प्रसिद्ध नेपाली फिल्म अभिनेत्री भारत की बहू, वरिष्ठ पत्रकार योगेश खत्री द्वारा साक्षात्कार TTI news
Вставка
- Опубліковано 23 січ 2025
- #actress #nepal #bollywood
बिपना थापा विश्व के नेपाल देश की एक सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, जिनके द्वारा करीब सवा सौ फिल्मों में काम किया गया है। हमारे सनातन धर्म के जो दो मुख्य अवतार हैं उनमें से एक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धरती नेपाल है, उस नेपाल की बेटी बिपना थापा अखिल ब्रह्माण्ड नायक योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा की बहू हैं, जिनसे वरिष्ठ पत्रकार योगेश खत्री व्दारा लिया गया यह साक्षात्कार बेहद दिलचस्प है, जिसमें नेपाली अभिनेत्री द्वारा बताया गया है कि उनका लव अफेयर मथुरा के रहने वाले डॉक्टर आशुतोष भारद्वाज से नेपाल में तब चला, जब वह वहॉं के मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे, वहीं उनकी फिल्म की शूटिंग वहां चल रही थी। साक्षात्कार कर्ता द्वारा जब बताया गया यह तथ्य और दिलचस्प है कि उनके ससुर साहब को उनके लव अफेयर की जानकारी उन्होंने ही दी थी तो बिपना को आश्चर्य हुआ और उन्होंने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। सचमुच बेहद दिलचस्प साक्षात्कार है, जरूर देखिए और टिप्पणियां करने में भले अपना एक्स्ट्रा टाइम मत दीजिए मगर अगर पसन्द आए तो लाइक, शेयर और चाहें तो बृज के एकमात्र वेरीफाइड चैनल टीटीआई न्यूज़ को सब्सक्राइब भी अवश्य कीजिए। साक्षात्कार स्थल ठाकुर श्री गरुण गोविन्द मन्दिर छटीकरा वृन्दावन मथुरा उत्तर प्रदेश भारत 06 दिसम्बर 2018