आज भी खाते हैं नून रोटी; काहे का विकास? Ghazipur, up
Вставка
- Опубліковано 15 гру 2024
- पंचवर्षीय योजनाओं के साथ साथ गरीबी उन्मूलन के लिए सरकारों ने तमाम योजनाएं चलाई किंतु जमीनी हकीकत ऐसी कि उनकी तस्वीर आज भी कुपोषण और शिक्षा बाल विवाह कुपोषण और बाल श्रम से ऊपर नहीं उठ रही है।
उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर का प्रतिनिधित्व वर्तमान में श्री मनोज सिन्हा द्वारा किया जा रहा है जो केंद्र में संचार मंत्री के साथ साथ रेल राज्य मंत्री भी हैं।
यह गांव जखनियां तहसील तथा विकास खंड का बिजहरा गांव है।
इस बनवासी बस्ती में पूजा प्रियंका जैसी बेटियां स्कूल नहीं जाती।
वृद्ध श्रीपति को पेंशन नहीं मिलता। नाम तो राम राजी है किंतु वह विधवा हैं उन्हें पेंशन सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिलती।
नमिता की मा दिवंगत हो गई हैं जो अपने भाई रंजीत के साथ बकरी चराती है तथा बाल श्रम करती है।
चंदन सूखी रोटी खाता नमक के साथ।
दिव्यांग त्रिभुवन को नहीं मिलती पेंशन।
प्रकाश गाजा और दारू पीता है कुछ ऐसी तस्वीर मैं आपके सामने पेश करते हुए जमीनी हकीकत दिखाना चाहता हूं।
हमारी पूर्ववर्ती सरकारों से लेकर वर्तमान सरकार कब तक कागज के घोड़े विकास के नाम पर दौड़ाती रहेंगी? कब होगा ऐसे गरीबों की सेहत में सुधार तथा कब हम सभी करेंगे अपने फंडामेंटल ड्यूटी का पालन? दोस किसी एक का नहीं है? गरीबी का दंड भुगतने वाले से लेकर हम जागरूक नागरिक जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी समान रूप से कटघरे में खड़े दीखते हैं।
PresidentofIndia #sabkasaathsabkavikas #PMModi #treding #trendig India,Trending