Rani ki vov ( bavadi ) !! Gujarat!! ,information
Вставка
- Опубліковано 4 лют 2025
- रानी की वाव या रानी की बाओली, यूनेस्को की उन विश्व धरोहरों में से एक है जो गुजरात में स्थित हैं. इसे रानी उदयमति ने अपने पति, राजा भीम (प्रथम) की याद में बनवाया था जो चालुक्य या सोलंकी वंश के राजा थे. यह वंश 950 से 1300 ईसवी के बीच शासन करता था. रानी की वाव सरस्वती नदी के किनारे पर बनी है.
हाल ही में आरबीआई ने 100 रुपए के नोट का नया डिजाइन जारी किया है। गहरे बैगनी रंग के इस नोट की सबसे खास बात है इस पर प्रिंट ऐतिहासिक स्थल रानी की वाव। इसे रानी की बावड़ी भी कहा जाता है। यह गुजरात के पाटन ज़िले में स्थित एक प्रसिद्ध बावड़ी (वाव) है जिसे यूनेस्को ने चार साल पहले 2014 में विश्व विरासत में शामिल किया था।