कर मीठी होने के बावजूद वह खुद मीठापन महसूस नहीं करती लेकिन उसका मीठापन हम महसूस करते हैं ।
परमेश्वर से ही सारे विकारित रूप उत्पन्न हुए हैं लेकिन उनमें परमेश्वर का स्वरूप विकारित नहीं होता । उसका शुद्ध स्वरूप विकारों में भी कायम रहता है क्योंकि जिस अधिष्ठान के ऊपर यह सारी प्रक्रियाएं घटित होती हैं , वह अधिष्ठान एक ही है और वह अविकारी है , कायम है , शुद्ध है और वही परमेश्वरी तत्त्व है । यह तत्त्व इतना सूक्ष्म और गूढ़ है कि जानने से , विचार करने से , विवेक से या तर्क से उस तत्त्व तक पहुंच पाना नामुमकिन है । अगर उस तत्त्व की अनुभूति पाया हुआ कोई सदगुरु मिल जाता है , तभी हमें उस तत्त्व की अनुभूति प्राप्त हो सकती है वरना असंभव है ।
सारे प्राणीमात्र योगमाया के आवरण की वजह से अंधे होने के कारण वे सिर्फ बाह्य स्थूल स्वरूप ही देख पाते हैं जो विकारित स्वरूप है । उन्हें उसमें से सूक्ष्म , अविकारी , परमेश्वरी तत्त्व नहीं दिखता । परमात्मा का अस्तित्व नहीं ऐसी एक भी चीज संसार में मौजूद नहीं । यह सारा विश्व परमात्मा के अस्तित्व की वजह से ही अस्तित्व में आया है । इस विश्व का आधार सिर्फ परमेश्वरी तत्त्व ही है और कुछ भी नहीं ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
प्रश्न : अध्यात्मिक दृष्टिकोण से जीव की उत्पत्ति कैसे होती है ?
उत्तर : जब परमात्मा ने संकल्प से सृष्टि की रचना की तब उन्होंने खुद के शुद्ध स्वरूप ( परब्रह्म ) से अशुद्ध स्वरूप ( शबल ब्रह्म ) का निर्माण किया । शबल ब्रह्म से पुरुष ( consciousness , चेतना ) और प्रकृति ( cosmic energy ) का निर्माण हुआ । प्रकृति से त्रिगुणात्मक महत्तत्त्व ( सत्त्व , रज , तम ) की निर्मिती हुई । उसमें से अहंकार का जन्म हुआ । अहंकार से पंच तन्मात्राओं का ( गंध , रस , रूप , स्पर्श , शब्द ) का जन्म हुआ । उसमें से अन्तःकरण के 3 घटक मनस् तत्त्व ( बुद्धि , मन , चित्त ) का जन्म हुआ । उनमें से पंच प्राण और फिर पंच महाभूत अस्तित्व में आए । उनमें से पंच ज्ञानेन्द्रिया और पंच कर्मेंद्रियों का निर्माण हुआ । फिर उसमें पुरुष ( चेतना , consciousness ) कारण शरीर के साथ अधिष्ठित हो गई । पांच चक्रों के पांच देवता ( गणेश , दुर्गा , सूर्य , विष्णू , शिव ) उन चक्रों में और अन्य देवता , ज्ञानेन्द्रिया और कर्मेंद्रियों में अधिष्ठित हुए और उस जीव की अंतर्गत क्रियाएं चलाने लगे । इस प्रकार से अध्यात्मिक दृष्टिकोण से जीव की उत्पत्ति हुई ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌹
प्रश्न : क्या सुख और दुःख शरीर भोगता है या आत्मा भोगती है ?
उत्तर : सुख और दुःख शरीर भोगता है , आत्मा नहीं भोगती । आत्मा पर 3 शरीरों का आवरण होता है , जो हैं कारण शरीर , सूक्ष्म शरीर और स्थूल शरीर । आत्मा तो सिर्फ चैतन्य रूप से इन 3 शरीरों को शक्ति प्रदान करती है और उनकी क्रियाएं चलाती है । हम कहते हैं ' आत्मा संतुष्ट हो गई ' , लेकिन यह विधान गलत है । सुख , दुःख तो स्थूल शरीर तथा सूक्ष्म शरीर के हिस्से जो मन और चित्त हैं , उन्हें भोगना पड़ता है और उससे बने हुए संस्कार , कर्मों के हिसाब किताब तो कारण शरीर में संचित हो जाते हैं , जिन्हें मृत्यु के समय आत्मा अपने साथ ले जाती है । इसलिए उसका आत्मा को बंधन नहीं है , लेकिन आत्मा इन 2 शरीरों के साथ ( सूक्ष्म शरीर और कारण शरीर ) पुनर्जन्म के चक्कर में आ जाती है । असल में सिर्फ आत्मा को देखा जाए तो वह सुख , दुःख के चक्कर से मुक्त रहती है , इसलिए हम देह के सुखों के लिए ही कर्म करते रहते हैं ।
अगर हम मिसाल की तौर पर देखे तो जब इन्सान comma में रहता है या unconscious रहता है या उसका सिर्फ heart ही चलता है और brain tumour की वजह से दिमाग और मन काम करना बंद कर देता है तब उसकी आत्मा शरीर में होने के बावजूद भोग नहीं भोगती , इसलिए यह भोग सिर्फ स्थूल देह और मन भोगता है , आत्मा नहीं भोगती ।
देह और आत्मा का संबंध उतना ही भिन्न है जितना कि अग्नि और धागा या पूरब और पश्चिम या आकाश और पाषाण या अंधेरा और उजाला में भिन्नता है ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
❤️ de upne ghar mai jaatibad kar 🤡
@@Bangali_Babu.7 bhai ye jatibad nahi hai
i am a muslim but i listen to dis because really touching to my heart..jay jay mahakal😍😍🤩
जिस प्रकार से कछुआ अपने अंगों को संकुचित करके शरीर के भीतर खींच लेता है , उसी प्रकार से जो मनुष्य अपने इन्द्रियों को इन्द्रियों के विषयों से संकुचित करके भीतर खींचकर इंद्रियों से अलग होकर अंतर्मुखी हो जाता है , वह मनुष्य उसकी आत्मा की पूर्ण चेतना में दृढ़ता पूर्वक स्थिर हो जाता है ।
( भगवद्गीता 2 : 58 )
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
God is the flame of life in the bodies of all living creatures . It is I ( God alone ) who manifests as prana and apana , and digest their food .
( Bhagvad Gita 15 : 14 )
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
ghar wapas ajao bhai or apne logo le ao i mean hindu ho jao tmhri real roots yehi hai
Fourth rule of Karma :
As we grow and change ourselves within ourselves ,
whatever is outside also changes .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🙏
Never regret a day in your life .
Good days give you happiness .
Bad days give you experience .
Worst days give you lessons .
And best days give you memories.
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
i am neet 2025 aspirant i listen shiv tandav daily and really my all stres and negativy remove 💫💫
iss baar doctor banne ke rahna hai mmy and papa ji ko khush karuga ❤
har har mahadev ❤🙏
om namah shivya ❤❤🙏🙏( pray for me become a doctor in neet 2025 )
All best for your neet journey ❤
As a 3rd mbbs student I hope u get your dream come true....just doesn't fall in pray of cheating or NTA Scam....this will keep happening.....just do your pure hardwork...... believe me it will pay you ...I believe u ..All the Best 👍
@@कृष्णमयी YES DIDI ONLY HARDWORK I DEFINATELY MADE IT MUJHE DOCTOR BANA HAI RADHE RADHE ❤🙏
I am a 12 years old child I pray to god for your neet journey I also wants to be a MBBS doctor
My name is Arpit Patel
FINALLY I LEARNED SHIV TANDAV STOTRAM IN LOCKDOWN IAM PROUD OF MYSELF.... JAI BHOLENATH.
Jay Mahakal
Mai bhi abhi tak 3 yaad kr paaya hu.... Aur aage ki kosis jaari rakhne ke socha rha hu......... Har Har Mahadev
Hey superb yar I'll start 2day i like this skokhan
Om namah shivaya
Super
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का, काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का" जय श्री महाकाल
शिवमसाथरहो
Future growth Academy him bhkt hi uske hai mandir me kam shamsan me jyada pooje mate hai
Right 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🔱
जय श्री राम 🏹 🏹 🏹 🏹 🏹 🏹 🏹 🏹 🏹 🏹 🏹 🏹
Very nice
"Destructor of Earth: Shiv Ji"
And at the same time
"Protector of Earth: Shiv Ji"
Vishnu
@@rahulrara.r.i.2730 actually I believe everything is shiv ji and shiv ji is everything . I pray only one god
@@rahulrara.r.i.2730 but I value your answer
@@rudraa334 thank you
Godf🙏👌👌adar
मैं शिव हूँ... न खोने का डर और न पाने की ख़ुशी, जग-कल्याण के लिए विष भी पी लिया, न आग, न हवा, न जल, न धरा, न सूर्य और न आकाश मैं तो कण कण में समाहित हूँ, जन्म से पूर्व और मृत्यु के बाद भी तुझमें हूँ... जब तू भी डरना छोड़ेगा तो मुझे खुद में पायेगा
Gaurav Mishra shiva
tu shiv h toh main narayan hun jhaant tedhi krliyo meri agr karie jaaye toh
super broos
Nice
Om namah shivay
मै तो वेरागि हु ना सम्मान का मोह ना अपमान का भय ना मित्र ना सत्रु ना कोई अपना ना कोई पराया
हर हर महादेव 🙏🙏
सुख दुख समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ
ततो युद्धाय युज्यस्व नैवम पापम वापस्यसि । ( भगवद्गीता )
@@atulkekre3180 right
Whenever i hear this Shiv Tandav Stotram my heart suddenly starts respecting Ravana's bhakti for Mahadev 🙏🏻🧡 this one is really unbelievable and Shankar sir you are really my Insp 🙏🏻 OM NAMAH SHIVAY🧡🙏🏻
तेषाम सततयुक्तानाम भजताम प्रीतिपूर्वकम ।
ददामि बुद्धियोगम तम येन मामुपयांति ते ।।
( भगवद्गीता )
@@atulkekre3180 bhaiYa fb pe h ?🧡😊
Apsai thoda knowledge milega kuch janaye milega , plz apkaye comments sai LG rha h apko ved ke baraye meh pata h!!🙂
There are 57 episodes of Upanishad Ganga available on You Tube. Please watch them to get true knowledge of Sanaatan Dharma from ancient Rishis. 🙏
If you watch Namaskartha Mantra ( By Music Temple ) of Lord Shiva you can read my comment on descriptive meaning of first stanza of that mantra and importance of sacred sound AUM in it's main comment section. 🙏
In his previous birth Ravana was Dwaarpaal of Vishnu. His name was Jay. He was cursed by Sanakaadi Rishis that in his next 3 births Ravana would be born as Rakshas and would be killed by hands of incarnations of Vishnu. So in his next 3 births Ravana was born as Hiranyakashyap, Ravana and Shishupaal and was killed by hands of Narsimha, Rama and Krishna respectively all incarnations of Vishnu. After that soul of Ravana returned back to Vaikuntha and stayed with Vishnu. 🙏
ॐ नमः शिवाय 🙏🙏🙏🙏🙏
Ravan used the hardest and rare sanskrit words which were not used as normal dialects at that time for his stotram, thats the reason lord shiva was pleased by his stotram.
प्रजहाति यदा कामान सर्वान पार्थ मनोगतान ।
आत्मन्येवात्मना तुष्टा स्थितप्रज्ञस्तदोच्यते ।।
( भगवद्गीता )
ओम् पूर्णमदः पूर्णमिदम पूर्णात पूर्णमुदच्यते ।
पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते ।।
( ऋग्वेद )
Lekin ravan used intelligent mind ko sin krne ke liye use kia😷🥴.
Today is international Yog day ( 21 June )
तपस्विभ्योधिको योगी ज्ञानिभ्योपिमतोधिका ।
कर्मिभ्यश्चाधिको योगी तस्मात योगी भवार्जुन ।।
( भगवद्गीता )
अर्थ : तपस्वियों से ज्ञानी श्रेष्ठ, ज्ञानियों से कर्म फल त्यागना श्रेष्ठ और उससे भी योगी श्रेष्ठ है । इसलिए अर्जुन तुम योगी बनो । 🙏
SHIVA
S- SEA- Water need for life.
H- HEAVEN- peace
I - ILLUSION- enlightening our life.
V- VEDANTA - knowledge
A- ALMIGHTY- Supreme power.
Op
OM NAMAHA SHIVAYA
🤣
👏👏
@@alfiyanaaz4958 why are you laughing 😐
मे नेपाल से हुं और मे ईश भोले बाबा कि स्तोत्र सब दिन सुन त हुँ जय भोले नाथ कि जय😍😍
edit :- thanks for love jaya sambhu🙏🙏🙏🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵
म पनि नेपालबाट है ब्राे 🇳🇵
@@ChunuMunuKidsTV ल ठिक छ म त सदेइ एकपल्ट सुन्छु नि😎
राम्रो । मैले त सुन्दा सुन्दा याद नै गरिसकें यार पुरै 🤗
@@ChunuMunuKidsTV sarei khusi lagyo..
Nepal me kaha se bhai mai Hindu hu hindustan se
आखिर याद हो ही गया😊
जो ठाना उसे पूरा करके मन बहुत खुश हुआ 😊
जब भी इसका उच्चारण करता हूं तो मन आनंदित, सुखमय और शिव मय बन जाता है।
❤ओम नमः शिवाय ❤
You can not imagine how brilliant Ravan was .
Even a classical singer like Shankar Mahadevan couldn't keep with correct wording of real tandav strotam even after a lot days practice.
There are total 17 stanzas in original Shivtandav Stotram. But here there are only 15. That means 2 stanzas are missing. 🙏
Where can i find the real one....,?
ua-cam.com/video/oogpLr-7RLo/v-deo.html
Above contains full stotram. 🙏
Im 9 year old and i love shiv tandav om shanti om shanti om
ua-cam.com/video/dbQRea07FRA/v-deo.html
This link is of very powerful Shiva Mahimna Stotram composed by great devotee Pushpadanta . A soul gets fully charged if you listen to it regularly . 🙏
ua-cam.com/video/OiE8VLcsk5s/v-deo.html
प्रश्न : कर्म और भाग्य में श्रेष्ठ क्या है ?
उत्तर : कर्म , भाग्य के ऊपर निर्भर करता है और भाग्य , कर्म के ऊपर निर्भर करता है इसलिए दोनों एक दूसरे को पूरक साबित होते हैं । फिर भी गीता में भगवान कहते हैं कि कर्म ही सबसे श्रेष्ठ है । जब भगवान कर्मयोग और कर्म संन्यास की तुलना करते हैं , तब वे कहते हैं कि असली कर्मसंन्यास तभी हो सकता है जब इंद्रिय और मन दोनों से कर्म करना हम बंद कर दे । लेकिन यह तो आम इन्सान के लिए असंभव है क्योंकि अगर वह इन्द्रियों से भी कर्म करना बंद कर दे तो भी मन से विचार करना बंद नहीं कर सकता क्योंकि मन भी एक इंद्रिय है जिस पर काबू पाना मुश्किल है । इसलिए मन से किये हुए विचार भी कर्म और कर्मबंधन का कारण बनते हैं ।
इसलिए सिर्फ भाग्य पर निर्भर रहकर कर्म संन्यास करना आम इंसान के लिए नामुमकिन है । इसलिए भगवान कर्मयोग को प्राधान्य देते हैं जिसमें भगवान की याद में किया हुआ कर्म ही अकर्म बन जाता है और इसलिए वहीं श्रेष्ठ है ।
भूत , वर्तमान और भविष्य की घटनाएं पूर्व नियोजित याने विधिलिखित होती हैं और उसमें परमात्मा भी हस्तक्षेप नहीं कर सकते । इसका कारण यह घटनाएं परमात्मा ने सुनियोजित की हुई नहीं होती बल्कि हम खुद अपने पूर्व कर्मों के हिसाब किताब से उनका नियोजन करते हैं ।
इसका मिसाल हम देखें तो महाभारत युद्ध में जब अर्जुन युद्ध करने के लिए राजी नहीं होता तब भगवान उसे कहते हैं कि तुम्हारे युद्ध करने या ना करने से कोई फरक नहीं पड़नेवाला क्योंकि कौरवों की मृत्यू विधिलिखित है और तुम युद्ध ना भी करो तो उनका मरना निश्चित है क्योंकि वह उनके भाग्य में है । मगर कर्म करना तुम्हारे लिए इसलिए आवश्यक है कि अगर तुम्हारी मृत्यू युद्धभूमि पर हो जाती है तो तुम्हें स्वर्ग का रास्ता खुल जाएगा और अगर तुम्हारी जीत होती है तो तुम मृत्युलोक पर ऐश्वर्य भोगोगे । इसलिए कर्म करना तुम्हारे भाग्य के लिए आवश्यक है , कौरवों को मारने के लिए नहीं ।
इस उदाहरण से हम समझ सकते हैं कि भूत , वर्तमान , भविष्य की सारी घटनाएं पूर्वनियोजित हैं क्योंकि भूतकाल में हम जो बीज बोते हैं वैसे हमारे संस्कार और कर्म के हिसाब किताब बन जाते हैं जिनका कर्म फल हम वर्तमान में भोगते हैं । उन बोये हुए बीजों के हिसाब से ही वर्तमान परिस्थितियां आती हैं जिनका सामना करने के लिए हम पूर्व कर्मों के हिसाब से बने हुए संस्कारों का ही इस्तेमाल करते हैं जो हमारे भविष्य के कर्मों के लिए वर्तमान में बीज बोये जाते हैं जिनका फल हम भविष्य में भोगते हैं । इसलिए यह एक रंगमंच और ड्रामा बन जाता है जो विधिलिखित होता है जिसका पूर्व नियोजन हम खुद करते हैं , इसलिए सारी घटनाएं विधिलिखित बन जाती हैं ।
भविष्य , वर्तमान और भूत की सारी पूर्व नियोजित घटनाएं महावतार बाबाजी या शंकराचार्य जैसे महापुरुष देख सकते हैं क्योंकि उनका तीसरा नेत्र जागृत होता है और इसलिए वे भविष्य की घटनाएं बिना देरी किये हुए accurate बता सकते हैं ।
भविष्य की घटनाएं हम नहीं देख पाते या visualise नहीं कर पाते क्योंकि हमारा तीसरा नेत्र जागृत नहीं होता और इसलिए हमें भविष्य की घटनाओं का रिजल्ट पता नहीं होता । इसी कारण की वजह से हमें कर्म करना आवश्यक बन जाता है क्योंकि हमारी visualisation पॉवर कम होने की वजह से हम हमारा भाग्य नहीं देख पाते ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️
Fix your mind inwardly between the eyebrows ( as in meditation ) on the shoreless lake of peace . Watch the eternal circle of rippling peace around you . The more you watch intently , the more you will feel the wavelets of peace spreading from the eyebrows to the forehead , from the forehead to the heart , and on to every cell in your body . Now the waters of peace are overflowing the banks of your body and inundating the vast territory of your mind .
The flood of peace flows over the boundaries of your mind and moves on in infinite directions .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
आप जब तक ध्यान एवं ज्ञान की अग्नि में पूर्व कर्मों के बीजों को जला नहीं देते , तब तक आप मुक्त नहीं हो सकते ।
इसीलिए कूटस्थ में आज्ञा चक्र पर निर्गुण या परमात्मा का ध्यान कीजिए , नाम जाप कीजिए और सद्गति पा लीजिए ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🙏
I am shia muslim alhamdulillah _ bigg fan of LORD SHIVA ❤️
U are awesome bro kash tumhare jaise log desh me hote
By the way I'm big fan of all religions God and goddess
Bhai tumbhi pehle hindu hii thee tumhara forced conversion hua hoga
@LIFEAFTER GAMING india aur pakistan ke to 100 percent converted hi hai
Welcome brother
@LIFEAFTER GAMING 😆😆😆😆😂 muslim dharm 1400 sal pehle aya. Usse pehle ya to log hindu the ya to Christian.
To muhammd ne convert karwaya logo ko kuch log nasamaj the usi ki tarah to kuch forcefully convert kiye gye.
Mohammad ne to apne ek sathi ke baap ko uske bete se hi marwa diya tha kyunki usne alha ko mane se inkar kiya tha
🚩🔱🐍!!{ ॐ नमः शिवाय }!!🐍🔱🚩
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Shiv Kailasho ke Wasi Cover -. Tried covering this song.. Plz share subscribe if u like it.. ua-cam.com/video/SY20iszncvA/v-deo.html
Om namha shivya
🚩
Gaurav Singh
Om namh sivay
Meaning of the lyric:-
Jatatavigalajjala pravahapavitasthale
Galeavalambya lambitam bhujangatungamalikam
Damad damad damaddama ninadavadamarvayam
Chakara chandtandavam tanotu nah shivah shivam
With his neck consecrated by the flow of water that flows from his hair,
And on his neck a snake, which is hung like a garland,
And the Damaru drum that emits the sound “Damat Damat Damat Damat”,
Lord Shiva did the auspicious dance of Tandava. May he give prosperity to all of us.
Jata kata hasambhrama bhramanilimpanirjhari
Vilolavichivalarai virajamanamurdhani
Dhagadhagadhagajjva lalalata pattapavake
Kishora chandrashekhare ratih pratikshanam mama
I have a deep interest in Shiva
Whose head is glorified by the rows of moving waves of the celestial Ganga river,
Which stir in the deep well of his hair in tangled locks.
Who has the brilliant fire burning on the surface of his forehead,
And who has the crescent moon as a jewel on his head.
Dharadharendrana ndinivilasabandhubandhura
Sphuradigantasantati pramodamanamanase
Krupakatakshadhorani nirudhadurdharapadi
Kvachidigambare manovinodametuvastuni
May my mind seek happiness in Lord Shiva,
In whose mind all the living beings of the glorious universe exist,
Who is the companion of Parvati (daughter of the mountain king),
Who controls unsurpassed adversity with his compassionate gaze, Which is all-pervading
And who wears the Heavens as his raiment.
Jata bhujan gapingala sphuratphanamaniprabha
Kadambakunkuma dravapralipta digvadhumukhe
Madandha sindhu rasphuratvagutariyamedure
Mano vinodamadbhutam bibhartu bhutabhartari
May I find wonderful pleasure in Lord Shiva, who is the advocate of all life,
With his creeping snake with its reddish brown hood and the shine of its gem on it
Spreading variegated colors on the beautiful faces of the Goddesses of the Directions,
Which is covered by a shimmering shawl made from the skin of a huge, inebriated elephant.
Sahasra lochana prabhritya sheshalekhashekhara
Prasuna dhulidhorani vidhusaranghripithabhuh
Bhujangaraja malaya nibaddhajatajutaka
Shriyai chiraya jayatam chakora bandhushekharah
May Lord Shiva give us prosperity,
Who has the Moon as a crown,
Whose hair is bound by the red snake-garland,
Whose footrest is darkened by the flow of dust from flowers
Which fall from the heads of all the gods - Indra, Vishnu and others.
Lalata chatvarajvaladhanajnjayasphulingabha
nipitapajnchasayakam namannilimpanayakam
Sudha mayukha lekhaya virajamanashekharam
Maha kapali sampade shirojatalamastunah
May we obtain the riches of the Siddhis from the tangled strands Shiva’s hair,
Who devoured the God of Love with the sparks of the fire that burns on his forehead,
Which is revered by all the heavenly leaders,
Which is beautiful with a crescent moon
.
Karala bhala pattikadhagaddhagaddhagajjvala
Ddhanajnjaya hutikruta prachandapajnchasayake
Dharadharendra nandini kuchagrachitrapatraka
Prakalpanaikashilpini trilochane ratirmama
My interest is in Lord Shiva, who has three eyes,
Who offered the powerful God of Love to fire.
The terrible surface of his forehead burns with the sound “Dhagad, Dhagad …”
He is the only artist expert in tracing decorative lines
on the tips of the breasts of Parvati, the daughter of the mountain king.
navina megha mandali niruddhadurdharasphurat
Kuhu nishithinitamah prabandhabaddhakandharah
nilimpanirjhari dharastanotu krutti sindhurah
Kalanidhanabandhurah shriyam jagaddhurandharah
May Lord Shiva give us prosperity,
The one who bears the weight of this universe,
Who is enchanting with the moon,
Who has the celestial river Ganga
Whose neck is dark as midnight on a new moon night, covered in layers of clouds.
Praphulla nila pankaja prapajnchakalimchatha
Vdambi kanthakandali raruchi prabaddhakandharam
Smarachchidam purachchhidam bhavachchidam makhachchidam
Gajachchidandhakachidam tamamtakachchidam bhaje
I pray to Lord Shiva, whose neck is bound with the brightness of the temples
hanging with the glory of fully bloomed blue lotus flowers,
Which look like the blackness of the universe.
Who is the slayer of Manmatha, who destroyed the Tripura,
Who destroyed the bonds of worldly life, who destroyed the sacrifice,
Who destroyed the demon Andhaka, who is the destroyer of the elephants,
And who has overwhelmed the God of death, Yama.
Akharvagarvasarvamangala kalakadambamajnjari
Rasapravaha madhuri vijrumbhana madhuvratam
Smarantakam purantakam bhavantakam makhantakam
Gajantakandhakantakam tamantakantakam bhaje
I pray to Lord Siva, who has bees flying all around because of the sweet
Scent of honey coming from the beautiful bouquet of auspicious Kadamba flowers,
Who is the slayer of Manmatha, who destroyed the Tripura,
Who destroyed the bonds of worldly life, who destroyed the sacrifice,
Who destroyed the demon Andhaka, who is the destroyer of the elephants,
And who has overwhelmed the God of death, Yama.
Jayatvadabhravibhrama bhramadbhujangamasafur
Dhigdhigdhi nirgamatkarala bhaal havyavat
Dhimiddhimiddhimidhva nanmrudangatungamangala
Dhvanikramapravartita prachanda tandavah shivah
Shiva, whose dance of Tandava is in tune with the series of loud
sounds of drum making the sound “Dhimid Dhimid”,
Who has fire on his great forehead, the fire that is spreading out because of the
breath of the snake, wandering in whirling motions in the glorious sky.
Drushadvichitratalpayor bhujanga mauktikasrajor
Garishtharatnaloshthayoh suhrudvipakshapakshayoh
Trushnaravindachakshushoh prajamahimahendrayoh
Sama pravartayanmanah kada sadashivam bhaje
When will I be able to worship Lord Sadashiva, the eternally auspicious God,
With equanimous vision towards people or emperors,
Towards a blade of grass and a lotus, towards friends and enemies,
Towards the most precious gem and a lump of dirt,
Toward a snake or a garland and towards the varied forms of the world?
Kada nilimpanirjhari nikujnjakotare vasanh
Vimuktadurmatih sada shirah sthamajnjalim vahanh
Vimuktalolalochano lalamabhalalagnakah
Shiveti mantramuchcharan sada sukhi bhavamyaham
When I can be happy, living in a cave near the celestial river Ganga,
Bringing my hands clasped on my head all the time,
With my impure thoughts washed away, uttering the mantra of Shiva,
Devoted to the God with a glorious forehead and with vibrant eyes?
Imam hi nityameva muktamuttamottamam stavam
Pathansmaran bruvannaro vishuddhimeti santatam
Hare gurau subhaktimashu yati nanyatha gatim
Vimohanam hi dehinam sushankarasya chintanam
Anyone who reads, remembers and recites this stotra as stated here
Is purified forever and obtains devotion in the great Guru Shiva.
For this devotion, there is no other way or refuge.
Just the mere thought of Shiva removes the delusion.
Awesome....a big clap for ur this effort....👏
Thank you for your comment
ua-cam.com/video/ji8tfGU_FLg/v-deo.html 🙏
@@shashwatimandal8000 copy paste kia hai
My god this so big n long lyrics...n the pronunciation of Shankar Mahadevan is just perfect😍 I'm catholic but I love this..
जटा टवी गलज्जल प्रवाह पावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्ग मालिकाम्
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं
चकार चण्डताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम्
जटा कटा हसंभ्रम भ्रमन्निलिम्प निर्झरी
विलो लवी चिवल्लरी विराजमान मूर्धनि
धगद् धगद् धगज्ज्वलल् ललाट पट्ट पावके
किशोर चन्द्र शेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम:
धरा धरेन्द्र नंदिनी विलास बन्धु बन्धुरस्
फुरद् दिगन्त सन्तति प्रमोद मानमानसे
कृपा कटाक्ष धोरणी निरुद्ध दुर्धरापदि,
क्वचिद् दिगम्बरे मनो विनोदमेतु वस्तुनि
जटा भुजङ्ग पिङ्गलस् फुरत्फणा मणिप्रभा
कदम्ब कुङ्कुमद्रवप् रलिप्तदिग्व धूमुखे
मदान्ध सिन्धुरस् फुरत् त्वगुत्तरीयमे दुरे
मनो विनोद मद्भुतं बिभर्तु भूतभर्तरि
ॐ नमः शिवायः
सदा शिवम् भजाम्यहम्
सदा शिवम् भजाम्यहम्
ॐ नमः शिवायः
सहस्र लोचनप्रभृत्य शेष लेखशेखर
प्रसून धूलिधोरणी विधूस राङ्घ्रि पीठभूः
भुजङ्ग राजमालया निबद्ध जाटजूटक
श्रियै चिराय जायतां चकोर बन्धुशेखरः
ललाट चत्वरज्वलद् धनञ्जयस्फुलिङ्गभा
निपीत पञ्चसायकं नमन्निलिम्प नायकम्
सुधा मयूखले खया विराजमानशेखरं
महाकपालिसम्पदे शिरो जटालमस्तु नः
कराल भाल पट्टिका धगद् धगद् धगज्ज्वल, द्धनञ्जयाहुती कृतप्रचण्ड पञ्चसायके
धरा धरेन्द्र नन्दिनी कुचाग्र चित्रपत्रक
प्रकल्प नैक शिल्पिनि त्रिलोचने रतिर्मम
नवीन मेघ मण्डली निरुद् धदुर् धरस्फुरत्त
कुहू निशीथि नीतमः प्रबन्ध बद्ध कन्धरः
निलिम्प निर्झरी धरस् तनोतु कृत्ति सिन्धुरः
कला निधान बन्धुरः श्रियं जगद् धुरंधरः
ॐ...
प्रफुल्ल नीलपङ्कज प्रपञ्च कालिम प्रभा
वलम्बि कण्ठकन्दली रुचिप्रबद्ध कन्धरम्
स्मरच्छिदं पुरच्छिदं भवच्छिदं मखच्छिदं
गजच्छि दांध कच्छिदं तमंत कच्छिदं भजे
अखर्व सर्व मङ्गला कला कदंब मञ्जरी
रस प्रवाह माधुरी विजृंभणा मधुव्रतम्
स्मरान्तकं पुरान्तकं भवान्तकं मखान्तकं
गजान्त कान्ध कान्त कं तमन्त कान्त कं भजे
ॐ...
जयत् वदभ्र विभ्रम भ्रमद् भुजङ्ग मश्वस
द्विनिर्ग मत् क्रमस्फुरत् कराल भाल हव्यवाट्
धिमिद्धिमिद्धिमिध्वनन्मृदङ्गतुङ्गमङ्गल ध्वनिक्रमप्रवर्तित प्रचण्डताण्डवः शिवः
स्पृषद्विचित्रतल्पयोर्भुजङ्गमौक्तिकस्रजोर्
गरिष्ठरत्नलोष्ठयोः सुहृद्विपक्षपक्षयोः
तृष्णारविन्दचक्षुषोः प्रजामहीमहेन्द्रयोः
समप्रवृत्तिकः कदा सदाशिवं भजाम्यहम्
कदा निलिम्पनिर्झरी निकुञ्जकोटरे वसन्
विमुक्तदुर्मतिः सदा शिरः स्थमञ्जलिं वहन्
विमुक्तलोललोचनो ललामभाललग्नकः
शिवेति मंत्रमुच्चरन् कदा सुखी भवाम्यहम्
इदम् हि नित्यमेवमुक्तमुत्तमोत्तमं स्तवं
पठन्स्मरन्ब्रुवन्नरो विशुद्धिमेतिसंततम्
हरे गुरौ सुभक्तिमाशु याति नान्यथा गतिं
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
विमोहनं हि देहिनां सुशङ्करस्य चिंतनम्
ॐ...
Thanks for all singer.
main yeah sikh lunga. shiv tandav stotram. Thank you. sir. shankar mahadevam
Thanks for shnkar.mahadem. sirji
Dhanyawad
Thanks for posting in writing so we all can read while reading this ,extremely thankful to you ,let lord shivas blessings be on you in this life and later life also.jai mahakaal and jai shiv shankar.om namah shivaye.
Really very helpful for shiv bhakts to read and to hear
शिव तांडवं मेरे दिलके बहोत करीव है
और यह मेरे जीवन का एक हिस्सा है
Mera v
Thanks like
Saini Vijay Kumar मेरा भि
5@@Ninjagaming-dj8mz
Everyone is praising Shiva and Ravna. I am going to praise Mahadevan sir. Such a difficult pronounciation he did with so fluency.. believe me my Sanskrit sor who has Sanskrit as his second language once told me that he can't even pronounce all this words correctly 😱ad respect sir🙏🙏
Spiritual Significance of Diwali : God is a big light that arrives during the darkest hour of humanity to lit up the light that I am. The earthen lamp symbolizes the earth( body) + me ( the soul). God cleans the soot on the wick by giving us divine knowledge that works as the oil which reignites the soul. ...the most divine knowledge that God imparts on his arrival is that we all are 💫 Souls( indestructible energy) and that all our problems are a result of a misplaced identity that I am a body !
Wish you a Happy Diwali💫💫💥💥💥
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Yes true.
@@PerfectStranger1623 I was thinking the same. His name and the ability to sing this song🔥
World's Best Shiv Tandav Stotram
Har Har Mahadev
Love U...
Noii 🙋🙋i 🙋lo oolpolitics in 🙋🙋🙋🙋
There is free flow of African immigrants into India, with connivance of so called Hindutva leaders and Hindutva organisations.
Nepali. .song
SUJjt hdvdydu
I just read few comments and tried to find the missing verse 14&15, tried to recite.... U can listen that on my channel Jai shree Krishna Rashmi Rohit Kotawala.... Under the name of missing 14&15श्लोक.... I just tried🙏
I am 2025 neet aspirant. Shiva tandav stotram give me lot of energy during neet preparetion.
He Shiva he bholenath sabkuch lut gaya hai is baar please 🥺😔😢😢 kuchh kripa kar do bhagwan beti hu aapki sharan me aai hu aapki 😒.mai mehnat karungi jee jaan lagakar aage ke faisala aapke hatho me saupati hu agar mujhe is layak samjhana to please bhagwan please 🥺 next time rona n pade 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Bholenath is with you! Har Har Mahadev🕉️
@@TheLionesssss thankyou didi ☺️🤗
Har har Mahadev ❤️❤️🙏🙏
Thathastu
You will beta
@@e-kindergartenwithpreetima1191 thankyou ma ji ☺️☺️🙏🙏
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव 🔱🔱❤
लिंग शब्द का संस्कृत भाषा में अर्थ होता है चिन्ह या प्रतिक ( symbol , जैसे स्त्रीलिंग या पुल्लिंग , स्त्री या पुरुष का चिन्ह दर्शाता है )। शिवलिंग शब्द का मतलब है , शिव जी का चिन्ह या शिव जी का प्रतीक ( symbol of Shiva ) । शिवलिंग ब्रह्मांड ( universe ) का आकार दर्शाता है । शिवलिंग शिव की चेतना ( supreme consciousness , परम पुरुष ) और शिव की शक्ति ( cosmic energy , प्रकृति ) को निराकारी स्वरूप में एकत्रित दर्शाता है । इसलिए जहां जागृत शिवलिंग होता है , वहां magnetic और cosmic energy बहुत ज्यादा होती है और उर्ध्व मुखी होती है । इसलिए जब आप किसी भी बारह ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग का दर्शन करते हो तब आप के चक्रों के भीतर की प्राण ऊर्जा naturally उर्ध्व मुखी हो जाती है और आप आत्मस्वरुप में लीन हो जाते हो ।
ua-cam.com/video/lrfzz4ornuY/v-deo.html
This link is of Vishnu Sahasranama Stotram ( 1000 names of Bhagwan Vishnu ) narrated by Bhishma to Yudhishthira in presence of lord Shrikrishna after completion of Mahabharata war . If you listen to it regularly , you can progress spiritually upto a greater extent . 🙏
ua-cam.com/video/VbsYEwMST-s/v-deo.html 👈
The self controlled soul , who moves amongst the sense objects , free from either attachment or repulsion , achieves the eternal peace .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
The Yogi , who has completely calmed his mind , whose passions ( rajoguna ) are at rest , who is freed from every impurity , truly attains oneness with the Spirit and supreme blessedness .
( Bhagavad Gita 6 : 27 )
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
2019 may anybody ? har har mahadev✊✊✊🤘🤘🤘🤘🤘✌
Proud to be a Sanatan Dharma follower.
Har Har Mahadev 🙏
har har mahadev
🙏🙏🙏🙏
वो काल नही वो काल है
जिसके एक इशारे पे आ जाये भूचाल है
जिसके सामने नही चलता कोई माया जाल है
वो देव नही। देवो के देव महाकाल है।
Devo ke Dev Mahadev
Vintech Polymer Solutions very nice bahut accha likha hai I like it
Wo Kaal Nahi Wo MahaKaal hai.
I'M from Colombia living in Spain, by chance I stayed in a indian shop to buy something ans the salesman was listening to this song. And I loved it. It is so nice and has a very lively rhythm. I'm Christian, believe in Jesus. But it doesn't matter to enjoy this kind of music.
Thank you very much
Team
Times Music Spiritual
👍
that's right Sister!!
welcome you India again!!
jenny patricia Garzon Martinez ok ya
I also love Jesus...& Jesus said "Praise The Lord" this is how a great demon RAVANA praised the God with the Perfect formation of words & he became enlightened.
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का🙏🕉️🔱
I am A Sikh but I listen this everday jai shiva 🖒🖒👌
अपनी अलग पहचान बन बनाओ आप हिन्दू हो सत्यसनातनी हो। सिख पंथ हिन्दू धर्म का ही भाग है।
Shiv Shiv to sabke Hai
Sikh Hindu donon bhai
Sikh sanatan Dharma ki raksha ke liye hi hain
Hindu Sikh to hamna banaya ha
ॐ नमः शिवाय
बोलो हर हर महादेव
जय शिव शंकर माता पार्वती
यही तो सनातन धर्म की खुशबू है
गर्व से कहते हैं कि हम सनातनी हिन्दू है
भगवान अपने सभी भक्तों पर कृपा करे
महादेव कृपा करो हमारे उपर भी अपनी कृपा प्रदान करो
Eska Hindi language m bhi bta do please 🙏
I am in abroad living apart from my husband who is my everything and now this COVID pandemic had brought anxiety because of the closed border but whenever I listen to shiv tantab stotram it helps me to reduce my anxiety feel more confident. Thank you lord shiva for always being with me
Your thoughts reach to soul of your husband with fastest Speed. This has been proved scientifically. So don't worry . Thoughts ( संकल्प ) are the vibrations created by mind. These waves reach his soul very fast. Only the catching power of these waves differ from soul to soul.
श्रेयो हि ज्ञानमभ्यासात ज्ञानात ध्यानम विशेष्यते ।
ध्यानात कर्मफल त्याग त्यागात शान्तिरनंतरम ।।
( भगवद्गीता )
ua-cam.com/video/BClyRGp692Q/v-deo.html
ना आदि,ना अंत उसका
वो सबका,ना इनका - उनका !
वही शुन्य है,वही इकाय
जिस के भीतर बसा शिवाय !
आँख मूंद कर देख रहा है
साथ समय के खेल रहा है !
महादेव महा एकाकी
जिसके लिए जगत है झांकी !
राम भी उसका,रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका!
तांडव है और ध्यान भी वो है
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है!
इसको काँटा,लगे न कंकर
रण मे रूद्र,घरो में शंकर!
अंत यही सारे विघ्नों का
इस भोले का पार भयंकर !
आग बहा तेरी रग में
है तुझसा कहाँ कोई जग में
है वक्त का तू ही तो पहला पहर
तू आँख जो खोले तो ढहाये कहर।
"जो शिव को चाहे उसे शिव चाहे
वही शून्य है वही एकाय
ओम् नमः शिवाय!"
हर हर महादेव
? 😊😊😊😊😊😊😊
Zoo€是@Sbb dub,i
Wow....
Super
@@01d2 thank you so much 😊
@@ketankandurlar1118 thank you so much 😊
My energy is 200% after listening to this song
Proudly be sanatani
Motivation=10--50----1000-overload
This is not a song bro
@ProofAnime1 this is a emotion
@@crickettwist8567it’s a strotam which means poem of praise.
Not a song bro 😂
Life time tak koun koun sunega 🙏🙏🙏
Om Namah Shivaay! Sacche Sanatani Yaha Milenge
IAM not a fan bro❎ he is a God of thz 🌍 bro☑️ om🕉️ namah shivaya🙏
om
Mahadev ke fan nahi hote unke to sache bhakt hote hai. Iss baat ki tu kya Jane.
Om namah shivay
om namah shivaay
शिव भगत like ज़रूर करे ताकि सभी को पता चल जाये कि शिव के भगत आज भी है जय हो।
ॐ नमः शिवाय शिव ाय नमः।
जय कैलाशपति महादेव जी की
हर हर महादेव।
बोलो शंकर भगवान की जय
SABSE BDDA DHARM INSANIYAT Ka HAI JAI HIND Jai hind
Har har Mahadev
Tt
Har Har Mahadev
Thanks
बदला नहीं हूं,
बस शिव का हो गया हूं।
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।।।
Har har mahadev
Har har mahadev
ua-cam.com/video/VbsYEwMST-s/v-deo.html 👈
@@ranjitsinha7330 Jisne sabko banaya hai uske hi hogaye hai hum Jai mahakal
Tum angrezo ke ghulam rahe the hum shiv ke ghulam hai or rahenge
He who is supreme is Lord Shiva.
I have lost my dadi,papa,chachu due to covid in last 10 days,this shiv tandav is the only thing jo sunkr sukoon milta hai😪
Please keep your causal body ( कारण शरीर ) full of happiness and bliss. Because if causal body gets spoilt it affects subtle body ( सूक्ष्म शरीर ) which in turn affects physical body. ( जैसा मन वैसा तन )
So always be happy, blissful, peaceful with positive thoughts and positive emotions even if anything goes wrong. 🙏❤️🌺
सुख दुःख समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ ।
ततो युद्धाय युज्यस्व नैवम पापम वापस्यसि ।।
( भगवद्गीता )
नेहाभिक्रमनाशोस्ति प्रत्यवायो न विद्यते ।
स्वल्पमप्यस्य धर्मस्य त्रायते महतो भयात ।।
( भगवद्गीता )
ua-cam.com/video/Usi1qTqwPgU/v-deo.html
Mahamrityunjay Mantra is to overcome untimely death and diseases. Please chant it 108 times twice a day . 🙏
नियती समज के स्वीकार करो तो कभी मन दुखी नहि होगा
*_Kon kon November , December 2024 मैं सुन रहा है❤ like_* *हर हर* *महादेव* ❤
Hum❤
Har Har Mahadev 🙏❤️
Arey November chalu hi nahi hua hai
Hum sunte hai roj
HAR HAR MAHADEV ❤❤❤❤
भोले बाबा के भक्त Like करें। । हर हर महादेव 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Har Har Mahadev
Har har mahadev 🙏
Woh nice song
Har har mahadev
Jay maha dev
The ultimate consciousness in Cosmos
One &only Mahadev ji
ओम नमः शिवाय
The one who knows himself fully , is never disturbed by what others think about him .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Stress is the gap between expectations and reality .
More the gap , more is the stress .
So expect nothing and accept everything .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
जैसे एक जड़ पत्थर , हवा के तेज झोके से अचल , अडोल रहता है ,
वैसे ही ज्ञानी पुरुष स्तुती और निंदा इन दोनों से अचल , अडोल रहता है ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🌺
Fourth rule of Karma :
As we grow and change ourselves within ourselves ,
whatever is outside also changes .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🙏
Eighth rule of Karma :
Giving and hospitality is so important that only by selflessness you can justify your true intention .
Om Namah Shivaya 🙏🕉️🌺
Shankar Mahadevan's voice makes it even more powerful and special....HAR HAR MAHADEV...
ब्रह्मण्याधाय कर्माणि संगम त्यक्तवा करोति यः ।
लिप्यते न स पापेन पद्मपत्र मिवांभसा ।।
( भगवद्गीता )
Your point is absolutely true sister
@@ajaybhashyam onfjdjkndhcjbfiefjhrufrurjdijrjjnfjnndkdnowbo
Shiv is heart ❤
Shiv is world 🌎
Shiv is universe ✨
Har har mahadev
ua-cam.com/video/xaKaZvgkKm8/v-deo.html
यह लिंक भक्त गंधर्व राज पुष्पदंत लिखित शिव महिम्न स्तोत्र की है जो बहुत पॉवरफुल है और शिव जी से direct connect कर देता है । 🙏
ua-cam.com/video/OiE8VLcsk5s/v-deo.html
@Krasimir Aleksandrov atanasov ua-cam.com/video/OiE8VLcsk5s/v-deo.html
ua-cam.com/video/7MooNhXCbHA/v-deo.html
This link is of Nirvana Shatakam composed by Aadi Shankaracharya which describes true nature of lord Shiva. 👍
सारे सृष्ट पदार्थ मेरे ही परा और अपरा प्रकृति में से निर्मित हुए हैं ।
इसलिए सारे जगत का उत्पत्ति स्थान और विलय स्थान मैं ही हूं ।
ओम् नमः शिवाय 🙏🕉️🙏