गोंडवाना गढ़ नगरी मा जन्मे रघुनाथ शाह शंकर शाह बलिदान दिवस // थानसिंह मरकाम

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 1 жов 2024
  • इन महान राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की बलिदान गाथा से सम्पूर्ण देश को प्रेरणा देने वाली है जिसमें लोगों ने जाती-धर्म से ऊपर उठ कर देश के लिये बलिदान दिया | परन्तु इनके बलिदान को इतिहास में वह जगह नहीं मिली जो मिलनी चाहिये | इनके बलिदान गाथा लोगों के सामने लेन के लिये शासन द्वारा भी प्रयास किये जा रहे हैं | म.प्र. शासन द्वारा वीर शंकर शाह-रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया जाता है जो जनजातीय जीवन की सांस्कृतिक परमपराओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये दिया जाता है | अब वह समय आ गया है जब हम वीर राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के इस बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुचायें | 1857 की क्रांती में अपना अमूल्य योगदानदेने वाले अमर शहीद राजा रघुनाथ शाह और कुंवर शंकर शाह को हमारा शत-शत नमन् |

КОМЕНТАРІ • 17