Fr. Constant Lievens sj /Jamgain Pilgrimage 2023 / prayer dance / Hulhundu Youth

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 лют 2025
  • Fr. Constant Lievens sj /Jamgain Pilgrimage 2023 / prayer dance / Hulhundu Youth
    ईश सेवक फादर कोन्सटण्ट लीवन्स येसु समाजी, छोटानागपुर के प्रेरित के छोटानागपुर आगमन की 138 वीं वर्षगाँठ और वार्षिक तीर्थयात्रा समारोह “आग जलती रहे”: फादर कोन्सटण्ट लीवन्स ईश सेवक फादर कोन्सटण्ट लीवन्स येसु समाजी, छोटानागपुर के प्रेरित के छोटानागपुर आगमन की 138 वीं वर्षगाँठ और वार्षिक तीर्थयात्रा दिनांक 19 मार्च, 2023 को हुल्हुंडू पल्ली अन्तरगत जमगाई गाँव में मनाया गया l ईश सेवक फ़ादर कोन्सटण्ट लीवन्स ने 19 मार्च 1885 ईसवी को जमगाई गाँव में अपना पहला कदम रखा और छोटानागपुर के लोगो के लिए सेवाकार्य प्रारंभ किया l फा. लिवंस ने अपना सारा जीवन गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को ऊपर उठाने, उनको उच्च वर्ग के लोगों के शोषण से बचने के लिए, उनकी जमीन की रक्षा के लिए और इश्वर के प्रेम और शिक्षा को फ़ैलाने के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया l उन्होंने बिना डर भय के पूरे छोटानागपुर के छेत्रो में भयानक जंगलों से हो केर विभिन स्थनों का दौरा किया और लोगों के लिए काम कियाI अतः उनके सम्मान में हर वर्ष जमगाई गाँव में लिवंस डे मनाया जाता है l

КОМЕНТАРІ • 35