में युवा कवि व पशुचिकित्सक हु, आनेवाले वाले समय मे गिर गाय पर काम करना चाहता हु, अनेक चेनलो पर गिर गाय के बारे में सुनता व देखता हूं लेकिन आपके द्वारा बताई हुई जानकारी सटीक है ...!आप अच्छा कार्य कर रहे हो आपको सेल्यूट...👌👌
नमस्ते एक कविनीम्बरम जी, दिन भर कई फोन कॉल कई सालों से अटेंड कर रहे हैं और हर संभव सहयोग का प्रयास कर रहे हैं जिससे हमारा देशी गोवंश सुख शांति और आनंद का अनुभव करें एवं उनका ठीक से सेवा एवं संवर्धन हो पाए. यही प्रयास अन्य भी कई महानुभाव से हो रहा है लेकिन समस्या यह है कि किसी एक व्यक्ति के कड़वे अनुभव दूसरे व्यक्ति तक पहुंच नहीं पा रहे हैं जिसके कारण एक की एक गलती सैकड़ों लोग भुगत रहे हैं. इसे ना केवल पैसों की बर्बादी बल्कि अच्छे गोवंश को भी बर्बाद होता देखा जा सकता है. हमारा नम्र प्रयास है की भले छोटी जानकारी हो लेकिन ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचे. आशा करता हूं आपका भी साथ सहयोग मिलता रहेगा. हृदय से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
नमस्ते महेंद्र जी, हमें भी काफी प्रसन्नता हुई आपसे जानकारी सेर करके. हमें मालूम है किस प्रकार की विकट परिस्थितियों से गोपालक गुजरते हैं. जब तक सब सही चलता है तब तक तो कुछ नहीं लेकिन विकट परिस्थितियों में काफी परेशानियां जल्दी पड़ती है. आशा करता हूं गौ माता की कृपा से आपको उचित मार्गदर्शन मिलता रहे और गौ माता स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.
आपने वीडियो पर बहुत अच्छी जानकारी दी स्वर्ण कपिला क्या है और गिर मैं कौन सी वैरायटी होती हैं बताने का कष्ट करें अगर गिर और तरपडकर गाय पर विस्तृत जानकारी वाली किताब हो तो कृपया बताएं
नमस्ते प्रशांत जी, देशी गोवंश में स्वर्ण कपिला कुछ मात्रा में कभी कबार दिखाई पड़ती है. शास्त्रों में स्वर्ण कपिला गाय का काफी महिमा और गुणगान मिल जाता है लेकिन आज के परिपेक्ष में यदि हम देशी गोवंश को ज्यादा महत्व दे वह ज्यादा उचित रहेगा. हमने कुछ वीडियो में गिर स्वर्ण कपिला गाय के महिमा गान करते व्यक्ति को देखा है. वह देखते समय एक ही बात महसूस हो रही थी के क्यों एक विशेष गोवंश को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है जबकि गाय को माता कहते हैं तो दो माताओं के बीच में भेदभाव क्यों... जहां तक गिर गाय का सवाल है, गीर में अलग-अलग कलर की मात्रा से केवल सुंदरता में फर्क पड़ता है. जहां तक उसकी शुद्धता का सवाल है तो वह उनके मां-बाप से ही तय होता है. मां-बाप सुधीर हो तो गीर गाय की बछड़ी में सुंदरता के 16 लक्षण ना हो तो अभी वह शुद्ध नस्ल ही होगी. जैसे की वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा है कि गिर की सुंदरता, दुधारू होने के लक्षण, और एक प्रांतीय वातावरण में धरने के कारण विकसित हुए अनुवांशिक गुण उसे अपने प्रदेश की विशिष्ट गोवंश बनाते हैं. गिर अपने प्रदेश में श्रेष्ठ है तो थारपारकर या राथी अपने प्रदेश में. दोनों ही देशी गोवंश लेकिन प्रांतीय भौतिक विषमताओं में अपने आप को अनुरूप ढालने में वह सक्षम होने पर निश्चित तौर पर अपने प्रांत में श्रेष्ठ मानी जाएगी. यदि कोई यह कहे कि भारत में गिर गाय श्रेष्ठ है तो वह एक मूर्खतापूर्ण वाक्य कहलाएगा. सभी अपने अपने प्रांत में श्रेष्ठ है. सभी के पास अपनी अपनी खासियत है. सामान्यतया जब हम दूध के आधार पर चयन करते हैं तो गिर कुछ मात्रा में श्रेष्ठ हो सकती है लेकिन थारपारकर जिस तरह से सहन कर पाती है गिर नहीं कर पाए. तो यह हमारा देखने का नजरिया है हम किस आधार पर उनका विश्लेषण कर रहे हैं. बाकी तो सभी श्रेष्ठ हैं.
गीर गाय पर प्रांतीय भाषा में किताबें उपलब्ध है लेकिन संक्षिप्त वर्णन के अलावा हिंदी में ज्यादा कोई जानकारियां उपलब्ध नहीं है. जहां तक थारपारकर गोवंश का सवाल है तो उस पर भी प्रांतीय भाषा में कुछ उपलब्ध हो सकता है जिसकी जानकारी हमें नहीं है. यहां पर हम यह कहना चाहेंगे कि आप देशी गोवंश के बारे में पड़ेंगे और जानेंगे तो वह सभी देसी गोवंश को लागू हो जाता है केवल हरे गोवंश में प्रांतीय भौगोलिक परिस्थितियों में जो विशेष गुण विकसित किए हैं उसके सिवाय बाकी सारी चीजें समान रहती है जैसे कि, उनका खानपान, उनकी देखभाल एवं चिकित्सा वगेरा... सैद्धांतिक तौर पर समानता रहेगी बस भिन्नता होगी तो भौगोलिक स्तर पर उपलब्धियां. यदि हम एक बार व्हाट्सएप कर देंगे तो एक किताब आपके साथ जरूर शेयर करेंगे जो आपको इनका फ्रेमवर्क समझाएगा अरे को वर्ष में लागू हो जाता है.
good information sir ..me madhya pradesh se hu or muje bhi ye bhot samay se is baare me jankari ikatha kr rhi hu lekin proper kahi se bhi kahi se sahi jankari ni mil paa rahi h kaha se me jankari le skti hu atoz
Dhanyawad Sriman, aur bhi kai jankariya he aur ati rahegi bus apke pratisaad prapt hote rahe to Gau Palan ke liye kya pahale ya baad me de samajme aye.
अमित जी, आपके प्रश्न का स्वागत है। कृपया डिस्क्रिपसन बोक्स के अन्तभाग मे हिन्दी आनलाईन कोर्स की लिन्क दि है, वह कोर्ष से आप को गिर गाय की खरीदी के समय जो गाय दुधारु होती है तो उसे कैसे पहचान करे उसकी विगत वस्तु दि है। यदि ओर कोई प्रश्न हो ते जरूर बताए। धन्यवाद।
नमस्ते प्रमोद जी, आपके सुझाव के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारी इच्छा तो इस तरह के और भी कई वीडियो डालने की है जो गोपाल को को कई अंदरूनी और गंभीर समस्याओं के प्रति सजग बनाएं जिससे वह गलतियां करने से बचें और अच्छी चीजें अपनाएं जिससे देसी गोपालन से गोपालक एवं हमारा भारत देश समृद्ध बनवाएं और देशवासियों को आर्थिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर प्रेरित करें.
प्रशांत जी आपने बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. जब एक प्रांत की गोवंश जो वहां के भौगोलिक परिस्थितियों में पली बढ़ी है और खानपान के अनुकूल है. इसे जब आप दूसरे भौगोलिक परिस्थितियों में लेकर जाते हैं तो वहां खाना पीना वातावरण और भाषा में बदलाव आता है. देशी गोवंश मनुष्य एवं अपने झुंड के प्रति काफी भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं. साथी वहां के वातावरण परिस्थितियों से भी अनुकूलता बनाए रखे होने के कारण अचानक से आने वाले परिवर्तन में ढलने में समय लेता है. यह समय दरमियां अनुभव खाना-पीना कम कर देते हैं, दूध देने में आनाकानी करते हैं, नए व्यक्ति को जल्दी से स्वीकार नहीं करते जैसे कई विकट परिस्थितियां उत्पन्न होती है. कुछ ही दिनों यह हफ्तों में सेट हो जाती है और कुछ थोड़ा ज्यादा समय लेती है लेकिन इस बीच यदि वह दूध दे रही हो तो निश्चित तौर पर दूध आधे से कम या तो बंद हो जाता है. खाने पीने में सेट होने के समय कम खाने के कारण या नए खाने के प्रति अरुचि होने के कारण शरीर कमजोर पड़ना या सुखना आम बात है जो आगे जाकर कुछ दिनों या महीनों में रिकवर हो जाता है. यह सारी चीजें गोपालक की सूझबूझ और अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन पर आधार रखती है. *जिन्हें इन तीनों का जितना ज्यादा सहयोग होगा उतनी ही जल्द गोवंश आपकी जगह पर सेट हो जाएगी.*
नमस्कार रितेश जी, डिस्क्रिप्शन बॉक्स में एक लिंक दी हुई है जहां से गिर गाय के बारे में आपको फ्री कोर्स मिलेगा। उसी वेबसाइट पर अन्य भी कोर्स अंग्रेजी में उपलब्ध है जो शुरुआत के समय में आपको काफी लाभकारी साबित होंगी। धन्यवाद।
Namaskar Sunoj ji, basically Gir Cow Breeds are developed in a hot dry air with less availablity of green fooder. Opposite to this climate condition may invite some know diseases, in Kerala more humidity mean more chanses for Mustities and digestion problems. So surviving won't be issue but productivites need more attention. Solution: need to develop their further generation in your climate condition may improve productivity at some stage. If you have any further questions regarding Gir Cow Breed than let us know here. Thanks.
Namaste, Yes there is a English version for the Gir Cow Online Training Program. You can find it @ www.krishnaleelagroup.com website. From Free version you can contact me on given number. This video having English Subtitle so make use of it. Thanks.
गुरु जी आप को हर रोज एक नई वीडयो गौ माता के ऊपर बना नी चाइये। वैदिक तरीके से कैसे रखना है। कौन सी समस्या में क्या करना है। और सभी वीडयो हिंदी में बना वे।
नमस्ते दिलिप जी, धीरे धीरे वैदिक गौ पालन के साथ विषय वस्तु पर कार्य कर रहे है ओर अनुभवी व्यक्तिओं से प्राप्त कीए गए अनुभव आधारीत ज्ञान और विज्ञान को आप सभ के शुभाषिस के प्रस्तुत करेंगे। आपके सुझाव के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Ap se ek chij sikha ki Gir gai ki dairy banana hay tho 5 sal time lge gi instant Kuch nhi hogi...achi nandi ki siman se Jo bachri hogi usse achi gai banegi..
नमस्ते संजीव जी, बिल्कुल सही समझा आपने. एक अच्छे गिर गाय का या तो अच्छे देशी गोवंश का संवर्धन करके ही आप अच्छा गोवंश प्राप्त कर सकते हो ना कि कहीं से रेडीमेड लेकर आ कर. प्राकृतिक तौर पर गोवंश का संवर्धन करने पर गोवंश भी प्रसन्न रहती है संतुष्ट रहती है और उसको रखने वाला भी. आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन या सीमन का उपयोग करके प्राप्त किए गए बच्चों से संवर्धन करना उचित नहीं है. यदि सही ढंग से संवर्धन करना चाहते हैं तो चाहे एक गाय हो या 50, जितना श्रेष्ठ से श्रेष्ठ उसी गोवंश का नंदी रखकर संवर्धन किया जाए ऐसा सुख इस धरातल पर और कोई नहीं. क्योंकि जो गोवंश पूरा जीवन आपकी सेवा में लगा देता है उसके लिए जीवन में एक ही आनंद है और वह नंदी सुख जिसे भी हम सीमन लगाकर छीन लेते हैं. बात सोचने जैसी है. सीमन का उपयोग केवल ऑप्शन के रूप में करना चाहिए ना कि सिस्टम के रूप में. यदि आपका और भी कोई प्रश्न हो तो हमें बता सकते हैं. धन्यवाद.
Namaste, yes it can. Not only Gir Cow breed but any indigenous cow breed can adopt Indian climate. Only problem come in milking as they need time to get use to your environment. Next generation shall be more use to your local food, water and surrounding.
Yes, Gir Cow can stay in any part of Bharat but need time to adjust in to your environment. Food and water may take some time to use to her and while that milk will be disturb.
नमस्ते योगेश जी, सामान्यता गिर गाय की उम्र 25 साल पकड़कर चल सकते हैं और अपने इस जीवन काल में वह 12 से 15 बच्चे दे सकती है. यह तभी संभव है जब गिर गाय को घरों में हो तब से ही उचित खानपान और स्वास्थ्य उपयोगी चीजें दी गई हो, पहला बच्चा उचित समय पर लिया गया हो और हर 3 बच्चे होने के बाद 1 साल का रेस्ट दिया गया हो. बच्चा होने के बाद 6 से 7 महीने ही दूध लेकर 3 महीने का रेस्ट दिया गया हो. जीवन भर अच्छी औषधियां, हरा और सूखा घास चारा एवं अच्छे पशु आहार की व्यवस्था होने पर न केवल गिर गए बल्कि कोई भी देसी गाय 10 से 12 बच्चे बिना किसी दिक्कत के दे सकती है.
Namaste Nava Nayan ji, yes there are many individuals involved in selling or trading of Gir Cow as well other Desi Gau Mata too. It's best to get updated with at least some basic so that there won't be any excuse later for getting cheated or spoiling most valuable our Gau Mata. Thanks for stopping by and giving time to drop message.
Namaskar, if you want Gir Cow to start a dairy farm or gaushala then request you to gain knowledge before your start. This will make you aware of many plus or minus points which one faces during process and afterwords. In lack of this wisdom many has lost their wealth as well as good breed of cows. If you have any specific questions then let us know here. Thanks.
GIR GAUMATA RANI JI KI JAI HO, SUPER EXCILENT SEVA HAI, KEEP IT UP BHAIYA JI, JAI HIND JAI GAUPAL, LOTS OF LIKES
सर जी ने जो भी माहिती दिया है बिल्कुल सच है सराय साईज काम करते रहो आपको धन्यवाद
Thanks sir aap logo ko aasi hi Gyan dete rahe 🙏🙏🙏🙏
में युवा कवि व पशुचिकित्सक हु, आनेवाले वाले समय मे गिर गाय पर काम करना चाहता हु, अनेक चेनलो पर गिर गाय के बारे में सुनता व देखता हूं लेकिन आपके द्वारा बताई हुई जानकारी सटीक है ...!आप अच्छा कार्य कर रहे हो आपको सेल्यूट...👌👌
नमस्ते एक कविनीम्बरम जी, दिन भर कई फोन कॉल कई सालों से अटेंड कर रहे हैं और हर संभव सहयोग का प्रयास कर रहे हैं जिससे हमारा देशी गोवंश सुख शांति और आनंद का अनुभव करें एवं उनका ठीक से सेवा एवं संवर्धन हो पाए. यही प्रयास अन्य भी कई महानुभाव से हो रहा है लेकिन समस्या यह है कि किसी एक व्यक्ति के कड़वे अनुभव दूसरे व्यक्ति तक पहुंच नहीं पा रहे हैं जिसके कारण एक की एक गलती सैकड़ों लोग भुगत रहे हैं. इसे ना केवल पैसों की बर्बादी बल्कि अच्छे गोवंश को भी बर्बाद होता देखा जा सकता है. हमारा नम्र प्रयास है की भले छोटी जानकारी हो लेकिन ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचे. आशा करता हूं आपका भी साथ सहयोग मिलता रहेगा. हृदय से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
Bahut Sundar ATI Sundar aapka sarahniy kam hai ismein bahut kuchh samajh mein a raha hai
Aap ke duwara di gai jankari bahut bahut labh kari h or mujhe bahut fayda hua aap ka bahut dhanybad jai gau mata
नमस्ते महेंद्र जी, हमें भी काफी प्रसन्नता हुई आपसे जानकारी सेर करके. हमें मालूम है किस प्रकार की विकट परिस्थितियों से गोपालक गुजरते हैं. जब तक सब सही चलता है तब तक तो कुछ नहीं लेकिन विकट परिस्थितियों में काफी परेशानियां जल्दी पड़ती है. आशा करता हूं गौ माता की कृपा से आपको उचित मार्गदर्शन मिलता रहे और गौ माता स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.
आपने वीडियो पर बहुत अच्छी जानकारी दी स्वर्ण कपिला क्या है और गिर मैं कौन सी वैरायटी होती हैं बताने का कष्ट करें
अगर गिर और तरपडकर गाय पर विस्तृत जानकारी वाली किताब हो तो कृपया बताएं
नमस्ते प्रशांत जी, देशी गोवंश में स्वर्ण कपिला कुछ मात्रा में कभी कबार दिखाई पड़ती है. शास्त्रों में स्वर्ण कपिला गाय का काफी महिमा और गुणगान मिल जाता है लेकिन आज के परिपेक्ष में यदि हम देशी गोवंश को ज्यादा महत्व दे वह ज्यादा उचित रहेगा. हमने कुछ वीडियो में गिर स्वर्ण कपिला गाय के महिमा गान करते व्यक्ति को देखा है. वह देखते समय एक ही बात महसूस हो रही थी के क्यों एक विशेष गोवंश को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है जबकि गाय को माता कहते हैं तो दो माताओं के बीच में भेदभाव क्यों...
जहां तक गिर गाय का सवाल है, गीर में अलग-अलग कलर की मात्रा से केवल सुंदरता में फर्क पड़ता है. जहां तक उसकी शुद्धता का सवाल है तो वह उनके मां-बाप से ही तय होता है. मां-बाप सुधीर हो तो गीर गाय की बछड़ी में सुंदरता के 16 लक्षण ना हो तो अभी वह शुद्ध नस्ल ही होगी. जैसे की वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा है कि गिर की सुंदरता, दुधारू होने के लक्षण, और एक प्रांतीय वातावरण में धरने के कारण विकसित हुए अनुवांशिक गुण उसे अपने प्रदेश की विशिष्ट गोवंश बनाते हैं. गिर अपने प्रदेश में श्रेष्ठ है तो थारपारकर या राथी अपने प्रदेश में. दोनों ही देशी गोवंश लेकिन प्रांतीय भौतिक विषमताओं में अपने आप को अनुरूप ढालने में वह सक्षम होने पर निश्चित तौर पर अपने प्रांत में श्रेष्ठ मानी जाएगी. यदि कोई यह कहे कि भारत में गिर गाय श्रेष्ठ है तो वह एक मूर्खतापूर्ण वाक्य कहलाएगा. सभी अपने अपने प्रांत में श्रेष्ठ है. सभी के पास अपनी अपनी खासियत है. सामान्यतया जब हम दूध के आधार पर चयन करते हैं तो गिर कुछ मात्रा में श्रेष्ठ हो सकती है लेकिन थारपारकर जिस तरह से सहन कर पाती है गिर नहीं कर पाए. तो यह हमारा देखने का नजरिया है हम किस आधार पर उनका विश्लेषण कर रहे हैं. बाकी तो सभी श्रेष्ठ हैं.
गीर गाय पर प्रांतीय भाषा में किताबें उपलब्ध है लेकिन संक्षिप्त वर्णन के अलावा हिंदी में ज्यादा कोई जानकारियां उपलब्ध नहीं है. जहां तक थारपारकर गोवंश का सवाल है तो उस पर भी प्रांतीय भाषा में कुछ उपलब्ध हो सकता है जिसकी जानकारी हमें नहीं है.
यहां पर हम यह कहना चाहेंगे कि आप देशी गोवंश के बारे में पड़ेंगे और जानेंगे तो वह सभी देसी गोवंश को लागू हो जाता है केवल हरे गोवंश में प्रांतीय भौगोलिक परिस्थितियों में जो विशेष गुण विकसित किए हैं उसके सिवाय बाकी सारी चीजें समान रहती है जैसे कि, उनका खानपान, उनकी देखभाल एवं चिकित्सा वगेरा... सैद्धांतिक तौर पर समानता रहेगी बस भिन्नता होगी तो भौगोलिक स्तर पर उपलब्धियां.
यदि हम एक बार व्हाट्सएप कर देंगे तो एक किताब आपके साथ जरूर शेयर करेंगे जो आपको इनका फ्रेमवर्क समझाएगा अरे को वर्ष में लागू हो जाता है.
बहुत बहुत धन्यवाद भैयाजी
बहुत ही बढ़िया good जानकारी दी
धन्यवाद धन्यवाद
बहुत अच्छी जानकारी के लिए दिल से धन्यवाद
नमस्ते हनुमान जी, आपका ह्रदय से बहुत-बहुत धन्यवाद.
जानकारी के लिये आपको धन्यवाद
बहुत ही अच्छी जानकारी आप द्वारा दी गई है ।
नमस्कार श्रीमान जी, आपके सहयोग के लिए हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।
जय गौमाता। इस वीडियो में गिर गाय पर अत्यंत उपयोगी जानकारी फि गयी है, हार्दिक धन्यवाद, अभिनंदन।
Sir bahot Acchhi jankari Aapne di dhanyavaad
बहुत ही उपयुक्त जानकारी! धन्यवाद सर!!
Excellent very informative 🤔👍
Sir bachadi lena acha hai ya gay lena acha hai sir
Khub Saras jankari che
Jay gaumata
Namaste Chirag ji, apka bahut bahut dhanyawad.
good information sir ..me madhya pradesh se hu or muje bhi ye bhot samay se is baare me jankari ikatha kr rhi hu lekin proper kahi se bhi kahi se sahi jankari ni mil paa rahi h kaha se me jankari le skti hu atoz
I love you your information jai gaumata
एक बार फिर से प्रमोद जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
यदि आपका कोई प्रश्न हो तो आप इसे यहां पूछ सकते हैं जिससे और भी कई लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो पाए.
सर जी अगर गाय लाने के बाद दुध कम होना,या पुरी तरर दुध बंद हो तो ऐसे समय में किसानों को क्या करना चाहिए
की गाय दुध दे सकें
Jai gaumata
Bhot shandar ❤️❤️❤️❤️🙏🙏
Sir Maharashtra ke climate kaunsi guy ache se set ho sakti hai. Humare jagah jyada moisture hota hai.. Gir survive kar sakti hai?
मैं बिहार से हूँ । अगर स्थानीय गौवंश को गीर के सीमेंश के साथ काम करने पर क्या प्रभाव होगा?
Thanks for your information
बहुत लाभदायक जानकारी
Dhanyawad Sriman, aur bhi kai jankariya he aur ati rahegi bus apke pratisaad prapt hote rahe to Gau Palan ke liye kya pahale ya baad me de samajme aye.
सही
Guru Ji aap ka video dekha per gir cow purchase karte time us cow m kay dekna chaiye.
अमित जी, आपके प्रश्न का स्वागत है। कृपया डिस्क्रिपसन बोक्स के अन्तभाग मे हिन्दी आनलाईन कोर्स की लिन्क दि है, वह कोर्ष से आप को गिर गाय की खरीदी के समय जो गाय दुधारु होती है तो उसे कैसे पहचान करे उसकी विगत वस्तु दि है। यदि ओर कोई प्रश्न हो ते जरूर बताए। धन्यवाद।
Good information about Gir cow thanks
Sir is this cow suitable for jharkhand climate
kuch jaankari shyam , shwet aur swarn kapila gir ki bhi jaankari den...
Bhai sahab Jay Shree Ram
गिर गाय का पालन करना है
कृपया जानकारी प्रदान करे
मध्य प्रदेश ( ताप्ती नगरी #Multai ) से हूं...!!
धन्यवाद् 🙏
Comments
Gir gay ke liye gujrat bhavnager me milegi
अरे भाई मुझे भी एक दो गिर गाय खरीदना है तो कहां से खरीद सकते हैं सही दामों में मैं जिला ललितपुर से हूं
Aap yese hi bahut sare videos dalo boss
नमस्ते प्रमोद जी, आपके सुझाव के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारी इच्छा तो इस तरह के और भी कई वीडियो डालने की है जो गोपाल को को कई अंदरूनी और गंभीर समस्याओं के प्रति सजग बनाएं जिससे वह गलतियां करने से बचें और अच्छी चीजें अपनाएं जिससे देसी गोपालन से गोपालक एवं हमारा भारत देश समृद्ध बनवाएं और देशवासियों को आर्थिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर प्रेरित करें.
वाह
Good information
Is this the voice of Gadadhar Das ji?
Good.
आपने कहा गिर गाय घर आकर सुख जाती है कम दूध देनी लगती है तो क्या हमें बछिया लाकर सेवा करके फिर जब वो एडजस्ट हो जाये तब ग्यवन कराना चाहिए
प्रशांत जी आपने बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. जब एक प्रांत की गोवंश जो वहां के भौगोलिक परिस्थितियों में पली बढ़ी है और खानपान के अनुकूल है. इसे जब आप दूसरे भौगोलिक परिस्थितियों में लेकर जाते हैं तो वहां खाना पीना वातावरण और भाषा में बदलाव आता है. देशी गोवंश मनुष्य एवं अपने झुंड के प्रति काफी भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं. साथी वहां के वातावरण परिस्थितियों से भी अनुकूलता बनाए रखे होने के कारण अचानक से आने वाले परिवर्तन में ढलने में समय लेता है. यह समय दरमियां अनुभव खाना-पीना कम कर देते हैं, दूध देने में आनाकानी करते हैं, नए व्यक्ति को जल्दी से स्वीकार नहीं करते जैसे कई विकट परिस्थितियां उत्पन्न होती है. कुछ ही दिनों यह हफ्तों में सेट हो जाती है और कुछ थोड़ा ज्यादा समय लेती है लेकिन इस बीच यदि वह दूध दे रही हो तो निश्चित तौर पर दूध आधे से कम या तो बंद हो जाता है. खाने पीने में सेट होने के समय कम खाने के कारण या नए खाने के प्रति अरुचि होने के कारण शरीर कमजोर पड़ना या सुखना आम बात है जो आगे जाकर कुछ दिनों या महीनों में रिकवर हो जाता है. यह सारी चीजें गोपालक की सूझबूझ और अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन पर आधार रखती है. *जिन्हें इन तीनों का जितना ज्यादा सहयोग होगा उतनी ही जल्द गोवंश आपकी जगह पर सेट हो जाएगी.*
बहुत बहुत धन्यवाद भैयाजी
Bahot sunder video make one video on concrage cow
Jai ho go mata
Sir , gau palan ki practical training kaha mil sakti hai , mujhe practical training mai interest hai , chahe kitne bhi din lage koi prob nahi
नमस्कार रितेश जी, डिस्क्रिप्शन बॉक्स में एक लिंक दी हुई है जहां से गिर गाय के बारे में आपको फ्री कोर्स मिलेगा। उसी वेबसाइट पर अन्य भी कोर्स अंग्रेजी में उपलब्ध है जो शुरुआत के समय में आपको काफी लाभकारी साबित होंगी। धन्यवाद।
भारी माहिती
नमस्कार राहुल जी, आपकी प्रशंसा
👌
Is it suitable for Kerala climate
Namaskar Sunoj ji, basically Gir Cow Breeds are developed in a hot dry air with less availablity of green fooder. Opposite to this climate condition may invite some know diseases, in Kerala more humidity mean more chanses for Mustities and digestion problems. So surviving won't be issue but productivites need more attention. Solution: need to develop their further generation in your climate condition may improve productivity at some stage.
If you have any further questions regarding Gir Cow Breed than let us know here. Thanks.
Do u have english Subtitle for ur hindi version course
Namaste, Yes there is a English version for the Gir Cow Online Training Program. You can find it @ www.krishnaleelagroup.com website. From Free version you can contact me on given number.
This video having English Subtitle so make use of it.
Thanks.
Good video
Good
Very good
गुरु जी आप को हर रोज एक नई वीडयो गौ माता के ऊपर बना नी चाइये। वैदिक तरीके से कैसे रखना है। कौन सी समस्या में क्या करना है। और सभी वीडयो हिंदी में बना वे।
नमस्ते दिलिप जी, धीरे धीरे वैदिक गौ पालन के साथ विषय वस्तु पर कार्य कर रहे है ओर अनुभवी व्यक्तिओं से प्राप्त कीए गए अनुभव आधारीत ज्ञान और विज्ञान को आप सभ के शुभाषिस के प्रस्तुत करेंगे।
आपके सुझाव के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Ap se ek chij sikha ki Gir gai ki dairy banana hay tho 5 sal time lge gi instant Kuch nhi hogi...achi nandi ki siman se Jo bachri hogi usse achi gai banegi..
नमस्ते संजीव जी, बिल्कुल सही समझा आपने. एक अच्छे गिर गाय का या तो अच्छे देशी गोवंश का संवर्धन करके ही आप अच्छा गोवंश प्राप्त कर सकते हो ना कि कहीं से रेडीमेड लेकर आ कर. प्राकृतिक तौर पर गोवंश का संवर्धन करने पर गोवंश भी प्रसन्न रहती है संतुष्ट रहती है और उसको रखने वाला भी. आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन या सीमन का उपयोग करके प्राप्त किए गए बच्चों से संवर्धन करना उचित नहीं है. यदि सही ढंग से संवर्धन करना चाहते हैं तो चाहे एक गाय हो या 50, जितना श्रेष्ठ से श्रेष्ठ उसी गोवंश का नंदी रखकर संवर्धन किया जाए ऐसा सुख इस धरातल पर और कोई नहीं. क्योंकि जो गोवंश पूरा जीवन आपकी सेवा में लगा देता है उसके लिए जीवन में एक ही आनंद है और वह नंदी सुख जिसे भी हम सीमन लगाकर छीन लेते हैं. बात सोचने जैसी है. सीमन का उपयोग केवल ऑप्शन के रूप में करना चाहिए ना कि सिस्टम के रूप में. यदि आपका और भी कोई प्रश्न हो तो हमें बता सकते हैं. धन्यवाद.
Is it suitable for tamilnadu
Namaste, yes it can. Not only Gir Cow breed but any indigenous cow breed can adopt Indian climate. Only problem come in milking as they need time to get use to your environment. Next generation shall be more use to your local food, water and surrounding.
जय गौमाता .जय गोपाल. जय श्री राम
Is it suitable in maharashtra pune
Yes, Gir Cow can stay in any part of Bharat but need time to adjust in to your environment. Food and water may take some time to use to her and while that milk will be disturb.
👍
गीर गाय कितने उम्र जीती हैं और कब तक दुध देती हैं यह तो बताया नही आपने.
नमस्ते योगेश जी, सामान्यता गिर गाय की उम्र 25 साल पकड़कर चल सकते हैं और अपने इस जीवन काल में वह 12 से 15 बच्चे दे सकती है. यह तभी संभव है जब गिर गाय को घरों में हो तब से ही उचित खानपान और स्वास्थ्य उपयोगी चीजें दी गई हो, पहला बच्चा उचित समय पर लिया गया हो और हर 3 बच्चे होने के बाद 1 साल का रेस्ट दिया गया हो. बच्चा होने के बाद 6 से 7 महीने ही दूध लेकर 3 महीने का रेस्ट दिया गया हो. जीवन भर अच्छी औषधियां, हरा और सूखा घास चारा एवं अच्छे पशु आहार की व्यवस्था होने पर न केवल गिर गए बल्कि कोई भी देसी गाय 10 से 12 बच्चे बिना किसी दिक्कत के दे सकती है.
धन्यवाद
Das ji Go mata ko lane ke bad Roti Hai mai kud Roya Hai usko Bhaut prem karna pada fir o command me Aye Ti Das ji
आप धन्य है जिन्हे गौ माता के प्रति इतना प्रेम भाव है। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Deva Shree gaushala Gujarat
If u want more information pls read book zebu cattle of India and pakistan
Seman ke bare mine Gomata lane se pahle mai phone kiya ta Apko ji
जी बिलकुल याद है।
👌😍
👏👏👏👏
Dhanyawad Naresh ji...
🙏🐂
आप मुझे रिप्लाई करके बता दीजिएगा
Many of fake breeder Making money in Name of Gau Matta....using Gir brand...Its trust to belive any one...
Namaste Nava Nayan ji, yes there are many individuals involved in selling or trading of Gir Cow as well other Desi Gau Mata too. It's best to get updated with at least some basic so that there won't be any excuse later for getting cheated or spoiling most valuable our Gau Mata.
Thanks for stopping by and giving time to drop message.
JAY GOMATA JAY BHARAT
नमस्ते विनित जी, आशा करते है आपको गिर गाय के बारे मे कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुवी होगी। प्रति उत्तर के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
I want to have gir gai
Namaskar, if you want Gir Cow to start a dairy farm or gaushala then request you to gain knowledge before your start. This will make you aware of many plus or minus points which one faces during process and afterwords. In lack of this wisdom many has lost their wealth as well as good breed of cows.
If you have any specific questions then let us know here.
Thanks.
Meghpal
G
Gir gau Jatan Sansthan
Hl
नमस्ते दिनेश जी, यदि आपको कोई प्रश्न हो तो आप यहां पर पूछ सकते हैं. धन्यवाद.
Kiser
Neer
Jeergeer
hi
Heme chahiya gir gay
आपके नंबर भेजो मुझे चाहिए
गाय