वो जो जिंदगी में आकर हर बवाल करते हैं, मेरे ठोकर लगने पर भी खड़े होने का मलाल करते हैं । सुना है मैंने कुछ मेरे अपनों से ऐसे ही सवाल करते हैं..... अब उन्हें कैसे बताऊँ मुझे गिराना आसान नहीं यारों ... वो मेरे महादेव जी हैं वही अब मेरा ख्याल करते हैं ।। हर हर महादेव🙏🔱 मधु सिंह की क़लम✍️से ।
वाह भई वाह। भावनाओं के सैलाब की शान्ति का महासागर होती है कविता। मैं भी १९७०से लिखता हूं लेकिन न तो कभी छपाने की या कोई मंच चाहने की चाह रही।बस स्वान्त:सुखाय डायरियों के पन्ने भरता हूं। मुझे जो सुकून मिलता है वह कोई अन्य से प्राप्त नहीं होता।
आजकल वे तो हर सो में नजर आते हैं। वक्त की बात है झरोखों में नजर आते हैं। वक्त की शान कहूं या फिर सब करम रब का है अब तो वे हर सेमारू सो में नजर आते हैं।
कर भरोसा वोट देकर,देश जिनको सौंपते हैं। वो हकीकत में वहां पर,जालसाजी रोपते हैं । कारवाई वो सदन की,रोकने में होशियारी । अंजुमन में वो सदा ही,श्वान हो ज्यों भौंकते है। भरत कुमार 'भ्रमित 'उदयपुर,राजस्थान।
►UA-cam Subscribe - ua-cam.com/channels/zBCthZEBweW8Yb-2lAySwA.html
✍🏻 खुशबू सी तितली सी, उड़ती हुई आई है ।
खंजर सी राहत सी, जख्म है दवाई है ।।
प्रदीप खटक, पानीपत, हरियाणा
वो जो जिंदगी में आकर हर बवाल करते हैं,
मेरे ठोकर लगने पर भी खड़े होने का मलाल करते हैं ।
सुना है मैंने कुछ मेरे अपनों से ऐसे ही सवाल करते हैं.....
अब उन्हें कैसे बताऊँ मुझे गिराना आसान नहीं यारों ...
वो मेरे महादेव जी हैं वही अब मेरा ख्याल करते हैं ।।
हर हर महादेव🙏🔱
मधु सिंह की क़लम✍️से ।
K
@@pardeepkhatak9252😊
वाह भई वाह। भावनाओं के सैलाब की शान्ति का महासागर होती है कविता। मैं भी १९७०से लिखता हूं लेकिन न तो कभी छपाने की या कोई मंच चाहने की चाह रही।बस स्वान्त:सुखाय डायरियों के पन्ने भरता हूं। मुझे जो सुकून मिलता है वह कोई अन्य से प्राप्त नहीं होता।
Kaaanch nay tharaash k heerah banaadiya bahuth khooob
Bahuth khooob
।।कृत्रिम बौद्धिकता से कविता का उद्भव संभवहै।।
अति सुन्दर प्रस्तुति पहली बार किसी चैनल को सुनकर लगता है कविता अभी थोड़ा बहुत जिन्दा है। धन्यवाद मित्र।
Yuva kviyo ka welcome....weldone
स्वयं,,,,स्वयं की सम्पूर्णता लिए,स्वयं सम्पूर्ण हैं,,, सभी रचनाकरों को अनन्त बधाई,,,,सभी ने उम्दा काव्यपाठ किया🙏🏻🙏🏻🌹🌹
Rachna ji's poem is great indeed!!!
Aha bahut shandar.... manish bhaiya aur sabhi sathi kavi ...
Sabhi ki bahut shandar prastuti.... ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
आजकल वे तो हर सो में नजर आते हैं।
वक्त की बात है झरोखों में नजर आते हैं।
वक्त की शान कहूं या फिर सब करम रब का है अब तो वे हर सेमारू सो में नजर आते हैं।
Rachna ke prastuti Kamal ki
कैसे लगा ये तुमको कि सच हार जाएगा।
वाह ❤भाई❤वाह ❤
Well done di keep going and all the very 👌 best.
वाह मनीष जी बेहतरीन प्रस्तुति 👌👌
शैलेश जी की शानदार प्रस्तुति 👌👌
कवि होना सौभाग्य है 👏👏👏
हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं आपको 👍🌷🌺🌺🌷👍🙏😊
Well done rachna bhabhi
plz swayam srivastav ke teeno episodes ka ek uncut merged video dalll dijiye.....viral ham krdenge
बहुत ही बढीया रचना..रचना
very good Azad bhai,God bless you
Wonderful performance 👌
अति सुन्दर प्रस्तुति
Well done Rachna 👏👏
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂wah bhai wah
शैलेश जी कितने परयायवाची बोलतें है आप,बस तीन चार काफी होते हैं
shailesh lodha sir. waah waah kya baat hai kyu band hua
3.5 K viewers on first day. Great
कर भरोसा वोट देकर,देश जिनको सौंपते हैं।
वो हकीकत में वहां पर,जालसाजी रोपते हैं ।
कारवाई वो सदन की,रोकने में होशियारी ।
अंजुमन में वो सदा ही,श्वान हो ज्यों भौंकते है।
भरत कुमार 'भ्रमित 'उदयपुर,राजस्थान।
Sir ek kavi aese bhi hai jo gumnami ki zinadigi jirahe hai jo unako koi nahi sunata
Waah bhai waah Amar rahe. SantRam G P S School Prabandhak Shahgarh Aligarh.
सर मै आपके कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहता हूं l कुछ कविता लिखी है मैंने l
❤❤
Very good
👌👌👌
एक मौका हमें भी दीजिए सर
❤
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Sir pranam mai apni videos aapko kaha bhej sakta hu
sir hashim faizabadi ko bulaye
Kabhi kabhi aap over acting karate han jo bor kar deta hai.
शैलेश जी मैं dayashanker panday जी का बड़ा fan हू उनका मोबाइल नंबर हमे दे दे बहुत कृपा होगी जय श्री राधे
🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹