31 जुलाई 1980 के ही दिन हरदिल अजीज अमर भारतीय पार्श्व गायक सिंगर ऑफ द मिलेनियम मोहम्मद रफ़ी साहब मात्र 56 साल की उम्र में अपने लाखो चाहनेवालों को रोता छोड़कर अल्लाह को प्यारे हो गए थे । उस वक्त मेरी उम्र 15 वर्ष की थी और में 9 वी क्लॉस में पढ़ता था रेडियो पर जब ये समाचार सुना तो बालमन को धक्का से लगा बहुत रोना आया। क्योकि रेड़ियो पर मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार, ओर लता मंगेशकर के गीत सुन सुन कर ही हमारी पढ़ाई होती थी। उस वक्त किसी भी रेडियो स्टेशन को लगाओ मुहम्मद रफ़ी ओर लता जी के 50% से अधिक गाने बजते थे । भारतीय फिल्मों को विश्व मे लोकप्रिय बनाने में इन दोनों के योगदान को भुलाया नही जा सकता। आज रफी साहब के देहावसान के 41 साल बाद भी देश का बच्चा बच्चा उनके गीत गुनगुनाता हैं। ये देश है वीर जवानों का , अलबेलों का मस्तानो का आज भी बारातों का सबसे हिट डांस नम्बर हैं और बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है ,केबिना कोई बारात दुल्हन की दहलीज पर नही पहुचती हैं सन 1965 से ये गीत करोड़ो शादियों का साक्षी है। फिर विदाई पर जब बाबुल की दुआएँ लेती जा जा तुझ को सुखी संसार मिले से ही शादी सम्पन्न होती है उनके गए हजारो गीत, गजल,कब्बाली,दो गानों,भजन,ख्याल, टाप्पो, तरानों में से कुछ गीत चुनना आसान काम नही है उनके गए हजारो गाने ऐसे हैं जिन्हें सुन भाव विभोर हो कर या तो आंसू आ जीते हैं या रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अशोक कुमार, भारत भूषण गुरुदत्त, देवानन्द,,दिलीप कुमार,राजेन्द्र कुमार, राजकपूर,शम्मी कपूर, शशि कपूर ,धर्मेंद, सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, शत्रुध्न सिन्हा जैसे सितारों से लेकर जानिवाकर, महमूद जैसे कमेडियन व कई अनजाने चेहरों को उन्होंने अपनी आवाज दी। वो मेरी निगाह में शायद अकेले गायक थे जिनके जीते जी उनकी नकल कर महेंद्र कपूर,मुहम्मद अजीज,ओर शब्बीर कुमार भी काम पा रहे थे। बेहद धार्मिक,5 वक्त के नमाज़ी बेहद सरल और सीधे, सज्जन गायकों में उनका नाम लिया जाता है। पदम् भूषण, फ़िल्म फेयर से नमाजे गए रफी साहब 7 बच्चों ओर पत्नी सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गए। उनके जाने के बाद पूरे संसार मे जहां जहाँ उनके फेंन थे वहां मुहम्मद रफी क्लब बने और हर साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में हर शहर में उनके दीवाने उनके द्वारा गए गीत गा कर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि देते हैं। मेरा भी अश्रुपूरित प्रणाम
रफी साहब एक ऐसे गायक थे जिनके गाने आज भी नए गायकों का मार्गदर्शन करते हैं और सदियों तक करते रहेंगे, कान में headphone लगाकर कर भी कोई ये पता नहीं लगा सकता है कि वो कब साँस लेते हैं, कब छोड़ते हैं. शब्दों का उच्चारण कैसे करते हैं उनसे सीखना चाहिए, उनके गाने को सुन के देखिए ऐसा लगता है कितना आसान है गाना और जब उस गाने को गायेंगे तो पता चलेगा कितना कठिन है उनके बारे मे बोलना सूरज को दिया दिखाना है, आपके गाने सुनो तो सौ की भीड़ में दिमाग एकाग्र हो जाता है, कुछ और नहीं सुनायी देता कौन कहता है की आप नहीं है आप लोगों के दिलों में है जो दिखाई नहीं देते... शत शत नमन 🙏🙏🙏🙏🙏
हिन्दी फिल्मों के तानसेन रफी सा.पर आपकी विवेचना बहोत शानदार और अविस्मरणीय. समसामयिक रूप से सामाजिक साहौर्द्र का सुसंदेश भी. आपको और आपके टीम को शुक्रिया और सलाम !
King Of Voice King Of Surr King Of Song King Of Singar King Of Softness King Of World आख़री पल है, आख़री आहे तुझे ढूंढ रही है. डूबती सासे, बुजती निगाहे तुझे ढूंढ रही है.
स्वर सम्राट मुहम्मद रफ़ी साहब की पुण्य तिथि पर उन्हें भाव-भीनी श्रंद्धांजलि। उनकी आवाज़ में साक्षात ईश्वर का वास था। रफ़ी साहब लाज़वाब, अद्वितीय matchless तो थे ही लेकिन वो कितने महान कलाकार थे, उनके दो पहलू वाले गीत को सुनकर अंदाज़ा लगा सकते हैं दो पहलू वाले गीत 1- अकेले हैं चले आओ जहाँ हो, कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो ( फ़िल्म- राज़ ) 2- तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है। ये झुके सुबहा चले ये झुके शाम ढले,मेरा जीना मेरा मरना इन्हीं पलको के तले ( फ़िल्म- चिराग ) 3- दिल जो न कह सका वही राजे दिल कहने की रात आयी ( फ़िल्म- भीगी रात ) 4- अहसान तेरा होगा मुझपर, दिल चाहता है वो कहने दो मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है मुझे पलकों की छांव में रहने दो ( फ़िल्म- जंगली ) 5- तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे हां तू मुझे यूँ भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे संग संग तुम भी गुनगुनाओगे ( फ़िल्म- पगला कहीं का ) 6- मेरे महबूब तुझे मेरी मोहब्बत की कसम फिर मुझे नरगिसी आंखों का सहारा दे दे फिर मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा देदे ( फ़िल्म- मेरे महबूब ) 7- परदेशियों से न अँखियाँ मिलाना, परदेशियों को है एक दिन जाना ( फ़िल्म- जब जब फूल खिले ) 8- वो मेरी शाह-ए-खुबां वो मेरी जाने जनाना, तुम मेरे पास होते हो कोई दूसरा नहीं होता ( फ़िल्म- लव इन टोकियो ) 9- रंग और नूर की बारात किसे पेश करूँ ये मुरादों की हंसी रात किसे पेश करूँ किसे पेश करूँ (फ़िल्म- गज़ल ) 10- वादियाँ मेरा दामन, रास्ते मेरी बाहें जाओ मेरे सिवा तुम कहाँ जाओगे ( फ़िल्म- अभिलाषा ) 11- तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है कि जहाँ मिल गया, एक भटके हुए राही को कारवाँ मिल गया ( फ़िल्म- हंसते ज़ख्म ) 12- ज़िन्दगी भर नही भूलेगी ये बरसात की रात, एक अन्जानी हसीना से मुलाक़ात की रात ( फ़िल्म- बरसात की रात ) 13- अगर बेवफ़ा तुझको पहचान जाते तो ख़ुदा की कसम हम मोहब्बत न करते ( फ़िल्म- रात के अंधेरे में ) 14- तक़दीर का फसाना जाकर किसे सुनायें इस दिल मे जल रही है अरमान की चिंताएं ( फ़िल्म- सेहरा ) 15- अजी रूठकर अब कहाँ जाइयेगा,जहाँ जाइयेगा हमें पाइयेगा (फ़िल्म- आरज़ू ) 16- जब जब बहार आयी फूल मुस्कुराए मुझे तुम याद आये ( फ़िल्म- तक़दीर ) 17- चले जा चले जा चले जा....जहाँ प्यार मिले जहाँ प्यार मिले ( फ़िल्म- जहाँ प्यार मिले ) 18- जिया वो जिया वो जिया कुछ बोल दो, दिल का पर्दा खोल दो, जब प्यार किसी से होता है.....( फ़िल्म- जब प्यार किसी से होता है) 19- यार जिन्हें तुम भूल गये हो,वो दिन याद करो ( फ़िल्म - वो दिन याद करो ) 20- आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे गीत रे वो मेरे मितवा ( फ़िल्म- गीत ) इन सभी गीतों को रफी साहब के अलावा लताजी ने भी गाया है। लेकिन ये सारे गीत रफ़ी साहब के नाम से ही मशहूर हैं हालांकि लताजी ने भी बहुत बढ़िया गाया है लेकिन लोगों ने रफ़ी साहब के वर्जन को ज्यादा पसंद किया है यही कारण हैं ये सभी गीत रफ़ी साहब के नाम से ही जाने जाते हैं। और उन्हीं के नाम से मशहूर हैं। बहुत साल पहले मशहूर फिल्मी पत्रिका "माधुरी" में एक मराठी पत्रकार श्री अजित प्रधान ने एक लेख लिखा था "गायन में महान कौन ? रफ़ी या लता" और उन्होंने गायन के विभिन्न मापदंडो और आवाज़ की खूबियों के पैमाने पर ये साबित किया था कि रफ़ी साहब लता जी से ज्यादा बड़े या महान सिंगर हैं। उन्हीं पैमानों में ये दो पहलू वाले गीत भी आते हैं जो कि केवल रफ़ी साहब के नाम से पहचाने जाते हैं। आज 31st जुलाई को इस अज़ीम फ़नकार की पुण्यतिथि है। रफी साहब को इस फ़ानी दुनिया से गये 42 वर्ष हो गये लेकिन आज भी उनका जादू बरकरार है बस अफ़सोस इस बात का है कि ये महान गायक बिना "भारत रत्न" के ही चला गया। स्वर सम्राट रफ़ी साहब को दिली खिराज़-ए-अक़ीदत🎂🎂🎂तुमसा नहीं देखा💐💐💐मुझको मेरे बाद ज़माना ढूंढेगा👍👍👍
@@pradeepkumarupadhyaysonu9132 àaàaà1aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaqqaqqàaàaàaaaàaaaaaaa AA aaaàaaaaaaaaàà AA àaa AA aaaaaaa AA AA aaàaaàt g v😢 QQ aa AA AA AA AA AA AA AA AA AA 1q11qq t bh CT 1 no g
Many singers have tried to copy Rafi but Rafi had a rare voice to copy. His versality was unmatchable. His Baiju Bawra bhajans have found immortal place in the Hindi filmy bhajans. His voice suited almost all heroes - Dilip Kumar Dev Anand, Shammi Kapoor, Rajendra Kumar, Jitendra etc. His premature death was a great loss to Bollywood music.
Md Rafi was a great legend of India.He has left for heaven in only 55 years of age and as of now forty two years have passed for his sudden sudden death,His sweet voice reverberates in millions of people all over the world.He deserved Bharat Ratna. Jai Hind.
Just started my lunch and this video pop-up then I started this Tears rolling in the eyes That's the power of magician Thank you so much rafi saab U thought me humanity and peace
Rafi sb lovely songs.. 1 -- Tu hi wo hasi h 2-- aisa na ho k 3-- rom ki wadiyo me do dil machal 3--Awara mazi 4--Aaj kal me dhal gaya 5-- tere bin sune nayan hamre..❤️❤️❤️🙏
मज़हबी भेदभाव से परे विश्व रत्न मोहम्मद रफ़ी साहब गायकी, इंसानियत और दरियादिली की बेहतरीन मिसाल थे। जितने भक्ति गीत, भजन या नात रफ़ी साहब ने गाए उसका 5% भी किसी अन्य ने नहीं गाया। वे एक्टर भी थे। अपनी आवाज़ से गीतों में अभिनय करते थे। उनसा दूसरा व्यक्तित्व सदियों भी नहीं होता। ईश्वर उन्हे सदैव अपने साथ अपने सिंहासन पर बिठाएँ। आमीन।
Sublime ! Serene ! Soothing ! Soulful ! The great Muhammad Rafi Saab was the synonyme of soft, soothing, and soulful music ! Professionalism, Perfection, and Sophistication in performance was the hallmark of the great Rafi Saab ! His style of gayiki was pretty simple, soft, effortless, soothing, and soulful but overbearing and very difficult to emulate ! The great Muhammad Rafi Saab had given playback singing in the Hindustani Films a pedestal, which will be very difficult to surpass ! What endeared him to the people was his trademark ever - smiling face and magnetic personality ! We owe a lot to the great Rafi Saab for having enthralled us for decades on end with soulful music of very rich content - lafz, sur, taal, and loy - and - high aesthetic value ! The illustrious career of the great Muhammad Rafi Saab spanning over several decades will speak volumes about his abilities, as a singer of exceptional merit ! Such a resourceful singer will ever tread this path again in the world ! Personally speaking, I consider myself to be extremely lucky to have born during the lifetime of this legendary singer ! Let's bow our head in reverence to this great legendary singer and noble soul for his impeccable track record and monumental contributions to the World of Music ! May the departed soul rest in eternal peace ! 🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤❤❤❤❤❤
I completely agree with your each and every word penned about Rafi Saab---one and only one ever-smiling Rafi Saab beyond any comparison in this universe. In fact Rafi Saab was Allah Talah's nayaab heera sent on this earth to enthrall all.
It's my pleasure, 🙏 ! No epithet is sufficient to describe this multi - faceted talent ! The great Rafi Saab was just 'INFALLIBLE' - as a singer - and, therefore, he was beyond the reach of us - 'FALLIBLES' !
Jhakku Agadhi, Let it be very loud and clear I find utmost pleasure and satisfaction in commenting on important developments at the national and international levels ! In doing so, it hardly matters for me - as to whether someone will like it or not ! Because, I use to write for my own satisfaction ! However, I always reserve the right to self - defence, whenever my such comments are misconstrued and misinterpreted ! If someone takes an affront to it, it's certainly one's problem ; not mine ! That's it !
@@amarendraborah6941 This is known as Freedom of Speech & Expression. As French philosopher Voltaire has rightly commented: “I may not agree with what you have to say, but I will defend to the death your right to say it.” Thanks.
Rafi Saab, Naushad Saab and Rehan Fazal Saab are chips of the same block---GREATNESS & TALENT. Trio, blessed by Allah Talah, have marvelled in respective fields. There is no comparison to Rehan Saab's in-depth analysis and research.
Ham sabke behad pyare Md. Rafi Sab! Hamare Desh ki shan Rafi Sab! Apne sangeet ka itna bada Or anmol khazana hum sabke hawale kar gaye hain ki rahte Duniya tak unke sur goonjte rahenge! Jaha rahen, khush rahe Rafi Sab! 🙏🌷🌷 Rehan Fazal sab! Behtreen shraddhanjali ke liye Dhanyawad!
Rehan Bhai what a beautiful program conducted by you down the memory lane with MOHAMMED RAFI SAAB. it's been 42 years since he left for heavenly abode, but cannot think a day where in i have not heard his songs. What a great human being with magical unparallel voice. Thanks for remembering him.
accha to aap ko ab oxygen ki jarurat nahi sirf rafi ke gane se ji loge....main oxygen ko kahta hu k is bhai saheb k pass nahi jana aaj se q k oxygen ki use jarurat nahi
❤️ Mohd. Rafi. ❤️ He is my life...and I live to listening Mohd. Rafi songs...it's a stunning voice and very deeply touches your heart and soul... For me it's give me a reasons to live life happily and given strength every day... I feel like I am the biggest fan of him and he lives in my heart...
Rafi sahab gretest world and great humenbean aapne har tarah ke song Gaye Hain jaise Bhajan Aaj bhi ran naumi mein hum unke Gaye huye Bhajan sunte hain
No doubt he is an institution. That's why the legendary music director Naushad saheb said an interview that out of 7 seven Surs 1 one Sur is dead and the only we have 6 six Surs remaining after the death of the greatest Legend of the Legends Md.Rafi saheb. I would like to add that one more Sur is dead that's the great Legend Lata ji and we have only 5 five Surs.
Rehan Sir really when I listen your voice it's really give me a piece of mind rembering my 90's, days and also about my grandfather who always tuned bbc at 10.30 pm on short wave transmission. Never forget Rafi sahab.
@@dr.priyanka__6 Mam jis tarha aap Rajni and Kamal hasan ko compare nai kar sakte ,usi tarha Kishore Sir and Rafi Sahab cannot be compare ,no doubt both are class apart and legend forever
@@siddiqueyd1 in my Heart only kishor kumar ,I like kishor kumar rafi is good singer but kishor is another level,Kishor kumar 8 award,rafi 6 award so no.1 kishor rafi 2 no.
मौसिकी और गायकी के बेताज बादशाह रफी साहब की जिंदगी के हसीनतरीन लम्हों को विवेचना में सलीके और करीने के साथ चिरपरिचित खूबसूरत अंदाज़ में प्रस्तुत करने के लिए रेहान साहब को अंतर्मन की गहराइयों से 'धन्यवाद' प्रेषित है ।
There is one moon,one sun and one Rafi ji the one and only no singer can come close to him. He was an institution. Miss him. The pearl of Bollywood.❤️❤️❤️❤️❤️
हमारे लिए तो रफ़ी साहब आज भी हमारे बीच में हैं... मैं जब तक उनका गाया कोई गीत ना सुन लूं मुझे सुकून नहीं मिलता.... " हम बेखुदी में तुमको पुकारे चले गए..." दिल से... दिल से आप को मेरा सलाम...❤❤
मोहम्मद रफी साहब जैसा ना कोई था ना है और ना आगे कभी कोई होगा रफ़ी साहब तो फरिश्ते थे कुछ सालो के लिए आए और सारे जहां को महका कर चले गए अल्ला ताला के नेक बंदे थे रफ़ी साहब 🌹♥️🤲♥️🌹🇮🇳🌹♥️🤲♥️🌹🤲♥️🌹🤲♥️🌹
Rafi sahb ki ye Jeevani sunkar Main apne Aasuon ko sachmuch nahi rok paya..Rafi sahb jaisa mahan insan aur mahan singar ab is duniyan me dubara kabhi nahi aa sakta..Rafi saah so great..❤❤😢😢😢😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏
Beautiful presentation.... N believe me.... M born is 90s....i regard him and Kishore Da right at the top.... Aaj kl k sb bkwaas singers h except sonu nigham.....
ऐसा लगा मानो, सभी घटनाएं सच मुच सामने घटित हो रही है, धन्यवाद रेहान फ़ज़ल साहब l आपके और बीबीसी के कार्यक्रमों के मुरीद बन गए हैं हम l
Same Here...
Jese aaj k zamane mai kuch sakoon k pal mile hain...
Aakashwani wale time mai chale gaye ho...
Rafi sahab jaisa na koi hua na hoga
14:44
31 जुलाई 1980 के ही दिन हरदिल अजीज अमर भारतीय पार्श्व गायक सिंगर ऑफ द मिलेनियम मोहम्मद रफ़ी साहब मात्र 56 साल की उम्र में अपने लाखो चाहनेवालों को रोता छोड़कर अल्लाह को प्यारे हो गए थे । उस वक्त मेरी उम्र 15 वर्ष की थी और में 9 वी क्लॉस में पढ़ता था रेडियो पर जब ये समाचार सुना तो बालमन को धक्का से लगा बहुत रोना आया। क्योकि रेड़ियो पर मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार, ओर लता मंगेशकर के गीत सुन सुन कर ही हमारी पढ़ाई होती थी।
उस वक्त किसी भी रेडियो स्टेशन को लगाओ मुहम्मद रफ़ी ओर लता जी के 50% से अधिक गाने बजते थे । भारतीय फिल्मों को विश्व मे लोकप्रिय बनाने में इन दोनों के योगदान को भुलाया नही जा सकता।
आज रफी साहब के देहावसान के 41 साल बाद भी देश का बच्चा बच्चा उनके गीत गुनगुनाता हैं।
ये देश है वीर जवानों का , अलबेलों का मस्तानो का
आज भी बारातों का सबसे हिट डांस नम्बर हैं और
बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है ,केबिना कोई बारात दुल्हन की दहलीज पर नही पहुचती हैं सन 1965 से ये गीत करोड़ो शादियों का साक्षी है।
फिर विदाई पर जब बाबुल की दुआएँ लेती जा जा तुझ को सुखी संसार मिले से ही शादी सम्पन्न होती है
उनके गए हजारो गीत, गजल,कब्बाली,दो गानों,भजन,ख्याल, टाप्पो, तरानों में से कुछ गीत चुनना आसान काम नही है
उनके गए हजारो गाने ऐसे हैं जिन्हें सुन भाव विभोर हो कर या तो आंसू आ जीते हैं या रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अशोक कुमार, भारत भूषण गुरुदत्त, देवानन्द,,दिलीप कुमार,राजेन्द्र कुमार, राजकपूर,शम्मी कपूर, शशि कपूर ,धर्मेंद, सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, शत्रुध्न सिन्हा जैसे सितारों से लेकर जानिवाकर, महमूद जैसे कमेडियन व कई अनजाने चेहरों को उन्होंने अपनी आवाज दी। वो मेरी निगाह में शायद अकेले गायक थे जिनके जीते जी उनकी नकल कर महेंद्र कपूर,मुहम्मद अजीज,ओर शब्बीर कुमार भी काम पा रहे थे।
बेहद धार्मिक,5 वक्त के नमाज़ी बेहद सरल और सीधे, सज्जन गायकों में उनका नाम लिया जाता है। पदम् भूषण, फ़िल्म फेयर से नमाजे गए रफी साहब 7 बच्चों ओर पत्नी सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गए। उनके जाने के बाद पूरे संसार मे जहां जहाँ उनके फेंन थे वहां मुहम्मद रफी क्लब बने और हर साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में हर शहर में उनके दीवाने उनके द्वारा गए गीत गा कर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि देते हैं।
मेरा भी अश्रुपूरित प्रणाम
thanks sirji🌹🌹
🙌🙌🙌🙌🙌🙌😰😰😰😰😰😰aapne kitana accha bataya Mano aisa lagta hai ham wahan the use Samay 🙌🙌🙌😰😰😰😰😰😰 Miss you Rafi sahab
😭😭😭😭😭
फ़रिश्ता इंसान थे। महान गायक। उनका कोई सानी नहीं।
आपके विचार पढ़ कर ऐसा लगा कि मेरी बात हो रही है
our absolutely right Rafi sir kisi ko dhaan dete thy who bi chupa kar dete thy miss you rafi sir and lata jo 😥
आवाज़ की दुनिया के शहंशाह सुरों के सम्राट मोहम्मद रफी साहब
रफी साहब एक ऐसे गायक थे जिनके गाने आज भी नए गायकों का मार्गदर्शन करते हैं और सदियों तक करते रहेंगे, कान में headphone लगाकर कर भी कोई ये पता नहीं लगा सकता है कि वो कब साँस लेते हैं, कब छोड़ते हैं. शब्दों का उच्चारण कैसे करते हैं उनसे सीखना चाहिए, उनके गाने को सुन के देखिए ऐसा लगता है कितना आसान है गाना और जब उस गाने को गायेंगे तो पता चलेगा कितना कठिन है
उनके बारे मे बोलना सूरज को दिया दिखाना है,
आपके गाने सुनो तो सौ की भीड़ में दिमाग एकाग्र हो जाता है, कुछ और नहीं सुनायी देता
कौन कहता है की आप नहीं है आप लोगों के दिलों में है जो दिखाई नहीं देते...
शत शत नमन
🙏🙏🙏🙏🙏
रफ़ी साहब जैसा कोई और नहीं 🙏
Sonu nigam ne uske bahut gane mimicry kiya
Mazak Kiya hai @@allahkakafirbanda1939
He was one of the most precious gift of God to humanity. He was a great human being and the best singer of world.
Bob Dylan Zimmerman is like the rafi of the USA.
100 percent correct
@@ajaypalsinghbhatti8901 .............................................................................................................................
हिन्दी फिल्मों के तानसेन रफी सा.पर आपकी विवेचना बहोत शानदार और अविस्मरणीय. समसामयिक रूप से सामाजिक साहौर्द्र का सुसंदेश भी. आपको और आपके टीम को शुक्रिया और सलाम !
अल्लाह रफ़ी साहब की बख्शीश करे। आमीन।
हर साल बरसी पर रेहान फ़ज़ल साहब रफ़ी साहब को हमारे दरम्यान ले आते हैं 😓😓😓😓
Rafi sahab ko hardik shraddhanjali 🌹🌹🌹. . Aaj bhi .hamare dilo me hain Rafi sahab ....
Rafi Sahab is close relative of me n my heartiest Condolences to his family..
May Almighty grant Zannat ul Firdosh to his Soul...
King Of Voice
King Of Surr
King Of Song
King Of Singar
King Of Softness
King Of World
आख़री पल है, आख़री आहे तुझे ढूंढ रही है.
डूबती सासे, बुजती निगाहे तुझे ढूंढ रही है.
Kingofsound
😍😍😍
KING OF MANNERS!
There is one moon,one sun and one Mohammad Rafi ji the one and only.
There won't be another Rafi ji.
Love him sooo much.💖💖💖💖💖🌹🌹🌹
King of human being 👌
स्वर सम्राट मुहम्मद रफ़ी साहब की पुण्य तिथि पर उन्हें भाव-भीनी श्रंद्धांजलि। उनकी आवाज़ में साक्षात ईश्वर का वास था। रफ़ी साहब लाज़वाब, अद्वितीय matchless तो थे ही लेकिन वो कितने महान कलाकार थे, उनके दो पहलू वाले गीत को सुनकर अंदाज़ा लगा सकते हैं
दो पहलू वाले गीत
1- अकेले हैं चले आओ जहाँ हो, कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो ( फ़िल्म- राज़ )
2- तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है। ये झुके सुबहा चले ये झुके शाम ढले,मेरा जीना मेरा मरना इन्हीं पलको के तले ( फ़िल्म- चिराग )
3- दिल जो न कह सका वही राजे दिल कहने की रात आयी ( फ़िल्म- भीगी रात )
4- अहसान तेरा होगा मुझपर, दिल चाहता है वो कहने दो मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है मुझे पलकों की छांव में रहने दो ( फ़िल्म- जंगली )
5- तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे हां तू मुझे यूँ भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे संग संग तुम भी गुनगुनाओगे ( फ़िल्म- पगला कहीं का )
6- मेरे महबूब तुझे मेरी मोहब्बत की कसम फिर मुझे नरगिसी आंखों का सहारा दे दे फिर मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा देदे ( फ़िल्म- मेरे महबूब )
7- परदेशियों से न अँखियाँ मिलाना, परदेशियों को है एक दिन जाना ( फ़िल्म- जब जब फूल खिले )
8- वो मेरी शाह-ए-खुबां वो मेरी जाने जनाना, तुम मेरे पास होते हो कोई दूसरा नहीं होता ( फ़िल्म- लव इन टोकियो )
9- रंग और नूर की बारात किसे पेश करूँ ये मुरादों की हंसी रात किसे पेश करूँ किसे पेश करूँ (फ़िल्म- गज़ल )
10- वादियाँ मेरा दामन, रास्ते मेरी बाहें जाओ मेरे सिवा तुम कहाँ जाओगे ( फ़िल्म- अभिलाषा )
11- तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है कि जहाँ मिल गया, एक भटके हुए राही को कारवाँ मिल गया ( फ़िल्म- हंसते ज़ख्म )
12- ज़िन्दगी भर नही भूलेगी ये बरसात की रात, एक अन्जानी हसीना से मुलाक़ात की रात ( फ़िल्म- बरसात की रात )
13- अगर बेवफ़ा तुझको पहचान जाते तो ख़ुदा की कसम हम मोहब्बत न करते ( फ़िल्म- रात के अंधेरे में )
14- तक़दीर का फसाना जाकर किसे सुनायें इस दिल मे जल रही है अरमान की चिंताएं ( फ़िल्म- सेहरा )
15- अजी रूठकर अब कहाँ जाइयेगा,जहाँ जाइयेगा हमें पाइयेगा (फ़िल्म- आरज़ू )
16- जब जब बहार आयी फूल मुस्कुराए मुझे तुम याद आये ( फ़िल्म- तक़दीर )
17- चले जा चले जा चले जा....जहाँ प्यार मिले जहाँ प्यार मिले ( फ़िल्म- जहाँ प्यार मिले )
18- जिया वो जिया वो जिया कुछ बोल दो, दिल का पर्दा खोल दो, जब प्यार किसी से होता है.....( फ़िल्म- जब प्यार किसी से होता है)
19- यार जिन्हें तुम भूल गये हो,वो दिन याद करो ( फ़िल्म - वो दिन याद करो )
20- आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे गीत रे वो मेरे मितवा ( फ़िल्म- गीत )
इन सभी गीतों को रफी साहब के अलावा लताजी ने भी गाया है। लेकिन ये सारे गीत रफ़ी साहब के नाम से ही मशहूर हैं हालांकि लताजी ने भी बहुत बढ़िया गाया है लेकिन लोगों ने रफ़ी साहब के वर्जन को ज्यादा पसंद किया है यही कारण हैं ये सभी गीत रफ़ी साहब के नाम से ही जाने जाते हैं। और उन्हीं के नाम से मशहूर हैं।
बहुत साल पहले मशहूर फिल्मी पत्रिका "माधुरी" में एक मराठी पत्रकार श्री अजित प्रधान ने एक लेख लिखा था "गायन में महान कौन ? रफ़ी या लता" और उन्होंने गायन के विभिन्न मापदंडो और आवाज़ की खूबियों के पैमाने पर ये साबित किया था कि रफ़ी साहब लता जी से ज्यादा बड़े या महान सिंगर हैं। उन्हीं पैमानों में ये दो पहलू वाले गीत भी आते हैं जो कि केवल रफ़ी साहब के नाम से पहचाने जाते हैं।
आज 31st जुलाई को इस अज़ीम फ़नकार की पुण्यतिथि है। रफी साहब को इस फ़ानी दुनिया से गये 42 वर्ष हो गये लेकिन आज भी उनका जादू बरकरार है बस अफ़सोस इस बात का है कि ये महान गायक बिना "भारत रत्न" के ही चला गया।
स्वर सम्राट रफ़ी साहब को दिली खिराज़-ए-अक़ीदत🎂🎂🎂तुमसा नहीं देखा💐💐💐मुझको मेरे बाद ज़माना ढूंढेगा👍👍👍
सच में मोहम्मद रफ़ी जी और लता मंगेशकर जी दोनों ही अमर आवाज़ें हैं। दोनों के कंठ में ही माँ सरस्वती विराजती हैं।
जी बिल्कुल इसमें कोई दो राय नहीं
मोहम्मद रफी मुस्लिम है उनके गले मे सरस्वती कैसे विराजमान हो सकती
@@dr.priyanka__6kya manushya ko banane wala ishwar alag ho sakta hai keval puja krne ki paddati alag hai
@@shubh649 ishwar alg hai mata alg male and female diffrent
@@dr.priyanka__6क्या बख रही है रफी साहब के बारे में रफी साहब देश के महान रत्न है और रहेंगे
आवाज के जादूगर मोहम्मद रफी के इस प्रोग्राम में आवाज के जादूगर रेहान जी को सादर प्रणाम🙏🙏❤🙏🙏
जब तक सूरज चांद रहेगा रफी जी का नाम रहेगा ,सुरों के बादशाह🙏🙏🙏
Only भीम सेन जोशी ग्रेट
मन्ना डे ग्रेट
@@pradeepkumarupadhyaysonu9132 àaàaà1aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaqqaqqàaàaàaaaàaaaaaaa AA aaaàaaaaaaaaàà AA àaa AA aaaaaaa AA AA aaàaaàt g v😢 QQ aa AA AA AA AA AA AA AA AA AA 1q11qq t bh CT 1 no g
PoQ
AAA
Rafi Sahab is the greatest and versatile singer all time !!! My heartily condolence to my " Sahab" !!!!
He was one of the best singer in this world for all times
रेहान जी.. आपने सुंदर विश्लेषण किया है,
रफ़ी आज भी हमारे बीच हैं 👍
Many singers have tried to copy Rafi but Rafi had a rare voice to copy. His versality was unmatchable. His Baiju Bawra bhajans have found immortal place in the Hindi filmy bhajans. His voice suited almost all heroes - Dilip Kumar Dev Anand, Shammi Kapoor, Rajendra Kumar, Jitendra etc. His premature death was a great loss to Bollywood music.
Yeah every hero but even character actors like Jonny Walker, mehmood, Sanjeev Kumar and many more villains too
Best voice for romantic songs...no one can match sweetness of his voice...
Reply
For all types of songs
Md Rafi was a great legend of India.He has left for heaven in only 55 years of age and as of now forty two years have passed for his sudden sudden death,His sweet voice reverberates in millions of people all over the world.He deserved Bharat Ratna. Jai Hind.
"Tum mjhe yun bhula na paoge" such a true line miss u Abba ji , Allaah ki rehmat ka saya ho aap pr , I can't stop tears 😭
Aameen 🤲💝🇵🇰
Bhai ye gana jab bhi sunta hu lagta hai kal hi release huwa hai aur Rafi Saheb ki awaz se raungte khade ho jate hai 😢😢😢
Rehan sb main chahta hoon ki aap kisi v bisay pr bolte hi rhe..Rehan Fazal BBc Delhi na bole to mujhe beintaha khusi hogi ...Afzal hussain
@@aslammaroof8719😊😊😊😊😊😊😊😊😊
सलाम, सलाम लाखो सलाम रफ़ी साहेब , आप की याद आते ही आँखों से आंसू निकल जाते है !
same here 😥
आज मैं रफ़ी साहब को ज्यादा देर तक नहीं सुन सकता, यादों में डर रहता है
¹¹
Aapki hi halat meri h
Great rafi sA
Naushad Sahib's compliment is the voice of billions of Rafi Sahib's fans worldwide! Heartfelt tribute to the Great Singer of our Century!!
Tum mujhe yun bhula na paaoge...
Md. Rafi sahab jaisa singer aaj tak nahi hua hai...
Rafi sahab always great!
My tribute to MD. Rafi sahab
गजब का विश्लेषण.
रेहान फज़ल साहब आप भी रफी साहब के ही तरह हैं!
Yai hui naa baat🙏🙏. Pride of India Rafi Sahib 😘.
He is bharat ratan for us does not matter officially he is given that or not.
A humble tribute to the immortal MD RAFI SAHAB.. 🙏 he will inspire the generations to come.
Mohamed Rafi had the 100% Perfect Voice. No other Bollywood Singer can ever Compare to the Golden Voice of Mohamed Rafi.
Rafi Saheb awaaz ke jadugar hai , wo hamesh sunne walon ki dilon me zinda rahenge. ❤❤
Salute to Rafisahab for his immense contribution to Indian music 🙏🙏🙏🙏
Who knows music, knows no one is near to Rafi sir in singing talent.
गानों में आवाज रफि शाहेब
और मीडिया में आवाज रेहान फजल 🥰
Abbas dost aise hi thodi bani .kuch to hain abbas m
रफ़ी साहब,
@@saderali9003 ĺ🙏🏻🙏🏻
tumhari ammi ka दमन acha kiya hai modi me tabhi apney papa ka photo lagaye ho 😂
Wah podi g wah feku raam
The Great Rafi Sahab 👍 unforgettable 🇮🇳
विवेचना सदैव रोचक लगती है ।रेहान जी का विश्लेषण नए तथ्यों को उजागर करने का सफल प्रयास है ।
Just started my lunch and this video pop-up then I started this
Tears rolling in the eyes
That's the power of magician
Thank you so much rafi saab
U thought me humanity and peace
❤️❤️ रफी साहब तानसेन नही बैजू बावरा के लिए बेमिसाल गाने गाए, और फिल्म में तानसेन को भी हराया, रफी जैसा कोई नहीं।
Jafar.
Rafi sb lovely songs..
1 -- Tu hi wo hasi h
2-- aisa na ho k
3-- rom ki wadiyo me do dil machal
3--Awara mazi
4--Aaj kal me dhal gaya
5-- tere bin sune nayan hamre..❤️❤️❤️🙏
One of the most memorable melodious voice ever!!
RAFI SAHAB KO BHARAT RATNA MILANI CHAHIYE.
मज़हबी भेदभाव से परे विश्व रत्न मोहम्मद रफ़ी साहब गायकी, इंसानियत और दरियादिली की बेहतरीन मिसाल थे। जितने भक्ति गीत, भजन या नात रफ़ी साहब ने गाए उसका 5% भी किसी अन्य ने नहीं गाया। वे एक्टर भी थे। अपनी आवाज़ से गीतों में अभिनय करते थे। उनसा दूसरा व्यक्तित्व सदियों भी नहीं होता। ईश्वर उन्हे सदैव अपने साथ अपने सिंहासन पर बिठाएँ। आमीन।
Amin
Sublime ! Serene ! Soothing ! Soulful !
The great Muhammad Rafi Saab was the synonyme of soft, soothing, and soulful music ! Professionalism, Perfection, and Sophistication in performance was the hallmark of the great Rafi Saab ! His style of gayiki was pretty simple, soft, effortless, soothing, and soulful but overbearing and very difficult to emulate ! The great Muhammad Rafi Saab had given playback singing in the Hindustani Films a pedestal, which will be very difficult to surpass ! What endeared him to the people was his trademark ever - smiling face and magnetic personality ! We owe a lot to the great Rafi Saab for having enthralled us for decades on end with soulful music of very rich content - lafz, sur, taal, and loy - and - high aesthetic value ! The illustrious career of the great Muhammad Rafi Saab spanning over several decades will speak volumes about his abilities, as a singer of exceptional merit ! Such a resourceful singer will ever tread this path again in the world ! Personally speaking, I consider myself to be extremely lucky to have born during the lifetime of this legendary singer !
Let's bow our head in reverence to this great legendary singer and noble soul for his impeccable track record and monumental contributions to the World of Music !
May the departed soul rest in eternal peace !
🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤❤❤❤❤❤
I completely agree with your each and every word penned about Rafi Saab---one and only one ever-smiling Rafi Saab beyond any comparison in this universe. In fact Rafi Saab was Allah Talah's nayaab heera sent on this earth to enthrall all.
It's my pleasure, 🙏 !
No epithet is sufficient to describe this multi - faceted talent ! The great Rafi Saab was just 'INFALLIBLE' - as a singer - and, therefore, he was beyond the reach of us - 'FALLIBLES' !
Appreciate your composition of sentences n vocabulary.
Jhakku Agadhi,
Let it be very loud and clear I find utmost pleasure and satisfaction in commenting on important developments at the national and international levels ! In doing so, it hardly matters for me - as to whether someone will like it or not ! Because, I use to write for my own satisfaction ! However, I always reserve the right to self - defence, whenever my such comments are misconstrued and misinterpreted ! If someone takes an affront to it, it's certainly one's problem ; not mine ! That's it !
@@amarendraborah6941 This is known as Freedom of Speech & Expression. As French philosopher Voltaire has rightly commented: “I may not agree with what you have to say, but I will defend to the death your right to say it.” Thanks.
Rafi Saab, Naushad Saab and Rehan Fazal Saab are chips of the same block---GREATNESS & TALENT. Trio, blessed by Allah Talah, have marvelled in respective fields. There is no comparison to Rehan Saab's in-depth analysis and research.
ऐसा फनकार सैकड़ों वर्ष में एक पैदा होता है । मोहम्मद रफी को उनके निर्वाण दिवस पर नमन -वंदन ।
All World mae number one. Jai Rafi sahab. Jab tak Ishwar Bhakti, Prem hae,Desh Bhagti ,Kindness hae tab tak Rafisahab alive hae
What a simple but great human being.
Ham sabke behad pyare Md. Rafi Sab! Hamare Desh ki shan Rafi Sab! Apne sangeet ka itna bada Or anmol khazana hum sabke hawale kar gaye hain ki rahte Duniya tak unke sur goonjte rahenge! Jaha rahen, khush rahe Rafi Sab! 🙏🌷🌷
Rehan Fazal sab! Behtreen shraddhanjali ke liye Dhanyawad!
I was no not born that time he passed away but i always study and listen his songs..
No wonder he was gem of the world
Jab tak duniya rahegi tab tak Rafisahab hae.Forget all others and daily worship Rafisahab.
Rehan Bhai what a beautiful program conducted by you down the memory lane with MOHAMMED RAFI SAAB. it's been 42 years since he left for heavenly abode, but cannot think a day where in i have not heard his songs. What a great human being with magical unparallel voice. Thanks for remembering him.
किशोर कुमार जैसे भी कोई गायक नहीं हुआ, किशोर कुमार जी ने गानों को एक अलग ही मुकाम दी, किशोर जी ने हर mood का गाना इस दुनिया को दी।
Pride of India 🇮🇳 ♥
ये मेरे देश का बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है कि रफी साहब ने भारत में रहना पसंद किया। ऐसे सूरज इस कायनात में बहुत कम ही है। सलाम रफी साहब।
I can live without Oxygen,
But not without Md. Rafi's song.
Qbhi Muk Stop kidding you cant live without Oxygen .
accha to aap ko ab oxygen ki jarurat nahi sirf rafi ke gane se ji loge....main oxygen ko kahta hu k is bhai saheb k pass nahi jana aaj se q k oxygen ki use jarurat nahi
@@pmsolsol6815 me OOO ki
@@pmsolsol6815 😂😂😂😂😂
शब्दों पर न जाएं, भावनाओं को समझें 😀
सुनहरी आवाज़
शानदार व्यक्तित्व
सादा जीवन
सरल इंसान
सहज व्यवहार इन सब चीजों के साथ रफी साहब हमेशा हमारे दिलो में राज करते रहेंगे
❤️ Mohd. Rafi. ❤️ He is my life...and I live to listening Mohd. Rafi songs...it's a stunning voice and very deeply touches your heart and soul... For me it's give me a reasons to live life happily and given strength every day... I feel like I am the biggest fan of him and he lives in my heart...
Rafi Sahib was a saint and a singer - a jewel in India’s crown.
Janab Rehan Fazal ! Aadaab
रफी साहेब को बेहतरीन अन्दाज में आपने खिराजे अक़ीदत पेश किया है।।
(Thanks BBC)
परम आदरणीय, सम्मान्निये, स्वर सम्राट, तीन सप्तक तक गाने वाली अतुल्ये आवाज़ के मालिक, अजर अमर गायक श्रीमन्त श्री रफ़ी साहब को हार्दिक अभिनन्दन...
Mohammad Rafi sahab India is proud of you 🙏
Mohd Rafi Sahab sang almost all types of songs whether it is in Ragas ,Classical,Sad, Romantic , Bhajans, Qawwali,no one can take his place 👌👌👌
Sonu nigam took his place several years ago, when he recorded rafi songs in rafi voice.
@@allahkakafirbanda1939 Sonu butchered his songs. 🤣🤣
Rafi sahab gretest world and great humenbean aapne har tarah ke song Gaye Hain jaise Bhajan Aaj bhi ran naumi mein hum unke Gaye huye Bhajan sunte hain
you forgot comedy. Very long list of songs he has sung for Johnny Walker,Mehmood..some even for Kishore Kumar.
No doubt he is an institution. That's why the legendary music director Naushad saheb said an interview that out of 7 seven Surs 1 one Sur is dead and the only we have 6 six Surs remaining after the death of the greatest Legend of the Legends Md.Rafi saheb. I would like to add that one more Sur is dead that's the great Legend Lata ji and we have only 5 five Surs.
Rafi sahab ki maujudgi ka ahsas aj bhi hota hai, unke geeto'n ko sunkar ......may God bless him 🙌 🙏 ❤️ wo ek farishta sifat insaan the. ✨️🧡🤍💚
waqi mai wo ek firishta tha😥
Md. Rafi is still alive in our hearts with his immemorial songs 🙏
Rehan Sir really when I listen your voice it's really give me a piece of mind rembering my 90's, days and also about my grandfather who always tuned bbc at 10.30 pm on short wave transmission.
Never forget Rafi sahab.
हिंदी फिल्मों के सूरों के बेताज़ बादशाह,, भारतीय संगीत का दूसरा नाम मोहम्मद रफ़ी साहब,,
Md Rafi is Voice of God ,no singer in coming era ,can ever match his voice and singing style,a complete legend .
Kishor kumar
Sam Nielsen, absolutely, without a doubt. One & only Mohammed Rafi, The Voice of God. ❤️❤️❤️
@@dr.priyanka__6 Mam jis tarha aap Rajni and Kamal hasan ko compare nai kar sakte ,usi tarha Kishore Sir and Rafi Sahab cannot be compare ,no doubt both are class apart and legend forever
@@dr.priyanka__6 every singer in the industry had limits can't cross it except Rafi sahab, had no limits of any kind!
@@siddiqueyd1 in my Heart only kishor kumar ,I like kishor kumar rafi is good singer but kishor is another level,Kishor kumar 8 award,rafi 6 award so no.1 kishor rafi 2 no.
Rehan sb boht bohat shukeriya Nawazish , Rafi sb ki yaad phir taza ho gaiye ... 💯🌹 Allah pak rafi sb k oo magfirat farmaiye .
One of my favorite singer!! A great human being as well.
आपने मेरे गुरु जी की जो कहानी सुनाई उससे मैं स हृदय आपका आभारी रहूँगा
दुनिया के महान गायक, मोहम्मद रफी साहब जी को भाव भीन श्रद्धांजली अर्पित करते हैं।💐💐
मौसिकी और गायकी के बेताज बादशाह रफी साहब की जिंदगी के हसीनतरीन लम्हों को विवेचना में सलीके और करीने के साथ चिरपरिचित खूबसूरत अंदाज़ में प्रस्तुत करने के लिए रेहान साहब को अंतर्मन की गहराइयों से 'धन्यवाद' प्रेषित है ।
👍 mere traf se bi
Truly said "saath suro ke sangam se ek sur kam ho gya"
😔
Allah, rafi sahab ko jannat ata farmaye.... Ameen
Incomparable Rafi immortal Rafi
The one and only Rafi
No doubt. Rafi sahab will be remembered till the end of the universe.
Sunkar akhan me aansu aa gayi
There is one moon,one sun and one Rafi ji the one and only no singer can come close to him.
He was an institution.
Miss him.
The pearl of Bollywood.❤️❤️❤️❤️❤️
nobody can beat Md Rafi. Koi bhi nahi...
👏 👏 👏 👏 वाह बहुत सुन्दर और नयी नयी जानकारियां मिली रफी साहब जी के बारे में आप का बहुत बहुत शुक्रिया सर जी 💐 🙏 जय रफी साहब 🌹 🙏
Legend Rafiji 🎉😊❤
Still an icon🎉😊
❤️ him❤🎉😊
Legendary orator rehan sir
हमारे लिए तो रफ़ी साहब आज भी हमारे बीच में हैं... मैं जब तक उनका गाया कोई गीत ना सुन लूं मुझे सुकून नहीं मिलता.... " हम बेखुदी में तुमको पुकारे चले गए..." दिल से... दिल से आप को मेरा सलाम...❤❤
My favourite singer Mohammad Rafi
Rafi sahab.....hum aapko nahi bhulenge.... kabhi nahi.
Thanks for sharing this . Shame on other channels that they didn’t get the time to remember such a great singer
The Legend One And Only Greatest Singer Of All Times Plus Great Soul . “Only Born Once In A Life Time “
Rafi was a Gem 💎 undoubtedly a genius of the Era
What a singer.
Allah taala Rafi Sahab ke darje buland fermaye. Aamin.
Wonderful human and the best ever singer.
My heart cries....for him.
Our Innumerable salutes to the great soul of our beloved INDIA !...
दुनिया की सबसे खूबसूरत आवाज रफी साहब। वो जितने महान गायक थे उतने ही अच्छे इंसान थे । कोटि कोटि नमन ।
किशोर कुमार,मोहम्मद रफी एक और नाम भूल गया हूं को अगर भारत रत्न मिल जाता तो इनकी सच्ची श्रद्धांजलि होती।
Mukesh
स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी साहब भारत रत्न के सच्चे हक़दार हैं
@@murtazakhan7314 sir, Md Rafi and Mukesh both deserve.
Greatest Singer Mohammad Rafi Sahab all over the world male or female.
ALLAH TA 'ALA unhen Jannatul Firdaus mein aala muqam ataa farmaye, AAMEEN ❤❤
Mohammed Rafi is a one off miracle bestowed on this world...never again to be repeated...
मोहम्मद रफी जी सम्मानों,पुरस्कारों से परे थे ईश्वर ने अपने एक सुनहरे स्वप्न को रफी जी के रूप में साकार किया है।उन्हें अनंत नमन।
There will never be another Rafisaab 🙏
Mohammad Rafi sahab ki awaaz mein bahut Gehra Nasha Hai Jo Hamen dusri Duniya Mein Le jata hai love u Rafi Sahab
great singer and great man
मोहम्मद रफी साहब जैसा ना कोई था ना है और ना आगे कभी कोई होगा रफ़ी साहब तो फरिश्ते थे कुछ सालो के लिए आए और सारे जहां को महका कर चले गए अल्ला ताला के नेक बंदे थे रफ़ी साहब 🌹♥️🤲♥️🌹🇮🇳🌹♥️🤲♥️🌹🤲♥️🌹🤲♥️🌹
Mohd.Rafi sab - a Devine person with a Devine voice 🙏❤️
Rafi sahb ki ye Jeevani sunkar
Main apne Aasuon ko sachmuch nahi rok paya..Rafi sahb jaisa mahan insan aur mahan singar ab is duniyan me dubara kabhi nahi aa sakta..Rafi saah so great..❤❤😢😢😢😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏
Beautiful presentation.... N believe me.... M born is 90s....i regard him and Kishore Da right at the top.... Aaj kl k sb bkwaas singers h except sonu nigham.....
Rafi Sahab, the inimitable GOAT..