मध्य प्रदेश की कानून प्रक्रिया बिकाऊ हो गई है इसलिए यहां गरीब जनता को न्याय नहीं मिल पाता और बेचारे गरीब जनता न्याय पाने के लिए निरंतर न्यायालय के चक्कर काटती रहती हैं अब हम मध्य प्रदेश के निवासियों को कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं रहा और यहां केवल पैसे वालों को ही अन्याय पर जीत प्राप्त होती है और गरीब जनता के न्याय एवं अधिकारों का शोषण इस मध्य प्रदेश में निरंतर होते चला आ रहा है यहां अधिकतर जमीन के विवाद बहुत अधिक आते हैं क्योंकि प्रशासन ही कमजोर हो चुका है और गरीब जनता एवं किसानों की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा अवैध निर्माण दबंग लोग अपने पैसे और पहुंचकर दम पर कर लेते हैं इस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता और उनकी ही मदद करता है गरीब जनता एवं किसानों की नहीं मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो पैसे वालों का साथ दे गरीब जनता के अधिकारों का हनन करें ऐसे राजा होने का क्या मतलब है होता है जो जनता की रक्षा ही ना कर पाए इस से अच्छा है कि मध्य प्रदेश राजा या मुख्यमंत्री विहीन हो जाए जिससे गरीब जनता को यह आसरा तो नहीं रहेगी कि हमें न्याय मिल पाएगा भाई झूठी आशा में तो नहीं जीएगी मध्यप्रदेश में निरंतर संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है और गरीब जनता के अधिकारों का शोषण हमेशा से होता चला आ रहा है इसका क्या मतलब है कि मध्य प्रदेश में शासन एवं कानून नहीं रह गया
आबादी क्षेत्र पर किसी खेत वाले ने कब्जा कर लिया है। और तहसीलदार तक ये बात कब्जा हटाने की पहुंच चुकी है। तहसीलदार कहे मेरा काम नहीं है पंचायत करेगी अतिक्रमण हटाने का काम। पंचायत कहे ये तहसीलदार का काम है हमारा नहीं तो अब ऎसी स्थिति में गाव वालो को किससे मदत लेनी चाहिए। या ऎसा क्यों कर रहे होंगे दोनों???
धन्यवाद आदरणीय, ua-cam.com/channels/aj31378mkGxF1TviyM2XYw.html ua-cam.com/video/N5g9y0UDekw/v-deo.html किसान बंधु कानूनी जानकारी के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन प्रेस करें।
आदरणीय श्री अधिवक्ता जी मेरे पैतृक भूमि पर -- कई व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर या राजस्व मंडल अधिकारी से सांठगांठ कर --- भूमि नामांतरण कर अपने नाम दर्ज कर लिया या अवैध कब्जा धारियों द्वारा कब्जे की भूमि बेच दिया गया है मेरे पास भूमि का 50, वर्ष तक का रिकार्ड है मेरे द्वारा अवैध नामांतरण की प्रतिलिपि हेतु RTI और कई नकल दरखास आवेदन किया कोई नकल भी प्राप्त नहीं हो रहा साथ या 50 वर्ष के रिकार्ड को लेकर न्यायालय में अपील किया तो 4 महीने तक सिर्फ मुझे ही न्यायालय में पेशी उपस्थित होना पड़ा और अनावेदक या बेजाकब्जा धारी राजस्व अधिकारी को सेटिग कर एक भी बार उपस्थित नहीं हुए और सेटिंग के आधार पर मेरे अपील को रद्द या निरस्त कर दिया --- क्या है ऐसे दुरुपयोग प्रक्रिया का कानूनी हल कोई ठोस जानकारी बतलाइए जिससे मिलीभगत करने वाले अधिकारी और अवैध कब्जाधारी को जुर्माना सजा दोनों हो क्योंकि की इस अन्याय से मेरा और परिवार का जीवन भविष्य तो खराब हो ही चुका साथ ही न्यायालय व अधिकारी के चक्कर में मानसिक आर्थिक प्रताड़ना भी कई वर्षों से भुगत रहे -- मेरे पास 50 वर्ष तक का राजस्व अभिलेख है
Sir ji mera bhai ak prakaran chal raha hai meri jameen per bhi kuch logo ne kabja kar rakha hai aur mein kabja hatane Advani ki prayas lagatar kar raha hun aur kaarvayi nahin ho rahi hai to ab Mai kya karun
@@Kanoonigyan sir apko apna channal subscribe karne ke liye kehne ki jroorat nhi hai Ap itna achha knowledge dete hai log apne se hi kar lenge jiske jroorat hogi
सर मैं पूरन पाल जिला टीकमगढ़ से सर मैं आपसे विनती करना चाहता हूं कि मेरे पिताजी के नाम पर जो जमीन है वह दूसरे व्यक्ति कबजा कर रखा है उस जमीन की सीमांकन हमने में 1995 करवाया था शोभा सीमांकन आज भी बना हुआउस पर कब्जा दूसरे व्यक्ति ने कर लिया कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है वह
Sir, हम मध्यप्रदेश में सरकारी जमीन पर पिछले 20 वर्षो से भी अधिक समय से रह कर अपना आजीविका का काम कर रहे हैं। हमारे पास इसके बारे मे कोई प्रूफ नही है। कृपया बताए की हम उस जमीन का पट्टा या फिर रजिस्ट्री केसे करवाए।
सर जी सादर प्रणाम मेरे जमीन और प्रचलितआबादी के पट्टा आबंटित जमीन के बीचो-बीच शास्किया घास भूमि है, जब मैंने अपनी जमीन का सीमांकन करवाया तो सीमांकन का सूचना घास जमीन के नाते सरपंच को दिया गया, उपरांत जब सीमांकन हुआ तो आबादी भूमि वालों का बेजा कब्जा घास भूमि के अतिरिक्त मेरे जमीन पर भी पाया गया, मैंने तहसीलदार के समक्ष आपके वीडियो को देख कर धारा 250 का प्रकरण बनवा दिया है, वो अनावेदक लोग जवाब में अपने को तामील नही होना बता रहे है उस उपरांत मैने आवेदक नेजवाब दिया है की उनका पट्टा मेरे जमीन से लगा ही नही है तो उनकी तामिली का प्रश्न ही नहीं उठता वो तो सीमांकन में पता चला की उनका बेजा कब्जा शास्त्री घास भूमि के अतिरिक्त मेरे निजी भूमि पर भी है, कृपया मार्गदर्शन करें
मकान मालिक पर अवैध कब्जा करने वाले ने दावा लगाया कि मै इतने साल रहा मेरा मकान है क्या उस कोट मे चल रहे मामले के साथ मकान मालिक कलेक्टर न्यायालय मे जा सकता है
यदि जबरन कब्जा खुद सरकार ने किया हो, जबकि आवेदक माननीय अदालत में अपना स्वामित्व साबित कर चुका हो तो क्या तहसीलदार कार्यवाही कर सकता है।जबकि सरकार वहां गैरकानूनी ढंग से 60 साल से कब्जे में हो।और ये अदालत में साबित हो चुका है कि कब्जा गैरकानूनी है
आवेदन की प्रक्रिया भिन्न नही है, सीमांकन के समय गांव का पटवारी साथ होना जरूरी है लेकिन अविश्वास की स्थिति में आप आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदन में राजस्व निरीक्षक की टीम से सीमांकन करवाये जाने का निवेदन कर सकते हो। राजस्व निरीक्षक की टीम में दो या दो से अधिक पटवारी हो सकते हैं।
@@Kanoonigyan नमस्कार सिमांकन तहसीलदार के आदेश से राजस्व निरीक्षक , स्थानीय पटवारी एवं दो अन्य पटवारी टीम ने हमारे यहां सिमांकन कर प्रतिवेदन तहसीलदार को दिया। परन्तु अवैध कब्जा करने वालो को सिमांकन के समय अनुपस्थिति दर्शाया है । ज्ञात हुआ कि आस-पड़ोस कोसिमांकन समय उपस्थित रहने का नोटिस दिया गया परन्तु अवैध कब्जा करने वालो को उपस्थित रहने का नोटिस नहीं दिया है **क्या सिमांकन मान्य होगा।**मार्गदर्शन करने की कृपा करें
Sir, Hamari zameen neji khate ki vasiyat naame ki zameen hai . Uska makaan bhi usi zameen me hai Aur hamne bhi ek Chhota sa makaan banaya hai . Hamne Jo makaan banaya hai usne us makaan per zabardasti kabja kar liya hai to sir iske liye hamko kya karna hoga?
सर नमस्कार मै जितेन्द्र कुमार जैन आप से यह जानना चाहता हूँ कि क्या तहसीलदार महोदय को शीट कि भूमि से आवेदक को कब्ज़ा दिलाया जा सकता है कृपया जानकारी दे धन्यवाद
Sir ji patta aabadi ka hai simankan raksha bhumi ka galat tarike se pesh kat aabadi ki bhumi ko lagani me batakar dhara 250 lagaya gaya hai to kya aabadi patte se kabja hatana padega uchit salah deve agli party bahut pareshan kar rahi hai.
सर किसी ने हमारी जमीन पर बोरिंग लगा रखा है सीमांकन होने पर वह जमीन हमारी निकली है तो क्या धारा 250 के अंतर्गत वह बोरिंग भी हमें जमीन के साथ मिलेगा या बोरिंग उसे दे दिया जाएगा
ऐसा कोई प्रावधान है क्या जिसमें वह बोरिंग हमें नहीं मिले क्योंकि खेती करने के लिए उसके पास भी कोई दूसरा जल स्त्रोत नहीं है और वह बोरिंग भी उसी ने करवाया है 20 साल पहले और हमें पता नहीं था कि हमारी जमीन वहां तक है वह तो सीमांकन करने पर पता चला
नमस्ते सर सर मैंने अपनी भूमि की नती कराई जिसमें कुछ भाग दूसरा व्यक्ति के पास कब्जा पाया गया उक्त भूमि पर मैं बलपूर्वक कब्जा ले सकता हूं क्या कृपया बताएं
सर मैंने अपने गांव वालों कि व मेरी सहमति से अपनी भुमि गांव आबादी में देकर बदले मे सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है साथ ही ग्राम सभा ने अपनी ओर से ठहराव प्रस्ताव पारित कर भुमि विनियम हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है सर मेरी निजी भूमि पर आबादी बन गई मगर मुझे सरकारी भूमि का नामांतरण नहीं हुआ है क्या करूं
आदरणीय नमस्कार में आपके चैनल का नियमित दर्शक हूं । एवम आपके बताए हुए ज्ञान और जानकारी ही अपनी कनूनी लड़ाई लड़ने की कोशिश कर रहा हूं, परुंतु आपकी सहायता की आवस्कायता है निम्न बिंदु मैं कानूनी नियम स्पष्ट करने की कृपा करें। 1-अगर किसी भू भाग की रजिस्ट्री हो चुकी है पर नामांतरण नहीं हुआ है तो उसका कानूनी मालिकाना हक किसका है 2- धारा 250 का कोई केस क्या इस तथ्य पर खारिज किया जा सकता है की उसका कोई केस किसी वरिष्ठ कोर्ट में चल रहा है , की हुई रजिस्ट्री के विरुद्ध पर अभी फैसला नहीं आया है। 3- धारा 250 के केस पर क्या सीमांकन रिपोर्ट लगाना अनिवार्य है , अगर आवेदन पर लिखा गया है की संपूर्ण भू भाग पर कब्जा ही तो इतना काफी नही है ? धारा 250 के कुछ सैटेशन भी साझा करने का कष्ट करें जिस केस पर किसी इसे व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है जिसका की नाम ना तो किसी राजस्व रिकार्ड में ही न तो वो बारिश है न की उसके पास कोई पेपर हे आपका आभारी
किरायदार 20 साल से रह रहा है हमारे घर में और खाली करवाने पर खाली नही कर रहा है बहाने बनाता हैं 3 साल से खाली करवा रहे हैं खाली ही नहीं कर रहा है तो क्या करे
Sir, Mere dada ji ke naam se hamare Village me 1.30 hakter jamin he jo ki rajistri ki he or 100 year old he, jis par van bibhag balo ne baundri or plantation kar diya 2015 me jis par se sabhi bibhago me aabedan di (ias,DFO,SDM,thashildar,) sabhi ko or to or simankan ke lie bhi aabedan kiya tab jaakar 3 baar file thsil me jama karai tab jakar ab 28/04/2022 me simankan kiya rajasb or vanpal ke dwar magar fir bhi forest department us jammin ko chhodne ko taiyar nahi ab bataiye kya kare kya koi insaaf nahi bacha hamare liye....?
सर मेरी 02 आरे जमीन है हमने जिस बंदे से जमीन खरीदी थी उसी ने हमारी 720 फिट जमीन में अवैधानिक कब्जा कर लिया है, और किसी को बिक्री कर दिया है और तार की फेनसिंग लगा दी है हमने तहसीलदार को आवेदन दिया है पर तहसीलदार ने अपना प्रतिवेदन बनाकर प्रकरण एसडीएम को स्थानांतरित कर दिया है ज्ञात हो कि मामला अवैध कालोनी से संबंधित है// विस्तार से समझाऐ सर// हमने रजिस्ट्री 2009 में करवाया था और जिससे हमने जमीन खरीदी थी उसने अवैधानिक कब्जा कर 2019 में किसी को बेच दी हमारी जमीन के 720 फिट जमीन को, तो आप ये बताऐ कि अंतिम आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पारित करेंगे कि नहीं
सर जी नमस्कार 🙏🙏, दो पीढ़ी के बाद जमीन का बटवारा हुआ है, नया पट्टा मिलने के बाद नक्शा दुरुस्ती कराए तो पता चला कि हमारे जमीन में 35 साल तक मकान बना कर रह रहा है, जिसे हम बेजा कब्जा जमीन समझ रहे थे,लगभग 2 साल से उसका टूटा हुआ था वहां नहीं रह रहे थे , अभी उसका मकान निर्माण कार्य चालू क्या है तो हमने स्टे लगाया है , काम बंद है, हमारे पक्ष में क्या होगा
सर भूमि का सीमांकन दो बार हो चुका है खेत के पास ही रास्ता है रास्ते के उस और उसका और हमारा खेत है। सीमांकन में रास्ता हमारी जमीन में आता है। वह मानने को तैयार नहीं अपना कब्जा बताता है उस पर मारपीट भी की है उसने। हम रास्ता बंद नहीं कर रहे सिर्फ कब्जा चाहते हैं २५० की कार्रवाई हो सकती है या कैश लगाना होगा
Sir ye niyam mujhe konse page pr h ?qki 250ki karwai me kr rhi hu pr bahut preshan hu or sir ye govt. Ka liz hold ptaa hai. Tu bhi kr skte hu ? Liz bhr rhi hu me Tax bhi nagar nigam me bhr rhi hu Fr
Sir hamara batawara ho gya simakan ki Apil bi kr di pr patawari bahut delay kr rha hai or hamare rishetedar dhamaki de rhe hai ki hum nhi dege Jamin aa ke to dekhe 😢
Sir ji humne jameen li thi 1999 mein . Aur sir humne 2014 mein makan bana kar rah rahe hai aur ab dhara 248 ka notice aaya hai kya kare sir please reply me
सर खेती की भूमि पर सामने वाले ने कुछ भाग कब्जा कर रखा था जोकि हमें पता नहीं था सीमांकन होने पर हमारी पाई जाती है और सामने वाले के पास कोई भी लिखित दस्तावेज नहीं है हमारे पास प्रॉपर्टी का टाइटल है और सीमांकन की रिपोर्ट भी पटवारी ने सुव्यवस्थित बना कर दी हे उसमें कुछ भी गलती नहीं है तो धारा 250 के अंतर्गत मिनिमम और मैक्सिमम कितना समय लग सकता है
Actually sir hmare upr 250 lgaya hua hai or jamin ko pushtainy btaya hai or 30by185 swarup btaya hai jabki 3year phle kridi hui jameen hai or 53ra jamin hai vikray patra m 30by185 nhi likha hua hai pura jutha case stand kr diya gya hai aaj 8month se ham presan hain stay lga hua hai 13feet hieght tk hmara mkaan bn gya chaat lanter baaki hai tehshil office m jutha case chl rha kya kre Apna bahumulya samay nikal kr hmse sampark kre dhanyawad
आदरणीय सर जी -- मेरी पैतृक भूमि जो 60 वर्षों तक राजस्व अभिलेखों में दर्ज हो कर चला आ रहा था -- उस भू स्वामी हक की वैध भूमि पर -- कई राजस्व मंडल अधिकारियों द्वारा विधि विरूद्ध फर्जी कार्यवाही कर हमारे पिता दादा की भूमि पर -- कहीं घांस -- कहीं शासकीय और भू जल लिख दिया है जिसमें वर्तमान में कई अवैध कब्जा धारियों के नाम हमारे पैतृक भूमि दर्ज है और कई अवैध कब्जा धारियों अवैध तरीके से नामांतरण दर्ज भूमि कब्जा किया गया है -- *** सर जी इस पर मेरे द्वारा 2018 में अनुविभागीय न्यायालय में शासकीय दर्ज भूमि के त्रुटि सुधार हेतु अपील किया -- जिस पर मेरे 60 वर्ष के दस्तावेजों व अन्य प्रमाणित जांच अभिलेखों पर -- कार्यवाही कर - न्यायालय द्वारा त्रुटि सुधार के आदेश दिए जिस पर **जिलाधीश ने भी कार्यवाही कर त्रुटि सुधार हेतु आदेश दिए परन्तु अब राजस्व विभाग के विधि विरूद्ध कार्यवाही की जानकारी होने पर -- उस आदेश को --- प्रतिकूल कब्जा के आधार पर ** निरस्त कर दिया गया क्या ऐसा हो सकता है -- उचित वैध जानकारी प्रदाय करे --
प्रतिकूल कब्जा मानने का अधिकार केवल सिविल न्यायालय का है। यदि सिविल न्यायालय ने माना है तो उसकी अपील कीजिये और यदि ऐसा राजस्व न्यायालय ने किया है तो सिविल न्यायालय जाइये।
सर जी नमस्ते, सर में राजस्थान का रहने वाला हूं और मेरा भी जमीन संबंधी मामला है,जमीन मेरे दादा जी के नाम है दादा जी एक्सफायर हो गए है मेरे चाचा जो जमीन पर अपना हिस्सा मांग रहे है तो उन को थोड़ी मिलेगा हिस्सा और चाचा ने पंचायत से लेटर हेड पर लिख वा रखा है, तो उन के नाम तो नही होगी ना सर, सार दाद जी के नाम वाली जमीन पापा जी के नाम केसे कारवावे। सर प्लीज 🙏
श्रीमान जी से निवेदन है कि मैंने अपनी भूमि का सीमांकन 20 अगस्त 2014 को किया गया था इसमें 250 का आदेश भी दिया गया और सिविल कोर्ट छतरपुर का आदेश भी दिया गया 2018 में और 17 ता 2021 में अनुविभागीय अधिकारी को मैंने आवेदन दिया गया था परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई छतरपुर जिले की अधिकारी कहते हैं कृपया कर अपना मोबाइल नंबर दीजिए
धारा 250 की उपधारा 5 से 8 में दन्ड के प्रावधान है। जिसके तहत तहसीलदार और SDM अतिक्रमण करने वाले को तब तक सिविल कारागार में रख सकते हैं जब तक अतिक्रमण करने वाला व्यक्ति अतिक्रमण नहीं छोड़ता है।
आपनी जमीन पर 12 साल से अधिक से कब्जा है और हर बार निर्माण बडाते है धारा250 प्रकरण दर्ज कर दिया है पर तारीक पर तारीक मील रही है कोई सुनवाई नही हो रही तो क्या करे
तहसील न्यायालय में प्रकरण की अधिकता रहती है और तहसीलदार के पास में न्यायालय के अलावा अन्य प्रशासनिक कार्य भी रहते हैं इसलिए समय लगता है, वैसे ज्यादार फैसले जिस व्यक्ति के नाम भूमि है उसी के पक्ष में होते हैं।
Sir meri Bhoomi 7500 sq feet h jo khaali h, ispe doosre vyakti dwara 50 saal se kabje me kr rkhaa h jo ki ab wo mughe kabja nhi de rhaa pls btaaye kyaa meri Bhoomi mughe MIL sakti h uske Sabhi Documents mere naam pr he h. Lgaan se leke Title bhi. Pls Sir reply de meri bhoomi gao me h.
आप सीमांकन करवा लीजिए तथा सीमांकन रिपोर्ट के आधार पर धारा 250 का प्रकरण लगाइए तथा आपको कहीं पर भी यह नहीं कहना है कि आप की भूमि पर पिछले 50 वर्षों से अन्य व्यक्ति का कब्जा है।
@@Kanoonigyan sir agar 50 years se avedh kabja h ye application me bta Diya to kya hoga???? Kya valid document hone pr bhi avedh kabja nhi hatega????? Plz reply sir, ,🙏
@@niteshkharadi7431 ji अगर आपका आवेदन 1 अगस्त 2018 के बाद का है तो कोई दिक्कत नहीं है राजस्व न्यायालय से ही कब्जा मिल सकता है लेकिन 01 अगस्त 2018 से पहले का है तो आपको सिविल न्यायालय जाना चाहिए क्यों कि 31 जुलाई 2018 से पहले मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता में यह प्रावधान था कि जानकारी दिनांक से 2 वर्षों तक कब्जा प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक था।
Sir agr hmari jamin pe kisi ne ghr bna liya kabja kr k or hme 2 saal bad malum pade toh tehsil dar ghr thod kr hme jamin dilaega yah fir muvabja dilaega kyuki hmari jamin 35 *45 h or unhone 4 feet pe kabja kr rhka h plss sir rply kro 🥺
Sir hamare aane jane ka rasta agar koe band karta h to kya kare :lekin wo jagah un logo kisi h lekin wo rasta bahut bahut puraana h :eske liye kahin bhi sun nae nahi ho rhi h : sir apna number de do baat karni eske bare me
धारा 250 के बारे में बहुत अच्छे से समझाया गया है आपके द्वारा sir
मध्य प्रदेश की कानून प्रक्रिया बिकाऊ हो गई है इसलिए यहां गरीब जनता को न्याय नहीं मिल पाता और बेचारे गरीब जनता न्याय पाने के लिए निरंतर न्यायालय के चक्कर काटती रहती हैं अब हम मध्य प्रदेश के निवासियों को कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं रहा और यहां केवल पैसे वालों को ही अन्याय पर जीत प्राप्त होती है और गरीब जनता के न्याय एवं अधिकारों का शोषण इस मध्य प्रदेश में निरंतर होते चला आ रहा है यहां अधिकतर जमीन के विवाद बहुत अधिक आते हैं क्योंकि प्रशासन ही कमजोर हो चुका है और गरीब जनता एवं किसानों की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा अवैध निर्माण दबंग लोग अपने पैसे और पहुंचकर दम पर कर लेते हैं इस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता और उनकी ही मदद करता है गरीब जनता एवं किसानों की नहीं मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो पैसे वालों का साथ दे गरीब जनता के अधिकारों का हनन करें ऐसे राजा होने का क्या मतलब है होता है जो जनता की रक्षा ही ना कर पाए इस से अच्छा है कि मध्य प्रदेश राजा या मुख्यमंत्री विहीन हो जाए जिससे गरीब जनता को यह आसरा तो नहीं रहेगी कि हमें न्याय मिल पाएगा भाई झूठी आशा में तो नहीं जीएगी मध्यप्रदेश में निरंतर संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है और गरीब जनता के अधिकारों का शोषण हमेशा से होता चला आ रहा है इसका क्या मतलब है कि मध्य प्रदेश में शासन एवं कानून नहीं रह गया
बहुत अच्छी जानकारी दी सर आप ने 🙏
Bahut Pareshan hu sir mere khet pr bhi kabza hai, thanks sir
Apne bahut sandar video banai h is video se law student ko bahut madad milegi
धन्यवाद जोशी जी
चेनल को सब्सक्राइब कर लीजिए
Thenks bhai
720 फिट जमीन हमारी ही जमीन है इसका उल्लेख पटवारी हल्का और आर आई की मौका स्थल जांच रिपोर्ट और तहसीलदार के प्रतिवेदन में अभिलिखित है
Thanks sir mene phali bar apki class dekhi mujhe bhut ache se samaj aaya me LL.b. ,4th sem ki student hoo
Bhahut badiya sir ji
धन्यवाद
Sir ji apke mo.. No. Diyiye kuc btana hai
9098934064
बहूत बढ़िया सर ,,, but सीमांकन के बिना कोई मतलब नही है आवेदन का
सही कहाँ, सीमांकन से ही दुरुस्त यथास्थिति ज्ञात हो सकती हैं, इसलिए सीमांकन का पंचनामा हाथ मे लेकर ही तहसीलदार कार्यालय में अर्जी देना उचित रहेगा।।
Sdm के यहाँ नही तहसीलदार के यहाँ 250 लगेगा
Sar aap mobile number sand
Krishna murari singh kisan village Barma po kaithma district Sheikhpura Bihar India good
आबादी क्षेत्र पर किसी खेत वाले ने कब्जा कर लिया है।
और
तहसीलदार तक ये बात कब्जा हटाने की पहुंच चुकी है।
तहसीलदार कहे मेरा काम नहीं है पंचायत करेगी अतिक्रमण हटाने का काम।
पंचायत कहे ये तहसीलदार का काम है हमारा नहीं
तो अब ऎसी स्थिति में गाव वालो को किससे मदत लेनी चाहिए।
या ऎसा क्यों कर रहे होंगे दोनों???
Good sir ,,jay hind
Good sir
Nice vidio sir ji
धन्यवाद आदरणीय, ua-cam.com/channels/aj31378mkGxF1TviyM2XYw.html
ua-cam.com/video/N5g9y0UDekw/v-deo.html
किसान बंधु कानूनी जानकारी के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन प्रेस करें।
Thank You Sir Ji ❤
VNice
आदरणीय श्री अधिवक्ता जी
मेरे पैतृक भूमि पर -- कई व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर या राजस्व मंडल अधिकारी से सांठगांठ कर --- भूमि नामांतरण कर अपने नाम दर्ज कर लिया या अवैध कब्जा धारियों द्वारा कब्जे की भूमि बेच दिया गया है
मेरे पास भूमि का 50, वर्ष तक का रिकार्ड है
मेरे द्वारा अवैध नामांतरण की प्रतिलिपि हेतु RTI और कई नकल दरखास आवेदन किया कोई नकल भी प्राप्त नहीं हो रहा
साथ या 50 वर्ष के रिकार्ड को लेकर न्यायालय में अपील किया तो 4 महीने तक सिर्फ मुझे ही न्यायालय में पेशी उपस्थित होना पड़ा और अनावेदक या बेजाकब्जा धारी राजस्व अधिकारी को सेटिग कर एक भी बार उपस्थित नहीं हुए और सेटिंग के आधार पर मेरे अपील को रद्द या निरस्त कर दिया --- क्या है ऐसे दुरुपयोग प्रक्रिया का कानूनी हल
कोई ठोस जानकारी बतलाइए जिससे मिलीभगत करने वाले अधिकारी और अवैध कब्जाधारी को जुर्माना सजा दोनों हो
क्योंकि की इस अन्याय से मेरा और परिवार का जीवन भविष्य तो खराब हो ही चुका साथ ही न्यायालय व अधिकारी के चक्कर में मानसिक आर्थिक प्रताड़ना भी कई वर्षों से भुगत रहे --
मेरे पास 50 वर्ष तक का राजस्व अभिलेख है
आप शाम 5 pm से 7 pm के बीच कॉल करें।
9098934064
Excellent information sir Ji
Please subscribe our channel
Sir ji mera bhai ak prakaran chal raha hai meri jameen per bhi kuch logo ne kabja kar rakha hai aur mein kabja hatane Advani ki prayas lagatar kar raha hun aur kaarvayi nahin ho rahi hai to ab Mai kya karun
@@Kanoonigyan sir apko apna channal subscribe karne ke liye kehne ki jroorat nhi hai
Ap itna achha knowledge dete hai log apne se hi kar lenge jiske jroorat hogi
Thanks sir
👌👌👌
Teshidar kr aadesh ky Baad Patvari or RI kis prakar beja kaabja dilvaty h or vo prakriya kya Hoti h
Excellent
धन्यवाद आदरणीय
सर मैं पूरन पाल जिला टीकमगढ़ से सर मैं आपसे विनती करना चाहता हूं कि मेरे पिताजी के नाम पर जो जमीन है वह दूसरे व्यक्ति कबजा कर रखा है उस जमीन की सीमांकन हमने में 1995 करवाया था शोभा सीमांकन आज भी बना हुआउस पर कब्जा दूसरे व्यक्ति ने कर लिया कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है वह
आप 250 का आवेदन लगा सकते हो।
व्हाट्सएप नम्बर 9098934064 पर मैसेज करें।
Divertion bhoomi per aved kabje ki sunbai tahasildar karte hai.?
Sir, हम मध्यप्रदेश में सरकारी जमीन पर पिछले 20 वर्षो से भी अधिक समय से रह कर अपना आजीविका का काम कर रहे हैं। हमारे पास इसके बारे मे कोई प्रूफ नही है।
कृपया बताए की हम उस जमीन का पट्टा या फिर रजिस्ट्री केसे करवाए।
Sir tehsil dar mere Jamin ka simankan nhi kar raha h avedh colony aur tncp aprove naksa na hone ka hawala dete huye
सर जी सादर प्रणाम
मेरे जमीन और प्रचलितआबादी के पट्टा आबंटित जमीन के बीचो-बीच शास्किया घास भूमि है, जब मैंने अपनी जमीन का सीमांकन करवाया तो सीमांकन का सूचना घास जमीन के नाते सरपंच को दिया गया, उपरांत जब सीमांकन हुआ तो आबादी भूमि वालों का बेजा कब्जा घास भूमि के अतिरिक्त मेरे जमीन पर भी पाया गया, मैंने तहसीलदार के समक्ष आपके वीडियो को देख कर धारा 250 का प्रकरण बनवा दिया है, वो अनावेदक लोग जवाब में अपने को तामील नही होना बता रहे है उस उपरांत मैने आवेदक नेजवाब दिया है की उनका पट्टा मेरे जमीन से लगा ही नही है तो उनकी तामिली का प्रश्न ही नहीं उठता वो तो सीमांकन में पता चला की उनका बेजा कब्जा शास्त्री घास भूमि के अतिरिक्त मेरे निजी भूमि पर भी है, कृपया मार्गदर्शन करें
मकान मालिक पर अवैध कब्जा करने वाले ने दावा लगाया कि मै इतने साल रहा मेरा मकान है क्या उस कोट मे चल रहे मामले के साथ मकान मालिक कलेक्टर न्यायालय मे जा सकता है
कलेक्टर के न्यायालय में नहीं जा सकते, सिविल में ही लड़ना पड़ेगा।
Best video
सरजीधारा250काअवेदनबिनासीमाकननहीहोरहासलाहदीजिऐ
यदि जबरन कब्जा खुद सरकार ने किया हो, जबकि आवेदक माननीय अदालत में अपना स्वामित्व साबित कर चुका हो तो क्या तहसीलदार कार्यवाही कर सकता है।जबकि सरकार वहां गैरकानूनी ढंग से 60 साल से कब्जे में हो।और ये अदालत में साबित हो चुका है कि कब्जा गैरकानूनी है
Agar kisi wajah se dhara 250 khaarij ho jaaye to dobara tehsildar k pass laga sakte ya nahi,
Jai hind Sir
भूमि सीमांकन के लिये मौजूदा पटवारी को छोड़ कर अन्य पटवारी से सीमांकन करने के लिये आवेदन कैसे करे
आवेदन की प्रक्रिया भिन्न नही है, सीमांकन के समय गांव का पटवारी साथ होना जरूरी है लेकिन अविश्वास की स्थिति में आप आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदन में राजस्व निरीक्षक की टीम से सीमांकन करवाये जाने का निवेदन कर सकते हो। राजस्व निरीक्षक की टीम में दो या दो से अधिक पटवारी हो सकते हैं।
@@Kanoonigyan नमस्कार
सिमांकन तहसीलदार के आदेश से राजस्व निरीक्षक , स्थानीय पटवारी एवं दो अन्य पटवारी टीम ने हमारे यहां सिमांकन कर प्रतिवेदन तहसीलदार को दिया। परन्तु अवैध कब्जा करने वालो को सिमांकन के समय अनुपस्थिति दर्शाया है । ज्ञात हुआ कि आस-पड़ोस कोसिमांकन समय उपस्थित रहने का नोटिस दिया गया परन्तु अवैध कब्जा करने वालो को उपस्थित रहने का नोटिस नहीं दिया है **क्या सिमांकन मान्य होगा।**मार्गदर्शन करने की कृपा करें
Sar 250 me kya saakch ki jarurat hoti he kya sar ji
Gavahi ki jarurat he kya 250 ke aavedan me
Good
धन्यवाद आदरणीय
सर नमस्ते मुझे पुनाराम बना मोतीराम किसकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति चाहिए थी कृपया उपलब्ध कराने की कृपया करें
Hamare saat bhaut Ho rha h sir ji. Hmari jamin par kabja karke mandir bna diya gya h Sir Ji
Sir, Hamari zameen neji khate ki vasiyat naame ki zameen hai . Uska makaan bhi usi zameen me hai Aur hamne bhi ek Chhota sa makaan banaya hai . Hamne Jo makaan banaya hai usne us makaan per zabardasti kabja kar liya hai to sir iske liye hamko kya karna hoga?
Tq sir ji
सर नमस्ते पूनाराम बनाम मोतीराम के केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ki kapi uplbdh Krane ki krpya kare
सर
नमस्कार
मै जितेन्द्र कुमार जैन आप से यह जानना चाहता हूँ कि क्या तहसीलदार महोदय को शीट कि भूमि से आवेदक को कब्ज़ा दिलाया जा सकता है कृपया जानकारी दे
धन्यवाद
धरा 250 विवरण
मतलब
Sir ji patta aabadi ka hai simankan raksha bhumi ka galat tarike se pesh kat aabadi ki bhumi ko lagani me batakar dhara 250 lagaya gaya hai to kya aabadi patte se kabja hatana padega uchit salah deve agli party bahut pareshan kar rahi hai.
Tq sir ji 👍
If
Sir sc/st ke jamin ko kis prakar kharid sakte hai.bataiye.
Sir humara ragistri hone ke bad dusre ke dwara jameen par apna seemankan bataya ja raha hai .toh hum aisi sthiti me kya kare. Sagestion de
Sir agar bhut purana ho ( 50 ) sal tak ka to
Sir hum.ne 250 ka kes jitne bad hume kabja nahi.mil.raha hai
सर किसी ने हमारी जमीन पर बोरिंग लगा रखा है सीमांकन होने पर वह जमीन हमारी निकली है तो क्या धारा 250 के अंतर्गत वह बोरिंग भी हमें जमीन के साथ मिलेगा या बोरिंग उसे दे दिया जाएगा
आपको मिलना चाहिए।
ऐसा कोई प्रावधान है क्या जिसमें वह बोरिंग हमें नहीं मिले क्योंकि खेती करने के लिए उसके पास भी कोई दूसरा जल स्त्रोत नहीं है और वह बोरिंग भी उसी ने करवाया है 20 साल पहले और हमें पता नहीं था कि हमारी जमीन वहां तक है वह तो सीमांकन करने पर पता चला
Sir please reply
आपकी जमीन में अनावेदक को बोरिंग करवाने का कोई अधिकार नहीं था।
इसलिए कब्जा आपको मिलना चाहिए। दूसरे की जमीन पर बोरिंग करवाना भी अवैध कब्जा करना माना जाता है।
Bena simankan ke kese sidh kre
Anya padti bhumi par bhi video banaiye sir h
नमस्ते सर सर मैंने अपनी भूमि की नती कराई जिसमें कुछ भाग दूसरा व्यक्ति के पास कब्जा पाया गया उक्त भूमि पर मैं बलपूर्वक कब्जा ले सकता हूं क्या कृपया बताएं
Sir 250 ki karyawahi aadesh 2saal pehle ho chuka he lockdown ki bajah se kabja nhi le paye .ab kya karen.
तहसीलदार को आवेदन दे कि हमे आदेशानुसार कब्जा दिलाएं।
@@Kanoonigyan ok sir.. 🙏
सर यह कैसे सिद्ध कैसे करेंगे कि पड़ोसी ने हमारी भूमि पर कब्जा कर लिया है।
सर मैंने अपने गांव वालों कि व मेरी सहमति से अपनी भुमि गांव आबादी में देकर बदले मे सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है साथ ही ग्राम सभा ने अपनी ओर से ठहराव प्रस्ताव पारित कर भुमि विनियम हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है सर मेरी निजी भूमि पर आबादी बन गई मगर मुझे सरकारी भूमि का नामांतरण नहीं हुआ है क्या करूं
आदरणीय नमस्कार
में आपके चैनल का नियमित दर्शक हूं
। एवम आपके बताए हुए ज्ञान और जानकारी ही अपनी कनूनी लड़ाई लड़ने की कोशिश कर रहा हूं,
परुंतु आपकी सहायता की आवस्कायता है
निम्न बिंदु मैं कानूनी नियम स्पष्ट करने की कृपा करें।
1-अगर किसी भू भाग की रजिस्ट्री हो चुकी है पर नामांतरण नहीं हुआ है तो उसका कानूनी मालिकाना हक किसका है
2- धारा 250 का कोई केस क्या इस तथ्य पर खारिज किया जा सकता है की उसका कोई केस किसी वरिष्ठ कोर्ट में चल रहा है , की हुई रजिस्ट्री के विरुद्ध पर अभी फैसला नहीं आया है।
3- धारा 250 के केस पर क्या सीमांकन रिपोर्ट लगाना अनिवार्य है , अगर आवेदन पर लिखा गया है की संपूर्ण भू भाग पर कब्जा ही तो इतना काफी नही है ?
धारा 250 के कुछ सैटेशन भी साझा करने का कष्ट करें जिस केस पर किसी इसे व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है जिसका की नाम ना तो किसी राजस्व रिकार्ड में ही न तो वो बारिश है न की उसके पास कोई पेपर हे
आपका आभारी
आपको उत्तर व्हाट्सएप पर दे दिया है।
Mahodaya ji jiska kabja 70saal se kabja hai uska kya hoga, aur tehsil se bhi 70saal se kabja aadesh hai to kya hoga
👌
किरायदार 20 साल से रह रहा है हमारे घर में और खाली करवाने पर खाली नही कर रहा है बहाने बनाता हैं 3 साल से खाली करवा रहे हैं खाली ही नहीं कर रहा है तो क्या करे
सर अगर कबजाधारी तहसीलदार के नोटिस का जवाब नहीं देता है ना ही तहसील में पेशी के लिए जाता है तब क्या होगा
Case Hoga Uske Upar Aur Kya
मेरी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है
सीमांकन करवाओ धारा 250 लगाओ
Kya bihar me simankan ki kanoon kaise hai pl bataye
सर यदि जिसके नाम पर जमीन है
उसका नाम और खसरा नंबर पता चल जाए तो क्या होगा
Sir,
Mere dada ji ke naam se hamare Village me 1.30 hakter jamin he jo ki rajistri ki he or 100 year old he, jis par van bibhag balo ne baundri or plantation kar diya 2015 me jis par se sabhi bibhago me aabedan di (ias,DFO,SDM,thashildar,) sabhi ko or to or simankan ke lie bhi aabedan kiya tab jaakar 3 baar file thsil me jama karai tab jakar ab 28/04/2022 me simankan kiya rajasb or vanpal ke dwar magar fir bhi forest department us jammin ko chhodne ko taiyar nahi ab bataiye kya kare kya koi insaaf nahi bacha hamare liye....?
सर, यह प्रावधान छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा क्या
सर मेरी 02 आरे जमीन है हमने जिस बंदे से जमीन खरीदी थी उसी ने हमारी 720 फिट जमीन में अवैधानिक कब्जा कर लिया है, और किसी को बिक्री कर दिया है और तार की फेनसिंग लगा दी है हमने तहसीलदार को आवेदन दिया है पर तहसीलदार ने अपना प्रतिवेदन बनाकर प्रकरण एसडीएम को स्थानांतरित कर दिया है ज्ञात हो कि मामला अवैध कालोनी से संबंधित है// विस्तार से समझाऐ सर// हमने रजिस्ट्री 2009 में करवाया था और जिससे हमने जमीन खरीदी थी उसने अवैधानिक कब्जा कर 2019 में किसी को बेच दी हमारी जमीन के 720 फिट जमीन को, तो आप ये बताऐ कि अंतिम आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पारित करेंगे कि नहीं
माननीय आनन्द बघेल आपसे निवेदन है कि प्रकरण की प्रक्रिया कहां तक पहुंची।
@@gulabchandlala4847 प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को तहसीलदार ने फारवर्ड कर दिया है प्रतिवेदन के साथ//
सर जी नमस्कार 🙏🙏, दो पीढ़ी के बाद जमीन का बटवारा हुआ है, नया पट्टा मिलने के बाद नक्शा दुरुस्ती कराए तो पता चला कि हमारे जमीन में 35 साल तक मकान बना कर रह रहा है, जिसे हम बेजा कब्जा जमीन समझ रहे थे,लगभग 2 साल से उसका टूटा हुआ था वहां नहीं रह रहे थे , अभी उसका मकान निर्माण कार्य चालू क्या है तो हमने स्टे लगाया है , काम बंद है, हमारे पक्ष में क्या होगा
अगर कोई शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर के घर बना रहा हो तो क्या करे
ua-cam.com/video/BUt7bh0lYMc/v-deo.html
धारा 250 की समय सीमा कितनी होती है
2018 के संशोधन के बाद समय सीमा समाप्त कर दी गई है।
सर भूमि का सीमांकन दो बार हो चुका है खेत के पास ही रास्ता है रास्ते के उस और उसका और हमारा खेत है। सीमांकन में रास्ता हमारी जमीन में आता है। वह मानने को तैयार नहीं अपना कब्जा बताता है उस पर मारपीट भी की है उसने। हम रास्ता बंद नहीं कर रहे सिर्फ कब्जा चाहते हैं २५० की कार्रवाई हो सकती है या कैश लगाना होगा
रास्ते की भूमि का कब्जा प्राप्त नहीं कर सकते।
Sir ye niyam mujhe konse page pr h ?qki 250ki karwai me kr rhi hu pr bahut preshan hu or sir ye govt. Ka liz hold ptaa hai.
Tu bhi kr skte hu ?
Liz bhr rhi hu me
Tax bhi nagar nigam me bhr rhi hu
Fr
धारा 250 के बारे में मप्र भू राजस्व संहिता 1959 की अलग अलग किताबों में अलग अलग पेज पर मिलेगी।
Sir hamara batawara ho gya simakan ki Apil bi kr di pr patawari bahut delay kr rha hai or hamare rishetedar dhamaki de rhe hai ki hum nhi dege Jamin aa ke to dekhe 😢
Es kam ko kese kar sakte ha
डायबारशन पलाट मे 250 का केश तहसिली मे लगा हैं सही हैं या गलत
गलत है
sir
... 250 me sdm ke yaha se aadesh hua he bedakhli ka to.. kya collector ke yaha apeel kr skte he?.
नहीं
Sir ji humne jameen li thi 1999 mein . Aur sir humne 2014 mein makan bana kar rah rahe hai aur ab dhara 248 ka notice aaya hai kya kare sir please reply me
आपको सिविल न्यायालय जाना चाहिए और दावा पेश कर स्टे के लिए कार्यवाही करनी चाहिए।
@@Kanoonigyan thank you sir ji par isme samay lagega kitna
शासन को पार्टी बनाना पड़ेगा, शासन को जल्दी से तामील करवाएं ताकि जल्दी से आपको स्टे मिल सके, एक पक्षीय स्टे की कम संभावना है।
sir video me apki Awaz bahut dhimi Aati he
सर जी 40/साल से मेरे पट्टा की जमीन में मेरा चाचा मकान बना कर रह रहा है मैं कैसे जमीन खाली करवाया जायेगा कृपया कर बतायें
Sir, mujhe 248 me notice mila h 12 March ko.. Aapse suggestion lena h
व्हाट्सएप 9098934064
लेकिन सर सीमांकन होगा तभी तो मैं पता चलेगा कि हमारी जमीन पर दूसरों ने कब्जा कर रखा है
धारा 250 यह कहती है कि अनुचित रूप से बेक़ब्जा किये भूमि स्वामी को कब्जा दिलाना।
@@Kanoonigyan सर आपसे कुछ हेल्प चाहिए थी
व्हाट्सएप 9098934064 पर बता दीजिए।
सर खेती की भूमि पर सामने वाले ने कुछ भाग कब्जा कर रखा था जोकि हमें पता नहीं था सीमांकन होने पर हमारी पाई जाती है और सामने वाले के पास कोई भी लिखित दस्तावेज नहीं है हमारे पास प्रॉपर्टी का टाइटल है और सीमांकन की रिपोर्ट भी पटवारी ने सुव्यवस्थित बना कर दी हे उसमें कुछ भी गलती नहीं है तो धारा 250 के अंतर्गत मिनिमम और मैक्सिमम कितना समय लग सकता है
मिनिमम 2 माह और अधिकतम सीमा कुछ नहीं है।
क्या 250 के प्रावधान नगर निगम क्षेत्र की आवासीय भूमि एवं विकसित कालोनियों पर लागू होंगे
सर जी कॉमेंट के लिए धन्यवाद।
धारा 250 के प्रावधान नगर निगम क्षेत्र या आवासीय कालोनियों पर लागू नहीं होंगे।
आदरणीय कृपया हमारे चेनल को सब्सक्राइब भी कर लीजिए।
आपकी कमेंट का जवाब का वीडियो आ गया है।
👇🏻
ua-cam.com/video/y3j5UFd1hRw/v-deo.html
Sir meri Jamin bhi kabje me h toh 🙏 help me
थोड़ी डिटेल बताए।
9098934064 व्हाट्सएप नम्बर
Actually sir hmare upr 250 lgaya hua hai or jamin ko pushtainy btaya hai or 30by185 swarup btaya hai jabki 3year phle kridi hui jameen hai or 53ra jamin hai vikray patra m 30by185 nhi likha hua hai pura jutha case stand kr diya gya hai aaj 8month se ham presan hain stay lga hua hai 13feet hieght tk hmara mkaan bn gya chaat lanter baaki hai tehshil office m jutha case chl rha kya kre
Apna bahumulya samay nikal kr hmse sampark kre dhanyawad
Kya hua apke case ka final
सर हम लोगों के जमीन में दूसरा कोई फर्जी पट्टा बैठवा दिया है इसका कोई सलूशन बताइए
नया पुराना खसरा खतौनी और नक्शा रिकॉर्ड निकालिए जमीन का और त्रुटि सुधार का आवेदन लगा दीजिए
सर प्रणाम अगर भू अभलेख पोर्टल में नाम हमारा है 2014 से है और अन्य भाई उसका इस्तमाल कर रहे है तब भी 250 का आवेदन लगा सकते hai
इस वीडियो को देखे
ua-cam.com/video/dlBWLL9tDPw/v-deo.html
सीमांकन करवालें
आदरणीय सर जी -- मेरी पैतृक भूमि जो 60 वर्षों तक राजस्व अभिलेखों में दर्ज हो कर चला आ रहा था -- उस भू स्वामी हक की वैध भूमि पर -- कई राजस्व मंडल अधिकारियों द्वारा विधि विरूद्ध फर्जी कार्यवाही कर हमारे पिता दादा की भूमि पर -- कहीं घांस -- कहीं शासकीय और भू जल लिख दिया है जिसमें वर्तमान में कई अवैध कब्जा धारियों के नाम हमारे पैतृक भूमि दर्ज है और कई अवैध कब्जा धारियों अवैध तरीके से नामांतरण दर्ज भूमि कब्जा किया गया है -- *** सर जी इस पर मेरे द्वारा 2018 में अनुविभागीय न्यायालय में शासकीय दर्ज भूमि के त्रुटि सुधार हेतु अपील किया -- जिस पर मेरे 60 वर्ष के दस्तावेजों व अन्य प्रमाणित जांच अभिलेखों पर -- कार्यवाही कर - न्यायालय द्वारा त्रुटि सुधार के आदेश दिए जिस पर **जिलाधीश ने भी कार्यवाही कर त्रुटि सुधार हेतु आदेश दिए परन्तु अब राजस्व विभाग के विधि विरूद्ध कार्यवाही की जानकारी होने पर -- उस आदेश को --- प्रतिकूल कब्जा के आधार पर ** निरस्त कर दिया गया क्या ऐसा हो सकता है -- उचित वैध जानकारी प्रदाय करे --
प्रतिकूल कब्जा मानने का अधिकार केवल सिविल न्यायालय का है। यदि सिविल न्यायालय ने माना है तो उसकी अपील कीजिये और यदि ऐसा राजस्व न्यायालय ने किया है तो सिविल न्यायालय जाइये।
Sir..sdm ke bedakhali aadesh ke virudh apeel kaha hoti he?..please bataye.
कमिश्नर साहब को
यदि अपील में बेदखली आदेश किया है तो।
सर जी नमस्ते, सर में राजस्थान का रहने वाला हूं और मेरा भी जमीन संबंधी मामला है,जमीन मेरे दादा जी के नाम है दादा जी एक्सफायर हो गए है मेरे चाचा जो जमीन पर अपना हिस्सा मांग रहे है तो उन को थोड़ी मिलेगा हिस्सा और चाचा ने पंचायत से लेटर हेड पर लिख वा रखा है, तो उन के नाम तो नही होगी ना सर, सार दाद जी के नाम वाली जमीन पापा जी के नाम केसे कारवावे। सर प्लीज 🙏
सर दादा जी के नाम वाली जमीन पापा जी के नाम केसे करवावे 🙏
श्रीमान जी से निवेदन है कि मैंने अपनी भूमि का सीमांकन 20 अगस्त 2014 को किया गया था इसमें 250 का आदेश भी दिया गया और सिविल कोर्ट छतरपुर का आदेश भी दिया गया 2018 में और 17 ता 2021 में अनुविभागीय अधिकारी को मैंने आवेदन दिया गया था परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई छतरपुर जिले की अधिकारी कहते हैं कृपया कर अपना मोबाइल नंबर दीजिए
धारा 250 के बाद भी आवेध निर्माण करते है तो क्या करे
धारा 250 की उपधारा 5 से 8 में दन्ड के प्रावधान है।
जिसके तहत तहसीलदार और SDM अतिक्रमण करने वाले को तब तक सिविल कारागार में रख सकते हैं जब तक अतिक्रमण करने वाला व्यक्ति अतिक्रमण नहीं छोड़ता है।
आपनी जमीन पर 12 साल से अधिक से कब्जा है और हर बार निर्माण बडाते है धारा250 प्रकरण दर्ज कर दिया है पर तारीक पर तारीक मील रही है कोई सुनवाई नही हो रही तो क्या करे
तहसील न्यायालय में प्रकरण की अधिकता रहती है और तहसीलदार के पास में न्यायालय के अलावा अन्य प्रशासनिक कार्य भी रहते हैं इसलिए समय लगता है, वैसे ज्यादार फैसले जिस व्यक्ति के नाम भूमि है उसी के पक्ष में होते हैं।
@@Kanoonigyan धन्यवाद सर
धारा 250 के आलावा भी कोई धारा लगा सकते
pta ki jamin bda bhai ki ka pta ha bna ha to chota bhai vi jamin ka kabij h ur bda bhai dana nai chah rha h to iska bara ma btaya jai
Sir meri Bhoomi 7500 sq feet h jo khaali h, ispe doosre vyakti dwara 50 saal se kabje me kr rkhaa h jo ki ab wo mughe kabja nhi de rhaa pls btaaye kyaa meri Bhoomi mughe MIL sakti h uske Sabhi Documents mere naam pr he h. Lgaan se leke Title bhi. Pls Sir reply de meri bhoomi gao me h.
Sir plz aap mughe btaaye ki kyaa krna chahiye mughe
आप सीमांकन करवा लीजिए तथा सीमांकन रिपोर्ट के आधार पर धारा 250 का प्रकरण लगाइए तथा आपको कहीं पर भी यह नहीं कहना है कि आप की भूमि पर पिछले 50 वर्षों से अन्य व्यक्ति का कब्जा है।
@@Kanoonigyan sir agar 50 years se avedh kabja h ye application me bta Diya to kya hoga???? Kya valid document hone pr bhi avedh kabja nhi hatega????? Plz reply sir,
,🙏
@@niteshkharadi7431 ji अगर आपका आवेदन 1 अगस्त 2018 के बाद का है तो कोई दिक्कत नहीं है राजस्व न्यायालय से ही कब्जा मिल सकता है लेकिन 01 अगस्त 2018 से पहले का है तो आपको सिविल न्यायालय जाना चाहिए क्यों कि 31 जुलाई 2018 से पहले मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता में यह प्रावधान था कि जानकारी दिनांक से 2 वर्षों तक कब्जा प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक था।
@@Kanoonigyan sir Jo doubt tha aapne clear kr diya aapka bahut bahut shukriya🙏🙏
Bdiya
Sir agr hmari jamin pe kisi ne ghr bna liya kabja kr k or hme 2 saal bad malum pade toh tehsil dar ghr thod kr hme jamin dilaega yah fir muvabja dilaega kyuki hmari jamin 35 *45 h or unhone 4 feet pe kabja kr rhka h plss sir rply kro 🥺
मुआवजा नहीं दिलाया जाएगा कब्जा दिलाया जा सकता है।
कृपया हमारे चेनल को भी सब्सक्राइब कर लेवें
Sir hamare aane jane ka rasta agar koe band karta h to kya kare :lekin wo jagah un logo kisi h lekin wo rasta bahut bahut puraana h :eske liye kahin bhi sun nae nahi ho rhi h : sir apna number de do baat karni eske bare me
यह वीडियो देखिए ua-cam.com/video/0Idl80KcG2o/v-deo.html
पट्टे की भूमि का नामं तर न कैसे करें
पट्टा मिलने के बाद नामान्तरण या पट्टेदार की मृत्यु के बाद फोती नामान्तरण ?
पिता की संपत्ति पर पिता की मृत्यु के पश्चात उक्त संपत्ति पर क्या पुत्रों के साथ साथ पुत्रियों का भी कानून हक होता है ?
जी हाँ
Sir himachal me bhi yhi rule hoga
No