पुल्यासू वरगड्डी के बीच पहाड़ी कटान
Вставка
- Опубліковано 24 січ 2025
- बहुप्रतीक्षित मष्टखाल पुल्यासू उत्तिण्डा बाड़ियूं मोटर मार्ग अभी तक अधर में लटका हुआ है। यह मोटरमार्ग सन 1982 से प्रस्तावित है, नवम्बर 2022 में पुल्यासू तक ही तैयार हो पाया, लेकिन पुल्यासू और वरगड्डी के बीच डेढ़ दो किमी पहाड़ी का कटान न होने से इस मोटर मार्ग का लाभ जनता की नहीं मिल पाया।
इस सड़क का कार्य 2006/07 में बाड़ियूं से शुरू हुआ था। बाड़ियूं से वर्गडी तक 2014 से आवाजाही शुरू हो गई थी। 2022 में बाड़ियूं से कैंडुल तक डामरीकरण हो चुका है।
पुल्यासू से वर्गड्डी के बीच पहाड़ी कटान के लिए शिवदत्त सेमवाल ग्राम वर्गड्डी ने 2017 में पीएमओ कार्यालय के लिए प्रार्थना पत्र भेजा था लेकिन उसके बाद भी पहाड़ी का कटान नहीं हुआ।
नवंबर 2024 में राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ने शिवदत्त के पत्र को आधार बनाकर पीएमओ कार्यालय के लिए पत्र भेजा उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने जवाब दिया कि इस पहाड़ी कटान के लिए 60.63 लाख का बजट बनाकर शासन के लिए भेज दिया गया है। साथ ही नेरुल गांव के लिए जिस सड़क का कटान मोलाखाल से लगभग 3/4 किमी कटान हो चुका है, उस सड़क का नाम बदलकर मोलाखाल से काम शुरू किया जाएगा।
राजेंद्र प्रसाद सेमवाल जी ने पीएमओ कार्यालय को धन्यवाद पत्र भेजा है और पीएमओ कार्यालय से प्राप्त पत्र की प्रतिलिपि गढ़वाल संसद अनिल बलूनी को मेल द्वारा और यमकेश्वर की विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट को व्हाट्स ऐप के द्वारा भाजी है। साथ ही उन्होंने यमकेश्वर विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट और लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भेजकर कैण्डुल से वरगड्डी सड़क के डामरीकरण की मांग की है।
पहाड़ी कटान और नैरुल मोटरमार्ग के विषय में मैंने विधायक से बात की तो उन्होंने कहा कि पहाड़ी कटान के लिए जल्दी ही शासनादेश जारी हो जाएगा।
यह क्षेत्र 2012 तक लैंसडाउन विधानसभा में था डॉक्टर हरक सिंह 10साल यहां के विधायक रहे। परिसीमन के बाद 2012 के विधानसभा चुनाव से यह क्षेत्र यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र का हिस्सा बन गया। 2012 से 2017 तक श्रीमती विजया बड़थ्वाल यहां की विधायक रही। 2017 से 2022 तक श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण और 2022 से श्रीमती रेनू बिष्ट इस क्षेत्र की विधायक हैं।
उत्तराखंड में सरकारें बदली जनप्रतिनिधि बदले लेकिन इस क्षेत्र के हालत नहीं बदले।
बहुत सुंदर प्रस्तुति।ऐसे ही क्षेत्रीय जनता की समस्याएं उठानी चाहिए और जनत्रतिनिधियों से जवाबतलबी होनी चाहिए 🙏🏻
Good nic pandi ji
धन्यवाद भैजी आप का आप इस तरह के कार्य करते है तो बड़ा सकून मिलता है आप इसी तरह संस्कृति को बढ़ाते रहे और इसी तरह के अपने चैनल के माध्यम से लोगो को जागरूक करते रहे
Very good initiative
Bahut sunder baluni ji aapane sahi kaha hai semwal ji or baluni ji ko sadar pranam. Good morning ji
धन्यवाद बलूनी जी आप अपने वीडियो के माध्यम से पहाड़ के लोगों की आवाज एवं ज्वलंत समस्याओं को आगे उठाते रहोगे जिससे अवरुद्ध पड़े विकास कार्यों को गति मिलेगी जिसमें आपकी अग्रणी भूमिका रहेगी धन्यवाद
प्रणाम सुप्रभात नमस्कार भैजी आप सभी को हाथ जोड़िक प्रणाम करदु और आपक द्वारा बहुत अच्छी वीडियो लग जी
Bahut sunder
यमकेश्वर बिधानसभा सभा मे अंध भक्तो की फौज जायदा है इस लिए यह आज भी द्वापरयुग मे जी रहे 😂😂 जे हो मोदी और अंध भक्तों की 😂😂😂 मोदी मोदी जपो रोड का क्या करोगे तुम 😂😂😂
नेता तो सब चोर है
रोड कहा से पूरी होगी