ईचागढ़ मुक्ति संकल्प सभा अब कुकडू में । सुखराम हेंब्रम ने जनता को बनाया अपना ?

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 жов 2024
  • ईचागढ़ मुक्ति संकल्प सभा अब कुकडू में । सुखराम हेंब्रम ने जनता को बनाया अपना ? #chandil #ichagarh
    चांडिल - ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू हाट मैदान में शुक्रवार को ईचागढ़ मुक्ति संकल्प सभा का आयोजन किया गया। मुक्ति संकल्प सभा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभा के लिए पंडाल छोटा पड़ गया । स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सह समाज सेवी सुखराम हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सुखराम हेंब्रम को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।अनेक वक्ताओं ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुखराम हेंब्रम के पक्ष में जनसैलाब यह साबित कर दिया है कि ईचागढ़ में बदलाव का ब्यार वह रहा है। लोगों के मन में सत्ता परिवर्तन का लहर है। वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में अब विधानसभा क्षेत्र के समाज सेवी सुखराम हेंब्रम के पक्ष मे लोग गोल बंद हो रहे हैं। वहीं मुख्य अतिथि समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईचागढ़ मुक्ति संकल्प सभा का उद्देश्य है विधानसभा को बाहरी से मुक्ति दिलाने के लिए सामुहिक संकल्प लेना । उन्होंने कहा कि यहां जितने भी विधायक बने ईचागढ़ का अपेक्षित विकास नही हुआ। उन्होंने कहा कि आज ईचागढ़ को बाहरी विधायको से आजाद करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यहां विस्थापन का मामला 40 वर्षों से जस का तस है,जितने भी विधायक बने किसी ने भी विस्थापितों का मामले पर कुछ नहीं किया, सिर्फ चुनाव के समय ललीपप दिया जाता है।उन्होंने कहा कि जनताओं का सेवा करने का संकल्प के साथ चुनावी समर में तमाम ईचागढ़ के लोगों के आशीर्वाद से चुनाव लड़ा जाएगा और जनताओं की जीत होगी एवं यहां के लोग नया इतिहास रचने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिसका अपना मतदान करने का भी अधिकार ईचागढ़ में नहीं है वे यहां के विधायक बनकर बैठे हैं। अब समय आ गया है सभी एकता का परिचय देते हुए मां माटी का मान सम्मान के लिए हमें एकजुट होकर चुनाव में आशिर्वाद देने का काम करेंगे। ईचागढ़ को शोषण शासन से मुक्त करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त ईचागढ़ का निर्माण करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने सभा को संबंधित करते हुए कहा कि विस्थापितों का समस्या, पलायन पर रोक, खेतों में पानी, प्रखंडों के सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने , महिला कालेज का स्थापना सहित क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए आशीर्वाद मिलेगा तो ईचागढ़ के जनता के लिए चुनाव लड़ेंगे।मौके पर अशोक उरांव, श्यामल मार्डी, राम प्रसाद महतो, मंगल सिंह मुण्डा, लाल मांझी विश्वनाथ मंडल, लक्ष्मी नारायण सिंह मुण्डा, अधिवक्ता महेंद्र कुमार महतो आदि ने भी सभा को संबोधित किया।
    #news
    #jharkhandnews
    #jharkhand_news
    #jharkhandupdate
    #jamshedpur
    #chandildam
    #hemantsoren
    #localnews
    #villagevlog
    #villagenews
    #jmm
    #ajsuparty
    #nirdaliya
    #bjpjharkhand
    #villagevlog
    #ranchi_jharkhand

КОМЕНТАРІ • 3

  • @djsudesh5321
    @djsudesh5321 7 днів тому

    JMM ka vote Kato pura jitna ho sakhe 😂😂😂

  • @HaruMurmu-i6c
    @HaruMurmu-i6c 5 днів тому

    Sune he ki ek aadmi ko 30 rupye diya he

  • @djsudesh5321
    @djsudesh5321 7 днів тому

    Ajsu ka koi mukabla nahi kar payega ye log