900 साल से श्राप को झेलता मंदिर किसी रहस्य से कम नहीं A cursed Temple Kiradu Temple

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 вер 2024
  • 900 साल से श्राप को झेलता मंदिर किसी अजूबे से काम नहीं
    प्राचीनकाल में जब मंदिर बनाए जाते थे तो वास्तु और खगोल विज्ञान का ध्यान रखा जाता था। इसके अलावा राजा-महाराजा अपना खजाना छुपाकर इसके ऊपर मंदिर बना देते थे और खजाने तक पहुंचने के लिए अलग से रास्ते बनाते थे।
    इसके अलावा भारत में कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जिनका संबंध न तो वास्तु से है, न खगोल विज्ञान से और न ही खजाने से इन मंदिरों का रहस्य आज तक कोई जान पाया है।
    हमारे देश में सभी धार्मिक स्‍थलों के स्‍थलों के साथ कोई न कोई रहस्‍य अवश्‍य जुड़ा है। इसी कड़ी में हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां भक्‍तों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन इन जगहों ..पर रात में जाना या फिर रुकना सख्‍त मना है। कहा जाता है, जो भी व्‍यक्ति रात में गया और रुककर मंदिर के रहस्‍य देखने की ..कोशिश की वह जीवित नहीं बचा।
    इस रहस्यमय मंदिर के बारे में जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखे साथ ही साथ अगर आप चैनल पर नए है तो सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि हमारे इतिहास से जुडी ऐसी ही अन्य रोचक तथ्यों के बार में आप जान सके तो चलिए बढ़ते है वीडियो की और..
    राजस्थान की रेत दिन में जितनी शांत दिखाती है, सूरज ढलने के साथ ही ये ख़ामोशी उतनी ही सिहरन पैदा करती है | ऐसी ही ख़ामोशी को समेटे है राजस्थान का एक जिला बाड़मेर | बहुत समय तक गुमनामी की चादर लपेटे यह जिला अब राजस्थान का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन रहा है जिसकी वजह है किराडू का मंदिर !
    किराडू मंदिर राजस्थान :-
    राजस्थान के बाड़मेर से 30 किलोमीटर एक छोटा सा गांव है किराड़ू। इस गांव में एक मंदिर है। इस गांव का नाम इस मंदिर के नाम पर ही पड़ा है। लेकिन आज ये यहां चारों सन्नाटा पसर हुआ है। जो भी शख्स इस जगह के बारे में जानता है उसके चेहरे पर किराड़ू के नाम दहशत पसर जाती है। किवदंतियों में ऐसा उल्लेख है कि बाड़मेर का यह एतिहासिक मंदिर श्रापित है।
    #Shapit
    #Mandir
    #Temple

КОМЕНТАРІ • 805