Vande Mataram - National Song by Somya A. Gupta
Вставка
- Опубліковано 12 січ 2025
- वन्दे मातरम राष्ट्रीय गीत बकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखा गया था | यह गीत बकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ से लिया गया था तथा इसका प्रकाशन सन् 1882 में हुआ था उसके बाद स्वतंत्रता मिलने के बाद 24 जनवरी 1950 में इस गीत को राष्ट्रीय गीत के रूप में संविधान सभा में राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा स्वीकार कर लिया गया
आज 75 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर , कु. सोम्या अभिनंदन गुप्ता द्वारा सितार पर इसे प्रस्तुते किया गया है। सोम्या की उम्र 8 वर्ष से वह अपने गुरु श्री अभिनंदन गुप्ता से सितार सिख रही है और उम्र के साथ उनका लगाव सितारे से बढ़ता जा रहा है।