रामगंगा नदी को गन्दा होने से बचे

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 вер 2024
  • नमस्कार साथियों आज हम रामगंगा नदी के किनारे पर हैं,
    जो रामगंगा नदी मुरादाबाद से होकर बहती है, आज हम आपको एक वीडियो के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं जो कि समय के चलते हुए बहुत ज्यादा गंदी और बहुत प्रदूषित हो चुकी है, इसमें रामगंगा नदी में निवास करने वाले छोटे-छोटे जिवि-जंतु सम्पत हो चुके हैं, और शहर का गंदा पानी और कंपनियों से और कारखाने से निकलने वाला गंदे पानी और केमिकल मिले होने के कारण ये हालत हो चुकी है l
    जिसे रामगंगा के पानी को मानव समाज पी कर जीवन को यापन करते थे, आज वही पानी पिने के लायक नहीं हैं,
    और इसमें बह रहा है जिसकी वजह से गंगा की निर्मलता खत्म हो चुकी है आप इस वीडियो में देख सकते हैं किस तरीके से काले रंग का पानी मिलकर बह रहा है
    इस से पानी से कुछ किसान खेती के लिए इस्तेमाल करते हैं और जिसको हम खाते उससे हम सभी को बीमारिया हो रही हैं, आप सभी से निवेदन हैl
    कि हम सभी ये एक जुम्मेदारी हैं कि हम इसको साफ रखे l मेरा उन सभी भाइयों से कहना है जो इस राम गंगा को गंदा कर रहे हैं कृपया वह भाई इसको गंदा ना करें, और रामगंगा के अंदर किसी भी तरह की प्लास्टिक, पुराने कपड़े, पोलोथिन आदि को इसमें ना डालें, जिस से राम गंगा नदी को गंदा होने से बचया जा सकेl
    प्रकृति को बचे, पर अपने जीवन को भी बचे.....
    धन्यवाद....
    समय-समय पर मानव हितकारी चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम आपको रामगंगा नदी की वीडियो दिखाई रहेगी, जिससे कि आप को ये एह्साह रहे की हम जाने आन में कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं.....

КОМЕНТАРІ • 1