सरस्वती सूक्त -धन, बल, व बुद्धि की प्राप्ति हेतु सरस्वती सिद्धि के दस गुप्त मंत्र

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 8 жов 2024
  • इस विडियो में माँ सरस्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए आश्वलायन कृत दश श्लोकी सरस्वती के विशिष्ट मन्त्रों को अनुवाद सहित प्रस्तुत किया गया है | पाठ से पूर्व अंग न्यास आदि क्रिया को करने के लिए एक बार विद्वान ब्राह्मण से परमर्श अवश्य लें | विधिवत सरस्वती की साधना से कोई जड़ बुद्धि बहुत कम समय में मेधावी बन जाएगा |
    वैदिक परम्परा में सरस्वतीरहस्योपनिषद् के अनुसार सरस्वती की उपासना ब्रह्म-ज्ञान प्राप्ति का परमोत्तम साधन है । महर्षि आश्वलायन ने इसके द्वारा तत्त्व-ज्ञान प्राप्त किया था । यह स्तवन ऋग्वेद के उपनिषद् भाग के अन्तर्गत है । इसका आश्रय लेने से माँ सरस्वती की कृपा से विद्याप्राप्ति के विघ्न विशेषरूप से दूर होते हैं तथा जड़ता समाप्त होकर माँ की कृपा प्राप्त होती है ।

КОМЕНТАРІ • 15