टोंक : हरियाणा चुनाव की हार के बाद कांग्रेस को लगेगा झटका? क्या जिला कार्यकारिणी में बदलाव होगा।
Вставка
- Опубліковано 1 гру 2024
- Tonk जिला congress कार्यकारिणी घोषित होने के बाद कांग्रेस में अंतकर्लह शुरू हो गई है... कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ मुस्लिम समाज के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए बैठक कर पायलट के जयपुर आवास पर धरना देने की चेतावनी दी है..
Hariyana election में हार से Congress अभी उभरी ही नहीं उससे पहले sachin pilot के गढ़ Tonk में हाल ही घोषित कांग्रेस जिला कार्यकारिणी का विरोध शुरू हो गया.. मुस्लिम समाज के वरिष्ठ कांग्रेसियों को मौका नहीं मिलने और कार्यकारिणी में सिर्फ एक आदमी के कहने से सभी नाम तय करने का आरोप है. अब मुस्लिम समाज के नाराज लोगों का प्रतिनिधि मंडल सचिन पायलट से जयपुर आवास पर मिलकर विधानसभा चुनाव से पहले घर- घर जाकर किए वादे याद दिलाएंगे.. वरिष्ठ नेताओं ने बैठक के बाद रणनीति बनाई है.. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुस्लिम जिलाध्यक्ष और देवली उनियारा उपचुनाव में सामान्य प्रत्याशी की भी मांग कर रहे हैं.