Weather Update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, 12 सितंबर से Heavy Rain की संभावना | IMD alert

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 19 вер 2024
  • Weather Update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, 12 सितंबर से Heavy Rain की संभावना | IMD alert
    Rain Alert : बिहार के अधिकांश जिलों में इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है. कभी आसमान में बादल और फिर बारिश से लोगों को राहत मिल रही है तो कभी कड़ी धूप निकलने की वजह से गर्मी परेशान कर रही है. बुधवार को भी सुबह से राजधानी पटना में धूप-छांव का खेल जारी है. वहीं मौसम विभाग के पटना केंद्र ने अब तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कम से कम 5 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
    इन जिलों में होगी बारिश
    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बांका, रोहतास, पटना, भोजपुर और शेखपुरा जिले के विभिन्न भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्ज क बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी मौसम विभाग द्वारा जताई गए है. साथ ही बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर परत घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
    #weather #weatherupdate #weatheralert #jharkhandweather #biharweather #upweatherupdate #prabhatkhabar

КОМЕНТАРІ • 1