भारत की आर्थिक निति बदलने का मुख्य श्रेय नरसिम्हा राव जी को ही दिया जाना चाहिए जिन्होंने देश में भारी विरोध के बावजूद, ये निति लागू करने का रिस्क देश हित में लिया। मनमोहन सिंह जी का योगदान उसको सफल बनाने का था ।
@@MakavanaLasakar Neeti to IMF aur World Bank ne banayi thi...Narsimha Rao aur MMS ji ne toh bas usko implement kia...bina majority lose kiye aur bina dange, balwe ke...
यह अग्निहोत्री तो चापलूसी में लगा हुआ है, कुछ भी घंटा फर्क नहीं पड़ने वाला, जनता सब समझती है, भारत में हर छोटी सी बात पर राजनीति होती है कोई बड़ी बात नहीं।।
मोदी जी ने 17 प्रतिशत मुस्लिम वोट के लिए आज तक कभी टोपी नहीं पहनी है लेकिन सिख समाज के लिए उनकी पूरी श्रद्धा और विश्वास है उस समाज के गुरुओं और उनके बच्चों की जयंती कांग्रेस ने कभी नहीं मनाई न ही उनके बारे मे बताया गया या पढ़ाया गया था लेकिन मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इससे ज्यादा सिख समुदाय के लिए ओर क्या कर सकते हैं
अग्निहोत्री जी के अनुसार मनमोहन जी विवादित नहीं थे भैया विनोद जो व्यक्ति मुसलमानों के भय से भारत में शरण लिया वही प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और भारतियों को मुसलमानों को सौंपने के लिए तत्पर था
Bhai muzhe to aajtak ye samazh nahi aaya ki sikhon ko tires daalkar maarne wali congress ka shashan punjab mein continue kaise raha..🤔 lagta hai self respect khatam ho gayi hai nanak k in bacchon ki😡
लाल बहादुर शास्त्री जी को सम्मान तो बड़े दूर की बात है उनके राह में कितने कांटे बिछाए गांधी परिवार ने इसको भी तो देश की जनता देख रही है। बीजेपी का फैसला बिल्कुल सही है।
@@ParveenKumar-nm7zj Vinod Agnihotri ji foreign gye the Swargiya Manmohan ji ke PM ke samay.......Modi Sir enko kabhi le gye nahi toh kaha se tarif krenge
आज संजय सिंह जैसे लोग भी डॉक्टर साहब के लिए भारत रत्न और समाधि स्थल की मांग कर रहे हैं,जो 2011 में उन्हें जेल भेजने की बात करते थे और उनके चरित्र का हनन बुरी तरह से किया जलील किया।
विनोद जी ने बोला कि आडवाणी जी राष्ट्रपति बनने के अधिकारी थे इससे मैं सहमत नहीं हूं क्यों कि 85+उम्र के व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाना मतलब शंकर दयाल शर्मा की तरह सैनिक पकड़ पकड़ कर चलाते थे नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए मोदी जी को ऐसा व्यक्ति चाहिए था जो विदेशो में घूम घूम कर भारत के हित में काम कर सके और रामनाथ कोविंद एक दम सही व्यक्ति थे और आडवाणी जी के कद के सामने कोई भी पद छोटा है जय श्री राम भारत माता की जय
आज मुझे आज राजनीति से विश्वास जो थोड़ा बहुत था ओ अब नहीं रहा आज से पोलिकल न्यूज देखना बना मनमोहन सिंह आप का नाम अजय अमर रहे जय हिंद जय श्री राम ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ ऐ मानस मर गया हे उसपे राज नीति हेट यू ओल राज नीति palti
अग्निहोत्री जी आपके जज्बे को प्रणाम लेकिन आज यह कांग्रेस जो आरोप लगा रही है बीजेपी के ऊपर एक मनमोहन सिंह को जो है जब कांग्रेस की सरकार थी पंजाब में तो उनका प्रचार के लिए मना कर दिया गया था तब कहां मतलब मनमोहन सिंह की उपलब्धि गई थी
*प्रायः मैं दिन में सिर्फ दो बार चाय पीता हूँ लेकिन न जाने क्यों, कल शाम की चाय के बाद सोचने लगा और फिर ख्याल आया कि :* 1.यूपी से सरकार चले जाने के बाद अखिलेश यादव ने सैफई महोत्सव क्यों नहीं मनाया ??😳 2.बसपा सरकार जाने के बाद मायावती के जन्मदिन पर उसे हीरे, ताज, नोटों से क्यों नहीं तौला गया ???? 🤔 3.यूपी में योगी जी के सीएम बनने के बाद अब अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जैसा बाहुबली क्यों नहीं पैदा हुआ है ????? 😍 4.मोदी के आने के बाद , पी. चिदंबरम अपने बंगले के गमलों में 6 करोड़ की गोभी क्यों नहीं उगा पा रहा है ??? 🤔🤔 5.आजकल सुप्रिया सुले अपनी दस एकड़ जमीन में 670 करोड़ की फसल क्यों नहीं उगा पाती हैं ???😀 6.हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चले जाने के बाद रोबर्ट वाड्रा ने वहाँ कोई जमीन क्यों नहीं खरीदी ???😘 7.कांग्रेस सरकार जाने के बाद मुंबई में फिर कोई हाजी़ मस्तान, करीम लाला, दाऊद इब्राहिम पैदा क्यों नहीं हुआ ???😳 8.यस बैंक के मालिक राणा कपूर को ढाई करोड़ की पेंटिंग बेचने के बाद, प्रियंका गांधी ने फिर कोई पेंटिंग क्यों नहीं बेची ??😂 9.ए. के. एंटनी ने अपनी पत्नी के हाथ की पेंटिंग सरकार को 28 करोड़ में बेचने के बाद अपनी पत्नी से फिर कोई पेंटिंग क्यों नहीं बनवाई ???😀 10.यूपीए के दस वर्षीय (2004-14) शासनकाल में सोनिया अपनी *अज्ञात* बीमारी के इलाज के लिये प्रत्येक छ: माह के अन्तराल पर "अज्ञात" देश को नियमित रुप से जाती थी. वह रहती दिल्ली में है पर उसकी उडा़न हमेशा केरल के एयरपोर्ट से होती थी और उसके लगेज में 4-5 बडे़-बडे़ ट्रंक हमेशा हुआ करते थे 🤔 किसी प्रकार की सिक्योरिटी-चेक का सवाल ही नहीं था क्योंकि वह उस समय भारत की "सुपर पीएम" थी. 2014 में सत्ता परिवत्तॆन के बाद आश्चयॆजनक रुप से सोनिया की "अज्ञात" बीमारी उड़न छू कैसे हो गई ???😀 *कल फिर कडक चाय पिऊंगा और फिर सोंचूँगा! आप भी एक बार इस बारे में जरूर सोचना!! प्रश्न वाकई गंभीर है.*☕✒️🍩🍩🍩
ये विनोद को क्या कांग्रेस से बेलेंस बनाने के लिए बिठाया जाता है ... आखिर तरफदारी क्यों? सच सच क्यों नहीं ? इन जैसे लोग बैठते रहे तो शो की TRP खत्म समझो।
भारत रत्न की घोषणा के बाद देवेंद्र जी के उस सवाल का काउंटर भाजपा शायद ये दे कि उस समय सरकार मनमोहन नहीं, बल्कि सोनिया गांधी की राष्ट्रीय सलाहकार समिति चला रही थी। वे तो महज एक बेदाग छवि वाले मुखौटा थे।
❤🎉हम ईश्वर से प्रार्थना करते है पूर्व प्रधानमन्त्री डाँ मन मोहन सिंह की आत्मा को अपने चरणौ पर समर्पित करे और दुख की इस घडी मे परिवार वालो को दुख सहने की शाक्ति प्रदान करे सतनाम श्रीहरिहर वाहिगुरू 🎉❤ ❤🎉ऊं शान्ति शान्ति शान्ति 🎉❤
अरे, कॉंग्रेस waqf बोर्ड की ज़मीन use कर ले ना... waqf को तो आगे आकर देना चाहिए offer. भाई अखिर कल से सुन रहे है अल्पसंख्यक के लिए आवाज़ सबसे पहले डॉक्टर साब ने ही उठायी थी.
राजघाट पर कुल 245 एकड़ जमीन उपलब्ध है तो प्रत्येक पीएम को और राष्ट्रपति को एक दो एकड़ जमीन का ही स्मारक बनाया जाय। नेहरू गांधी परिवार भूमाफिया की तरह सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा जमाये बैठा है।
मनमोहन सिंह को तो मजबूर करती रही कांग्रेस जबकि मनमोहन सिंह स्वयं ईमानदार थे पर दूसरी पार्टी के तथा कांग्रेस के लोगों को भ्रष्ट तरीके अपनाने पर लगाम नहीं लगा सकते?
🕉🙏💐 जय श्री राम. गाँधीजी,नेहरूजी सहित कांग्रेस के शाही परिवार ने दिल्ली की सैकड़ों एकड़ भूमि समाधि के नाम पर घेर रखी है,वहीं पर डॉ.मनमोहन सिंह का मैमोरियल बनाना चाहिए. जहां तक कांग्रेस की बात है तो यदि मोदीजी डॉ. मनमोहन सिंह को राजकीय सम्मान न देते तो कांग्रेस डॉ मनमोहन सिंह की भी वही स्थिति करती जो डॉ राजेन्द्र प्रसाद,लौह पुरुष सरदार पटेल,प्रणब मुखर्जी,पी वी नरसिंहराव की,की थी. कांग्रेस के इस शाही परिवार के लिए डा.मनमोहन सिंह क्या थे ये संसद में राहुल ने कैबिनेट से पास अध्यादेश को फाड़कर बता दिया था. कांग्रेस ने सिखों के साथ क्या किया था ये पूरा देश जानता जानता है. गाँधीजी और नेहरूजी को सिखों से कितना लगाव था ये इसी बात से सिद्ध होता है कि सिखों के सबसे पवित्र पूज्य स्थल ननकाना साहब को पाकिस्तान को दे दिया था. कांग्रेस कितना भी ड्रामा कर ले मोदीजी की परछाईं को भी नहीं पकड़ सकती. वैसे डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेसी ही थे इसलिए उनकी विचारधारा भी वही थी कि हिन्दुओं के लिए सपने में भी कुछ नहीं करना है बल्कि सब कुछ मुसलमानों एवं ईसाइयों के लिए ही करना है. इसका प्रमाण डॉ मनमोहन सिंह ने 2014 के लोक सभा चुनावों से चंद घण्टे पहले दिल्ली की सबसे प्राईम बिल्डिंगों,जमीन को वक्फ बोर्ड को देने के आदेश करना था. सनातनी संस्कृति है कि यदि राक्षस भी मरता है तो उसके लिए 🕉 शांति जरूर कहा जाता है और उस समय उसके पुराने पापों को भुला दिया जाता है. डॉ मनमोहन सिंह ने अपने पूरे जीवन में हिंदुओं के लिए एक भी काम नहीं किया था.
Dr Manmohan singh ji sirf naam k PM thei,unki ,congress party ki karta dharta sonia,Rahul thei.Dr,sahib very intelligent and best PM thei but in maa bete k haat ki kathputli.
देश के संसाधनों पर पहेला अधिकार मुसलमानों का है,ये किसने कसा था,ये कोई भूल नहीं सकता.भाजपा कांग्रेस से ज्यादा सम्मान करती है,ये जनता देख रही है.ये कांग्रेस की व्यर्थ की बातें है.
संजय गाँधी की समाधी अस्थल किस हैसियत से बनायी गयी है उसी को हटा कर बना दो डॉ राजेंद्र प्रसाद का क्यों नहीं दिल्ली में बना इसके लिये देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा
ये विनोद जी को राज्यसभा भेज देना चाहिए कांग्रेस पार्टी को बहुत घुमा फिरा के भी कांग्रेस को बचा ही लेते। पार्थिव शरीर पूर्ण से खत्म भी नही हुवा और कांग्रेस वाले राजनीति करने लगे। सही में गिद्ध ये कांग्रेसी।
सवाल ये उठता है कि राजघाट केवल गांधी परिवार की बापोती नहीं है। क्यों उन से पूछा जाना चाहिए था? सरकार की यहां चुक रही है। मनमोहन सिंह जी को राजघाट/शक्तिस्थल के पास जगह दिया जाना चाहिए था
राजनीति का पतन न्यूनतम स्तर पर है : कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है ; कभी डॉ अम्बेडकर कभी डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर राजनीतिक नरेटिव गढ़ने में लगी है ; सबसे हास्यपद केजरीवाल के पार्टी का है -जिस दल को राष्ट्रीय मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है वह भी राष्ट्रीय दल बनने का ढोंग कर रही है!
मनमोहन सिंह जी को जीते जी सम्मान नहीं दिया कांग्रेस ने एक कार्यक्रम में मनमोहन सिंह को चेयर से उठा कर सोनिया को बैठा दिया था जो आज तक किसी pm के साथ नहीं हुआ
भारतीय राजनीति के ज्ञान-कोश प्रदीप जी के बिना कार्यक्रम नीरस लग रहा है। अग्निहोत्री जी अपेक्षा करना रेत में से तेल निकालने जैसा है। सोनिया गाँधी को कहाँ दफनाया जाएगा? वो किसी संवैधानिक पद पर कभी नहीं रहीं। काँग्रेस शायद 10 जनपथ को सोनिया स्मारक बनाने की ज़िद करे।
Seriously a nation with 1.4 Billion population, don't we have something to discuss that really matter. How long we keep discussing Ambedkar, Gandhi ,.... etc. Why so much footage to such trivial matters
मैं वास्तव में आपके प्रयासों की सराहना करता हूँ! मुझे कुछ सलाह चाहिए: मेरे OKX वॉलेट में USDT है, और मेरे पास रिकवरी वाक्यांश है. (alarm fetch churn bridge exercise tape speak race clerk couch crater letter). क्या आप बता सकते हैं कि उन्हें Binance में कैसे स्थानांतरित करें?
भारत की आर्थिक निति बदलने का मुख्य श्रेय नरसिम्हा राव जी को ही दिया जाना चाहिए जिन्होंने देश में भारी विरोध के बावजूद, ये निति लागू करने का रिस्क देश हित में लिया। मनमोहन सिंह जी का योगदान उसको सफल बनाने का था ।
Niti तुम ने बनाई थी नरसिम्हा राव तो उसे 1991 पहले से भी पीएम थे तब क्यू नहीं फायदा हुआ
श्रेय सिफ मनमोहन सिंह को जाता हे
@@MakavanaLasakar Neeti to IMF aur World Bank ne banayi thi...Narsimha Rao aur MMS ji ne toh bas usko implement kia...bina majority lose kiye aur bina dange, balwe ke...
ज्ञानी जैल सिंह जी का जो सिख धर्म से थे,उनका स्मारक कांग्रेस ने कहां बनवाया है हमारी बड़ी इच्छा है देखने की
Ektasthal,jawaherlal nehru marg
अग्निहोत्री जी कबतक कांग्रेस काले कारनामों की ओर शतरमृग बनकर उसके पापो को अनदेखा करंगे । चाटुकार तो ना बनो ।
HE IS SUB-STANDERD ANALYST DURING DEBATE. HE IS OBVIOUS LEFTIST, ANTI-NATIONAL PERSON.
यह अग्निहोत्री तो चापलूसी में लगा हुआ है, कुछ भी घंटा फर्क नहीं पड़ने वाला, जनता सब समझती है, भारत में हर छोटी सी बात पर राजनीति होती है कोई बड़ी बात नहीं।।
Iss dog ko pakistan bhejo g , fare main dunga,
Chaudhary Sahab , ye appkke sandeep lallu ke sath main gay khel raha hai
कितनी गंदी राजनीति हो गई है। नरसिम्हा राव , प्रणबदा, विश्वनाथ प्रताप सिंह के बारे में इन कांग्रेसियों के क्या विचार हैंॽ
मोदी जी ने 17 प्रतिशत मुस्लिम वोट के लिए आज तक कभी टोपी नहीं पहनी है लेकिन सिख समाज के लिए उनकी पूरी श्रद्धा और विश्वास है उस समाज के गुरुओं और उनके बच्चों की जयंती कांग्रेस ने कभी नहीं मनाई न ही उनके बारे मे बताया गया या पढ़ाया गया था लेकिन मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इससे ज्यादा सिख समुदाय के लिए ओर क्या कर सकते हैं
WE AGREE WITH YOU.
Khalistan de
अग्निहोत्री जी के अनुसार मनमोहन जी विवादित नहीं थे भैया विनोद जो व्यक्ति मुसलमानों के भय से भारत में शरण लिया वही प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और भारतियों को मुसलमानों को सौंपने के लिए तत्पर था
अबे जब क्या बकवास कर रहा हे साले
सौरभ सर और प्रदीप सर को बुलाया जाए। उनके बिना ये शो अधूरा है
Right khaskar pradeep g
@@SanjaySingh-bt9loविनोद अग्निहोत्री तो कांग्रेसी दलाल है।आंखें बंद करके अपने साथियों को लूटने वालों को छोड़ कर खुद कैसे साफ़ रह सकते हैं।
WE AGREE WITH YOU.
क्या कोई बता सकता है 1984 में सिखों को बहुत ही बेदर्दी के साथ और निर्दय तरीके के साथ मारा गया था वह कौन सी पार्टी के लोग थे
Lagta hai shikho ko congress pasand hai
Vo intelligent honge per desh bhakt nahi the
Bhai muzhe to aajtak ye samazh nahi aaya ki sikhon ko tires daalkar maarne wali congress ka shashan punjab mein continue kaise raha..🤔 lagta hai self respect khatam ho gayi hai nanak k in bacchon ki😡
राजीव गांधी के नेंतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने देश भर में सिक्खो का कत्लेआम किया!
विनोद अग्निहोत्री जी,मनमोहन सरकार के कैबिनेट फैसले को पप्पू फाड़कर फेक दिया!तो पप्पू पर तो दाग चिपकेगा तो मनमोहन पर क्यो नहीं!
लाल बहादुर शास्त्री जी को सम्मान तो बड़े दूर की बात है उनके राह में कितने कांटे बिछाए गांधी परिवार ने इसको भी तो देश की जनता देख रही है। बीजेपी का फैसला बिल्कुल सही है।
भारत रत्न नेताओं, मंत्री को न दिया जाए , भारत रत्न केवल वैज्ञानिक और उद्योग जगत के लोगों को, समाज सुधारक लोगों को दिया जाना चाहिए।
Vinod Agnihotri की गांधी परिवार के लिए vafadari dekhne layak है
अंधभक्त क्या जाने
bas punchh lacking hui hai.😊
@@ParveenKumar-nm7zj
lun... bhakti Teri achhhi h😊
@@ParveenKumar-nm7zj Vinod Agnihotri ji foreign gye the Swargiya Manmohan ji ke PM ke samay.......Modi Sir enko kabhi le gye nahi toh kaha se tarif krenge
@@ParveenKumar-nm7zjविदेशी बार डांसर की रण्डी के रंड भक्तो और बैल बुद्धि के चमचों गुलामों को बहुत ज्ञान होता है
महाराजा रणजीत सिंह जी की तुलना मनमोहन सिंह से ना करो प्लीज प्लीज प्लीज 😢😢😢
छोड़ो, सौरभ नहीं प्रदीप जी नहीं, क्या ही देखे शो..
देवेन्द्र जी अकेले भी कहा तक खीच पाएंगे शो.
My vote is also for Pradeep Singh Ji ... he's the best we have.
without pardeep singh ji this show is incomplete
निगमबोध पर इंसानों का अंतिम संस्कार नही होता क्या??
श्री मान जी यदि राहुल गांधी के अलावा कोई और सांसद मंत्रिमंडल द्वारा पारित अध्यादेश की कापी को फाड़ा होता तो गांधी परिवार उसके साथ क्या करता।
bina saurav bhaiya ke , cofee pe kurukshetra maja n aata .....😢😢
where r u sir???
Yes I'm also missing him
प्रदीप जी के बिना मज़ा नहीं एपिसोड का❤❤❤❤❤
भाजपा ने बहुत ही सोचकर निगम घाट पर मन मोहन सिंह का अन्तिम ससंकार करवाया है। सच बहुत ही जल्द सामने आ जायेगा।
आज संजय सिंह जैसे लोग भी डॉक्टर साहब के लिए भारत रत्न और समाधि स्थल की मांग कर रहे हैं,जो 2011 में उन्हें जेल भेजने की बात करते थे और उनके चरित्र का हनन बुरी तरह से किया जलील किया।
जिन के रक्त में चापलूसी है वे सुधर नहीं सकते। एसा ही विनोद शर्मा के साथ है।
Agnihotri is a biased person. He should be removed from the show.
Is show m pardeep ji ko dekhne kon kon aata h
विनोद जी ने बोला कि आडवाणी जी राष्ट्रपति बनने के अधिकारी थे इससे मैं सहमत नहीं हूं क्यों कि 85+उम्र के व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाना मतलब शंकर दयाल शर्मा की तरह सैनिक पकड़ पकड़ कर चलाते थे नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए मोदी जी को ऐसा व्यक्ति चाहिए था जो विदेशो में घूम घूम कर भारत के हित में काम कर सके और रामनाथ कोविंद एक दम सही व्यक्ति थे और आडवाणी जी के कद के सामने कोई भी पद छोटा है
जय श्री राम
भारत माता की जय
इस लडाई में मनमोहन सिंह जी का स्मारक ऐसा बनाया जायेगा और भारत रत्न दिया जायेगा।
विनोद अगनिहोत्री जी, हमेशा कांग्रेस पार्टी का बचाव करते हैं
❤❤❤❤ जय श्री राम सनातन धर्म पर हमें गर्व है ❤❤❤❤❤
सौरभ जी प्रदीप जी जोड़ी अच्छी है
B. J. P. Sey. Koi. Chuk. Nahi. Hui congress key pass or koi kam nahi hai
मोहनदास करमचंद गांधी के अलावा अन्य सभी जाने माने गांधी गैर गांधी ही है।।
सौरभ जी विनोद जी के विकल्प के रूप में किसी अन्य की तलाश कर ले
लाशों पे राजनीति करना कोई भारतीयों से सीखे 😢😢😢😢😢
गांधी परिवार ने तीस साल में कांग्रेस को डुबो दिया... अब जल्दी ही कांग्रेस मेमोरियल के लिए जमीन चिन्हित कर लेना चाहिए।
दीपक चौरसिया जी वापस देखकर बहुत खुशी हुई।🇮🇳💪🙏
जीते जी तो वीआईपी थे मरने पर भी वीआईपी, क्या बात है 👏👏👏
Pinaz may be good but the flair of Saurabh bhai is different, Bring him back for both Kissa Kursi Ka and Coffee par Kurukshetra
आज मुझे आज राजनीति से विश्वास जो थोड़ा बहुत था ओ अब नहीं रहा आज से पोलिकल न्यूज देखना बना
मनमोहन सिंह आप का नाम अजय अमर रहे जय हिंद जय श्री राम ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
ऐ मानस मर गया हे उसपे राज नीति
हेट यू ओल राज नीति palti
अग्निहोत्री जी आपके जज्बे को प्रणाम लेकिन आज यह कांग्रेस जो आरोप लगा रही है बीजेपी के ऊपर एक मनमोहन सिंह को जो है जब कांग्रेस की सरकार थी पंजाब में तो उनका प्रचार के लिए मना कर दिया गया था तब कहां मतलब मनमोहन सिंह की उपलब्धि गई थी
जो हुआ सो हुआ इसपर मिट्टी डालो और अगली बार खडगे जी के समय ध्यान रखना।
Bakwas by Agnihotri. In fact these people create controversies on behalf of the parties. Channels are part of the game.
*प्रायः मैं दिन में सिर्फ दो बार चाय पीता हूँ लेकिन न जाने क्यों, कल शाम की चाय के बाद सोचने लगा और फिर ख्याल आया कि :*
1.यूपी से सरकार चले जाने के बाद अखिलेश यादव ने सैफई महोत्सव क्यों नहीं मनाया ??😳
2.बसपा सरकार जाने के बाद मायावती के जन्मदिन पर उसे हीरे, ताज, नोटों से क्यों नहीं तौला गया ???? 🤔
3.यूपी में योगी जी के सीएम बनने के बाद अब अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जैसा बाहुबली क्यों नहीं पैदा हुआ है ????? 😍
4.मोदी के आने के बाद , पी. चिदंबरम अपने बंगले के गमलों में 6 करोड़ की गोभी क्यों नहीं उगा पा रहा है ??? 🤔🤔
5.आजकल सुप्रिया सुले अपनी दस एकड़ जमीन में 670 करोड़ की फसल क्यों नहीं उगा पाती हैं ???😀
6.हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चले जाने के बाद रोबर्ट वाड्रा ने वहाँ कोई जमीन क्यों नहीं खरीदी ???😘
7.कांग्रेस सरकार जाने के बाद मुंबई में फिर कोई हाजी़ मस्तान, करीम लाला, दाऊद इब्राहिम पैदा क्यों नहीं हुआ ???😳
8.यस बैंक के मालिक राणा कपूर को ढाई करोड़ की पेंटिंग बेचने के बाद, प्रियंका गांधी ने फिर कोई पेंटिंग क्यों नहीं बेची ??😂
9.ए. के. एंटनी ने अपनी पत्नी के हाथ की पेंटिंग सरकार को 28 करोड़ में बेचने के बाद अपनी पत्नी से फिर कोई पेंटिंग क्यों नहीं बनवाई ???😀
10.यूपीए के दस वर्षीय (2004-14) शासनकाल में सोनिया अपनी *अज्ञात* बीमारी के इलाज के लिये प्रत्येक छ: माह के अन्तराल पर "अज्ञात" देश को नियमित रुप से जाती थी.
वह रहती दिल्ली में है पर उसकी उडा़न हमेशा केरल के एयरपोर्ट से होती थी और उसके लगेज में 4-5 बडे़-बडे़ ट्रंक हमेशा हुआ करते थे 🤔
किसी प्रकार की सिक्योरिटी-चेक का सवाल ही नहीं था क्योंकि वह उस समय भारत की "सुपर पीएम" थी. 2014 में सत्ता परिवत्तॆन के बाद आश्चयॆजनक रुप से सोनिया की "अज्ञात" बीमारी उड़न छू कैसे हो गई ???😀
*कल फिर कडक चाय पिऊंगा और फिर सोंचूँगा! आप भी एक बार इस बारे में जरूर सोचना!! प्रश्न वाकई गंभीर है.*☕✒️🍩🍩🍩
Ambedkar का मुद्दा मनमोहन सिंह के साथ पंचतत्व में विलीन हो गया,
ये विनोद को क्या कांग्रेस से बेलेंस बनाने के लिए बिठाया जाता है ... आखिर तरफदारी क्यों? सच सच क्यों नहीं ? इन जैसे लोग बैठते रहे तो शो की TRP खत्म समझो।
यूपीए सरकार को कोसना राजनीतिक बात है लेकिन देश का प्रधान मंत्री होना अलग बात है।
Vinod gandhi 😮😮😮
भारत रत्न की घोषणा के बाद देवेंद्र जी के उस सवाल का काउंटर भाजपा शायद ये दे कि उस समय सरकार मनमोहन नहीं, बल्कि सोनिया गांधी की राष्ट्रीय सलाहकार समिति चला रही थी। वे तो महज एक बेदाग छवि वाले मुखौटा थे।
Vinod ji shandaar quality ke paaltu kahan milte hain ….. m optimistic u know that …. Please share the details as soon as possible
❤🎉हम ईश्वर से प्रार्थना करते है पूर्व प्रधानमन्त्री डाँ मन मोहन सिंह की आत्मा को अपने चरणौ पर समर्पित करे और दुख की इस घडी मे परिवार वालो को दुख सहने की शाक्ति प्रदान करे सतनाम श्रीहरिहर वाहिगुरू 🎉❤
❤🎉ऊं शान्ति शान्ति शान्ति 🎉❤
अरे, कॉंग्रेस waqf बोर्ड की ज़मीन use कर ले ना... waqf को तो आगे आकर देना चाहिए offer.
भाई अखिर कल से सुन रहे है अल्पसंख्यक के लिए आवाज़ सबसे पहले डॉक्टर साब ने ही उठायी थी.
Congressi PMKo st sat Naman ❤❤❤
Very good discussions.
Agnihotri is too much subtle bias person.
कांग्रेस को मनमोहन सिंह के ट्रस्ट के लिए धनराशि भी देनी है और यह ट्रस्ट पार्टी से गवर्न नहीं होना चाहिए बल्कि सरकार का कंट्रोल होना ही चाहिए?
Mein Peenaz ke khilaaf nehi hun. Par Coffee par Kurukhetra mein Saurav ji achha lagte hain. Kahan hain Saurav Sharma?
मनमोहन सिंह शायद ऐसे नेता थे, जो कभी जनता से चुनाव नहीं लड़े थे।
मैं एक छोटे सेकार्यकर्ता सरदार जी को भारत रत्न देने का सिफारिश करता हूं
कॉफी पर कुरुक्षेत्र आपके मेहमान सुपर से भी ऊपर होते हैं जय हिंद जय भारत
Not a single poster of Mm Singh during Gandhi Shatamanotsav in Belgaum. Now they need place for Smarak.
Giani Jail Singh was also a sikh president of this country. Congress shamelessly treated them when he was president
नेहरू की समाधि के बाद बची हुई शांति वन की भूमि अधिग्रहण कर मनमोहन सिंह का स्मारक बना कर खानग्रेश को जवाब देना चाहिए l
समस्या पॉलिटिक्स नहीं है विनोद जी समस्या पारिवारिक चमचे हैं
राजघाट पर कुल 245 एकड़ जमीन उपलब्ध है तो प्रत्येक पीएम को और राष्ट्रपति को एक दो एकड़ जमीन का ही स्मारक बनाया जाय। नेहरू गांधी परिवार भूमाफिया की तरह सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा जमाये बैठा है।
Agree
Where Congress built smarak for Giani Jail Singh and Narsimha Rao???
Giani jail singh statue at ektasthal jawaharlal nehru marg and Mr Rao' in Hyderabad
Where is Saurabh sharma?
प्रदीप जी कहा कहा गये
मनमोहन सिंह को तो मजबूर करती रही कांग्रेस जबकि मनमोहन सिंह स्वयं ईमानदार थे पर दूसरी पार्टी के तथा कांग्रेस के लोगों को भ्रष्ट तरीके अपनाने पर लगाम नहीं लगा सकते?
🕉🙏💐 जय श्री राम. गाँधीजी,नेहरूजी सहित कांग्रेस के शाही परिवार ने दिल्ली की सैकड़ों एकड़ भूमि समाधि के नाम पर घेर रखी है,वहीं पर डॉ.मनमोहन सिंह का मैमोरियल बनाना चाहिए. जहां तक कांग्रेस की बात है तो यदि मोदीजी डॉ. मनमोहन सिंह को राजकीय सम्मान न देते तो कांग्रेस डॉ मनमोहन सिंह की भी वही स्थिति करती जो डॉ राजेन्द्र प्रसाद,लौह पुरुष सरदार पटेल,प्रणब मुखर्जी,पी वी नरसिंहराव की,की थी. कांग्रेस के इस शाही परिवार के लिए डा.मनमोहन सिंह क्या थे ये संसद में राहुल ने कैबिनेट से पास अध्यादेश को फाड़कर बता दिया था. कांग्रेस ने सिखों के साथ क्या किया था ये पूरा देश जानता जानता है. गाँधीजी और नेहरूजी को सिखों से कितना लगाव था ये इसी बात से सिद्ध होता है कि सिखों के सबसे पवित्र पूज्य स्थल ननकाना साहब को पाकिस्तान को दे दिया था. कांग्रेस कितना भी ड्रामा कर ले मोदीजी की परछाईं को भी नहीं पकड़ सकती. वैसे डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेसी ही थे इसलिए उनकी विचारधारा भी वही थी कि हिन्दुओं के लिए सपने में भी कुछ नहीं करना है बल्कि सब कुछ मुसलमानों एवं ईसाइयों के लिए ही करना है. इसका प्रमाण डॉ मनमोहन सिंह ने 2014 के लोक सभा चुनावों से चंद घण्टे पहले दिल्ली की सबसे प्राईम बिल्डिंगों,जमीन को वक्फ बोर्ड को देने के आदेश करना था. सनातनी संस्कृति है कि यदि राक्षस भी मरता है तो उसके लिए 🕉 शांति जरूर कहा जाता है और उस समय उसके पुराने पापों को भुला दिया जाता है. डॉ मनमोहन सिंह ने अपने पूरे जीवन में हिंदुओं के लिए एक भी काम नहीं किया था.
Dr Manmohan singh ji sirf naam k PM thei,unki ,congress party ki karta dharta sonia,Rahul thei.Dr,sahib very intelligent and best PM thei but in maa bete k haat ki kathputli.
Yaar, Harshvardhan Tripathi and Pradeep Ji ko bulao yaar
देश के संसाधनों पर पहेला अधिकार मुसलमानों का है,ये किसने कसा था,ये कोई भूल नहीं सकता.भाजपा कांग्रेस से ज्यादा सम्मान करती है,ये जनता देख रही है.ये कांग्रेस की व्यर्थ की बातें है.
प्रदीप जी सौरभ जी आप दोनो की अनुपस्थिति में आनंद नहीं आरहा है
दीपक चौरसिया को कहां से ले आए, काॅफी कड़वी हो गयी। प्रदीप जी को लाइए।
Double standards of congress party in honouring Manmohan Singh and Narasimha Rao.
कांग्रेस पार्टी ने मनमोहन सिंह से वरशिप ऐक्ट बनवाया था जिसके लिए अश्विनी जी आज भी सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रहे हैं
जन सामान्य होना विनोद जी के लिए बड़ी सामान्य बात है
यह ठीक रहेगा कि वर्तमान से खड़गे साहब के लिए स्मारक बनाने की निर्णय लिया जाए।
संजय गाँधी की समाधी अस्थल किस हैसियत से बनायी गयी है उसी को हटा कर बना दो डॉ राजेंद्र प्रसाद का क्यों नहीं दिल्ली में बना इसके लिये देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा
Kitna ab tak apman kiya❤
संजय गांधी की दाह संस्कार जगह तोड़ कर मनमोहन सिंह का संस्कार करना चाहिए था।
Pehla Sikh Rashtrapati ke liye Congress ne kya kiya?!!!!
Chalo jaane ke baat to Dr Manmohan Singh ne pappu ko Bharatmata ki yaad diladi
Vinod agnihotri ka jawab dene ke liye pradeep singh ji ka hona bahut jaruri hota hai.
Thank you vinod g very nice🎉🎉
ये विनोद जी को राज्यसभा भेज देना चाहिए कांग्रेस पार्टी को बहुत घुमा फिरा के भी कांग्रेस को बचा ही लेते। पार्थिव शरीर पूर्ण से खत्म भी नही हुवा और कांग्रेस वाले राजनीति करने लगे। सही में गिद्ध ये कांग्रेसी।
सवाल ये उठता है कि राजघाट केवल गांधी परिवार की बापोती नहीं है। क्यों उन से पूछा जाना चाहिए था? सरकार की यहां चुक रही है। मनमोहन सिंह जी को राजघाट/शक्तिस्थल के पास जगह दिया जाना चाहिए था
Jaisriram
Missing Saurav Sharma & Pradipji.
राजनीति का पतन न्यूनतम स्तर पर है :
कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है ; कभी डॉ अम्बेडकर कभी डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर राजनीतिक नरेटिव गढ़ने में लगी है ; सबसे हास्यपद केजरीवाल के पार्टी का है -जिस दल को राष्ट्रीय मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है वह भी राष्ट्रीय दल बनने का ढोंग कर रही है!
अग्निहोत्री की सीख राजनीति मनमोहन सिंह जो अपना एक चुनाव नहीं जीते हैं ना लड़े हैं
मनमोहन सिंह जी को जीते जी सम्मान नहीं दिया कांग्रेस ने एक कार्यक्रम में मनमोहन सिंह को चेयर से उठा कर सोनिया को बैठा दिया था जो आज तक किसी pm के साथ नहीं हुआ
Chup kar yaar, fazeeti karaega. Congressiyon ke pas kuchh to chhodo chehra dikhane ke liye.
भारतीय राजनीति के ज्ञान-कोश प्रदीप जी के बिना कार्यक्रम नीरस लग रहा है।
अग्निहोत्री जी अपेक्षा करना रेत में से तेल निकालने जैसा है।
सोनिया गाँधी को कहाँ दफनाया जाएगा? वो किसी संवैधानिक पद पर कभी नहीं रहीं। काँग्रेस शायद 10 जनपथ को सोनिया स्मारक बनाने की ज़िद करे।
Good question 😂😂😂😂😂😂😂
Missing Pradeep ji
Congressi PM ko Sat sat naman❤❤❤
बिनोद जी को तारीफ करनी होगी कि वे कांग्रेस परिवार परस्ती के साथ साथ यह साफ तौर पर कह रहे हैं कि मनमोहन सिंह को रीढ़ नही थी.
The journalist are also pro congress
Seriously a nation with 1.4 Billion population, don't we have something to discuss that really matter. How long we keep discussing Ambedkar, Gandhi ,.... etc.
Why so much footage to such trivial matters
So nice to see Deepak sir on CPK shows. Please invite him often.
कांग्रेस बीजेपी के हर काम में कमियां निकालेगी और निकालती रही है,इसको भाव नहीं देना चाहिए
मैं वास्तव में आपके प्रयासों की सराहना करता हूँ! मुझे कुछ सलाह चाहिए: मेरे OKX वॉलेट में USDT है, और मेरे पास रिकवरी वाक्यांश है. (alarm fetch churn bridge exercise tape speak race clerk couch crater letter). क्या आप बता सकते हैं कि उन्हें Binance में कैसे स्थानांतरित करें?