एक अप्रतिम सौंदर्य, मोर पक्षी का जमावड़ा,,, एक दिन में 100kg चुगा डाले,,

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 16 вер 2024
  • साथियों
    जय माता दी, राम - राम , जय श्री राम , जय बाबा री,
    सभी का शुक्र गुजार हू की आप सभी पक्षी प्रेमी और उनकी कमेटी में जुड़े हुए लोगों ने कैलाश पटीर को इस लायक समझा।
    आप सभी साथियों ने जोगमाया चुगा संघ का सोशल मीडिया प्रभारी बना दिया।
    पुनः धन्यवाद ज्ञापित करता हूं
    ****************************************
    और
    ::::::::::::::::::::::
    ये जो आप पक्षी प्रेमीयो ने मुझ पर विश्वास करके ये जिम्मेदारी सौंपी है,
    मैं यथासंभव पूर्ण रूप से आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहूंगा ।।
    और इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने मैं पूरा सफल हो पाऊंगा ,
    मेरी पूरी कोशिस रहेगी की जोगमाया चुगा संघ में सभी पक्षियों की गतिविधियों एवं अन्य खबरें तथा बैनर पोस्टर को ज्यादा से ज्यादा सहयोगियो तक पहुंचाने में मदद करूंगा।।
    और भी कई प्रकार से कार्य करने में मदद करता रहूंगा।।
    लेखक कैलाश पटीर
    जोगमाया चुगा संघ निरंतर प्रयास कर रहा है।।
    साथियों,,
    जय माता दी।।
    आज तक जोगमाया चुगा संघ के #सदस्यों ने आप सभी को आने वाली घोषणाएं, दान , चुगा, पानी के टैंकर, #तारबंदी की मरम्मत, आदि की जानकारी देते आ रहे हैं।।
    आप सभी को ये पता चल चुका होगा कि किस आधार पर चुगा संघ निरंतर प्रतिदिन सुबह शाम #पक्षियों के लिए, #पशुओं के लिए, अपनी सेवा दी है ।
    चुगा संघ उन सभी लोगों का, #भामाशाहो का शुक्रिया अदा कर रहा है जो अपने परिवार के साथ इन जानवरों का भी ध्यान रखते आ रहे हैं।।
    आप सभी ने एक #कड़ी साझा कर कड़ी से कड़ी जोड़ दी है और न जाने कब ये #कड़िया एक बहुत बड़ी #चैन में #तब्दील हो चुकी है ।। ओर नए लोगो को इन #जानवरों की सेवा की तरफ खिंचे ला रही है।
    जोगमाया चुगा संघ में #पक्षियों की देख भाल पर लोगो ने जो कुछ किया, करते आ रहे हैं, और आशा है करते ही रहेंगे।।
    हर जीव कुशल मंगल जीवन जिए इसके लिए #जिम्मेदार जोगमाया चुगा संघ हमेशा तत्पर रहेगा।।
    आप सभी को एक बात पुनः याद दिला रहे हैं की #मौसम स्थितियां बदल रही है ओर इन #जानवरों को बेहतर तरीके से देख भाल की #आवश्यकता है ,
    #बरसात के कारण कई दिनों तक लगातार #जानवर नही आ पाएंगे ।
    तो चुगा भी उनके हिसाब से डाला जाए। क्योंकी बेवजह #चुगा पानी से भीगने से खराब नही हो ।। ओर जरूरत के हिसाब से चुगा डाले।।
    जोगमाया चुगा संघ आप सभी का आभारी हैं।। *साथियों क्या हाल चाल*,
    गर्मी का मौसम धीरे धीरे कम हो रहा है, इससे ये तो नही हुआ की हम अपने कर्त्तव्य पालन करना भूल जाए, याद रखना हैं , की अबकी बार जैसी गर्मी में जो हस्र हुआ इन बेजुबान प्राणी पक्षियों 🕊️🕊️का, आगे नहीं हो ।
    🦚🦆🕊️🦜🐦🐓🐔🐣🐤🐥🦅🦉🦜🕊️🦢🦆🦚🦃
    एक बार इससे आपके सभी साथियों और ग्रुप्स में शेयर कर दो ताकि
    वे लोग भी इस बात पर ध्यान केंद्रित कर सके,
    ******************************
    साथियों मुख्य बात यह है कि ,
    _______________________________________________
    एक छोटी सी शुरुआत कब इतनी बड़ी संख्या में और इतने सारे पशु पक्षियों🦚🦚🦚🦚🦚🐦🕊️ को एक जीने का बेहतर विकल्प और सहारा दिया है,
    आज कई जगहों पर नज़र डालें तो वहा अपने पेट भरण के अलावा अन्य किसी का भला नहीं सोचता है ,
    साथियों,
    आप सभी भामाशाह और गांव वालों के इस अदभुत सहयोग से जो कार्य शुरू किया गया वो वास्तव मे गर्व महसूस करने वाली बात है,
    जैसे कि आप सभी जानते हैं ,
    ---------------------------------------
    जोगमाया चुगा संघ ने लाखों रुपए खर्च किए और पक्षियों🕊️🕊️ की सेवा में समर्पित है, आज यहां बहुत सारे पक्षियों🕊️ का जमावड़ा रहता है, सुबह शाम बहुत सारे पक्षी देखने को मिल जाते हैं ।
    एक बार आप सभी से अनुरोध है कि इस चुगा स्थल पर पहुंचकर यहां के अदभुत नजारे का लुप्त उठाए ,
    आप सभी तीर्थ यात्रा पर दूर दराज जाते हैं एक बार यहां जरूर पधारे।।
    जोगमाया चुगा संघ आप सभी महाजनों का तय दिल से अभिवादन करता है।।

КОМЕНТАРІ •