राजकुमार संजीव कुमार और दिलीप कुमार । इनकी टक्कर में कोई नही अभिनय के स्कूल नही यूनिवर्सिटी थे ये तीनो । तीनो के अपने अलग अंदाज तीनो बेजोड़ दिग्गज अभिनेता । ये तीनो अमर रहेंगे।
नमस्ते. राजकुमार जी का हिर रांझा मूवी का एक बेहतरीन लेकीन underrated किरदार है. पुरी फिल्म के डायलॉग शायरी मे हैं. ऐसे डायलॉग इतनी नजाकत से , खुबसुरत तरीके से सिर्फ राज साहेब ही कर सकते है. 🙏
नमस्ते। आपने बिलकुल ठीक लिखा है। हीर रांझा और भी फिल्में उस दौर में बनी थी। लेकिन राजकुमार वाला जो चेतन आनंद की है। इसको कैफे आजमी ने सारे संवाद काव्यात्मक शैली में बनाने, बोलने का सुझाव दिया। और यह फिल्म अद्भुत बन पड़ी। क्या बात है आपने याद दिला दी। 🙏🙏❤️❤️💐🌷
मैंने राजकुमार की पहली बार फिल्म धर्म कांटा देखी थी ,इस फिल्म में उनकी एक्टिंग शानदार थी । तभी से मैं राजकुमार का प्रशंसक बन गया। इतिहास,सरारा , सौदागर उनकी बेहतरीन फिल्में थी । उनकी डायलॉग बोलने का अंदाज ला जवाब था। सौदागर में तो वह दिलीप कुमार पर भाड़ी पड़ते नजर आए थे । राजकुमार के जाने के बाद फिल्मी दुनिया का एक अध्याय समाप्त हो गया। उस जैसा हीरो शायद ही कभी पैदा होगा ।
वह अक्खड़ स्वभाव के थे,मगर जो बात उनके दिल में होती थी,वह मुंह पर ही बोल देते थे सामने वाला बुरा माने तो माने,उन्हें परवाह नहीं थी।और मुझे उनका यह अक्खड़पन बहुत पसंद था,अपनी ज़िंदगी, उन्होंने अपनी शर्तों पर जी,किसी के सामने झुके नहीं, हालांकि इसकी वजह से उन्हें नुकसान भी उठाने पडे़,मगर वह भी क्या करते,उनका स्वभाव ही ऐसा था।और एक्टिंग का तो कोई सानी ही नहीं था,वह तो सबसे निराली और रौबदार थी,उनके डायलॉग बोलने का अंदाज़,और चलने-फिरने का अपना अलग ही अंदाज होता था।जिसे सभी पसंद करते थे,और लोग उनके दीवाने थे,मैं तो खुद उनका बहुत ज़बरदस्त फ़ैन था,मुझे वह बहुत अच्छे लगते थे,वह दूसरों से बिल्कुल जुदा थे।उनकी फिल्में देखकर मज़ा आ जाता था।वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे,हम प्यार करते थे उनसे,और करते रहेंगे।लव यू सर🌹🌹🌹
यह बिलकुल ठीक कहा आपने। शत प्रतिशत सच है। राजेंद्र कुमार ने एक भी एक इंटरव्यू में कहा था कि जो उनके दिल में होता था, जुबां पर भी वही होता था। और जो बात वे कहते थे वे ठीक और सच ही कहते थे। हालाकि लोग सच सुनना पसंद नही करते। ❤️❤️🙏🙏
Bahut sari film maine sirf raaj kumar film mai hai isle Dekhi thi jaise nai roshani mere hazoor maryada humraaz heer ranja tiranga etc .bulandi waqt kajaal saudagar Pakezaa were best .humraaz film mai sirf white shoe ko dekh kar theater mai unki entry pe zo whistle or fans ki taliya or shor aaj tak muje yaad hai.jani aap abhi bhi mere zaise lakho fans ke dil mai zinda hai.
I am an Ardent Fan of Raaj Kumar Jani. In the Hindi Film Industry Raaj Kumar-Jani is the my Top Most Favourite Actor. His dialogue delivery is very natural. Even today no one can take his place. I have met him so many times from 1994 to 1996 in his Worli Sea Face House. I love him so much even today and till the end. Vasant Shamrao Utikar, Ardent Fan of Raaj Kumar-Jani, Byculla, Mumbai.
आपने मुझे 72 साल की उमर् मे जवान कर दिया काजल राज जी की धमाल फिल्म मैने 27 01 1966 मे देखीथी राज कुमार जी को देखा था शाम 6 बजे स्कूल से घर आते समय बाई चांस बडी भीड थी मेने पूछा कौन हे यह लोगो ने बताया हीरो राज कुमार मुझे कुछ पता नही था मै अंजान था शुकर्वार का दिन था ईम्पिरियल सिनेमाघर पहाड गंज न ई दिल्ली 110055 और जादू चढ गया मुझ पर राज कुमार का ऐक्टिंग ईसे कहते है पता चला धंंयवाद चैनल को
शानदार थे, दमदार थे। काजल भी उनकी अच्छी फिल्म है। मैं समझ सकता हूं। कितनी बड़ी बात है कि देखिए आपको वह दिन के साथ साथ जगह भी आपके यादश्त में है। बहुत बड़ी बात। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Your reference to Imperial Cinema Hall in Paharganj, Delhi reminded me of when I was in nursery and my No 3 school bus of Tytler school would pick me and my siblings from Turkman Gate and then travel across Golcha Cinema - Darya Ganj - Jagat Cinema - Fish Market - Jama Masjid - Chawri Bazar - Sita Ram Bazar - Hauz Qazi - Ajmeri Gate Bridge - then cross the Pahar Ganj Railway Bridge over ND Rly Station - move across Sheila Cinema the 1st 70 mm cinema hall of India that got opened; and finally reach Paharganj passing in front of this Imperial cinema hall - turn towards Chitragupta Road. Then turn to the right and reach near West End Cinema in Sadar area, climb up the Idgah hillock just besides the Sadar Police Station, and go down on Old Rohtak Road to reach my Tytler school at 869 East Park Road, Karol Bagh!
राजकुमार के मिज़ाज और चलने के अंदाज, रुकने और कुछ कहने की अदा को जी समझा वह दूसरे हीरो को पसंद नही किया। मैं समझ सकता हूं की आपने बहुत गहराई से अनुभव किया। मैं भी उनकी कोई फिल्म नहीं छोड़ता था। एक बार नही कई बार उनकी फिल्में उनकी एक्टिंग गहराई को नापता था।
राजकुमार दुनिया में सिर्फ एक पैदा होता है और वह है बॉलीवुड का बेताज बादशाह, राजकुमार... माय मोस्ट फेवरेट लीजेंडरी एक्टर राजकुमार । मैने राजकुमार साहब की लगभग सभी फिल्में देखी हैं, वह बॉलीवुड के महानायक थे । रूप सिंह गुसाईं....
Mene sabse pehle soudagar movie dekhi thi TV me tab se fan hu Apne zamane ke nahi Aaj bhi utne bhi pasand aajate hai jo unki ek movie dekh le yese the Rajkumar ❤
नमस्कार जी सबसे पहले तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद जी जो आप फिल्म इंडस्ट्री के पापुलर सितारों के बारे में आने वाली पीढ़ी को हर तरह कि जानकारी देते हैं जी नई पीढ़ी के लिए यह बहुत ही अच्छी बात है जी आप ना बताए तो यह नई नई और पर्दे के पीछे कि कहानी हम सब कभी नहीं जान सकते हैं जी वह सब कलाकार महान है जी लेकिन आप भी महान हो यह सब जानकारी हम सब लोगों तक पहुंचाने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया धन्यवाद जी ❤ पंछी दिवाना आफिशियल
आपको को भी मेरा सहृदय नमस्कार है। बहुत सी सुंदर भावपूर्ण अभिव्यक्ति आपने यहां रखी है। बहुत ही सुंदर। में आपके कॉमेंट को कई बार पढ़ा। साजिंदा करने वाली खूबसूरत लिखावट है। अच्छी संवेदना है । आपको मेरा कोटि कोटि प्रणाम। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
आपकी बात सच है। उनकी दमदार और महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसे नजरंदाज कोई नही कर सकता। यही वजह रही थी की राजकुमार साहब डैनी डेन्जोंगपा को डिनर पर बुलाया और बहुत आदर दिए। उनके किरदार के कायल थे । 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Raj kumar ji mega star se bhi aage the film industry men rajkumar ka acting and dialogue men koi sani nhi hai her ki acting adayen unki lajwab hain aaj bhi log unki old filmen dekhte hain maza aata hai
In 1973 he was hosted in Kota House Officers Mess , Delhi by Col Raj Singh where he had come for premier of Hindustan ki Kasam.We were 7-10 people there. Remember he had a unique and magnetic personality. Raj Singh & Raaj Kumar when they met in Srinagar way back.
Main Raj kumar k kaaran hi waqt movie Pata nahi kitni baar dekh chukaa "jinke apne ghar seesho k ho woh doshro par pathar nahi fenka karte Chinoy Seth " ❤❤❤❤❤
एक बार जब गोविंदा मिलने आया तो,, राजकुमार ने पूछा "ये शर्ट बहोत अच्छी लग रही है " गोविंदा ने कहा " क्या आपको अच्छी लगी " तो शर्ट उतारकर राजकुमार को देदी कुछ दिन बाद पता चला राजकुमार साहब ने वो शर्ट का रूमाल बना दिया !!! 😂😂 ठीक वैसा ही,, एक बार अमिताभ बच्चन के सूट की तारीफ करते हुए पूछा "ये कहा से ली अमिताभ ने तपाक से जवाब दिया " ये पैरिस से खरीदी " तभी राजकुमार साहब बोले मुझे "इसी कपड़े से खिड़की के लिए परदे बनवाने है" 😂😂
Rajkumar sahab ki dialogue delivery ka koi mukabala nahi.Humlog bahut bhagyashali he ki unki pictures hamne dekhi.Screen pe aa jate to sare logo ko dominate kar jate.Hamesha ek dumdar abhinay ke malik the vo
राज कुमार साहब के बेहारीतन डायलॉग😎👇 #1जब राजेश्वर दोस्ती निभाता है तो अफसाने लिक्खे जाते हैं.. और जब दुश्मनी करता है तो तारीख़ बन जाती है #2. जिसके दालान में चंदन का ताड़ होगा, वहां तो सांपों का आना-जाना लगा ही रहेगा. - पृथ्वीराज, बेताज बादशाह (1994) #3. चिनॉय सेठ, जिनके अपने घर शीशे के हों, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. - राजा, वक्त (1965) #4. बेशक मुझसे गलती हुई. मैं भूल ही गया था, इस घर के इंसानों को हर सांस के बाद दूसरी सांस के लिए भी आपसे इजाज़त लेनी पड़ती है. और आपकी औलाद ख़ुदा की बनाई हुई ज़मीन पर नहीं चलती, आपकी हथेली पर रेंगती है. #5. जब ख़ून टपकता है तो जम जाता है, अपना निशान छोड़ जाता है, और चीख़-चीख़कर पुकारता है कि मेरा इंतक़ाम लो, मेरा इंतक़ाम लो. #6. बिल्ली के दांत गिरे नहीं और चला शेर के मुंह में हाथ डालने. ये बद्तमीज हरकतें अपने बाप के सामने घर के आंगन में करना, सड़कों पर नहीं #8. जानी.. हम तुम्हें मारेंगे, और ज़रूर मारेंगे.. लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक़्त भी हमारा होगा. #7. हम अपने कदमों की आहट से हवा का रुख़ बदल देते हैं.
@@prajapatiinderjeet731 अरे भाई मैंने क्या गलत लिखा ओर कहा ओर एक बात कहु जो वक्त की कदर नही करता तो वक्त भी उसकी कदर नहीं करता उदाहण के लिए किसी 🤔 कलाकार का नाम लेना जरूरी नही हैं वक्त वक्त की बात हैं 👍
अपने जमाने के ही नहींसदाबहार नायक राजकुमार जी को सत सत नमन
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
राजकुमार संजीव कुमार और दिलीप कुमार । इनकी टक्कर में कोई नही अभिनय के स्कूल नही यूनिवर्सिटी थे ये तीनो । तीनो के अपने अलग अंदाज तीनो बेजोड़ दिग्गज अभिनेता । ये तीनो अमर रहेंगे।
Aur Manoj Kumar bhi.
Beshaq
No doubt,absolutely right.
Dilip to pagal tha bakwass ugly
एक legend नाम छुट गया संजीव कुमार जी का
अपनी तरह के इकलौते कलाकार,,,रौबदार और बेहद स्वाभिमानी व्यक्तित्व के मालिक स्व. राजकुमार साहब को नमन,,
ये बात सौ फीसद सही है की राजकुमार साहब स्वाभिमानी एक्टर थे। कभी अवॉर्ड वगैरह के लिए कभी कोई चाटुकारिता नही करते थे। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
राजकुमार जी जैसा कभी नहीं कोई नहीं
नमस्ते. राजकुमार जी का हिर रांझा मूवी का एक बेहतरीन लेकीन underrated किरदार है. पुरी फिल्म के डायलॉग शायरी मे हैं. ऐसे डायलॉग इतनी नजाकत से , खुबसुरत तरीके से सिर्फ राज साहेब ही कर सकते है. 🙏
नमस्ते। आपने बिलकुल ठीक लिखा है। हीर रांझा और भी फिल्में उस दौर में बनी थी। लेकिन राजकुमार वाला जो चेतन आनंद की है। इसको कैफे आजमी ने सारे संवाद काव्यात्मक शैली में बनाने, बोलने का सुझाव दिया। और यह फिल्म अद्भुत बन पड़ी। क्या बात है आपने याद दिला दी। 🙏🙏❤️❤️💐🌷
मैंने राजकुमार की पहली बार फिल्म धर्म कांटा देखी थी ,इस फिल्म में उनकी एक्टिंग शानदार थी । तभी से मैं राजकुमार का प्रशंसक बन गया। इतिहास,सरारा , सौदागर उनकी बेहतरीन फिल्में थी । उनकी डायलॉग बोलने का अंदाज ला जवाब था। सौदागर में तो वह दिलीप कुमार पर भाड़ी पड़ते नजर आए थे । राजकुमार के जाने के बाद फिल्मी दुनिया का एक अध्याय समाप्त हो गया। उस जैसा हीरो शायद ही कभी पैदा होगा ।
🙏❤️🌷
वह अक्खड़ स्वभाव के थे,मगर जो बात उनके दिल में होती थी,वह मुंह पर ही बोल देते थे सामने वाला बुरा माने तो माने,उन्हें परवाह नहीं थी।और मुझे उनका यह अक्खड़पन बहुत पसंद था,अपनी ज़िंदगी, उन्होंने अपनी शर्तों पर जी,किसी के सामने झुके नहीं, हालांकि इसकी वजह से उन्हें नुकसान भी उठाने पडे़,मगर वह भी क्या करते,उनका स्वभाव ही ऐसा था।और एक्टिंग का तो कोई सानी ही नहीं था,वह तो सबसे निराली और रौबदार थी,उनके डायलॉग बोलने का अंदाज़,और चलने-फिरने का अपना अलग ही अंदाज होता था।जिसे सभी पसंद करते थे,और लोग उनके दीवाने थे,मैं तो खुद उनका बहुत ज़बरदस्त फ़ैन था,मुझे वह बहुत अच्छे लगते थे,वह दूसरों से बिल्कुल जुदा थे।उनकी फिल्में देखकर मज़ा आ जाता था।वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे,हम प्यार करते थे उनसे,और करते रहेंगे।लव यू सर🌹🌹🌹
यह बिलकुल ठीक कहा आपने। शत प्रतिशत सच है। राजेंद्र कुमार ने एक भी एक इंटरव्यू में कहा था कि जो उनके दिल में होता था, जुबां पर भी वही होता था। और जो बात वे कहते थे वे ठीक और सच ही कहते थे। हालाकि लोग सच सुनना पसंद नही करते। ❤️❤️🙏🙏
🙏🙏
Really great person
अपने किरदार को इतना बुलंद आवाज़ का ना आऐगा अब भविष्य में । एक महान अभिनेता थे हमारे ज़िंदादिल इंसान भी थे ।
You are telling right.
शानदार 🙏🙏❤️❤️❤️🌷
राजकुमार साहब बहुत जबरदस्त एक्टर हैं 🙏🏾
❤️❤️🙏🙏🌷🌷
Bahut sari film maine sirf raaj kumar film mai hai isle Dekhi thi jaise nai roshani mere hazoor maryada humraaz heer ranja tiranga etc .bulandi waqt kajaal saudagar Pakezaa were best .humraaz film mai sirf white shoe ko dekh kar theater mai unki entry pe zo whistle or fans ki taliya or shor aaj tak muje yaad hai.jani aap abhi bhi mere zaise lakho fans ke dil mai zinda hai.
उनका हिंदी सिनेमा में एक बड़ा ही अलग अंदाज था। बहुत ही अलग। जो दर्शक इनको समझ गए। वे फिर इनका कायल हो जाते थे। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Bulandi meri favorite फिल्म है...iske dailaouge bahut hi बेहतरीन है... Dany double role me aur Raj Kumar one man army zabardast फिल्म ❤❤
🙏❤️🌷
Sabse uper,jaha Tak koi pahunch nahi sakta,my words are too trivial to describe his grand personality,love you so much King
❤️❤️👌👌🙏🙏🌷
I am an Ardent Fan of Raaj Kumar Jani. In the Hindi Film Industry Raaj Kumar-Jani is the my Top Most Favourite Actor. His dialogue delivery is very natural. Even today no one can take his place. I have met him so many times from 1994 to 1996 in his Worli Sea Face House. I love him so much even today and till the end.
Vasant Shamrao Utikar,
Ardent Fan of Raaj Kumar-Jani, Byculla, Mumbai.
Great Hero. 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
आपने मुझे 72 साल की उमर् मे जवान कर दिया
काजल राज जी की धमाल फिल्म
मैने 27 01 1966 मे देखीथी
राज कुमार जी को देखा था शाम 6 बजे
स्कूल से घर आते समय बाई चांस
बडी भीड थी मेने पूछा कौन हे यह
लोगो ने बताया हीरो राज कुमार
मुझे कुछ पता नही था मै अंजान था
शुकर्वार का दिन था
ईम्पिरियल सिनेमाघर
पहाड गंज न ई दिल्ली 110055
और जादू चढ गया मुझ पर राज कुमार का ऐक्टिंग ईसे कहते है पता चला
धंंयवाद चैनल को
शानदार थे, दमदार थे। काजल भी उनकी अच्छी फिल्म है। मैं समझ सकता हूं। कितनी बड़ी बात है कि देखिए आपको वह दिन के साथ साथ जगह भी आपके यादश्त में है। बहुत बड़ी बात। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
बहुत खूब,
Your reference to Imperial Cinema Hall in Paharganj, Delhi reminded me of when I was in nursery and my No 3 school bus of Tytler school would pick me and my siblings from Turkman Gate and then travel across Golcha Cinema - Darya Ganj - Jagat Cinema - Fish Market - Jama Masjid - Chawri Bazar - Sita Ram Bazar - Hauz Qazi - Ajmeri Gate Bridge - then cross the Pahar Ganj Railway Bridge over ND Rly Station - move across Sheila Cinema the 1st 70 mm cinema hall of India that got opened; and finally reach Paharganj passing in front of this Imperial cinema hall - turn towards Chitragupta Road. Then turn to the right and reach near West End Cinema in Sadar area, climb up the Idgah hillock just besides the Sadar Police Station, and go down on Old Rohtak Road to reach my Tytler school at 869 East Park Road, Karol Bagh!
Isiliye to maine apne Bachpan se aur abhi tak Meri 60 sal ki Umra hai main sirf Rajkumar ka hi fan hun
राजकुमार के मिज़ाज और चलने के अंदाज, रुकने और कुछ कहने की अदा को जी समझा वह दूसरे हीरो को पसंद नही किया। मैं समझ सकता हूं की आपने बहुत गहराई से अनुभव किया। मैं भी उनकी कोई फिल्म नहीं छोड़ता था। एक बार नही कई बार उनकी फिल्में उनकी एक्टिंग गहराई को नापता था।
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Yes 101%sahi baat❤❤❤❤❤❤
राजकुमार दुनिया में सिर्फ एक पैदा होता है और वह है बॉलीवुड का बेताज बादशाह, राजकुमार... माय मोस्ट फेवरेट लीजेंडरी एक्टर राजकुमार । मैने राजकुमार साहब की लगभग सभी फिल्में देखी हैं, वह बॉलीवुड के महानायक थे ।
रूप सिंह गुसाईं....
डायलॉग के साथ ही साथ बहुत ही स्टलाइज, बेताज बादशाह जरूर थे। 🙏🙏❤️
राजकुमार के सर डायलॉग खुद आपने सुना दिया जॉनी को ज़ानी बोलकर तलफ़्फ़ुज़ का जनाज़ा निकाल दिया भाई... उफ्फ्फ
Mene sabse pehle soudagar movie dekhi thi TV me tab se fan hu Apne zamane ke nahi Aaj bhi utne bhi pasand aajate hai jo unki ek movie dekh le yese the Rajkumar ❤
RAJKUMAR aur SANJIVKMAR God gifted kalakar the inke jaisa koi tha hi nahi.
🙏🙏🌷🌷❤️❤️
@@heroheroinephoto pls make video on Mithun Chakraborty film Wardat
One of the greatest actor of Indian film industry.
very very true 🙏🙏❤️❤️
सच के राज और सच में के कुमार....❤❤
🙏🙏❤️❤️
बिलकुल सही बात है, भले ही फिल्म फ्लॉप हो गई हो लेकिन राज कुमार जी किरदार कभी फ्लॉप नही हुआ
उम्र के आंतिम पड़ाव तक उनके किरदार कभी फ्लॉप नही हुए। 🙏🙏❤️❤️
मेरे पास शब्द नहीं है श्री राजकुमार को मेरा प्रणाम 🙏 जय हिन्द
Raaj Kumar is a great and unique Actor in his era. His dialogue delivery, voice acting are great.
Great abd unique well written
❤️❤️🙏🙏🌷🌷
Yes Raj g deserve it,dialogue delivery style wakai shandar rahi,just like as name ❤
just like a name, aapane badhiya likha
just like as name, aapane badhiya likha। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
फ़िल्म हमराज़ भी राजकुमार व सुनील दत्त की एक बहुत ही अच्छी फ़िल्म थी ।
'हमराज' बहुत ही अच्छी फिल्म है। आपने बिलकुल ठीक लिखा है।
Raaj Sahab ki pahli film bachpann mei dekhi thi Karmyogi aur tabhi se deewana ho gaya tha unki adakari ka ❤️
Rajkumar k Aawaaj ka Kirdar kabhi nahi milega Dubara
वक्त इन्हे पैदा करता है और मंजिल तक ले जाता है। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
नमस्कार जी सबसे पहले तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद जी जो आप फिल्म इंडस्ट्री के पापुलर सितारों के बारे में आने वाली पीढ़ी को हर तरह कि जानकारी देते हैं जी नई पीढ़ी के लिए यह बहुत ही अच्छी बात है जी आप ना बताए तो यह नई नई और पर्दे के पीछे कि कहानी हम सब कभी नहीं जान सकते हैं जी वह सब कलाकार महान है जी लेकिन आप भी महान हो यह सब जानकारी हम सब लोगों तक पहुंचाने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया धन्यवाद जी ❤ पंछी दिवाना आफिशियल
आपको को भी मेरा सहृदय नमस्कार है। बहुत सी सुंदर भावपूर्ण अभिव्यक्ति आपने यहां रखी है। बहुत ही सुंदर। में आपके कॉमेंट को कई बार पढ़ा। साजिंदा करने वाली खूबसूरत लिखावट है। अच्छी संवेदना है । आपको मेरा कोटि कोटि प्रणाम। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Raj Kumar had a magnetic personality .. You can hate him or love him...But you cannot ignore hm...! He will just command your attention...1
very very true। 🙏🙏
Kya baat ...gazab ka presentation ...😊❤
बहुत बहुत आभार। धन्यवाद आपका। 🙏🙏🌷🌷❤️❤️
His dialogue delivery has no parallel. He was enough to ensure success of film. Missing him always.
डायलॉग का भी अपना बड़ा महत्व है। डायलॉग सिनेमा की आत्मा है। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Film industry me dusra Raj Kumar paida nahi honga yahi satya hai.😢😮🎉😊😅
बहुत बड़ी बात, सच बात। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
राज कुमार साहब की तो बात ही अलग थी ❤❤
🙏🙏❤️❤️🌷🌷 बहुत ही अलग अंदाज, बहुत ही अलग अंदाज के।
लाजबाब राजकुमार
🙏🙏❤️❤️
Rajkumar, very nice video
🙏🌷❤️🌷
राज कुमार उपर जाने के बाद आपको याद आया अब तक कहा गये थे चिल्लाने वाले या बोलने वाले, ।
🙏🙏🌷🌷❤️❤️
Mai Pakeeza aur Kaajal movie me unko dekhne ke baad se unki deewani ho gyi ❤❤❤❤
उनकी दोनों फिल्में क्लास। 🙏🙏👌👌❤️❤️🌷🌷
Raaj Kumar❤❤❤❤❤❤ My favorite hero ever❤❤❤❤❤
❤️❤️👌👌🌷🌷🙏🙏
Fantastic voice & style of raj Kumar g👍
Denny ji deserves due admiration for Bulandi(Sr.Cherecter)
आपकी बात सच है। उनकी दमदार और महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसे नजरंदाज कोई नही कर सकता। यही वजह रही थी की राजकुमार साहब डैनी डेन्जोंगपा को डिनर पर बुलाया और बहुत आदर दिए। उनके किरदार के कायल थे । 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
राजकुमार साहब का अंदाज ही निराला था
Raj kumar jaisa dilog bolne wala aur koi nahi he nman he
🙏❤️🌷
Your content is really good, I like your presentation...Good Job Sir
So nice of you 🙏❤️🌷
Raj kumar ji mega star se bhi aage the film industry men rajkumar ka acting and dialogue men koi sani nhi hai her ki acting adayen unki lajwab hain aaj bhi log unki old filmen dekhte hain maza aata hai
unake dialogue darshakon ki aatma thi. 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
@@heroheroinephoto bilkul sach kaha
Raj kumar ki best film karmyogi, aur Tiranga thii jiska jikar hi aapne nahi kiya.
Superrrr smart prachand dialogue delivery k akle h malik thay 💯👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
शानदार थे। 🙏🙏🌷🌷❤️❤️
धन्यवाद आपने जो राजकुमार जी के बारे मे बताया
Rajkumar jaisa super hero aaj tak nahi hua.
R. K. Shukla
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
In 1973 he was hosted in Kota House Officers Mess , Delhi by Col Raj Singh where he had come for premier of Hindustan ki Kasam.We were 7-10 people there. Remember he had a unique and magnetic personality. Raj Singh & Raaj Kumar when they met in Srinagar way back.
wow Great time । 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
EXCELLENT
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Dilip kumar great actor
Good program
thank you 🙏🌷❤️
Brevo Raj Kumar supar legend rip
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Bhai Rajkumar sahib , Raja the unki baat hi alag thi.❤
सेट पर भी उनका अंदाज राजा जी तरह ही रहता था। यह बात हेनमलिनी जी ने बताई थी। किसी चैनल पर।
Main Raj kumar k kaaran hi waqt movie Pata nahi kitni baar dekh chukaa "jinke apne ghar seesho k ho woh doshro par pathar nahi fenka karte Chinoy Seth " ❤❤❤❤❤
राजकुमार साहब का ही अब तक वह जादू है। जो यह डायलॉग लोगों को जेहन में याद है। 🙏🙏❤️
Is behtarin video ki prastuti keliye aap ka sa hriday dhanyawad !!!
बहुत ही आभार व्यक्त करता हूं। प्रोत्साहन मिलता है। बाल मिलता है। ❤️❤️🙏🙏🌷🌷
Raaj kumar was one and only one-- himself
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Dharamkanta,aur Suryaa bhi mujhe kaafi pasand hain.
best film 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Raaj Kumar was my favourate hero from my first मूवी काजल
❤️❤️🙏
शानदार प्रस्तुति, सर।।। बहुत बढ़िया।।।।
आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Excellent, informative & really very nice video.🙏🙏👍👍❤️❤️
thank you so much। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
बहुत ही बढ़िया वाह
बहुत धन्यवाद आपका। 🙏🙏❤️❤️🌷
राजकुमार ने कभी भी फिल्मो किसी हीरो या विलन से मार या,थप्पड नही खाया। ये थे राजकुमार
शानदार बात। बहुत बड़ी बात। ध्यान रखने योग्य बात आपने यहां कही है। 🙏🙏❤️❤️
Sunil Datt ke sath ek movie tha. Usme rajkumar kuch helpless dikhae diye
भविष्य मे ऐसा कलाकार होना ना मुमकीन सफेद जुते दिखाना जरूरी था.👌
अच्छा अगली बार अवश्य। अभी कुछ कहानी बाकी है। 🙏🙏❤️
Raaj Kumar ji jaissa dubara na koi paida hua Hai or na hoga 🙏🙏
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Very true..... But you didn't mention Tiranga, where he worked with equally powerful actor - nana patekar.
nana patekar is too good 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
They all came with greatness, much respect, but none dominated AMitabh Bachchan 😊
very true । 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Underwould down lala kreem or Haji mastaan jesi soch rakhne wale raaj kumer g the unhe dil se salute
बहुत ही गहराई वाली बात। 🙏🙏🌷🌷❤️❤️
old is gold
❤️❤️🙏🙏🌷🌷
Rajkumar ki sabhi.kirdar muze bahuthi pasand hai❤
❤️❤️
Great Actor.
🙏🙏🌷🌷❤️❤️
Jabardast Kalakar.
🙏❤️❤️
Excellent clip.
Thank you so much 🙏🌷❤️
एक बार जब गोविंदा मिलने आया तो,, राजकुमार ने पूछा "ये शर्ट बहोत अच्छी लग रही है " गोविंदा ने कहा " क्या आपको अच्छी लगी "
तो शर्ट उतारकर राजकुमार को देदी कुछ दिन बाद पता चला राजकुमार साहब ने वो शर्ट का रूमाल बना दिया !!! 😂😂
ठीक वैसा ही,, एक बार अमिताभ बच्चन के सूट की तारीफ करते हुए पूछा "ये कहा से ली अमिताभ ने तपाक से जवाब दिया " ये पैरिस से खरीदी " तभी राजकुमार साहब बोले मुझे "इसी कपड़े से खिड़की के लिए परदे बनवाने है" 😂😂
😂😂 बहुत बढ़िया आपने जानकारी दी। ❤️❤️🙏🙏
Super legend rip
🙏🙏🌷🌷❤️❤️
Rajkumar sahab ki dialogue delivery ka koi mukabala nahi.Humlog bahut bhagyashali he ki unki pictures hamne dekhi.Screen pe aa jate to sare logo ko dominate kar jate.Hamesha ek dumdar abhinay ke malik the vo
सच बात है। डायलॉग और स्टाईल के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं। पारखी समझ सकते हैं। फिल्मों मे सभी का अपना वैसे रंग था। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
बहूत अच्छा व्हिडियो
बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं आपका। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Once a hero is always a hero.
A hero ?
No, no. It will be injustice to call Rajkumar ' A hero'.
Let me correct, " The Hero of his own unique class.'
very true line। 👌👌🙏🙏🌷🌷❤️❤️
❤ Itana Gurur kya kaam ka ki jab mout Ho jaye to bhi kisi ko bata na paye.❤
गरूर नही था। अंतिम समय में कैंसर से लड़ रहे थे। नही चाहते थे की खराब चेहरा किसी के इमेज में बसे। यही बात थी। 🙏🙏👌🌷🌷❤️❤️
Absolutely , he was great
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Vvv nice❤❤❤❤❤❤❤
🙏🙏🌷🌷❤️❤️❤️❤️
Super
Thanks 🙏😊🌷
राज कुमार साहब के बेहारीतन डायलॉग😎👇
#1जब राजेश्वर दोस्ती निभाता है तो अफसाने लिक्खे जाते हैं.. और जब दुश्मनी करता है तो तारीख़ बन जाती है
#2. जिसके दालान में चंदन का ताड़ होगा, वहां तो सांपों का आना-जाना लगा ही रहेगा. - पृथ्वीराज, बेताज बादशाह (1994)
#3. चिनॉय सेठ, जिनके अपने घर शीशे के हों, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. - राजा, वक्त (1965)
#4. बेशक मुझसे गलती हुई. मैं भूल ही गया था, इस घर के इंसानों को हर सांस के बाद दूसरी सांस के लिए भी आपसे इजाज़त लेनी पड़ती है. और आपकी औलाद ख़ुदा की बनाई हुई ज़मीन पर नहीं चलती, आपकी हथेली पर रेंगती है.
#5. जब ख़ून टपकता है तो जम जाता है, अपना निशान छोड़ जाता है, और चीख़-चीख़कर पुकारता है कि मेरा इंतक़ाम लो, मेरा इंतक़ाम लो.
#6. बिल्ली के दांत गिरे नहीं और चला शेर के मुंह में हाथ डालने. ये बद्तमीज हरकतें अपने बाप के सामने घर के आंगन में करना, सड़कों पर नहीं
#8. जानी.. हम तुम्हें मारेंगे, और ज़रूर मारेंगे.. लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक़्त भी हमारा होगा.
#7. हम अपने कदमों की आहट से हवा का रुख़ बदल देते हैं.
8वें नंबर में और "वक़्त" भी हमारा होगा, ठीक नहीं लगा।
ज़नाब "वक़्त" तो उन्हीं का tha।
फिल्म "वक़्त"
@@prajapatiinderjeet731 अरे भाई मैंने क्या गलत लिखा ओर कहा ओर एक बात कहु जो वक्त की कदर नही करता तो वक्त भी उसकी कदर नहीं करता उदाहण के लिए किसी 🤔 कलाकार का नाम लेना जरूरी नही हैं वक्त वक्त की बात हैं 👍
ग्रेट, गज़ब वाह। आपने दिल जीत लिया मेरे भाई। बहुत शानदार। ❤️❤️🙏🙏🌷🌷
न तलवार की धार से, न गोलियों की बरसात से, बंदा डरता है तो सिर्फ ऊपरवाले से
@@navabora9489 ना तलवार की धार से, ना गोलियों की बौछार से.. बंदा डरता है तो सिर्फ परवर दिगार से.
Bulandi was ultimate
Billi ke date nikle nhi aur chali sher se panja larane..
🙏🌷❤️
Bahut badhiya❤❤❤
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Sher...sher...hi...hota...hai...❤
बिलकुल परफेक्ट शब्द। 🙏🙏❤️❤️
Raaj kumar Sir is just GOAT jinhone ek baar unko acche se dekh liya firr koi hero accha hi nai lagta !
बहुत सच और बहुत बड़ी बात।अगर दिल से कहें तो। जो आपने कहा
❤️❤️🙏🙏
Raj kumar sahab great actor the
thank you so much 🙏❤️🌷
The,the the Great Rajkumar Saheb
great। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Leo ascendant personality. Alone ness is his strength.
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
बत्तमीज था , पर सही है कलाकार बहुत अच्छा बनाया था ईश्वर ने ।
गुण के साथ कुछ अवगुण होते ही हैं।
My most favorite n stylish HERO
Wo kabhi nhi marte jinhe yad kiya jae ❤
🙏🙏🌷🌷❤️
V gd actor
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Like raajkumar not born that is end of history.
very very true. 🙏🙏❤️❤️
Badhiya विडिओ sir❤❤❤❤
बहुत ही आभार आपका। 🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Ap jaisa koi nhi tha na ha na hoga
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Nayab koshish 👍
🙏🙏❤️❤️🌷🌷
Raj Kumar super hits ❤❤❤❤❤