Yamuna River Flood गंगा और यमुना नदी में उफान से कई जिलों के गांवों में तबाही का मंजर दिखने लगा EP3

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 вер 2024
  • Yamuna River Flood गंगा और यमुना नदी में उफान से कई जिलों के गांवों में तबाही का मंजर दिखने लगा P3
    गंगा और यमुना नदी में उफान से कई जिलों के गांवों में तबाही का मंजर दिखने लगा है। इटावा-औरैया को जोडऩे वाले जुहीखा पुल तक पानी पहुंचने से आवागमन बंद कर दिया गया है। पहुज नदी में उफान से जालौन का बबाइन पीपा पुल बह गया है।
    कानपुर, जेएनएन। गंगा और यमुना नदी उफान पर है और जिलों में सैकड़ों गांव बाढ़ से घिर गए हैं। जालौन में बचाव कार्य के लिए सेना ने मोर्चा संभाला है तो इटावा में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ की हकीकत परखी है। फर्रुखाबाद से लेकर फतेहपुर तक तटवर्ती गांवों में बाढ़ ाका पानी घुसने से ग्रामीण सुरक्षित ठिकाना तलाशने लगे हैं। यमुना की बाढ़ से औरैया के गांवों में घर डूब जाने से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है।
    जालौन और औरैया को जोडऩे वाले हाईवे पर शेरगढ़ घाट स्थित पुल डूबने से यातायात बंद कर दिया गया है, जबकि पानी कालपी कस्बे में घुस गया है। इटावा-औरैया को जोडऩे वाले जुहीखा पुल तक पानी पहुंचने से स्थिति खतरनाक बन गई है। पहुज में उफान से बबाइन स्थित पीपा पुल भी बह गया है। वहीं, उरई, औरैया, चित्रकूट, इटावा, बांदा, हमीरपुर और फतेहपुर में भी कई गांव बाढ़ से घिर गए हैं। जालौन जिले में लगातार पानी बढऩे से यमुना खतरे के निशान से चार मीटर ऊपर बह रही है। रामपुरा क्षेत्र में बिलौड़, कुसेपुरा सहित कई गांव पूरी तरह डूबे हैं। बिलौड़ और कुसेपुरा तक स्टीमर तेज बहाव के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं। कदौरा, कालपी व महेबा के लगभग सौ गांव पानी में डूब गए हैं।
    चित्रकूट की मऊ तहसील में परदवां, मवई कला और बरहा कोटरा समेत आधा दर्जन गांवों में सड़क से आवागमन बंद हो गया है। प्रशासन ने यहां पर 11 नावों की व्यवस्था की है। बांदा में यमुना नदी खतरे के निशान पर है। हमीरपुर में यमुना का जल स्तर बढऩे से मुख्यालय में बेतवा का पानी भी बढ़ रहा है। कुरारा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में पक्के भवनों में रहने वाले अपना सामान समेटकर ऊपरी मंजिल में शिफ्ट कर लिया है। बेतवा का जलस्तर बढऩे से टिकरौली मार्ग में पानी भरने से करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है।
    हालांकि, इटावा में शुक्रवार को चंबल नदी में बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया, मगर यमुना नदी का जलस्तर बढ़कर 123.03 मीटर हो गया। शहर के काली बांह मंदिर सहित शमशान घाट व धूमनपुरा गांव में यमुना ने पानी भर गया है। फतेहपुर में यमुना नदी में बढ़े जलस्तर से ललौली के पल्टूपुरवा, कोर्राकनक, दसौली आदि गांवों के रास्तों में पानी भर गया है। बिंदकी व खागा क्षेत्र में कई गांवों का संपर्क टूट गया है। उन्नाव में गंगा का जलस्तर बीते 16 घंटों में चार सेंटीमीटर और बढ़ा है। आगरा जिला के पिनाहट क्षेत्र में शुक्रवार चंबल नदी का जलस्तर 133.4 मीटर था, जबकि खतरे का निशान 130 मीटर है। खतरा देखते हुए 15 गांवों निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
    #YamunaRiverFlood #YamunaKalpi #YamunaRiver #YamunaNadi #UP
    #Jalaun #Kalpi
    #India #Politics #Trending #News #UPElection #Kalpi #Orai #Jalaun #Konch #Madhogarh #KalpiLive #JalaunLive #OraiLive
    #LiveNews #jalaunLiveNews
    -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    Please Like and Subscribe and Click the Bell Icon to Get New Video Updates
    --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    #HEGHINDI #HEGNEWSHINDI
    #NTV9HINDI #NewsTv9Hindi
    About Channel: #NewsTv9
    #TEAMADMIN #HUSSAINEGROUP #AARZOOSTUDIO #HEG #HEGTEAM #NEWLOKKALYANSAMITI #TEAMNLKS
    खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।....#TheAADILKHAN
    उरई के कालपी, रामपुरा और कुठौंद क्षेत्र में यमुना व सिंध नदियों का पानी लगातार तेजी से बढ़ना जारी है। हालात बिगड़े को सेना बुला ली गई, गुरुवार देर रात सेना ने रामपुरा क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया। सैकड़ों लोग बाढ़ में फंसे हैं जिनको निकाला जाना है। कुठौंद-औरैया हाईवे पर नदी जैसा आलम हो गया है, सड़क पर नावें चल रही हैं।
    गुरुवार रात पानी का बहाव तेज होने और अंधेरे के कारण एनडीआरएफ और सेना को रेस्क्यू आपरेशन में दिक्कत हुई। शुक्रवार सुबह से ही सेना ने मोर्चा संभाल लिया और सबसे ज्यादा प्रभावित गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सेना ने अपनी टीमों को कुसरेपुरा, मुल्लेकापुरा, निनावली, मोहब्बतपुरा, बिहौड़, किशनपुरा आदि गांव से ग्रामीणों को रेस्क्यू कर निकालने के लिए भेजा है। सेना के जवान अपनी बोटों से पानी के सैलाब को चीरते हुए प्रभावित गांव में पहुंच गए हैं और वहां से लोगों को लाने का काम शुरू कर दिया गया। मौके पर एसडीएम सालिकराम और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू किए जा रहे ग्रामीणों को रामपुरा स्थित राजा चित्तरसिंह बालिका विद्यालय में ठहराया जायेगा।
    इधर औरैया-कुठौंद हाइवे पर बाढ़ का पानी आने से कुठौंद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है, जबकि कालपी में आधा दर्जन मोहल्लों में पानी आ जाने के बाद वहां पर नावें भेजकर प्रशासन ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने घरों का सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ घर खाली करने शुरू कर दिए हैं। #TheAADILKHAN

КОМЕНТАРІ • 25