Barabanki - Faizabad - Ayodhya Doubling And Electrification Work Update 🔥 | AKBARPUR JUNCTION FAN

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 4 жов 2024
  • Barabanki - Faizabad - Ayodhya Doubling And Electrification Work Update 🔥 | AKBARPUR JUNCTION FAN
    बाराबंकी से फैजाबाद - अयोध्या तक दोहरीकरण का कार्य की गति थोड़ी धीमी है लेकिन बाराबंकी से फैजाबाद तक इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य तेजी से हो रहा है बाराबंकी से फैजाबाद तक सभी छोटे बड़े स्टेशनों का नवीनीकरण हो रहा है और साथ ही साथ विद्युतीकरण का कार्य भी स्टेशनों पर किया जा रहा है। कार्य इसी तरह चलता रहा तो दिसंबर तक इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बाराबंकी होकर फैजाबाद के रास्ते वाराणसी जाते हुए ट्रेनो को सिंगल लाइन पे खड़ी नही होना पड़ेगा इस ट्रैक की डबलिंग का पहले फेस का कार्य चल रहा है और रेल मंत्रालय ने लाइन की डबलिंग के लिए 310 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। लाइन की डबलिंग के साथ ही रेलवे विधुतीकरण भी करेगा। जिससे ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ेगी। बाराबंकी से फैजाबाद और अयोध्या तक दोहरीकरण के कार्य में सबसे पहले रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा उसके बाद नई लाइन के लिए विद्युतीकरण का कार्य होगा। अप्रैल 2022 तक हमें फैजाबाद से बाराबंकी तक डबल रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन दिख सकता है।
    वर्तमान समय में बाराबंकी जंक्शन पर चार प्लेटफार्म और दस रेलवे ट्रैक है जिसे उत्तर रेलवे द्वारा संचालित किया जाता है। बाराबंकी रेलवे स्टेशन को शुरू किया गया था 1 अप्रैल 1872 मे और इसका विद्युतीकरण 2003 में किया गया था। बाराबंकी जंक्शन से लगभग रोजाना 125 ट्रेनें गुजरती है
    फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन को शुरू किया गया था 1874 मे 147 वर्ष पहले। फैजाबाद जंक्शन दिल्ली अहमदाबाद लखनऊ कानपुर अमृतसर वाराणसी गोरखपुर आगरा कैंट मथुरा जम्मू तवी गुवाहाटी रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर 5 प्लेटफार्म है और 10 पटरिया है और इस जंक्शन पर आपको सभी तरह की सेवाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध है फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलने का प्रस्ताव भी रखा गया है हो सकता है आने वाले समय में हमें फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट देखने को मिले।
    अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को प्रारंभ किया गया था 1874 मे अयोध्या रेलवे स्टेशन अकबरपुर जौनपुर रेलवे लाइन और मनकापुर जंक्शन रेलवे लाइन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य चल रहा है जो 1 सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है जो की दो चरणों में हो रहा है पहले प्लेटफॉर्म क्षेत्रों मे विकास और दूसरे चरण में रेलवे स्टेशन के भवन निर्माण का कार्य चल रहा है जुलाई 2022 तक इस रेलवे स्टेशन को पूरा कर लिया जाएगा।
    Your Queries :-
    faizabad barabnki electrification
    Barabanki Faizabad rail line progress
    AKBARPUR JUNCTION FAN
    बाराबंकी से फैजाबाद तक इलेक्ट्रिफिकेशन और दोहरीकरण का कार्य
    #barabankifaizabaddoubling
    #barabankifaizabadJaunpurraillineprogress
    #FaizabadBarabankielectification
    #AKBARPURJUNCTIONRAILFAN
    #IndorePatnaexpress
    #IndianRailway
    THANKS FOR WATCHING THIS VIDEO 🔥
    SUBSCRIBE 🔥

КОМЕНТАРІ • 31