पिता ने बेची जमीन, अब 13 साल कि उम्र में करोड़पति बना ये बच्चा! | Vaibhav Suryavanshi

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 29 лис 2024
  • वैभव ने इसी साल रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था. मात्र 12 साल और 284 दिन की उम्र में. वो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट इतिहास के आठवें सबसे युवा क्रिकेटर हैं. रणजी डेब्यू जैसे ही हुआ, वैभव को भारत का सबसे प्रॉमिसिंग यंगस्टर बताया जाने लगा. ऐसा क्यों, ये भी जान लेते हैं……..दरसदल वैभव इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ उन्होंने यूथ टेस्ट खेला था. शतक भी जड़ा. इस वक्त वो 13 साल 187 दिन के थे. वैभव इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए. उन्होंने मौजूदा बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का रिकॉर्ड तोड़ा. वैभव ने सिर्फ 62 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी. इसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे. ESPN cricinfo से बातचीत करते हुए, वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि वो बिल्कुल भी प्रेशर में नहीं थे, बल्कि अपना स्वाभाविक खेल खेल रहे थे. वो बताते हैं,
    #iplmegaauction2025 #VaibhavSuryavanshi #bihar #RajasthanRoyals ##IPL2025 #iplauctionlive

КОМЕНТАРІ •