Sardar Sarovar Dam||Full information Video||Sardar Sarovar Dam History||दुनिया का दूसरा बड़ा बांध.

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 15 жов 2024
  • Sardar Sarovar Dam || Full information Video || Sardar Sarovar Dam History || दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध ||
    -------------------------------------------------------
    सरदार सरोवर बांध के बारे में जानकारी.
    नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे बड़ी 1312 किलोमीटर लंबी नदी है | अमरकंटक से निकलकर नर्मदा नदी मध्य प्रदेश महाराष्ट्र एवं गुजरात होते हुए खंभात की खाड़ी में गिरती है | नर्मदा नदी पर 30 बड़े बांधों का निर्माण किया जा रहा है | जिसमें एक सदर सरोवर बांध परियोजना भी है | इस परियोजना का शिलान्यास 5 अप्रैल 1961 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था | हाल ही में यह परियोजना राष्ट्र को समर्पित की गई है |
    सरदार सरोवर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है | यह नर्मदा नदी पर बना 138 मीटर ऊंचा निव सहित 163 मीटर है | नर्मदा नदी पर बनने वाले 30 बांधों में सरदार सरोवर और महेश्वर दो सबसे बड़ी बांध परियोजना है | और इनका लगातार विरोध भी होता रहा है | इन परियोजना का उद्देश्य गुजरात के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाना और मध्य प्रदेश के लिए बिजली पैदा करना है |
    सरदार सरोवर बांध प्रोजेक्ट सरदार वल्लभभाई पटेल का सपना था | कि गुजरात का किसान पानी की किल्लत की वजह से अपनी पूरी फसल नहीं ले पाते थे | उससे इस बांध से फायदा मिले और खेत की पूरी फसल ले सके | इसलिए सरदार वल्लभभाई पटेल ने नर्मदा नदी पर बांध बनाने की पहल 1945 में की थी | साल 1959 में बांध के लिए औपचारिक प्रस्ताव बना | बाद में सरदार सरोवर बांध की नीव भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 5 अप्रैल 1961 में रखी थी |लेकिन तमाम वजहों से यह प्रॉजेक्ट लटका रहा। 1979 में नर्मदा वॉटर डिस्पुट ट्राइब्यूनल ने डैम की ऊंचाई 138.38 मीटर तय की और इसका निर्माण शुरू हुआ। 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने लोगों के विस्थापन और पर्यावरण चिंताओं को लेकर इसके निर्माण पर रोक लगा दी। 2000-2001 में शीर्ष अदालत ने इसे बनाने की सशर्त अनुमति दे दी और ऊंचाई को घटाकर 110.64 मीटर करने का आदेश दिया। हालांकि, 2006 में डैम की ऊंचाई को बढ़ाकर 121.92 मीटर और 2017 में 138.90 मीटर करने की इजाजत मिल गई। इस तरह, सरदार सरोवर डैम को पूरा होने में करीब 56 साल लगे। 17 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश को समर्पित किया |
    __________________________________
    Sardar Sarovar Dam.Full information Video. Sardar Sarovar Dam History. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध.
    #rajugamit
    #informationvideo
    #vlog
    #vlogs
    #videos
    #fullinformation
    Raju Gamit
    From :- Amalgundi Songadh Tapi Gujarat (india) #rajugamit
    -------------------------------------------------------

КОМЕНТАРІ • 12