@kalamsinghchauhan भाई साहब मै पिथौरागढ़ से हूं । मैं भी आपकी तरह सेरेना मधुमक्खियों को अपने पास है लगभग 8 वर्षों से है । इस समय इधर ठंड है अभी शिफ्ट करना जोखिम है । फरवरी से अप्रैल तक शिफ्ट कर सकते हो अथवा सितंबर से अक्टूबर में भी । आधुनिक फ्रेम में brood , इनके शिशु मधुमक्खियों का छत्ता फूस करके बांधे । फीडर में शहद अथवा चीनी सिरप दें । आधुनिक box को उसी स्थान पर रखे जहां पुराना लॉग हाइव था। ऊपर टॉप बार में बोरी का कपड़ा ढोकर साफ होना चाहिए उस को साबुन से या सर्फ से न धोएं सिर्फ पानी से साफ करे । तो नहीं भागेगी।
@kalamsinghchauhan आपकी वीडियो आपका कार्य मैने u tube के माध्यम से देखा है । आप बहुत ही अधिक परिश्रमी एवं लगनशील काश्तकार है । आपके कार्य से मै बहुत ही प्रभावित हूं। 💐🙏🚩
Video dekh ke khus ho gye
Dhanywad
Gate me queen ko pakad sakte ho ।
Jate samay bahut tejh bhagti hai
@kalamsinghchauhan भाई साहब मै पिथौरागढ़ से हूं । मैं भी आपकी तरह सेरेना मधुमक्खियों को अपने पास है लगभग 8 वर्षों से है । इस समय इधर ठंड है अभी शिफ्ट करना जोखिम है । फरवरी से अप्रैल तक शिफ्ट कर सकते हो अथवा सितंबर से अक्टूबर में भी । आधुनिक फ्रेम में brood , इनके शिशु मधुमक्खियों का छत्ता फूस करके बांधे । फीडर में शहद अथवा चीनी सिरप दें । आधुनिक box को उसी स्थान पर रखे जहां पुराना लॉग हाइव था। ऊपर टॉप बार में बोरी का कपड़ा ढोकर साफ होना चाहिए उस को साबुन से या सर्फ से न धोएं सिर्फ पानी से साफ करे । तो नहीं भागेगी।
धन्यवाद भाई साहब 🙏 में जौनसार बावर चकराता गांव खोक्टी मरलऊ से हू जिला देहरादून में पड़ता है।
@kalamsinghchauhan आपकी वीडियो आपका कार्य मैने u tube के माध्यम से देखा है । आप बहुत ही अधिक परिश्रमी एवं लगनशील काश्तकार है । आपके कार्य से मै बहुत ही प्रभावित हूं। 💐🙏🚩
@UttarakhandBeekeeping धन्यवाद भाई साहब ♥️🙏 आप सभी दोस्तों का प्यार ऐसे ही मिलता रहे और कुछ जानकारी हमें भी देते रहे 🙏
छोटे आधुनिक बक्से मे मत डालो पुराने बक्से मे ही फ्रेम लगाने वाला बनाओ ।
सिफ्ट करने मे शहद गिरता है जिससे मक्खी आपस मे लड़ने लगती है ।
धन्यवाद भाई साहब 🙏
खाली बॉक्स मिलेंगे आपके पास
मेरे पास अपने लिए है