भाजपा के 10 वर्ष के शासनकाल में एक भी गरीब व्यक्ति को मकान नहीं : दीपक चौधरी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 5 лип 2024
  • बल्लबगढ़ से पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेसी नेता दीपक चौधरी ने कहा की हरियाणा भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्ष में लोगों को सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी से गुमराह करने का काम किया बीजेपी हरियाणा सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में 90,000 लोगों ने आवेदन किया लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है की हरियाणा सरकार पिछले 10 वर्ष के अंदर फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में किसी भी विधानसभा में एक भी व्यक्ति को कोई मकान नहीं दिया, पिछले 10 वर्ष से फरीदाबाद के अंदर लोग फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय, डीसी ऑफिस, एडीसी ऑफिस व स्थानीय नेताओं के चक्कर काट कर परेशान हो गए हैं
    इन आवेदनों को करने के लिए लोगों ने हजारों रुपए का किराया खर्च किया व सीएससी सेंटर पर हजारों रुपए खर्च किए, अधिकारियों से यदि इस विषय में बात की जाती है तो उनका कहना है की जमीन ढूंढ रहे हैं, भाजपा नेताओं ने अपने निजी बड़े-बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट खड़े कर दिए, फरीदाबाद शहर के अंदर उसके लिए इन्हें कभी जमीन की कोई परेशानी नहीं आई, अपनी प्राइवेट बिल्डिंग और होटल व निजी निर्माण के लिए कभी इन्हें जमीन खरीदने में या ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं आई लेकिन फरीदाबाद की जनता के लिए पिछले 10 साल के शासनकाल में एक ईट लगाने का काम बीजेपी की सरकार ने नहीं किया जनता इनको समझ चुकी है,
    सरकार द्वारा बार-बार इस तरह की लोक लुभावने योजनाएं लोगों को चुनाव के समय में सिर्फ और सिर्फ लोगों को भाजपा की सरकार गुमराह करने का काम करती रही, पूर्व कांग्रेस सरकार ने हमेशा गरीब मजदूर का सहयोग किया वह अपने शासनकाल में गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लाट देने का काम किया, वह फिर से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने पर गरीबों को पहले की तरह प्लॉट देने का काम करेगी, लेकिन भाजपा की सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करके वोट बटोरने का काम करती रही । लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़वाना इनकी पहचान बन गई है अब लोग इनकी असलियत को पहचान चुके हैं और आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव में आईना दिखाने का काम करेंगे
    subscribe ua-cam.com/users/voiceoff...

КОМЕНТАРІ • 2

  • @atulraghav5312
    @atulraghav5312 9 днів тому

    Sir huma mila h

  • @atulraghav5312
    @atulraghav5312 9 днів тому

    Sar aapke yahan bhi to pani bhara rahata hai sector 3 mein aapane kya Kiya sector 3 mein Pani bhara rahata hai aap parson do