खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के लिए आवेदन फॉर्म || Ration Card NFSA || How to apply for nfsa by emitra
Вставка
- Опубліковано 9 лют 2025
- खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के लिए आवेदन फॉर्म || Ration Card NFSA || How to apply for nfsa by emitra @ETechWale
लघु कृषक प्रमाण-पत्र - emitrakaka.com...
NFSA खादय सुरक्षा योजना (निशुल्क गेहु योजना)
जिस परिवार ने अपना नया राशनकार्ड बनवाया है और राशनकार्डधारक को खादय सुरक्षा योजना के तहत गेहु नहीं मिलते हो सिर्फ उसके लिए विभागीय बेवसाईट पोर्टल लगभग दिनांक 26.01.2025 को चालु होने वाला है।
2022 में आवेदन किये हुए NFSA के फॉर्म अब चेक हो रहे है, आपके पास कोई फॉर्म सेंडबैक आया हुआ है तो उन्हें क्लियर कर दे,उनका दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है
नोट -
1. जिन राशनकार्डधारक ने कभी भी गेहु प्राप्त नहीं किये हो उनके लिए आवेदन का पोर्टल चालु होगा।
2. ऑनलाईन आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा एक महीनें के अंदर दस्तावेज की जांच की जावेगी व विभाग सत्यापन के पश्चात आवेदक को खादय सुरक्षा योजना में सम्मिलित कर दिया जायेगा और उसके बाद आवेदक उचित मूल्य की दुकान से गेहु और निशुल्क मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य बीमा योजना और 450 रूपये में गैस सिलेण्डर प्राप्त कर सकेगा।
दस्तावेज -
1. NFSA आवेदन फॉर्म की आवश्यकता नहीं है |
2. राशन कार्ड में किसी एक मेम्बर की आधार सीडिंग होना जरुरी है (अगर नही है तो DSO office से होगी )
3. पात्रता श्रेणी अनुसार दस्तावेज।
पात्रता श्रेणी/वर्ग -
1. अन्त्योदय परिवार
2. बीपीएल परिवार
3. स्टेट बीपीएल परिवार
4. अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी
5A. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना
5B. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
5C. मुख्यमंत्री एकल नारी योजना
5D. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
5E. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना
5F. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना
5G. महानरेगा में 2009-10 से किसी भी वर्ष में 100 दिन मजदूरों करने वाला परिवार (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
5H. मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना
5I. सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार
5J. भूमिहीन कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
5K. कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर
5L. सीमान्त कृषक (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
5M. वरिष्ठ नागरिक जिनका स्वतंत्र राषनकार्ड हो तथा आयु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजना के निर्धारित आयु सीमा में हो बशर्त Exclusion (पात्र नही) शर्तो में न आते हो।
6. मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष में लाभान्वित परिवार
7. समस्त सरकारी हॉस्टल में अन्तःवासी (समाज कल्याण, जनजाति विभाग, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात् विभाग एवं सरकारी कॉलेज एवं स्कूलों के हॉस्टल)
8. एकल महिलाऐं
9. श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक
10. पंजीकृत अनाथालय एवं वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ आश्रम
11. कच्ची बस्ती में निवास करने वाले सर्वेक्षित परिवार (शहरी क्षेत्र के लिए)
12. कचरा बीनने वाले परिवार
13. शहरी घरेलू कामकाजी महिला (शहरी क्षेत्र के लिए)
14. गैर सरकारी सफाई कर्मी (शहरी क्षेत्र के लिए)
15. स्ट्रीट वेण्डर (शहरी क्षेत्र के लिए)
16. उत्तराखण्ड त्रासदी वाले परिवार
17. साईकिल रिक्शा चालक
18. पोर्टर(कुली)
19. कुष्ठ रोगी तथा कुष्ठ रोग मुक्त व्यक्ति
20. घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जातियां जैसे वनबागरिया, गाडियालुहार, भेड़ पालक
21. वनाधिकार पत्रधारी परम्परागत वनवासी परिवार
22. लघु कृषक(ग्रामीण क्षेत्र के लिए)
23. आस्था कार्डधारी परिवार
24. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 तथा संषोधित अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीडित व्यक्ति
25. एड्स(उपार्जित प्रतिरक्षा अभावजनित संलक्षण रोग) से ग्रसित व्यक्ति एवं उनका परिवार
26. सिलिकोसिस रोग से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवार
27. बहु-विकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति (21 श्रेणियां)
28. पालनहार योजनान्तर्गत लाभार्थी बच्चे व पालनहार परिवार
29. डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत पीड़ित महिलाऐं।
30. निःसन्तान वृद्ध दम्पति
31. वृद्ध दम्पति जिनके केवल दिव्यांग संतान है
32. ट्रांसजेण्डर
अपात्रता श्रेणी/वर्ग -
1 A. ऐसे परिवार, जिसका कोई भी एक सदस्य आयकर दाता हो।
2 B. ऐसे परिवार, जिसका कोई भी एक सदस्य सरकारी/अर्द्धसरकारी/स्वायत्तशासी संस्थाओं में नियमित कर्मचारी/अधिकारी हो अथवा एक लाख रूपये वार्षिक से अधिक पेंशन प्राप्त करता है।
3 C. ऐसे परिवार, जिसके किसी भी एक सदस्य के पास चारपहिया वाहन हो (ट्रेक्टर एवं एक वाणिज्यिक वाहन को छोडकर, जो कि जीविकोपार्जन के उपयोग में आता हो)।
4 D. ऐसे परिवार, जिसके सभी सदस्यों के स्वामित्व में कुल कृषि भूमि लघुकृषक हेतु निर्धारित सीमा से अधिक हो।
5 E. ऐसे परिवार, जिसके सभी सदस्यों की कुल आय एक लाख रू० वार्षिक से अधिक हो।
6 F. ऐसा परिवार, जिसके पास ग्रामीण क्षेत्र में 2000 वर्गफीट से अधिक स्वयं के रिहायश हेतु निर्मित पक्का मकान हो।
7 G. नगर निगम/नगर परिषद क्षेत्र में 1000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में निर्मित पक्का आवासीय/व्यवसायिक परिसरधारी परिवार(कच्ची बस्ती को छोडकर)
8 H. नगर पालिका क्षेत्र में 1500 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में निर्मित पक्का आवासीय/व्यवसायिक परिसरधारी परिवार(कच्ची बस्ती को छोडकर)
Bhumi hin ke lie patvari hadtal pay hai
hadtal khtam ho gyi kal
@@ETechWale ha ji
ई-मित्र पर राशन कार्ड में आधार सीडिंग की सर्विस को कृपया चालू करवाने के लिए DOIT और फ़ूड डिपार्टमेंट को रिक्वेस्ट डाले क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से DSO ऑफिस लगभग 30 KM पड़ता है
Request de di gyi hai, sambhawna hai ki jald hi seeding ka kam emitra pr start hoga
1 हेक्टेयर से कम ज़मीन हैं डिजिटल साइन वाली जमाबंदी लगा de kya
Jamabandi or simant krashak wali pdf bhi
फॉर्म सेव नहीं हो रहा है एरर आ रहा हैं
pdf ki size sahi rakho, sabhi details fill kro, uske bad kroge to koe error nhi ayega
पेंशन राशन में मौजूद दोनो hasband and wife दोनो के पेंशन आ रही हो तो किसका ppo लगाए
बताओ
ration me jo mukhiya hai unka lga do
Sir BPL. Ration upload kre kya
BPL ration card hai to upload kr do
सीमांत कृषक में कितनी जमीन होनी जरूरी है
1 hectare se kam
@@ETechWale thnx sir
3 बीघा में लघु कृषक करे
या फिर सीमांत कृषक करे
simant
पेंशन राशन में मौजूद दोनो hasband and wife दोनो के पेंशन आ रही हो तो किसका ppo लगाए
बताओ