चंबल क्षेत्र में बसा डाकुओं का गढ़ 😱 | शेरगढ़ किला | धौलपुर राजस्थान | PART-1 | Adi vlogs

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 20 вер 2024
  • चंबल क्षेत्र में बसा डाकुओं का गढ़ 😱 | शेरगढ़ किला | धौलपुर राजस्थान | Adi vlogs #dholpur #rajasthan
    शेरगढ़ किला धौलपुर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस किले को धौलपुर किले के नाम से भी जाना जाता है जो चंबल नदी के किनारे खदानों के बीच स्थित है।
    यह किला पर्यटन प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है और एनएच 44 से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
    चंबल के बीहड़ों में स्थित धौलपुर हाईवे से शेरगढ़ किले को देखें तो यह दूर से ही हर राहगीर को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। बारिश के दिनों में किला चारों ओर हरियाली से घिरा रहता है।
    चारों ओर हरियाली से आच्छादित ऊबड़-खाबड़ व हरे-भरे मैदानों के बीच ऐतिहासिक राजा महाराजाओं के समय में निर्मित डिजाइनयुक्त चारदीवारी हर आम व्यक्ति को आकर्षित करती है
    शेरगढ़ किले का इतिहास धौलपुर राजस्थान ---
    शेरगढ़ किले का निर्माण 1532 में जोधपुर के राठौड़ वंश के महाराजा मालदेव ने करवाया था। इसके बाद किले को शेरशाह सूरी के आक्रमण का सामना करना पड़ा। शेरशाह के अधीन आते ही किले का नाम शेरगढ़ किला रखा गया। शेरशाह सूरी ने 1540 में शेरगढ़ किले का जीर्णोद्धार करवाया। राजा महाराजाओं के समय में शेरगढ़ किले का इस्तेमाल सैन्य छावनी के रूप में किया जाता था।
    इसके चारों ओर ऊंची बुर्जें बनी हुई हैं। जिन पर सैनिक तैनात होकर किले की रखवाली करते थे। कि दुश्मन राजा चढ़ाई न कर सके। किले के दो मुख्य द्वार हैं।
    जिनमें से एक पश्चिम की ओर तथा दूसरा दक्षिण की ओर स्थित है।पुराने समय में लोगों को धौलपुर से बाहर जाने के लिए इन द्वारों से होकर गुजरना पड़ता था
    किले के निर्माण के समय ही तत्कालीन महाराज मालदेव ने यहां हनुमान का मंदिर बनवाया था जो आज भी स्थित है।
    शेरगढ़ किला धौलपुर राजस्थान कैसे पहुँचें ---
    शेरगढ़ किले का निकटतम रेलवे स्टेशन धौलपुर 5KM है
    धौलपुर किले का निकटतम हवाई अड्डा:- आगरा 70KM, दिल्ली 280 KM, जयपुर 275KM !
    ऐसे और वीडियो देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें
    मुझसे जुड़ने के लिए बात करने के लिए instagram पर फॉलो कर लें
    Instagram - www.instagram....

КОМЕНТАРІ • 12