हिंदुस्तान के परमहंस कवि डॉ कुमार विश्वास जी मेरा आपके चरणों मे सादर प्रणाम हम जब आपके द्वारा कुछ भी सुनते हैं एक अलग ही दुनियां का अनुभव मिलता है मेरे पास शब्द ही नहीं हैं धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
बहुत सुंदर शब्दों में बयाँ नही कर सकते सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं कई बार सुना फिर भी बार बार सुन ने से खुद को रोक न सकता...संदेह न कि ये जय शंकर प्रसाद जी की कालजयी रचना है...कभी वक़्त मिला तो पढ़ूँगा ज़रूर 💐💐👏🏻
जब जब भी आपकी आवाज मे जयशंकर जी की इस कविता को सुनता हुं तो मै इस दौड़ धुप वाले जगत से बाहर कल्पना लोक मे विचरण करते हुए उस अमर साहित्य जगत के छायावादी दौर मे स्वयं को पाता हुं !सुकुन की एक गहरी सांस भरकर अपने को गौरवशाली व भाग्यशाली समझता हुं कि इस धरा पर जन्म लेकर ये सहृदयता प्राप्त हुई व जीवन धन्य हुआ!!!!
हमने तो पढ़ी थी 12वीं में। किन्तु तब प्रेम और विरह का अर्थ ही नही पता था। प्रतिध्वनि जैसे शब्द विज्ञान का एक कांसेप्ट ही थे हमारे लिए। अब समझ मे आती है। कुमार साहब के स्वर और संगीत ने प्रसाद जी की पीड़ा की सम्पूर्ण अनुभूति कर दी।
अति संवेदनशील सर , जीवन की सच्चाई को जानना और उससे अपने मन को एकाग्र करना....और आगे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना कि जीवन क्या है........इस रचना के सुनने के बाद मन गदगद हो गया......
कुमार सर आपको मैंने कितनी ही बार सुना है इस कालजयी रचना को कभी पढ़ा नहीं लेकिन आपकी सुर ताल के साथ गुनगुनाते गुनगुनाते एक एक शब्द मन में घर कर गया है ।ओर जब भी याद आती है सुनने को फिर से चला आता हूं मन नहीं भरता सुनते सुनते बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏
जिस प्रकार रामानंद सागर ने आम जनमानस तक भगवान राम को पहुंचाने का कार्य किया उसी प्रकार आपने श्री जयशंकर प्रसाद जी की रचना आंसू को हमारे अंतकरण तक पहुंचाने का कार्य किए हैं इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा
अदभुत,अद्वितीय,अकल्पनीय ,,,,निशब्द कर देने वाली आवाज ,, मां सरस्वती की कृपा पात्र हो आप,, कामायनी तो कई बार पढ़ी और सुनी पर आपकी आवाज,हृदय द्रवित करने वाले भाव आज मिल पाए,,, नमन आपको गुरुवर
सर जी मुझे आपके द्वारा सुनाई गई "आँसू " रचना मैने १०० बार सुन ली है , मेरा मन नही भरता है। यह करुण रस से भरी कविता हर बार मुझे रुलाती है। love u sir😍 आपने अपने मधुर कंठ से हम तक यह यह रचना पहुंचाई।
श्री मान कुमार विशवास जी को मेरा सादर प्रणाम 🙏🙏 आपकी इस कृति को मेने 2024 मे सुना बहुत ही सुंदर कृति है । नारी तो नारी होती नारी की जगह कोई नही ले सकता है 💯💯
नमस्ते गुरु जी मै रजनीश शर्मा जो आप ने काम किया काफी वो बहुत खुबसूरत है मेरे पास कोई शब्द नही है आप ने आने वाले समय को आने वाले युवा पीढ़ी को एक रास्ता दिया है कविताओ को गा कर आप हमेशा अमर रहे । वेसा कवि कभी मरते नही है ।
Listening it in repeated mode.. remembered word by word.. still want listen this voice..Great sir..no one can compete U. #Hindi Legend Vishvas Sir..Thnq This poem stole my heart. Jai Shanker Prasad ji is Greatest..
सर आप हमारा गौरव है, और हमे आप पर गर्व है आपकी आवाज ने हमारे संस्कृति, हमारे साहित्य को नया आयाम दे दिया है। आप को दिल से सैल्यूट है सर जीवन में एक ही अभिलाषा रहेगी कि एक बार आपसे मिलनेका मौका जरूर मिले।
साहब आपकी आवाज ने इस कविता में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया। कविता में जान फूंक दी है आपने। और कविता सुनकर सारा दिमाग केंद्रित हो जाता है एक एक शब्द पर। thanks.... vishvash,,, saab,,,, 🚩🚩जय श्री राम🚩🚩
प्रणाम गुरुदेव (आँशु) आदरणीय जयशंकर प्रसाद जी की यह रचना सर्वप्रथम आप से यानी (तर्पण) के माध्यम से सुनी है और बहुत ही खुशी हुई है आशा है कि इस नई पीढ़ी को एक नई दिशा में उजागर करेगी। बहुत बहुत आभार आपका। ईश्वर आप को नई उप्लब्धि प्रदान करे।💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
छायावाद के आधार स्तम्भ जयशंकर प्रसाद जी की कविताएं अद्वितीय होती है और आज के महान् कवि कुमार विश्वास जी के सिवाय शायद ही कोई इस कविता को इतने मर्मस्पर्शी रूप से प्रस्तुत कर सकता था ! बेहतरीन लय और गीत के द्वारा इसे गाया ,,
मुझे तर्पण सुनना बहुत पसंद है और मैं इसे जब भी समय मिलता है सुनता हूं Thanks vishvas ji इतनी अच्छी आवाज देने के लिए और हमारे कवियों की कविताओं को जीवित रखने के लिए।❤❤❤❤
शब्दों, स्वरों तथा संगीत तीनों का असीम संगम 😌❤😔🙏 स्वर गायक पंकज उधास जैसा लग रहा है 🥰 इनकी सबसे पहला गीत- क्या कहती हो सुनो नारी सुना 😌😔❤🙏 अद्भुत स्वर है इनका ☺
इतने रसदार स्वर में पढ़कर आपने एक महान कवि , साहित्यकार , और एक महान हिन्दी के अध्यापक होने का आपने जो अद्भुत परिचय दिया है , उस पर कुछ कहने के लिए शब्द कम पड़ जा रहे हैं । फिर भी आपकी रसात्विक ध्वनि को बार - बार सुनने का मन कर रहा है , क्योंकि यह स्वर कर्ण को अत्यंत प्रिय लग रहा है । एक बार फिर हिन्दी के प्रति अगाध प्रेम और निष्ठ जागृत हुयी है ।
I have listened it many times. It fails to satisfy me. Everytime it makes me wish if you could sing the whole Ansu. Such a wonderful poetry and so well sung by Kumar ji. Would love to hear full Ansu in your voice.
Awesome....pata ho nahi Chala kavita kab khatam ho gayi....bahoot Sundar rachna aur untne hi Sundar se aapne ese apne shabdon me piro Kar prastut Kiya....Koi aisa nahi ho sakta Jo es Kavita ko sunkar bhav-vibhor na ho...Koti Koti naman
हिंदुस्तान के परमहंस कवि डॉ कुमार विश्वास जी मेरा आपके चरणों मे सादर प्रणाम
हम जब आपके द्वारा कुछ भी सुनते हैं
एक अलग ही दुनियां का अनुभव मिलता है
मेरे पास शब्द ही नहीं हैं
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
श्रीमान जी मुझे आपकी आवाज सुनकर मेरा दिन इतना अच्छा होता है बहुत ही अच्छी आपकी आवाज है
बहुत सुंदर शब्दों में बयाँ नही कर सकते सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं कई बार सुना फिर भी बार बार सुन ने से खुद को रोक न सकता...संदेह न कि ये जय शंकर प्रसाद जी की कालजयी रचना है...कभी वक़्त मिला तो पढ़ूँगा ज़रूर 💐💐👏🏻
जयशंकर जी को सुनने का मौका मिला
इस तर्पण की तारीफ करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।❤❤😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
Kalam ke saath saath swar Dene ke liye Kumar vishwas ko koti koti naman
एक गहरा सुकून।
कितने महान लोग थे ये हमारे महान लेखक और कवि
ये लोग इतनी गहरी सोच ऐसे शब्द कहा से लाते थे
दिल की गहराई से सत सत नमन।🤗☺️
कुमार भैया पिछले 1 बरस से आपकी आवाज सुनकर ही मुझे नींद आती है। मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस करता हूं मुझे आप जैसे बड़े भाई , महान कवि मिले।
इसे सिर्फ महसूस कर सकते हैं शब्दों में व्याख्यान करना अति दुर्लभ है 🙏 🙏
जब जब भी आपकी आवाज मे जयशंकर जी की इस कविता को सुनता हुं तो मै इस दौड़ धुप वाले जगत से बाहर कल्पना लोक मे विचरण करते हुए उस अमर साहित्य जगत के छायावादी दौर मे स्वयं को पाता हुं !सुकुन की एक गहरी सांस भरकर अपने को गौरवशाली व भाग्यशाली समझता हुं कि इस धरा पर जन्म लेकर ये सहृदयता प्राप्त हुई व जीवन धन्य हुआ!!!!
आज तक कभी प्रसाद जी की इस महान कृति को पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। धन्यवाद! एक कालजयी रचना का परिचय देने के लिए। उत्साहित हूं इसे पढ़ने के लिए!
Yes it's really a greatest one of "HIM".....
Mansi Mishra nice
Priynka Pandey shukla
Ap great ho sir
हमने तो पढ़ी थी 12वीं में। किन्तु तब प्रेम और विरह का अर्थ ही नही पता था। प्रतिध्वनि जैसे शब्द विज्ञान का एक कांसेप्ट ही थे हमारे लिए। अब समझ मे आती है। कुमार साहब के स्वर और संगीत ने प्रसाद जी की पीड़ा की सम्पूर्ण अनुभूति कर दी।
१०० से अधिक बार सुन चुका हूं, फिर भी आपकी आवाज ने सुनते रहने को प्रेरित किया
कुमार सर की आबाज में मधुशाला बहुत सुन्दर है ।
अत्यधिक मार्मिक है। बहुत सुंदर। अदभुद आपकी आवाज़ में जादू है जितनी बार भी सुन लें पर मन नहीं भरता है।
युग वक्ता कुमार विश्वास जी जिंदाबाद
जीवन की गोधूलि में
कौतूहल से तुम आए....
जो घनीभूत पीड़ा थी
मस्तक में अब तक छायी...
अद्वितीय कवि अद्भुत पाठ 💜💜🙏
आवाज़ तो एैसी है कि बस सुनते ही रहो मन करता हैं कि कविता कभी खत्म ही ना हो ❤❤❤❤
अति संवेदनशील सर , जीवन की सच्चाई को जानना और उससे अपने मन को एकाग्र करना....और आगे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना कि जीवन क्या है........इस रचना के सुनने के बाद मन गदगद हो गया......
कुमार सर आपको मैंने कितनी ही बार सुना है इस कालजयी रचना को कभी पढ़ा नहीं लेकिन आपकी सुर ताल के साथ गुनगुनाते गुनगुनाते एक एक शब्द मन में घर कर गया है ।ओर जब भी याद आती है सुनने को फिर से चला आता हूं मन नहीं भरता सुनते सुनते बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏
कोई कवि जब कलम में स्याही की बजाय आँसू भरकर लिख दे तो ऐसी रचना होती है।नमन है जयशंकर जी को🙏🙏
जिस प्रकार रामानंद सागर ने आम जनमानस तक भगवान राम को पहुंचाने का कार्य किया उसी प्रकार आपने श्री जयशंकर प्रसाद जी की रचना आंसू को हमारे अंतकरण तक पहुंचाने का कार्य किए हैं इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा
कई बार सुन चुका हूँ फिर भी जब कुछ अच्छा सुनने का मन करता है तो चला देता हूँ
अदभुत,अद्वितीय,अकल्पनीय ,,,,निशब्द कर देने वाली आवाज ,,
मां सरस्वती की कृपा पात्र हो आप,,
कामायनी तो कई बार पढ़ी और सुनी
पर
आपकी आवाज,हृदय द्रवित करने वाले भाव आज मिल पाए,,,
नमन आपको गुरुवर
आपकी काव्य रचना वास्तव में हृदय को हिलादेती है और आपने जो सनातन की ज्योत जलाई ही है वो अविरात जलती रहे ऐसी भगवान भोलेनाथ के चरणों में प्रार्थना.
आपका योगदान हमारे लिए प्रसाद है Sir
लगता है 1 million हम ही सुनकर कर बढ़ा देंगे
आपसे यह नही सुनता तो जिन्दगी शायद अधूरी रह जाती ।हिन्दी सौभाग्यशाली है आज आपको पाकर ।
जयशंकर प्रसाद जी का लेख सदैव जीवित रहेगा, यादी आपसा कोई इनको हम सबके समक्ष ले कर आए ❤❤ आपके इस कर्म के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏🏼
कुमार भय्या मैं पहले भी आपसे बहुत प्रभावित रही हूं..आपके तर्पण ने तो आपको और भी आदरणीय बना दिया मेरे लिये हार्दिक अभिनंदन एवं सादर प्रणाम।
श्री जय शंकर प्रसाद जी भारत की शान थे |
और आप सर भारत की शान हैं |
बहुत ही हृदयस्पर्शी कविता |❤️❤️❤️❤️
सर जी मुझे आपके द्वारा सुनाई गई "आँसू " रचना मैने १०० बार सुन ली है , मेरा मन नही भरता है। यह करुण रस से भरी कविता हर बार मुझे रुलाती है। love u sir😍 आपने अपने मधुर कंठ से हम तक यह यह रचना पहुंचाई।
डाक्टर कुमार विश्वास,🙏
आपका हिंदी काव्य साहित्य सागर को जगत तक जन-जन के हृदय तक पहुंचाने का आपका
प्रयास सराहनीय और वंदनीय है।🌹🙏🙏🙏
बहुत सुन्दर सर. आपकी मधुर ध्वनि ने इसे और भी कर्णप्रिय बना दिया है. अगले बार मुख से पूरी कविता सुनना चाहते हैं
गुरुजी आप ने उनकी रचना को गीत के स्वर में पिरोकर, प्रसाद जी की रचना को अमर कर दिया
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻अभिवादन
No Bollywood song can compete this.....No words , just awesome
कलयुग के कालिदास को मेरा प्रणाम
मेरे हिर्दय में परिवर्तन आया इस मधुर वाणी को सुनकर आपके चरणों में कोटि कोटि नमन 🙏
छायावाद के चार स्तंभो में से एक जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित आँसू कविता को सर आपके स्वर में सुनकर बहुत ही अच्छा लगा।
अद्भुत भावभरी अभिव्यक्ति बताती है कि आप इतने लोकप्रिय क्यों हैं नमन् आपको ।
बहुत ही मार्मिक बहुत ही संवेदनशील सीधा हदय को छू जाती है ये गीत..... कोई भी गीत इसका मुकाबला नहीं कर सकती ❤️❤️❤️
कविता और स्वर दोनो श्रेष्ठ हैं ।
संगीत भी बहुत मधुर है।
सर आपका यह तर्पण इतना सुंदर है कि मेरे पास शब्द ही नहीं हैं
श्री मान कुमार विशवास जी को मेरा सादर प्रणाम 🙏🙏 आपकी इस कृति को मेने 2024 मे सुना बहुत ही सुंदर कृति है । नारी तो नारी होती नारी की जगह कोई नही ले सकता है 💯💯
बहुत बहुत सुंदर, पहली बार सुना, कुमार विश्वास, दिल और दिमाग़ दोनो ही उद्गिन हैं। जादू है आपकी आवाज़ और कहने का अंदाज।
2024 me kon kon sun raha h 😢😢😢😢😢😢❤❤❤❤❤❤
नमस्ते गुरु जी
मै रजनीश शर्मा
जो आप ने काम किया काफी वो बहुत खुबसूरत है मेरे पास कोई शब्द नही है आप ने आने वाले समय को आने वाले युवा पीढ़ी को एक रास्ता दिया है कविताओ को गा कर
आप हमेशा अमर रहे ।
वेसा कवि कभी मरते नही है ।
कुमार विश्वास जी आपने तो जग जाहिर करके जग को जगा दिया आपका बहुत बहुत बहुत बहुत शुक्रिया
सर आसु " ने आसु ला दिया आखो में अद्भुत .शब्द नही की आपका आभार कैसे व्यक्त करू...
आप पहले कवि है ,जिनकी कविता से हिंदी के शुद्ध और शुशील नए शब्द सुनने और सीखने को मिलते है उत्तम ,"कुमार sir" 🙏🙏❣️
सर बहुत ही खूबसूरत और सुंदर कविता और उतनी ही मृदुल आवाज ......कोटि कोटि नमन सर आपको जो इतनी अद्भुत कविता हम तक पहुंचाई ।।।
हृदय को छू लेने वाले इस करूण स्वर को सत सत नमन
रूला दिए सर। अति उत्तम। आपकी स्वर हमेशा की तरह मधुर । 👌
Vaaah
डॉक्टर साहब सादर प्रणाम ईश्वर ने आपको क्या आवाज दी है दिल खुश हो जाता है
Listening it in repeated mode.. remembered word by word.. still want listen this voice..Great sir..no one can compete U. #Hindi Legend Vishvas Sir..Thnq This poem stole my heart. Jai Shanker Prasad ji is Greatest..
Thnq so much sir for liking my comment..
🙏 इस उत्कृष्ट कृति का आपके द्वारा किया गया अपने स्वर में प्रयास अंतर्मन को आत्म विभोर कर गया। धन्यवाद!
सर आप हमारा गौरव है, और हमे आप पर गर्व है आपकी आवाज ने हमारे संस्कृति, हमारे साहित्य को नया आयाम दे दिया है। आप को दिल से सैल्यूट है सर जीवन में एक ही अभिलाषा रहेगी कि एक बार आपसे मिलनेका मौका जरूर मिले।
जिनते इस कवित का भागीदार जयशंकर प्रशाद है उतने ही आप भी हो कुमार सर
कितनी सुंदर कविता है उतनी ही सुंदर आवाज है बहुत खूब मेरे मन को छू लिया ||
हिंदी महाजगत के अमर कवि....
कुमार विश्वास सर
सप्रेम नमस्कार गुरुवर।।🙏
जितने मेहनत से कवि ने लिखा है उसमें अपनी ध्वनि डालकर जान ले आए
❣️🇮🇳
शायद जयशंकर प्रसाद ने इन सारी कविताओं को कुमार विश्वास जी के लिए लिखा है लगता है आपका बहुत बहुत आभार
लगता है कि आँसू को इंतज़ार था इतने दिनों से आपके स्वर का अब ये पूर्ण हो गया
Kumar Vishwas Bhaiya, I am 19 years old, and you made me think how to promote our "Maa Hindi". you always inspire me Bhaiya.
thanks to respond to my comment Kumar Vishwas Bhaiya.
Awesome song
मां हिन्दी की भी बढ़ावा अंग्रेजी में ही??
व्यंग है😚😚
I am the 100th liker of your comment..
साहब आपकी आवाज ने इस कविता में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया।
कविता में जान फूंक दी है आपने। और कविता सुनकर सारा दिमाग केंद्रित हो जाता है एक एक शब्द पर।
thanks.... vishvash,,, saab,,,,
🚩🚩जय श्री राम🚩🚩
अदभुत!
जयशंकर प्रसाद जी को नमन।
Dr. Kumar viswaas ki voice ne to sone pe suhaga wala kaam kiya h.
कुमार विश्वास जी सारा जादू तो आपकी आवाज का है वरना अच्छे शब्द तो अक्सर लोग लिख लिया करते हैं।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐🌺🌺👍👍👍
महाकवि जयशंकर प्रसाद 🙏
हम आपके माध्यम से ऐसी प्रस्तुति सुन कर धन्य हैं, सहृदय आभार महोदय जी 🙏
मन बहुत भाव विभोर हो जाता है, अश्रु बहने लगते हैं शांत आनन्द प्राप्त होने लगती है, स्त्री के प्रति आदर, प्रेम का बहुत भाव बहने लगता है❤🎉
धन्यवाद गुरदेव, आप ऐसे समय मे आँसू को लेकर आये जब हमें सबसे ज्यादा जरूरत थी,कल मेरे दिल के करीब मित्र ने अपने पिता जी को मुखाग्नि दी है
क्या बात है शुक्रिया गुरूदेव ❤❤
बस यही कारण है कि आप दिलो में निवास करते हो
क्या कहे उस भगवान तुल्य माँ को जिसने आप जैसे अतुल्य अनमोल कोनिनूर हमे दिया🙏🙏🙏
अदभुत, हिंदी की रचनाओ को अपनी आवाज देकर अमर कर दिया, इसे सुनकर इस कृति को पढ़ने का मन कर रहा हैं, बहुत बहुत धन्यवाद आपको 💐💐💐💐
श्री जयशंकर प्रसाद की रचना और श्री कुमार विश्वास की आवाज प्राकृत की तरह सुंदर और कोयल सी मीठी आवाज है
09/09/2021
Us aadmi ko dhanyavaad jisne is kavita ko sangeet diya h
प्रणाम गुरुदेव
(आँशु) आदरणीय जयशंकर प्रसाद जी की यह रचना सर्वप्रथम आप से यानी (तर्पण) के माध्यम से सुनी है और बहुत ही खुशी हुई है आशा है कि इस नई पीढ़ी को एक नई दिशा में उजागर करेगी। बहुत बहुत आभार आपका। ईश्वर आप को नई उप्लब्धि प्रदान करे।💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
ADITYA JAYRAJ plz ap pura padhiye bahut achi hai sir..
ADITYA JAYRAJ
Aapse request hai ki aansu pura padhe. Please
आंसू आ गये कुमार जी कलेजा निकाल कर रख दिया आपने,आपसे निवेदन है कि आप पूरी कविता ही आपकी आवाज मैं डाले ,आप की आवाज में जादू है,पुरे दर्द भुला देती है🙏🎉
विशवास सर ,,आप बहुत अच्छा काम कर रहे है ,,इसके लिए ह्रदय से धन्यवाद !!!
आप के दर्पण ने मुझे इक नयी जिंदगी दी 😢😢😢😢
I have tears in my eyes. No better way to express human helplessness.. A universal song from a great poet. Naman
छायावाद के आधार स्तम्भ जयशंकर प्रसाद जी की कविताएं अद्वितीय होती है
और आज के महान् कवि कुमार विश्वास जी के सिवाय शायद ही कोई इस कविता को इतने मर्मस्पर्शी रूप से प्रस्तुत कर सकता था !
बेहतरीन लय और गीत के द्वारा इसे गाया ,,
Jayshankar Prasad + kumar vishvas = sukoon😢
🙏🙏 बहुत ही मधुर वाणी है आपकी 👌👌
सर एक एक शब्द वो भी आपके आवाज़ में ख़ुशी से दिल गदगद हो गया
मुझे तर्पण सुनना बहुत पसंद है और मैं इसे जब भी समय मिलता है सुनता हूं
Thanks vishvas ji इतनी अच्छी आवाज देने के लिए और हमारे कवियों की कविताओं को जीवित रखने के लिए।❤❤❤❤
Yeh to lajawaab poem hai but 2024me kon kon sun raha hai
प्रासाद जी की इस रचना को इस trh सामने लाने के लिए सादर प्रणाम
Unable to describe in words how a man's voice can b so sweet & clear.kamayani recitation can b heard whole day & night .
शब्दों, स्वरों तथा संगीत तीनों का असीम संगम 😌❤😔🙏 स्वर गायक पंकज उधास जैसा लग रहा है 🥰 इनकी सबसे पहला गीत- क्या कहती हो सुनो नारी सुना 😌😔❤🙏 अद्भुत स्वर है इनका ☺
बहुत सुंदर लाजवाब प्रस्तुति , साधुवाद
इतने रसदार स्वर में पढ़कर आपने एक महान कवि , साहित्यकार , और एक महान हिन्दी के अध्यापक होने का आपने जो अद्भुत परिचय दिया है , उस पर कुछ कहने के लिए शब्द कम पड़ जा रहे हैं ।
फिर भी आपकी रसात्विक ध्वनि को बार - बार सुनने का मन कर रहा है , क्योंकि यह स्वर कर्ण को अत्यंत प्रिय लग रहा है ।
एक बार फिर हिन्दी के प्रति अगाध प्रेम और निष्ठ जागृत हुयी है ।
मैं निशब्द हूं।❤
यह विश्वास ही तो साहित्यिक और सामाजिक विश्वास है जय हो प्रभु
I have listened it many times. It fails to satisfy me. Everytime it makes me wish if you could sing the whole Ansu. Such a wonderful poetry and so well sung by Kumar ji. Would love to hear full Ansu in your voice.
Mere ❤ ko chhu jane wali bat hai mai baya nahi kar sakte hai ki kitna sukun milta hai ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
I ❤you mere pyare bade bhaiya ji ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
This is toughest poem for me in 10th standard and now you make a song for me.
Thanks
Sir apki kvita ko son kr sukoon aata h
हिन्दी की कवियों को और उनकी रचना को अपने स्वर राग से आपने अमर कर दिया
Woh sir kya baat hai kaise Jai Shankar Prasad ne racha hai actually dil chhu lene wali kabita hai...........
Awesome....pata ho nahi Chala kavita kab khatam ho gayi....bahoot Sundar rachna aur untne hi Sundar se aapne ese apne shabdon me piro Kar prastut Kiya....Koi aisa nahi ho sakta Jo es Kavita ko sunkar bhav-vibhor na ho...Koti Koti naman