हनुमान जयंती के दिन घर में क्या लाना शुभ होगा और क्या अशुभ # Jai Jai Bajrang Bali

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 вер 2024
  • #Your Query Solved
    #Hanuman Jayanti
    #Hanuman ji ki pooja
    #Hanuman Bhakti
    #Kaise Paaye Hanuman Ji ki kripa
    #Sankat Mochan Naam Tiharo
    #Kab pade Hanuman Chalisha
    video on Astrology
    #jyotish in hindi
    #astrology
    #dharm
    #educational
    #Bhakti
    #Science behind astrology
    #ytvideo in Hindi
    #Naturalist BhartiyaDr. Sushma Singh
    #हनुमान जयंती हिन्दू धर्म का प्रसिद्ध त्यौहार है जो संकटमोचन हनुमान को समर्पित होता है। हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में हनुमान जयंती के पर्व को मनाया जाता है। हनुमान जी को संकट मोचन, अंजनी सुत , पवन पुत्र आदि नामों से भी जाना जाता है। सभी देवताओं में से सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले और चिरंजीव भगवान हनुमान की जयंती देशभर में अत्यंत श्रद्धाभाव एवं धूमधाम से मनाई जाती है।
    हनुमान जयंती 2024 की तिथि
    हनुमान जयन्ती - 23 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी ,
    पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 23, 2024 को सुबह 3:25 पर शुरू होगी
    पूर्णिमा तिथि समाप्त - अप्रैल 24, 2024 को सुबह 5:18
    पर खत्म होगी
    राम भक्त हनुमान का हिंदू धर्म में खास स्थान माना जाता है, इसी कारण हनुमान जयंती का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और भारत में पूर्ण श्रद्धा और जोश के साथ इसे मनाया जाता है. हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है. हनुमान जी की भक्ति करने से सभी प्रकार के भय, रोग, पीड़ा और हर तरह की निगेटिव एनर्जी से मुक्ति मिलती है.
    चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल, दिन मंगलवार को पड़ रही है. मंगलवार के दिन होने के कारण ये हनुमान जयंती बहुत खास है. मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन कुछ खास चीजें घर में लाने से हनुमान जी की कृपा बरसती है और सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं हनुमान जयंती के दिन घर में क्या लाना शुभ होगा और क्या अशुभ.
    ये चीजें घर में लानी मानी जाती हैं शुभ
    हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर
    मान्यता के अनुसार, हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर को हनुमान जयंती के दिन घर में लाना शुभ माना जाता है. हनुमान जी की बैठे हुए या खड़े हुए मुद्रा में मूर्ति या प्रतिमा ला सकते हैं.
    सिंदूर
    सिंदूर हनुमान जी को बहुत प्रिय माना जाता है. इसलिए, हनुमान जयंती पर घर में सिंदूर लाना बहुत शुभ माना जाता है.
    केसर
    केसर भी हनुमान जी को प्रिय मानी जाती है. हनुमान जयंती के दिन केसर घर लाना और उससे हनुमान जी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है.
    ध्वज
    हनुमान जयंती पर घर में हनुमान जी का ध्वज लाना भी बहुत अच्छा माना जाता है. इस ध्वज को घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए.
    फल और मिठाई
    हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान को फल और मिठाई का भोग लगाना शुभ माना जाता है. इसलिए हनुमान जयंती पर की उनके पसंदीदा फल जैसे केला, सेब और संतरा घर लाएं और हनुमान जी का भोग लगाएं.
    दीपक और धूप
    हनुमान जयंती पर घर में दीपक और धूपबत्ती जलाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
    लाल रंग की वस्तुएं
    हनुमान जी को लाल रंग बहुत प्रिय है. इसलिए, हनुमान जयंती के दिन घर में लाल रंग की वस्तुएं लाएं ,जैसे लाल कपड़े या लाल रंग के फूलों को घर लाना चाहिए.
    यें चीजें घर लानी मानी जाती हैं अशुभ
    मांसाहारी भोजन और मदिरा
    हनुमान जयंती पर मांसाहारी भोजन और मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है.
    अश्लील सामग्री
    हनुमान जयंती पर घर में अश्लील सामग्री नहीं लानी चाहिए और ना ही इस दिन इन चीजों मे रुचि रखनी चाहिए.
    काले रंग की वस्तुएं
    हनुमान जी का प्रिय रंग लाल माना जाता है, काला रंग उनका प्रिय रंग नहीं माना जाता, इसलिए, हनुमान जयंती पर घर में काले रंग की वस्तुएं नहीं लानी चाहिए.

КОМЕНТАРІ •