#bjp

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 24 сер 2024
  • #jpnadda #bjpagainstrss #amitshah #newsanalysis #pradeepsinghanalysis #apkaakhbarlatestnews #apkaakhbar #apkaakhbarlatestvideo #apkaakhbarlatestnews
    भाजपा विरोधी विमर्श हमेशा जीत जाता है #EP1903 @apkaakhbar
    राजनीति और विशेषकर चुनावी राजनीति में धारणा का बड़ा महत्व होता है। धारणा अक्सर सचाई पर भारी पड़ती है। लोग आमतौर पर बनी धारणा को ही सच मान लेते हैं। उसी के आधार पर मुद्दों और व्यक्तियों के बारे में अपनी राय बनाते हैं । चुनाव के समय यह एक घातक हथियार बन जाता है। क्योंकि झूठ के आधार पर बनी धारणा बड़ी मज़बूत होती है। उसे काटने के लिए पर्याप्त समय और श्रम की ज़रूरत होती है। यह काम आसान नहीं। इस मामले में भाजपा सबसे कमजोर है। कांग्रेस भले ही हार रही हो पर उसका ईको सिस्टम बना हुआ है।
    apka akhbar,aap ka akhbar,aapka akhbar,aap ka akhbaar,apka akhbar live,apka akhbar news,apka akhbar latest,aaj ka akhbar,aap ka akhbar latest,apka akhbar analysis,apka akhbar congress,latest on apka akhbar,apka akhbar hindi news,apka akhbar latest news,apka akhbar latest video,rahul gandhi apka akhbar,apka akhbar big breaking,pradeep singh apka akhbar,apka akhbar pradeep singh,latest news on apka akhbar,apka akhbar latest analysis

КОМЕНТАРІ • 1,5 тис.

  • @apkaakhbar
    @apkaakhbar  2 місяці тому +177

    #bjp विरोधी विमर्श हमेशा जीत जाता है #EP1903 @apkaakhbar

    • @riyanshu85
      @riyanshu85 2 місяці тому +29

      इसकी वजह बीजेपी खुद है बीजेपी की हिंदुत्व और मोदी की पति विश्वास कम हुआ है जनता मे हिंदू जाति में वोट दिया इसलिए तो बीजेपी की ये हाल है खुद काशी विश्वनाथ से मोदी जी अब तक की सब से कम मार्जिन से जीते भारत के पहले एसा pm है , दुसरी तरफ मे अगर देखू शिवसेना जब से बीजेपी से दूर चला गया एसे लग रहा जैसे बीजेपी की हिंदुत्व कंजोर हो गया

    • @nathanasher4099
      @nathanasher4099 2 місяці тому +8

      कृपया हमारी संसद में शहरी नक्सलियों और आतंकवादियों के प्रवेश/स्थान मिल्ने पर एक वीडियो बनाएं। एक पूरी राजनीतिक पार्टी शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित है और इस पर किसी का ध्यान नहीं गया।

    • @parasnathyadav3869
      @parasnathyadav3869 2 місяці тому +4

      जय श्री राम 🌹🌹🙏

    • @mohanchandrabarshilia964
      @mohanchandrabarshilia964 2 місяці тому

      ​​@@riyanshu85शिवसेना वाले उद्धव ठाकरे जी भी मुस्लिम वोट पाकर इतनी सीटें पाए हैं क्योंकि वे भी भाजपा को रोकने वाले दलों में थे।
      दस साल बाद इन मुस्लिम परस्त दलों का भविष्य भी नहीं रहेगा।प्रत्याशी, पार्टी दोनों ही मुस्लिम होंगे लेकिन समाज में नफरत फैलाने वाले नेताओं को यह नहीं दिखाई दे रहा है।

    • @sauravshandilya884
      @sauravshandilya884 2 місяці тому +4

      BJP itself is responsible, IT cell does nothing in making narrative. They are not able to break as well.
      BJP needs to make a better strategy. They have done so much development for every one then also how few people see the other side forgetting it.

  • @devidayalgupta1655
    @devidayalgupta1655 2 місяці тому +76

    बीजेपी की एक ग़लती यह भी रही है कि उसने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं किया।यह मोदी जी की बहुत बेकुफी रही।

    • @shekharjoshi7292
      @shekharjoshi7292 2 місяці тому

      प्रशासनिक नाकाबिलियत बीजेपी वालों में कूट कूट कर भरी हुई है। ये भी कांग्रेसियों की तरह अपनी मौजमस्ती में डूबे रहे।

    • @onlyshares5282
      @onlyshares5282 2 місяці тому

      Modiji ko scularism ka kheeda kat nila hai...bangal mein 356 2 saal pehle lag jana chaiye tha.

  • @mithleskumar1385
    @mithleskumar1385 2 місяці тому +69

    अगर साल 2024 में कांग्रेस की सरकार बनती तो पहला काम भाजपा शासित राज्यों में राष्ट्र पति शासन लागू कर देता

  • @onlyloveforkrishna985
    @onlyloveforkrishna985 2 місяці тому +52

    हिमाचल प्रदेश के चुनाव के बाद से ही नड्डा जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा देना चाहिए था।

  • @ashoksethia3825
    @ashoksethia3825 2 місяці тому +42

    सिर्फ आरक्षण वाला ही नहीं 8500/ रुपये हर महिने वाला नरेटिव भी कांग्रेस के पक्ष में बेहद कारगर रहा

    • @supriyapuranik3433
      @supriyapuranik3433 2 місяці тому +2

      Wo hi Jada effective raha.. aarakshan to bolne ke liye tha

  • @madanrao6803
    @madanrao6803 2 місяці тому +43

    मुसलमान, भारतीय मुसलमान! इसकी सामूहिक अभिलाषा है, भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना। एकमात्र रोड़ा है, भाजपा।

  • @ranjitlalpardeshi7835
    @ranjitlalpardeshi7835 2 місяці тому +49

    उत्तर प्रदेश ने रामपूर लोकसभा चूनाव क्षेत्र ने भाजप वालों को अच्छा पाठ पढाया हैं रामपूर में पाच सौ बत्तीस घर दिये गये और खास बात यह हैं की सारा गांव मुस्लिम बहुल हैं दवादारू के लिये एक भी हिंदू नहीं और भाजप को एक भी व्होट नहीं यह सोचने वाली बात है के नहीं?????

    • @nyayendar
      @nyayendar 2 місяці тому +2

      जयमीम संघी मोदी फिर भी हार नहीं मानेगा। अपने पसमंदा रोहिंग्या रिश्तेदारों की तरफदारी से बाज आएगा क्या?

    • @bapipushilal7568
      @bapipushilal7568 2 місяці тому +3

      Aur pito secularism ka dhindhora!!!

    • @shekharjoshi7292
      @shekharjoshi7292 2 місяці тому +1

      जमीन से जुड़े व्यक्ति को साफ पता चल गया कि बीजेपी के नेताओं में कथनी और करनी में अन्तर बहुत है।

  • @rk.sharmasharma8158
    @rk.sharmasharma8158 2 місяці тому +25

    बीजेपी की हार के लिए जेपी नड्डा और बीजेपी का आईटी सेल मुख्य रूप से जिम्मेदार है.....

  • @shailendragupta8739
    @shailendragupta8739 2 місяці тому +35

    जे पी नड्डा जैसे नकारा अध्यक्ष को हटाकर अमित शाह को पुनः बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाना चाहिए तभी पार्टी और बीजेपी का भला होगा, प्रदीप जी आपका विश्लेषण विलकुल सटीक है आप बधाई के पात्र हैं

  • @devendrasharma4166
    @devendrasharma4166 2 місяці тому +119

    j p Nadda ने इस चुनावों में बहुत बड़ा अनर्थ किया

    • @kailashtripathy6707
      @kailashtripathy6707 2 місяці тому +2

      100 percent right . Why Nadda will continue inspite of his disastrous defeat in last Himachal election ??

    • @nyayendar
      @nyayendar 2 місяці тому +4

      और मोदी ने क्या किया- जयमीम,जय पसमंदा

    • @user-ek1ry2ib7y
      @user-ek1ry2ib7y 2 місяці тому +5

      ​@@nyayendarFir bhi jo 240 SEATS aayee hain woh SIRF MODI JI kai karan
      JAI HIND

  • @anilpanditb.j.p8055
    @anilpanditb.j.p8055 2 місяці тому +115

    आज तक का सबसे अच्छा सटीक विश्लेषण भाजपा अपने कार्यकर्ताओ की मदद नही करती,,
    कार्यकर्ता मारा मारा फिरता है।।
    और हम राष्ट्रप्रथम हिन्दुत्व की भावना से कार्य कर रहे हैं

    • @maheshmanshani500
      @maheshmanshani500 2 місяці тому +5

      विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद बंगाल में यही हुआ और बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को अकेला छोड़ दिया

    • @vnkaushalkaushal4754
      @vnkaushalkaushal4754 2 місяці тому +5

      Yah satya hai bjp kabhi apne karkartaon aur voter ke saath nahin khadi hoti hai jabki vipakshi partiyan apne karkartaon aur voters ke saath har jagah khadi rahti hain chahe ve kitne hi galat hon. Is baare me bjp ko gambhirta se sochna hoga. Sabke chakkar me jo aapke paas hai use bhi na kho den.

    • @SanjaySingh-zn2zd
      @SanjaySingh-zn2zd 2 місяці тому

      बंगाल इसका जीता जागता उदाहरण है बीजेपी कार्यकर्ता मरते रहे केंद्र कान में तेल डाल कर सोता रहा

  • @ramnathlandge1497
    @ramnathlandge1497 2 місяці тому +25

    🎉राम मंदिर निर्माण,काशी विश्वनाथ मंदिर यहां जो भी अच्छा हुवा उसकी सजा मुसलमानों ने मोदी को दी लेकिन हिंदुओं ने इनाम नही दिया।😮😮

  • @Rakesh-gs6lx
    @Rakesh-gs6lx 2 місяці тому +40

    बीजेपी कभी अफवाह काउन्टर नहीं कर पाती..
    Apka True Analysis

  • @AshishSingh-mf2hq
    @AshishSingh-mf2hq 2 місяці тому +34

    कम से कम 100 राष्ट्रवादी यूट्यूब चैनल हैं जो पिछले 10 सालों से मोदी और बीजेपी के साथ खड़ा है पर कोई इनको पूछने वाला नहीं है,,,,,, लगभग 90%न्यूज चैनल कांग्रेस को इस चुनाव में सारे झूठ को सहयोग दिया।

  • @ramlalpatel9338
    @ramlalpatel9338 2 місяці тому +52

    अगर मोदी को बीजेपी प्रवक्ता के सामने ही विरोधी प्रवक्ता गाली भी देता है तो बीजेपी प्रवक्ता शांत रहता है

  • @krishnakishoreshrivastava3650
    @krishnakishoreshrivastava3650 2 місяці тому +19

    विपक्षी नेता मोदी जी की कम सीटें आने पर इसलिए खुशियां मना रहें हैं कि अब उनको जेल नही जाना पड़ेगा , ये चुनाव जीतने से कम नहीं है ।

  • @AnandChouhan-vt1ew
    @AnandChouhan-vt1ew 2 місяці тому +17

    भारतीय जनता पार्टी को अपना चाल चरित्र और चेहरा बदलना पड़ेगा यह बात तो गोविंदाचार्य 25 साल पहले काचुके हैं

  • @anoopchaudhary8262
    @anoopchaudhary8262 2 місяці тому +87

    बीजेपी को अपना ईको सिस्टम सुधारने की बहुत ही प्रबल ज़रूरत है

  • @bashishthanarayan4822
    @bashishthanarayan4822 2 місяці тому +62

    बीजेपी सबका साथ सबका विकास के साथ राष्ट्र विरोधियों का हिसाब । यहीं नारा स्थाई होना चाहिए

  • @omprakashsoni2839
    @omprakashsoni2839 2 місяці тому +14

    जब तक कांग्रेस खत्म हो रही थी तब तक पाकिस्तान कमजोर हो रहा था... और अब जब कांग्रेस मजबूत होगी पाकिस्तान भी मजबूत होता जाएगा...

  • @pksharma7171
    @pksharma7171 2 місяці тому +10

    चुनाव के परिणाम के मुख्य कारण हैं मोदी जी का संतुष्टि करण, अपने कार्य कर्ताओं को मरने के लिए छोड़ देना, हिंदुओं की उपेक्षा, सत्ता का केंद्रीकरण, किसान आंदोलन, मणिपुर, सर तन से जुदा पर कोई भी एक्शन न लेना हैं।

  • @sunilkewat6131
    @sunilkewat6131 2 місяці тому +195

    जेपी नड्डा के 2 बयान है कि बीजेपी को भगवा पार्टी कहना बंद करो बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के लिए काम करती हैं और दूसरा बीजेपी को rss की अब जरूरत नहीं है

    • @nyayendar
      @nyayendar 2 місяці тому +5

      नड्डा या कोई भी बड़ा नेता अपनी मर्जी से ,बगैर नागपुर की इजाजत लिए कुछ नहीं बोल सकता है।

    • @anilkumarjha5634
      @anilkumarjha5634 2 місяці тому +6

      Bjp ko abhi bhi lagta hai ki kuchh karne se muslim vote usko mil jayega.Ek lay man bhi kah sakta hai ki muslim itna cautious hokar vote karta hai ki galti se bhi phool ke liye button nahi dabayega.Par bjp try karti rahti hai aur kuchh class ke voter ko bandhua majdoor samajhti hai

    • @maheshmanshani500
      @maheshmanshani500 2 місяці тому +12

      यह नड्ड का मूर्खतापूर्ण बयान था जो घातक साबित हुआ

    • @govindfatik606
      @govindfatik606 2 місяці тому +4

      नड्डा तो चेहरेसे ही पनौती नजर आता है,दलिंदर है वो

    • @shobhamohanshrivastava154
      @shobhamohanshrivastava154 2 місяці тому +7

      नड्डा भाजपा के लिए बहुत नुकसानदायक सिद्ध हुआ।

  • @sanjeev83961
    @sanjeev83961 2 місяці тому +62

    भाजपा के अंदर का भीतरघात हीं बीजेपी को ले डुबा।

  • @kankuManku
    @kankuManku 2 місяці тому +21

    पहाड़ में छुट्टियां मनाने गए बीजेपी समर्थक वोट करने नहीं गया

  • @KaviRamsuratJalaj-en6kd
    @KaviRamsuratJalaj-en6kd 2 місяці тому +5

    सटीक विश्लेषण।
    इस चुनाव के पूर्व जो स्वामी प्रसाद मौर्य व बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जो सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का तथा विद्वेष एवं पिछड़ी जाति एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के मन मस्तिष्क जो जहर भरा उसका भी असर हुआ है। ऐसे लोगों के आपराधिक मुकदमें दर्ज करके कार्यवाही होनी चाहिए जो नहीं हुई।

  • @KrunalBPanchal
    @KrunalBPanchal 2 місяці тому +23

    यह मुस्लिम एकता की हिंदू एकता के ऊपर जीत है,. और यही पॉलिटिकल पार्टियों को मजबूर करती है मुस्लिम त्रुष्टिकरण के लिए. बाकी सब गौण बात है. और हां लोकल भाजपा नेताओं की कमजोरी भी भाजपा को भारी पड़ी. और कुछ नेताओं का बड़ बोला पन भी,. लोकल लेवल पर भाजपा का कोई एग्रेसन ही नहीं था,.

  • @vijaykumaratri1801
    @vijaykumaratri1801 2 місяці тому +69

    Yes.. Right question... जो उन्होंने किया😡 वो तुमने क्यों नहीं किया?? तुम्हारे पास ग्राउंड था, साधन थे, क्षमता थी, फिर भी झूठ जीत गया.... You deserve this defeat... शर्मनाक😢

    • @s.k.sharma1514
      @s.k.sharma1514 2 місяці тому +3

      विडंबना यह है कि झूठ इस तरीके से बोला जाता है और बार बार और हजारों बार अलग अलग लोगों द्वारा बोलने पर जनता खासकर लाभारथी वर्ग ने इसे सच माना और बाकी सब हमारे सामने है।

  • @ramveertyagi1909
    @ramveertyagi1909 2 місяці тому +13

    माननीय योगी आदित्यनाथ जीके कद को बौना करने के लिए भाजपा के कुछ शीर्ष नेताओं ने जो चाल चली वह संगठन के लिए उल्टी पड़ गई 250 ग्राम नुकसान के हो जाए 1 किलो नुकसान हो गया जिसकी भाजपा ने उम्मीद नहीं की थी

  • @rajivji283
    @rajivji283 2 місяці тому +8

    भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्षतत्काल बदलना चाहिए

  • @indrakumar5336
    @indrakumar5336 2 місяці тому +23

    प्रश्न ये है की मोदी जी ने जेएनयू में सुधार के लिए क्या किया? Ncert पाठ्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया। उच्च पदों पर अभी भी लेफ्ट लाइब्रल ही बैठे है,आखिर कैसे??न्यायपालिका के कोई सुधार नहीं हुआ,अभी भी लेफ्ट लिबरल ही लोगो का ही कब्जा है।

  • @surajbhola
    @surajbhola 2 місяці тому +263

    भाजपा की सबसे बड़ी नासमझी है की जब राहुल और अखिलेश जैसे बड़े नेता झूठे इल्जाम लगाते है तो भाजपा की तरफ से कोई बड़ा नेता उसका उसका तुरंत खंडन नहीं करता. और किया भी जाता है तो भाजपा प्रवक्ता संक्षेप में खंडन करने की बजाय एक घंटे का भाषण देते हैं जिस पर कोई ध्यान नहीं देता.

    • @demya3464
      @demya3464 2 місяці тому +14

      सही पकडे १०० %

    • @supriyapuranik3433
      @supriyapuranik3433 2 місяці тому +8

      This is right

    • @TheSwaraj
      @TheSwaraj 2 місяці тому +8

      Had Sudhanshu Trivedi not come to aid of BJP as spokesman, BJP would have got not more than 140 seats in this election. BJP could not know what is happening behind the scene.

    • @shekharjoshi7292
      @shekharjoshi7292 2 місяці тому +7

      भारतीय जनता पार्टी पर विपक्षी जब भी अनर्गल आरोप लगाते हैं तब सोशल मीडिया में राष्ट्रवादी देशभक्त लोग ही उसकी काट करते हैं न कि कोई बीजेपी सांसद विधायक या प्रवक्ता।
      बीजेपी के सांसद विधायक और प्रवक्ता उन राष्ट्रवादियों और देशभक्तों के सोशल मीडिया में फैल रहे विचारों पर ध्यान तक नहीं देते।
      किसी ने ठीक ही कहा है कि नादान दोस्त से दाना दुस्मन अच्छा।

    • @Karma77871
      @Karma77871 2 місяці тому +5

      Ek dum sahi bole,isi baat ka Vipaksh fayda uthata hai

  • @deepakkumardixit9965
    @deepakkumardixit9965 2 місяці тому +4

    ज़बरदस्त विश्लेषण,काश कोई भाजपा नेतृत्व इसको सुनले,उत्तक पहुंच सके,धन्य हैं प्रदीप जी आप।

  • @vijaypandey220
    @vijaypandey220 2 місяці тому +9

    " भाजपा को अपने नीतियों में बदलाव लाना पड़ेगा !!"

  • @surenderkhatri9174
    @surenderkhatri9174 2 місяці тому +162

    भाजपा कभी भी अपने कार्यकर्ता के साथ खड़ी नहीं होती जबकि विपक्षी दल अपने कार्यकर्ताओं को सत्ता में रहते हुए हमेशा लाभ पहुंचाते रहते हैं।

    • @ramveertyagi1909
      @ramveertyagi1909 2 місяці тому +4

      आपकी बात सच है यह को कार्यकर्ताओं को हमेशा नैतिकता का पाठ पढाते रहते हैं उनको भौतिक रूप से लाभ नहीं पहुंचाते

    • @sunilpatel957
      @sunilpatel957 2 місяці тому +2

      ममता जीता जागता उदाहरण

    • @prakashsalvi9003
      @prakashsalvi9003 2 місяці тому +8

      नुपूर के साथ कोई खडा नहीं हुआ और तसलीम रेहमानी के रवैये पर किसी ने खुलकर आक्षेप नहीं दर्शाया.

    • @ashoksethia3825
      @ashoksethia3825 2 місяці тому +1

      मतलब आपरेटिंग भी सत्ता की दलाली चाहते हैं

    • @ghanshambhakkad7620
      @ghanshambhakkad7620 2 місяці тому

      यह बात एक लाख टका सही है

  • @Ishangaming24443
    @Ishangaming24443 2 місяці тому +24

    प्रदीप जी सादर नमस्कार बीजेपी ने ईमानदार सरकार चलाई इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन विपक्षी दलों में जो कुटिलता कूट कूट कर भरी हुई है वह बीजेपी नेतृत्व को भी समझना होगा यही कमी बीजेपी नेतृत्व को दूर करनी होगी!🙏🙏

    • @sunitamansadevi3497
      @sunitamansadevi3497 2 місяці тому +1

      मोदी जी कर्मठ हैं लेकिन बाकी सब आराम से बैठे रहे हैं नीचे से सुधार की जरूरत है मोदी जी देश हित में सर्वोपरि है

  • @rajeshchoudhary9661
    @rajeshchoudhary9661 2 місяці тому +17

    भारत को हिन्दु राष्ट्र नही इस्लामिक राष्ट्र धोशित करे हिन्दु खुश हो जाए गे

    • @ruparamdevasi4265
      @ruparamdevasi4265 2 місяці тому +1

      Yes 100 % hindu bhi khus cogrees bhi khus sp bhi khus

  • @umeshmehra4859
    @umeshmehra4859 2 місяці тому +9

    मैं आपके साथ सहमत हूँ मोदी सरकार आरक्षण और संविधान के झूठ को काट नहीं सकी इस को काटने के लिये मोदी सरकार को चीन का मुद्दा उठाना चाहिए था कांग्रेस के विरुद्ध

    • @KulvinderSingh-pq2jd
      @KulvinderSingh-pq2jd 2 місяці тому

      चीन ने मोदी के राज में कितनी जमीन पर कब्जा किया है यह मोदी को पता है इसलिए चुप रहे

  • @sunilkewat6131
    @sunilkewat6131 2 місяці тому +63

    फिर सिख धर्म के लोग लगातार पंजाब में कांग्रेस को वोट देकर सरकार बनाते रहे मन मोहन सिंह ने सिख नरसंहार की जांच के बाद कोई कार्यवाही नहीं की ओर बीजेपी ने कार्यवाही की फिर भी सिख बीजेपी को वोट नही देते हैं

    • @gangayadav1266
      @gangayadav1266 2 місяці тому

      सिख लोगों की मान्यता है कि भाजपा सिख पंथ को हिन्दू का अंग मानता है जिससे हमारा अस्तित्व विलीन होने का संकट है। यही कारण है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार करने और सिखों का नरसंहार करने वाली कांग्रेस जीतती आ रही है जबकि भाजपा देशव्यापी सिख नरसंहार के दोषियों को दंडित किया, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा खुलवाया और कोरीडोर बनाया, शहीद साहिबजादे के बलिदान को अमर बनाने के लिए वीर बाल दिवस घोषित किया। लंगर को करमुक्त किया।

    • @srivastavagp
      @srivastavagp 2 місяці тому +6

      Sikh aur Bengali log apni biradari se alag logon ko vidharmi maanate hain.

    • @shekharjoshi7292
      @shekharjoshi7292 2 місяці тому

      भले ही बीजेपी वाले राष्ट्रभक्ति और भारतीय संस्कृति की बात करते रहे पर अपने दस सालों के दौरान बेईमानों की ही चाटुकारिता करते रहे।
      किसी ईमानदार को दो कौड़ी का फायदा नहीं पंहुचा पाये।

    • @rrkkk8532
      @rrkkk8532 2 місяці тому +1

      सिखों ने दिल्ली में बीजेपी को वोट दिया।पंजाब में वोट न देने का कारण किसान आंदोलन हो सकता है।

    • @SudhirKumar-tv9lr
      @SudhirKumar-tv9lr 2 місяці тому

      ​@bilkul sahi. West delhi ki MP kamalji bina sikh votes ke 2 lakh se nahi jit sakti thi. 15 % votes hai sikhs ke. Bihar kharkhand me bhi jyada sikhs ne jitaya.rrkkk8532

  • @jitendrarikhra6025
    @jitendrarikhra6025 2 місяці тому +119

    RSS की अनदेखी करना और अमित शाह का मनमर्ज़ी से टिकट देना भारी पड़ा और कांग्रेस का झूठा गारंटी कार्ड ही मुख्य वजह है

    • @user-tj9us4fm6u
      @user-tj9us4fm6u 2 місяці тому

      2014 me bjp moti ka 15 lakh vala card sahi tha jabki bjp jot ke ayee rahul ji sarkar nahi bani fir ye kaise 1 lakh dennge congress ki sarkar banne par 1 lakh salana denge bole the aap kya moti ki trah 5 vi pass hai mahoday

    • @varshakhandkar3880
      @varshakhandkar3880 2 місяці тому +2

      मुस्लिमोंसे सावधान!सावधान!! सावधान!!! वे भारतमे सर्व सुविधा लेते है लेकिन
      मनसे खुदकौ भारतीय समझते नही।भारतके शत्रू जैसा बर्ताव करते है।नेहरू परिवार
      मूलतः मुस्लिमहै तभी तो मुस्लिमोंसे उनको इतना लगाव है!

  • @VRK009
    @VRK009 2 місяці тому +8

    BJP को powerfull IT cell ki बहोत जरुरत है

  • @33eskay
    @33eskay 2 місяці тому +1

    आपका विश्लेष हमेशा बहुत ही सटीक और तार्किकता से भरपूर होता है। आपको अनेक साधुवाद। मै भी इस पहेली को नहीं समझ पाया कि विपक्ष का नाराटिव हमेशा ज्यादा कामयाब क्यों होता है। बीजेपी को इस देश में सरकार बनाते हुए 15 साल से ऊपर हो चुके है किंतु अभी भी जनता विपक्ष के अनर्गल बहकावे में आ जाती है, यह अचंभित तो करता है पर एक मानसिकता की तरफ भी इशारा करता है। हमारे घरों में भी बच्चे मां बाप की बजाय अपने दोस्तों की बात या बाहर वालो की बात को ज्यादा मानते है और कई बार तो लड़ाई की नौबत भी आ जाती है। इस का मुख्य कारण है बच्चों की हमेशा पेरेंटिंग करना और सलाह पर सलाह देना। बच्चे जल्दी ही इसको हल्के में लेना सीख जाते है और खास बाते अपने दोस्तों या बाहर वालों से ही सांझा करते है। बीजेपी सिद्धांतों वाली राष्ट्रवादी पार्टी है और जैसे कई बार मां बाप सिद्धांतों के लिए बच्चों की भी उपेक्षा कर देते है, ऐसे ही बीजेपी भी यह मान कर चलती है कि अगर वे सच्चे है, राष्ट्र को सर्वोपरि मानते है तो सभी को उन पर बिना लाग लपेट के विश्वास करना चाहिए। असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता और अगर अन्य ताकतें एक नाराटिव ले कर, एक एजेंडा ले कर उस पर पर काम कर रही है तो फिर बहुत ही सावधानी से अपने परिवार को जोड़े रखना होता है ताकि लोग छिटकें न। यह नाराटिव का ही कमाल है कि कांग्रेस 1984 में सिखों के साथ बर्बरता के लिए बदनाम होने के बाबजूद हमेशा पंजाब की सबसे प्रिय और सफल पार्टी है और बीजेपी जिसने सिखों को न्याय देने में साथ दिया, उसके नेता को पंजाब में घुसने भी नहीं दिया जाता।

  • @ghanshyamgautam4167
    @ghanshyamgautam4167 2 місяці тому +29

    प्रदीप सिंह जी आपको साधुवाद की आपने bjp की चुनावी गतिविधियों की समीक्षात्मक आलोचना कर लोगों के सामने बस्तविक्ता से अवगत कराये।

  • @nipunshah8174
    @nipunshah8174 2 місяці тому +43

    आखिर में तो झूठ जीतता हैं और जनता समझ नहीं पाती ये लोकशाही में जनता की हार हैं

  • @behappyalways327
    @behappyalways327 2 місяці тому +3

    राजनेतिक सुचिता और अति आत्मविश्वास के चक्कर में बीजेपी, विपक्ष के झूठे नेरेटिव से निपट नही पाती हैं।

  • @subhashrao8604
    @subhashrao8604 2 місяці тому +3

    सही विश्लेषण। कारण जो आपने बताया बिल्कुल सही है। इसके लिए जे पी नड्डा पूर्ण जिम्मेदार है। उन्हे इस पद से हटाना चाहिए। अफसोस उन्हे केंद्र में मंत्री बनाना पुरस्कार देने जैसा है। खुशी इस बात की है मोदीजी फिर पीएम बन रहे हैं। आशा है इस चुनाव में संगठन द्वारा जो गलतियां हुई है उसे दोबारा न होने दे और नुकसान की भरपाई के लिए ठोस कदम उठाए ताकि आने वाले राज्य के चुनाव में बीजेपी जबरदस्त वापस करे।

  • @rameshmeena2058
    @rameshmeena2058 2 місяці тому +16

    जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है

  • @prakashmeena8139
    @prakashmeena8139 2 місяці тому +14

    सर बीजेपी को बाहरी नेताओ को अब पार्टी में शामिल करना बंद करना होगा और टिकट वितरण में स्थानीय कार्य कर्ताओं से विचार करना जरूरी है ।

  • @vijaypainter3769
    @vijaypainter3769 2 місяці тому +8

    मायावती का चुनाव से बाहर होना यह सबसेबड़ी कमजोरी

  • @omprakashsoni2839
    @omprakashsoni2839 2 місяці тому +3

    सत्य जब तक सही व्यक्ति तक पहुंचता है तब तक झूठ दस-बीस बार पहुंच चुका होता है...

  • @sureshgor7854
    @sureshgor7854 2 місяці тому +14

    योगी आदित्यनाथ सक्षम मुख्यमंत्री होने के बावजूद, दो दो उपमुख्यमंत्री की क्या जरूरत थी??
    दोनों डाउटफुल काम कर रहे थे

  • @user-nj2nn8ny1d
    @user-nj2nn8ny1d 2 місяці тому +104

    जो सांसद मोदी के नाम से जीतते हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए अहंकार करने में । बीजेपी ने सबके लिए दरवाजे खोल के रखे हैं कोई भी आए चाहे विपक्षी पार्टी वालों ने ही क्यों न भेजा हो।

    • @mohanchandrabarshilia964
      @mohanchandrabarshilia964 2 місяці тому +4

      ऐसे ही एक अकर्मण्य सांसद तीसरी बार चुनाव जीत गया, क्योंकि मतदाताओं का विश्वास मोदी जी के प्रति बना हुआ है।लोगों को कांग्रेस के शासन की अंधेरगर्दी का ध्यान आ जाता है।प्रश्न तो यह है कि ये सुधरेंगे नहीं, एक दिन नोटा बटन दबाने की नौबत आ जाएगी।

    • @shekharjoshi7292
      @shekharjoshi7292 2 місяці тому

      बीजेपी ने जितने भी कारनामे किये उसका फायदा विपक्षी दलों के वोटरों ने ही उठाया। बीजेपी के नेताओं ने यह जानने की जहमत तक नहीं उठाई कि उनका वोटर और सपोर्टर क्यों उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाया। चाहे किसान सम्मान योजना का हो या खाद्यान्न हो या शौचालय या उज्ज्वला या कोई अन्य योजना जैसे आयुष्मान कार्ड।

  • @baijulabh3518
    @baijulabh3518 2 місяці тому +23

    प्रधानमंत्री मोदी जी को चुनाव में जैसे प्रचार किया है वैसे ही पूरे देश में सभा करनी चाहिए और विपक्ष के नैरेटिव को उजागर किया जाना चाहिए

  • @dushyantagrawal5665
    @dushyantagrawal5665 2 місяці тому +7

    बीजेपी के समर्थक और कार्यकर्ता भी कांग्रेस के नरेटिव को अनजाने बढ़ावा देता है। कोई कांग्रेसी अपने नेताओं की आलोचना नहीं करता जबकि बीजेपी के कारकर्ता अपनी ही आलोचना करते हैं। बीजेपी कार्यकर्ता आज भी कहते हैं कि संविधान बदल देंगे।

  • @ajaykumarsinghal1656
    @ajaykumarsinghal1656 2 місяці тому +97

    क्योंकि इनका इकोसिस्टम बहुत मजबूत है और यह संख्या में 52 दल हैं हम अकेले हैं और उसमें भी हमें हिंदुओं से ही संघर्ष करना पड़ता है

    • @abhinavpandey3534
      @abhinavpandey3534 2 місяці тому

      Abhi to modi akele sarkar bana raha bina nda ke 😅😅 to pada Karo kitne dal bjp ke sath bato

    • @parasnathyadav3869
      @parasnathyadav3869 2 місяці тому +2

      जय श्री राम 💐🙏

    • @rks-sk1zu
      @rks-sk1zu 2 місяці тому

      Besharamhotum

    • @suniltiwari6158
      @suniltiwari6158 2 місяці тому +2

      Narendra Modi 2014, 2019 ya 2024 ek bhi election akela lade nhi himmat hi nhi Raha har bar NDA k alliance me hi jit paye is bar to 40 party ka sath Lena pda, ye Nehru ya Indira Gandhi nhi ban sakte ki bina alliance election jit sake

    • @vidyanagarajan9135
      @vidyanagarajan9135 2 місяці тому

      ​@@abhinavpandey3534Only with 5 or 6 unlike Indi alliance with a party of 23 which Indian Muslim league 😂😂😂And Muslim are very much known for fake propoganda and have money power from Pakistan to Turkey. So shut up

  • @kabira828
    @kabira828 2 місяці тому +31

    देश विरोधी मोदी विरोधी हिन्दू विरोधी सनातन विरोधी सब एक ही है

  • @mahanadiumderanchal1577
    @mahanadiumderanchal1577 2 місяці тому +4

    सबसे अधिक शिक्षक आज राजनीति करते हैं,कर्मचारियों के द्वारा सबसे अधिक भाजपा विरोध किया जाता है।

  • @user-xc3bn1fd5w
    @user-xc3bn1fd5w 2 місяці тому +3

    बिल्कुल सही विष्लेषण किया है श्री मान जी ने।अब आवश्यकता है बीजेपी इस तथ्य को समझें तथा इसकी काट की युक्ति निकालें तभी आगे सफलता मिल सकेगी।

  • @sunilkathuria328
    @sunilkathuria328 2 місяці тому +27

    प्रदीप जी मेरे हिसाब से इमानदारी पर भ्रष्टाचारी विमर्श हावी है हमारे देश मे हमेसा से भ्रष्टाचारियो को बोल बाला रहा ये आम जनता से झूठे वादे करते है ओर जनता इनके झांसे मे आ जाती है कोई नही सोचता कांग्रेस 1 लाख कहां से देगी बस सब उसके झांसे मे आ गये

  • @kdsingh8907
    @kdsingh8907 2 місяці тому +46

    भारतीय राजनीति पर बहुत ही अच्छी और महत्वपूर्ण जानकारी है यह। सीटें कम होने का सबसे बड़ा कारण यही लग रहा है। संगठन की उदासीनता और निष्क्रियता के चलते इस आम चुनाव में बी जे पी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। बी जे पी को आईना दिखाने और वास्तविकता समझाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपको आदरणीय प्रदीप सिंह साहब।

    • @jbstripathi
      @jbstripathi 2 місяці тому

      भाजपा का संगठन क्यों निष्क्रिय नहीं हो भाई साहब रेलवे में ही रेल मंत्री के बोलने के बाद भी अधिकारी ने समर्पित कार्यकर्ता का काम नहीं किया। यह है भाजपा की मजबूत सरकार तो संगठन निष्क्रिय क्यों नहीं हो। आम कार्यकर्ता का मोदी जी करने नहीं आएंगे। जब मोदी जी ही गोरक्षकों को हुडदंगी बोलेंगे तो कार्यकर्ता क्यों खड़ा होता? कोई कार्यकर्ता वोटर के बीच में होता उसका काम अगर अफसर और मंत्री नहीं सुनेंगे तो कार्यकर्ता क्यों किसी से दुश्मनी और बुराई मोल ले।

    • @heeralalkumawat1589
      @heeralalkumawat1589 2 місяці тому

      प्रदीप जी मोदी जी नहीं हारे हिन्दू की हार हुई हैं कहां गए वो लोग जो हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते थे

  • @shingham1995
    @shingham1995 2 місяці тому +8

    मै मोदी जी के फैसले से बहुत आहत हूं ।क्योंकि एक पार्टी जो अपने घोषणापत्र मे मुस्लिम को आरक्षण और उनको आगे बढ़ाने की बात करता है वही दुसरी तरफ मोदी जी मुस्लिम आरक्षण का विरोध करते है फिर कुर्सी के लालच मे उन्ही के सामने झुक जाते है।क्या हिंदुत्व से बढ़कर कुर्सी है।अब मोदी जी मुस्लिम आरक्षण का विरोध कर सकते है।मोदी जी को सिर्फ कुर्सी से प्यार और सब सिर्फ दिखावा है।।हमारा नेता सिर्फ योगी जी हैं।

    • @Armylover.12
      @Armylover.12 2 місяці тому +1

      Agar center me satta nahi hogi to opposite party pure Des ke Muslim ko reservation dega...

  • @nirajsharma7514
    @nirajsharma7514 2 місяці тому +5

    संगठन तो इस बार मोदीजी के नाम पर बिलों से बाहर ही नही निकला।

  • @naveenpandey6790
    @naveenpandey6790 2 місяці тому +9

    Sabka saath sabka Vikas, BJP ka VINASH

  • @VedPrakash-xz9yv
    @VedPrakash-xz9yv 2 місяці тому +340

    भाजपा विरोधी विमर्श इसलिए जीत जाता है क्योंकि भाजपाई उसका मुकाबला करने के बजाय नैतिकता का आवरण ओढ़ कर कायर बन जाते हैं।

    • @shrishwagh3249
      @shrishwagh3249 2 місяці тому +11

      वो ईसलिए की और ज्यादा बहस करके और नूकसान होने से डरते हैं।

    • @nathuramsharma2561
      @nathuramsharma2561 2 місяці тому +10

      "पुज्य बापू "के उपदेश!दूसरा गाल आगे करने की विख्यात नीति!

    • @abhinavpandey3534
      @abhinavpandey3534 2 місяці тому +4

      Manipur par kon natikta audi thi bjp ne sirf hindu Muslim karoge to yahi hoga

    • @user-ob7sl7jf9p
      @user-ob7sl7jf9p 2 місяці тому +12

      ​@@abhinavpandey3534Manipur ki history pta hai aap ko fact check karo bai

    • @user-ip8to4bg3z
      @user-ip8to4bg3z 2 місяці тому +3

      Ekdum sahi

  • @rajeshsrivastava3190
    @rajeshsrivastava3190 2 місяці тому +4

    जब भी कोई विवाद उठा या विपक्ष ने को झूठा प्रोपेगंडा गढ़ा बीजेपी के स्थानीय नेताओं या ऊपर के नेताओं द्वारा पुरजोर विरोध नहीं किया गया। कहीं कहीं मोदी जी की खामोशी ने भी विपरीत प्रभाव डाला जो बढ़ता चला गया।जैसे मणिपुर,वृज भूषण, लखीमपुर की घटना आदि।आपको अपना तर्क, जवाब रखना चाहिए। खामोशी संशय पैदा करती है।

  • @drpnsingh4391
    @drpnsingh4391 2 місяці тому +1

    बहुत सही सुन्दर सटीक, तर्क पूर्ण, निष्पक्ष विश्लेषण । संगठन की अक्षमता, प्रत्याशी और नेताओं की यह सोंच कि कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं है, मोदी योगी हैं तो जीत निश्चित है । ऐसे नाकारा संगठन के पदाधिकारियों को कोई अहम जिम्मेदारी नहीं देना चाहिए । पता नहीं मोदी जी यह समझ पाये या नहीं यदि समझे होते जगत प्रकाश नड्डा को मंत्री नहीं बनाते ।

  • @brijeshtamrakar2718
    @brijeshtamrakar2718 2 місяці тому +15

    दुश्मन को कमजोर समझना सबसे बडी गलती है

  • @loknathlalkar8148
    @loknathlalkar8148 2 місяці тому +30

    सत्य कथन और सटीक विश्लेषण । भाजपा अपनी योजना और विमर्श के प्रचार के लिए केवल और केवल अकेली है। यहां तक कि उसकी मित्र पार्टी भी उसका प्रचार नहीं करती । जबकि उसका गलत प्रचार करने के लिए 27-28 विरोधी नहीं दुश्मन पार्टियां हैं । जिसका जितना ज्यादा प्रचार होगा जनता उसको उतना सही मानती है ।

  • @rkj2621
    @rkj2621 2 місяці тому +1

    आपने बिल्कुल सही कहा कि भाजपा को नरेटिव (मुद्दे) गढ़ना नहीं आता। पूरे समय भाजपा विपक्षी दलों के नरेटिव काटने में ही लगी रहती है और अपना समय और ऊर्जा प्रभावहीन दिखने में व्यय कर देती है और महत्वपूर्ण सीटें हार जाती है।

  • @Darling764
    @Darling764 2 місяці тому +3

    कांग्रेस सोशल मीडिया पे बहुत मजबूत थी और यूपी में टिकट वितरण ले डूबा बीजेपी को

  • @ramlalpatel9338
    @ramlalpatel9338 2 місяці тому +15

    अगर राहुल को बीजेपी वो प्रवक्ता कुछ बोल देता है कांग्रेस प्रवक्ता गाली देने लगता है

  • @balwantbisht5060
    @balwantbisht5060 2 місяці тому +33

    नेरेटिव इसलिए भी जीत गया क्यों कि बीजेपी का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास, अब यह नारा बदलना पड़ेगा, क्योंकि इस नारे से एक वर्ग सिर्फ फायदा ले रहा है और वोट तो कभी बीजेपी को नही देगा उल्टा वो हराने की पूरी पूरी कोशिश करेगा।

  • @PramodKumar-xi7hk
    @PramodKumar-xi7hk 2 місяці тому +1

    ❤❤❤ सही विश्लेषण जी।।।आप जैसा कोई विश्लेषक नही हिंदी में देश में ❤❤❤❤

  • @user-dl5qf3qt9s
    @user-dl5qf3qt9s 2 місяці тому +1

    आपने बिल्कुल सही कहा। हिंदू हितैषी विमर्श सदा हारता है।और यही कारण है भारत करीब १२ सौ साल गुलाम रहा। और इस कारण का कारण रहा अंधे हिंदुओं का क्षूद्र स्वार्थी सोच। इसकी हम जैसी चाहें व्याख्या कर लें।

  • @sunitamansadevi3497
    @sunitamansadevi3497 2 місяці тому +8

    ठगों के ठगबंधन ने झूठ फैलाया और विशेष वर्ग ने वोटिंग एक तरफा की लालचों ने वोटिंग को बहुत प्रभावित किया 😢😢😢😢जय चंदों ने हराया

  • @alokspragya
    @alokspragya 2 місяці тому +121

    जेपी नड्डा की बेवकूफी की सजा मिल गई है

    • @ashwinipingle8832
      @ashwinipingle8832 2 місяці тому +1

      BJP ओर ज्यादा RSS के दूर जाती दिखाई देगी आने वाले समय तक, कयोंकी demography देखोगे तो आने वाले ५ साल के बाद से मुस्लिम जनसंख्या बडी तादात मे voting उम्र की हो रही हैं. इस्लीये bjp का अस्त होना तय हैं

  • @2010anilshukla
    @2010anilshukla 2 місяці тому +1

    सटीक विश्लेषण - एक मौक़ा मिल गया है भूल सुधारने को, धन्यवाद दें उन वोटर को जिन्होंने इनको वोट दिया

  • @user-np2lu9sz8o
    @user-np2lu9sz8o 2 місяці тому +2

    प्रदीप जी प्रणाम ।
    Up हारने का मुख्य कारण bjp
    मंथन करे अन्यथा विधान सभा आगे हैं ।
    हर हर महादेव।।।

  • @dhirchauhan
    @dhirchauhan 2 місяці тому +11

    प्रदीप जी आप बहुत सम्मानित पत्रकार हैं आपको को कुछ बताना सूरज को दिया दिखाना है !
    लेकिन सच्चाई ये है कि यूपी में खटाखट स्कीम ने बहुत काम किया और विपक्षियों ने पूरी ताक़त सिर्फ और सिर्फ उत्तरप्रदेश में ताकत लगाई !
    आरक्षण तो एक आवरण है लोगों को शर्म आती है ये बताने में की एक लाख के चक्कर में वोट दे के आए हैं !

  • @aradhanadubey5324
    @aradhanadubey5324 2 місяці тому +9

    अटल बिहारी को भी ऐसे ही झूठे विमर्श से हराया था 2004 में।

  • @balwantsinghrawat9842
    @balwantsinghrawat9842 2 місяці тому +2

    पार्टी के अन्दर हर स्तर पर अनुभवी व ईमानदार प्रतियोगी का चयन लोकतंत्र से बिना किसी भेदभाव से हो। न कि दिल्ली से थोपा जाय! दस साल काम के पश्चात भाजपा के इस हालत के लिए भाजपा ही स्वय जिम्मेदार है। गहन चिंतन की आवश्यकता है।
    मैं राजनीति में नहीं हु पर मोदी योगी का समर्थक हुँ। मुझे 25 वर्ष से भविष्य निधि न मिलने की वजह से मेने एक शिकायत PMO को की थी जिसे PMO ने meaningless suggestion लिख कर close कर दिया। PMO को सिर्फ विभाग को अग्रेषित करना था। जबकि अन्य विभाग प्रयासरत हैं। जिसके बाद मुझे लगता है कि मोदी जी नाक नीचे अपने PMO को ही नियंत्रित नहीं कर सकते तो देश केसे नियंत्रित होगा! मुझे तब से मोदी जी के प्रति अपनी राय बदलने पर विवश होना पड़ा है।

  • @vipankumar2057
    @vipankumar2057 2 місяці тому +10

    0:11 नड्डा जी को पता था मेरी विदाई होने वाली है इस लिए जाते जाते पार्टी की भी वदाई कर दू ऐसे जैचंद पार्टी मे बहुत है सच मे पार्टी मे एक दूसरे के खिलाफ ही पॉलिसी बनाते रहते है ये जमींन पर नज़र आया अपनी अक्कड़ मे रहते इन के लीडर शिप का भी यही हाल है

  • @bhopji542
    @bhopji542 2 місяці тому +21

    प्रदीप जी नमस्कार चुनावी नतीजे से हैरानी हुईऔर हताशा भी हुई अप राजस्थान और बंगाल में विशेष तौर से संगठन का काम कमजोर था टिकट बदलने की बहुत मांग की गई लेकिन बदला नहीं गया

  • @Shailen84s
    @Shailen84s 2 місяці тому +2

    यही तो समस्या है, बीजेपी आज तक भी खानदानी लुटेरों के इको सिस्टम को खत्म करना तो दूर कमजोर नहीं कर पाई

  • @pramodchopde4502
    @pramodchopde4502 2 місяці тому +1

    100% correct Analysis sir.I agree with you.

  • @sunilgoelkumar576
    @sunilgoelkumar576 2 місяці тому +19

    प्रदीप जी नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री, प्रधान सेवक बनने पर आपको व सभी भारतवासियों को हार्दिक बधाई हो ❤

  • @shailjakumarsharma5813
    @shailjakumarsharma5813 2 місяці тому +9

    हमारे चुनाव क्षेत्र में न कोई पन्ना प्रमुख दिखाई पडा और न कोई संघ या भाजपा का समर्पित कार्यक्रर्ता दिखाई पड़ा।

  • @arunkumarsingh5517
    @arunkumarsingh5517 2 місяці тому +1

    आज के युग में हर व्यक्ति कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा धन इकट्ठा करना चाहता है जोकि परिश्रम, ईमानदारी, सिंद्धांतिक, धार्मिक सोच के साथ संभव नहीं है ऐसे लोगों अपने उद्देश्य प्राप्ति हेतु सरकार का समर्थन करते है

  • @shatrughansinghchuhan5521
    @shatrughansinghchuhan5521 2 місяці тому +1

    बहुत ही गहन विश्लेषण है आपका जो एकदम सही है क्योकि ये तथ्यों पर आधारित और तर्क संगत है!

  • @jagdishpandey8093
    @jagdishpandey8093 2 місяці тому +22

    देश में शान्ति के लिए मोदी जी मोदी सरकार अति आवश्यक है देश विरोधी ताकतों को एन काउंटर करें तो देश में शान्ति रहेगी

  • @vishwassawant184
    @vishwassawant184 2 місяці тому +9

    हरियाण मे बी जे पी टिकटे बहुत ही गलत बाटी उदाहरण सिरसा की टीकट अगर सुनिता दुगगल की मिलती तो सुनिता कम से कम चार लाख वोटो से जितती पर ईनको कोन समझाये ।

  • @shivkumargangil649
    @shivkumargangil649 2 місяці тому +1

    प्रदीप जी आपका विश्लेषण बहुत सही और तथ्यात्मक होता है, मुझे राजनीति का ज्ञान नहीं है, परन्तु मैंने दो बार आप के चेनल पर कमेंट में लिखा था कि बीजेपी का इसबार वही हाल होना है जो अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में इडिंया साइनिंग का हुआ था। बीजेपी के सभी पदाधिकारी घमंड में चूर थे, उन्हें लगता था कि हम मोदी जी के सहारे जीत ही जाएगें। इनके साथ यही होना चाहिए था बस दुख इस बात का है कि जो मोदी जी चाहते थे, जो देश चाहता था वह नहीं हो सकेगा।

  • @rtc984
    @rtc984 2 місяці тому +1

    जहाँ तक मै सारे देश के नतीजो को समझ रहा हूँ उससे पता चलता है कि यह " झूठ " की जीत है और सच्चाई हारी नहीं बल्कि कमजोर हुई है !

  • @rajendraarora6401
    @rajendraarora6401 2 місяці тому +15

    बिल्कुल सही बात कही है आपने 🙏🕉️🚩🇮🇳 वन्दे मातरम् 🚩🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳🚩🕉️ जय हिन्द 🕉️🚩🇮🇳 जय श्री राम 🇮🇳🚩🕉️

  • @shyamsundersikarwar8561
    @shyamsundersikarwar8561 2 місяці тому +7

    प्रदीप जी, झूठ जीता तो नहीं और ना ही सत्य हारा परन्तु झूठ ने सत्य को हताश तो कर ही दिया साथ ही अपने ही लोगों ने अपना सिक्का चमकाकर दूसरे को नीचा दिखाने के लिए बहुत बडा अपराध किया है

  • @Arnika_Singh
    @Arnika_Singh 2 місяці тому +1

    सर बिल्कुल सही विश्लेषण किया गया है।
    आपका बहुत बहुत आभार।

  • @daljeetsinghkhalsa5216
    @daljeetsinghkhalsa5216 2 місяці тому +2

    Excellent Analysis.

  • @Swantah_sukhay
    @Swantah_sukhay 2 місяці тому +39

    भाजपा का विमर्श इसलिए जीत जाता है कि भाजपा सरकार। कानून बनाने के बाद उसका प्रचार नहीं करती है जैसे सीएएम कृषि कानून और भी अनेक सुधार। जब विपक्ष झूठा विमर्श खड़ा करता है तो उसका समाचार के माध्यम से प्रचार प्रसार नहीं करती है।।

  • @shyamsunderpandey1067
    @shyamsunderpandey1067 2 місяці тому +4

    एक झूठ को बीसियों लोग हर मंच पर बोलेंगे तो जनता उसे सच मानने के झांसे में आ जाती है।

  • @sanjayjohri8809
    @sanjayjohri8809 2 місяці тому +1

    प्रदीप जी, नमस्कार 🙏 400 पार का नारा भारी पडा़। लोगों को लगा संविधान बदलने के लिए ये नारा है।और दलितों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया।

  • @GopalYadav-ls8kd
    @GopalYadav-ls8kd 2 місяці тому

    आपका विश्लेषण सही है। हम विमर्श में हर रहें हैं। संघ के माध्यम से face-to-face मतदाताओं से संपर्क बढ़ाना होगा, और विपक्ष के झूट और दुष्प्रचार का खंडन करते हुए उनकी ग़लतियों को जनता के सामने लाना होगा।