आदरणीय गुरुवर! आज के टापिक में आपने जो भी पढ़ाया वह अच्छे से याद हो गया।पर मेरे कुछ सवाल हैं। उन्हें बताकर मेरी जिज्ञासा को शांत कर दीजिए।1 ह्वेनसांग किस गुर्जर प्रतिहार शासक के समय भारत आया था?2 अलमसुदी और सुलेमान किसके शासन काल के समय भारत आया था?और एक अरब आक्रमणकारियों का प्रश्न आया था बीच में उसका आपने स्पष्ट उत्तर नहीं बताया सिर्फ टिक मार्क किया था।मण्डौर में गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन है? जैसे जालौर का नागभट्ट प्रथम है तो वहां का कौन है?आपके आशीर्वाद से इस बार हर एक्जाम पास करना है। क्या करूं सर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हुए तैयारी कर रहा हूं। जैसे समय मिलता है पढ़ता हूं।पर हारा नहीं हूं।हर बार कुछ नम्बरों से रह जाता हूं। स्कूल को भी नहीं छोड़ सकता क्योंकि बच्चों की परवरिश भी करनी है। पहले परीक्षा आने के बाद पढ़ता था लेकिन इस बार पांच महीने हो गये सर लगातार पढ़ रहा हूं।और अब ऐसा कांफिडेंस आ रहा है कि शायद इस बार नैया पार हो जाएगी।फिर ऊपर वाले की मर्जी है।राम राम सा 🙏🙏🙏🙏
आदरणीय गुरुवर! आज के टापिक में आपने जो भी पढ़ाया वह अच्छे से याद हो गया।पर मेरे कुछ सवाल हैं। उन्हें बताकर मेरी जिज्ञासा को शांत कर दीजिए।1 ह्वेनसांग किस गुर्जर प्रतिहार शासक के समय भारत आया था?2 अलमसुदी और सुलेमान किसके शासन काल के समय भारत आया था?और एक अरब आक्रमणकारियों का प्रश्न आया था बीच में उसका आपने स्पष्ट उत्तर नहीं बताया सिर्फ टिक मार्क किया था।मण्डौर में गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन है? जैसे जालौर का नागभट्ट प्रथम है तो वहां का कौन है?आपके आशीर्वाद से इस बार हर एक्जाम पास करना है। क्या करूं सर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हुए तैयारी कर रहा हूं। जैसे समय मिलता है पढ़ता हूं।पर हारा नहीं हूं।हर बार कुछ नम्बरों से रह जाता हूं। स्कूल को भी नहीं छोड़ सकता क्योंकि बच्चों की परवरिश भी करनी है। पहले परीक्षा आने के बाद पढ़ता था लेकिन इस बार पांच महीने हो गये सर लगातार पढ़ रहा हूं।और अब ऐसा कांफिडेंस आ रहा है कि शायद इस बार नैया पार हो जाएगी।फिर ऊपर वाले की मर्जी है।राम राम सा 🙏🙏🙏🙏
ओसिया के बारे में भी बताओ।