लोकसभा चुनाव में 15 फर्जी वोट मैंने डाले- भाजपा नेता

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 19 вер 2024
  • #tribaltimesnews #bjp #congress #aap #bsp #sp #tmc #dmk #tdp #ncp #shivsenashinde #shivsenaut #Nda #indiaalliance #mpcm #pmindia #pmoindia
    सागर संसदीय क्षेत्र की भाजपा सांसद लता वानखेड़े और भाजपा नेताओ के बीच बातचीत का एक विडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है। वाइरल विडिओ में भाजपा सांसद के सामने एक नेता ने एक ऐसी बात बोल दी है जिसको लेकर देश और प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है। भाजपा नेता ने कहा की वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उसने अकेले 15 फर्जी वोट डाले थे। फर्जी वोट डालने पर अगर जेल जाता तो मैं जाता......... भाजपा नेता आगे कहा क़ि कहा कि लटेरी के 13 मतदान केंद्रों पर उन्होंने और उनकी टीम ने कांग्रेस के पोलिंग एजेंट बैठने नहीं दिए। सोशल मीडिया पर विडिओ वाइरल होने के बाद से भाजपा नेताओ ने चुप्पी साध ली है। वाइरल विडिओ विदिशा जिले की लटेरी विधानसभा का बताया जा रहा है जंहा पर भाजपा सांसद लता वानखेड़े क्षेत्र का दौरा कर रही थी।

КОМЕНТАРІ •