News18 India LIVE TV: HMPV | Justin Trudeau Resigns | Prashant Kishor | BPSC | Delhi Elections
Вставка
- Опубліковано 5 січ 2025
- News18 India LIVE TV: HMPV | Justin Trudeau Resigns | Prashant Kishor | BPSC | Delhi Elections
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “मैं पार्टी के नए नेता के चयन के बाद पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं.” इसका मतलब है कि ट्रूडो तब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे जब तक कि नए नेता का चुनाव नहीं हो जाता. बतौर रेगुलर पीएम अपने आखिरी भाषण में में उन्होंने खुद को फाइटर करार दिया.
बिहार में बीते 20 दिनों से सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. इस बीच कुछ ऐसे संकेत भी मिले हैं, जिससे बड़े उलट-फेर की आशंका लोग जताने लगे हैं. इस बीच बिहार में इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने वाले आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा खोले रखने की बात नववर्ष के पहले ही दिन कह कर सबको चौंका दिया.
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पटना पुलिस ने बड़ा एक्श लिया है. पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके साथ-साथ अन्य प्रदर्शनकारियों भी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीके ऊर्फ प्रशांत किशोर को अनशन से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ी राज्य सफेद बर्फ की चादर में ढक गए हैं. वहां से आने वाली सर्द हवाओं से पूरा उत्तर भारत कंपकंपा रहा है. दिल्ली-एनसीआर कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरे की भी मार झेल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज गरज तड़प के साथ बारिश हो सकती है. तो वहीं आसपास के इलाकों हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में बारिश के आसार दिख रहे हैं. वहीं, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.
-------------------------------------------
#justintrudeau #canadapm #hmpv #kumbh #bpscstudentprotest #delhielection2025 #bjpvsaap #pithampurprotest #dhar #rahulgandhi #priyankagandhi #hindinews #weathernews #breakingnews #hindinewslive #delhielection2025 #indiaalliance #sambhalmandir #weathernews #pmmodi #attackonrussia #warnews #war #topnews #todaynews #news18india #cricket #bjp
Hindi News Live | News18 India Live TV
न्यूज़18 इंडिया भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल है। जो 24 घंटे आप तक देश और दुनिया की हर खबर पहुँचाता है। राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, खेल के साथ साथ आप तक वो हर खबर हम पहुँचाते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए बने रहें हमारे साथ और सब्सक्राइब करें हमारा UA-cam चैनल
#News18IndiaNumber1
News18 India is India's No.1 hindi News Channel. We bring you the latest, most relevant and the news that concerns you from all over the world. Politics, Entertainment, Bollywood, OTT, Sports, News to Use, Technology, all the news that is important for you to know, we bring you that. Be with us as News18India viewer and subscribe our UA-cam channel
#News18IndiaNumber1
Subscribe our channel for the latest news updates:
/ @news18india
Like us:
/ news18india
Follow us:
/ news18india